भारतीय संस्काराः
- शिक्षा संस्कार का प्रथम संस्कार कौन है ?
(A) अक्षरारम्भ
(B) वेदारम्भ
(C) उपनयन
(D) समावर्त्तन
उत्तर- (A) अक्षरारम्भ
- चरित्र का निर्माण किससे होता है ?
(A) संस्कारों से
(B) वैर भावना से
(C) अशांति से
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (A) संस्कारों से
- साहित्य ग्रंथों में केशांत संस्कार का नामान्तर क्या है ?
(A) उपनयन
(B) समावŸार्न
(C) वेदारम्भ
(D) गोदान
उत्तर- (D) गोदान
- पाणिग्रहण किस संस्कार में होता है ?
(A) शैक्षणिक संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) विवाह संस्कार
(D) जन्म से पूर्व संस्कार
उत्तर- (C) विवाह संस्कार
- प्राचीन संस्कृति की पहचान किससे होती है ?
(A) धर्मों से
(B) संस्कारों से
(C) कर्मों से
(D) धन से
उत्तर- (B) संस्कारों से
- सीमन्तोनयन किस प्रकार की संस्कार है ?
(A) जन्मपूर्व संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
() इनमें कोई नहीं
उत्तर- (A) जन्मपूर्व संस्कार
- प्राचीन काल में शिष्यों को क्या कहा जाता था ?
(A) छात्र
(B) ब्रह्मचारी
(C) धनुर्धारी
(D) अन्तेवासी
उत्तर- (B) ब्रह्मचारी
- जन्मपूर्व कितने संस्कार है ?
(A) षट्
(B) पंच
(C) एकः
(D) त्रयः
उत्तर- (D) त्रयः
- सप्तपदी क्रिया किस संस्कार में होती है ?
(A) जातकर्म
(B) निष्क्रमण
(C) विवाह
(D) समावर्त्तन
उत्तर- (C) विवाह
- विवाह संस्कार के अंदर क्या नहीं आता है ?
(A) गोदान
(B) वाग्दान
(C) कन्यादान
(D) सिन्दूरदान
उत्तर- (A) गोदान
- ‘भारतीय संस्कार‘ कितने हैं ?
(A) 24
(B) 20
(C) 18
(D) 16
उत्तर- (D) 16
- बचपन में कितने संस्कार है ?
(A) षट्
(B) पंच
(C) एकः
(D) त्रयः
उत्तर- (A) षट्