- शास्त्रकाराः
(शास्त्र रचयिता)
- न्यायदर्शन के प्रवर्तक कौन हैं?
(A) कपिल
(B) गौतम
(C) कणाद
(D) पतंजली
उत्तर- (B) गौतम
- आर्य भट्टीयम किसकी रचना है?
(A) पराशर की
(B) चरक की
(C) सुश्रुत की
(D) आर्यभट्ट की
उत्तर- (D) आर्यभट्ट की
- शास्त्र मानवों को किसका बोध कराता है?
(A) समझ
(B) कर्तव्याकर्तव्य
(C) मन
(D) चिंता
उत्तर- (B) कर्तव्याकर्तव्य
- वेदरूपी शास्त्र क्या होता है?
(A) अनित्य
(B) नित्य
(C) कृत्य
(D) भृत्य
उत्तर- (B) नित्य
- वराहमिहिर द्वारा रचित ग्रंथ कौन-सा है?
(A) आचार संहिता
(B) विचार संहिता
(C) वृहतसंहिता
(D) मंत्रसंहिता
उत्तर- (C) वृहतसंहिता
- ऋषयादि प्रणीत को क्या कहते हैं?
(A) भृतक
(B) मृतक
(C) कृतक
(D) हृतक
उत्तर- (C) कृतक
- ऋषि गौतम ने किस दर्शन की रचना की?
(A) सांख्य दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) योग दर्शन
(D) चन्द्र दर्शन
उत्तर- (B) न्याय दर्शन
- निरुक्त का क्या कार्य है?
(A) यथार्थ बोध
(B) वेदार्थ बोध
(C) अर्थ बोध
(D) तत्त्व बोध
उत्तर- (B) वेदार्थ बोध
- शास्त्र किसके लिए कर्त्तव्य और अकर्तव्य का विधान करते हैं?
(A) दानवों के लिए
(B) मानवों के लिए
(C) छात्रों के लिए
(D) पशुओं के लिए
उत्तर- (B) मानवों के लिए
- मीमांसा दर्शन के रचनाकार कौन हैं?
(A) जैमिनी
(B) पाणिनी
(C) पराशर
(D) सुश्रुत
उत्तर- (A) जैमिनी
- महर्षि यास्क द्वारा रचित ग्रंथ का क्या नाम है?
(A) निरूक्तम्
(B) शुल्ब सूत्र
(C) न्यायदर्शन
(D) चरक संहिता
उत्तर- (A) निरूक्तम्
- भारतवर्ष में किसकी महती परम्परा सुनी जाती है?
(A) पुस्तक
(B) ग्रंथ
(C) शास्त्र
(D) कोई नहीं
उत्तर- (C) शास्त्र
- वर्ग में कौन प्रवेश करता है?
(A) शिक्षक
(B) छात्र
(C) प्राचार्य
(D) लिपिक
उत्तर- (A) शिक्षक
- किसके छः अंग हैं?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) पुराण
(D) वेद
उत्तर- (D) वेद
- छात्र किसका अभिवादन करते हैं?
(A) शिक्षक
(B) बालक
(C) राजा
(D) छात्र
उत्तर- (A) शिक्षक
- किसका व्याकरण प्रसिद्ध है?
(A) व्यास
(B) पाणिनी
(C) चाणक्य
(D) आर्यभट्ट
उत्तर- (B) पाणिनी
- वेदांग कितने हैं?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) छः
(D) चार
उत्तर- (C) छः
- ज्योतिष के रचयिता कौन हैं?
(A) व्यास
(B) पाणिनी
(C) लगधर
(D) यास्क
उत्तर- (C) लगधर
- कर्मकांड के रचनाकार कौन हैं?
(A) व्यास
(B) गौतम
(C) चाणक्य
(D) यास्क
उत्तर- (B) गौतम
- छंद के रचयिता कौन हैं?
(A) व्यास
(B) पाणिनी
(C) पिंगल
(D) यास्क
उत्तर- (C) पिंगल