Class 8th Science Text Book Solutions
प्रश्न 1. निम्नलिखित वाक्यों के रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(क) सजातीय आवेश एक-दूसरे को …… करते हैं।
(ख) विजातीय आवेश एक-दूसरे को …… करते हैं।
(ग) तड़ित चालक तड़ित से भवन की …… करते हैं।
(घ) भूकम्प की तीव्रता का मापन …… स्केल से किया जाता है।
उत्तर : (क) विकर्षित, (ख) आकर्षित, (ग) रक्षा, (घ) रिएक्टर ।
प्रश्न 2. सर्दियों में स्वेटर उतारते समय चट-चट की ध्वनि सुनाई देती है। व्याख्या कीजिए।
उत्तर- सर्दियों में जब हम स्वेटर पहनते हैं तो वह हमारे कपड़ों या शरीर की त्वचा से आवेशित हो जाता है। जब हम इसे उतारते हैं तो इसी आवेश के कारण चट-चट की ध्वनि सुनाई देती है।
प्रश्न 3. जब हम किसी आवेशित वस्तु, माना विद्युतदर्शी के ऊपरी भाग को हाथ से छूते हैं तो वह अपना आवेश खो देती हैं, व्याख्या कीजिए।
उत्तर—चूँकि हमारा शरीर सुचालक है इसलिए जब हम किसी आवेशित वस्तु को छूते हैं तो आवेश हमारे शरीर से गुजरकर धरती में चला जाता है। परिणामतः आवेशित वस्तु अपना आवेश खो देती है। इस प्रक्रिया को भूसंम्पर्कण कहते हैं।
प्रश्न 4. भूकम्पमापी का चित्र बनाकर उससे मापन की विधि को लिखिए।
उत्तर-भकम्पमापी एक ऐसा यंत्र है, जो वेधशालाओ ग लगा रहता है और दिनरात चौबीसो घंटे कार्यशील रहता है। शूकम्प आने पर यह क्रियाशील हो जाती है और भूकम्प की तीव्रता का आलेख चार्ट पेपर पर आ जाता है।
प्रश्न 5. तड़ित तथा भूकम्प से अपनी सुरक्षा के उपायों का वर्णन करें।
उत्तर- तड़ित से हम निम्न प्रकार सुरक्षित रह सकते हैं :
(i) तड़ित के समय घर से बाहर न निकले।
(ii) बाहर यदि खुले वाहन में हो तो तुरंत नजदीक के किसी गकान में शरण ले लें और यदि बंद वाहन में हो तो वाहन के खिड़कियों और दरवाजों को बंदकर दें।
(iii) तड़ित के समय टेलीफोन के तारों, विद्युत के तारों तथा धातु के पाइपों से दूर रहें।
भूकम्प से सुरक्षा :
(i) किसी चौकी अथवा पलंग के नीचे शूकाग रुकने तक छिपे रहे।
(ii) यदि सम्भव हो तो सिर को तकिया जैसी गद्दीदार वस्तु से ढके रहे।
(iii) भारी वस्तुओं से दूर रहें।
कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न.1. तड़ित क्या है और यह कैसे पैदा होती है ?
उत्तर– बरसात में आसमान में तेज रोशनी की चगक तड़ित कहलाती है जो बादलो मे आवेश के एकत्रित होने से पैदा होती है। ..
प्रश्न 2. रगड़ने पर कैसा विद्युत आवेश उत्पन्न होता है ?
उत्तर- रगड़ने पर स्थैतिक विद्युत आवेश उत्पन्न होता है जो स्वयं गति नहीं करता।
प्रश्न 3. क्या विद्युत आवेश को किसी आवेशित वस्तु से अन्य वस्तु में भेजा जा सकता है ? किस प्रकार?
उत्तर– हाँ, विद्युत आवेश को किसी आवेशित वस्तु से अन्य वस्तु में धात्विक चालक द्वारा इसे भेजा जा सकता है।
प्रश्न 4. भूसम्पर्कण क्या है ?
उत्तर- किसी आवेशित वस्तु से आवेश को पृथ्वी में गेजने की प्रक्रिया सम्पर्कण कहलाती है।
प्रश्न 5. विद्युत विसर्जन किसे कहते हैं? क्या तड़ित एक विद्युत विसर्जन है ?
उत्तर– गरजवाले तूफानों के बनते समय बादलो के ऊपरी किनारे पर धन आवेश तथा निचले किनारे पर ऋण आवेश संचित हो जाता है। धरती के निकट मी भानावेश का संचय होता है। जब संचित आवेशों के प्रकार को नहीं रोक पानी है, तो यात्राक तथा धनात्मक आवेश मिलते हैं और प्रकाश की नगगीली धारियाँ दीखती तथा ध्वनि उत्पन्न होती है। इरो हग तड़ित के रूप में देखते हैं। इस प्रक्रिया को विद्युत विसर्जन कहते है। राष्टतः तड़ित एक विद्युत विसर्जन है।
प्रश्न 6. तड़ित चालक क्या है? …
उत्तर- तड़ित चालक एक ऐसी युक्ति है जिसका उपयोग भवनों को तड़ित के प्रभाव से बचाने के लिए किया जाता है।
प्रश्न 7. भूकम्प क्या होता है?
उत्तर– भूकम्प पृथ्वी का कम्पन अथवा कोई झटका होता है। यह पृथ्वी की भूपर्पटी के भीतर गहराई में गड़बड़ी के कारण उत्पन्न होता है।
प्रश्न 8. भूकंपी क्षेत्र अथवा भ्रंश क्षेत्र क्या है?
उत्तर– वे क्षेत्र जहाँ भू-प्लेटों की सीमाएँ दुर्बल होती है, वहाँ भूकंप आने की आशंका अधिक होती है, को भूकम्पी क्षेत्र अथवा भ्रंश क्षेत्र कहा जाता है।
Class 8th Hindi Notes & Solutions – click here
Watch Video on YouTube – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here
Class 8th Science Notes & Solutions – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here