समद्विबाहु त्रिभुज, विषमबाहु त्रिभुज की परिभाषा तथा समकोण त्रिभुज के अंगः
समद्विबाहु त्रिभुज- जिस त्रिभुज की दो भुजाएँ आपस में समान लम्बाई के हों, वह समद्विबाहु त्रिभुज कहलाता है।
विषमबाहु त्रिभुज- जिस त्रिभुज की तीनों भुजाएँ आपस में असमान लम्बाई की हों, वह विषमवाहु त्रिभुज कहलाता है।
समकोण त्रिभुज के अंगः
- कर्ण(Hypotenuse)- समकोण त्रिभुज के सामने की भुजा अथवा समकोण त्रिभुज की सबसे बड़ी भुजा कर्ण कहलाती है।
- लंब(Perpendicular)- समकोण त्रिभुज में न्युनकोण के सामने की भुजा लंब कहलाती है।
3 आधार(Base)- समकोण त्रिभुज में न्यूनकोण बनाने वाली छोटी भुजा आधार कहलाती है।