इस पोस्ट में हमलोग बिहार बोर्ड के वर्ग 10 के अहिन्दी (Non Hindi) के पाठ 13 (Didi Ki Dayari) “दीदी की डायरी” के व्याख्या को जानेंगे। इस पाठ में डायरी के लिखने की कला को बताया गया है।
पाठ परिचय- नये गद्य रूप ‘डायरी‘ से परिचित कराता यह पाठ डायरी लेखन के साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से मानवीय सरोकरों और जीवन के विविध अनुभवों का भी साक्षात्कार कराता है।
13. दीदी की डायरी (Didi Ki Dayari)
पाठ का सारांश
प्रस्तुत पाठ ‘दीदी की डायरी‘ में अप्रत्यक्ष रूप से मानव के आपसी व्यवहार और जीवन के भिन्न-भिन्न प्रकार के अनुभवों से परिचित कराता है।
संजू कक्षा आठ में पढ़ती है। वह स्वभाव से हँसमुख है। उसे किताबें पढ़ने का शौक है। वह कक्षा में अच्छे नंबर लाए या जन्म-दिन मनाए, उसे पुस्तक का उपहार मिलता है।
संजू ने गाँधी साहित्य ‘सत्य के प्रयोग‘ पढ़ा, जो उसे काफी पसंद आए। बापू ने इन प्रयोगां को डायरी में लिखा था। संजू भी डायरी लिखना चाहती थी, लेकिन उसे लिखना नहीं आता था। उसने दीदी से पूछा तो दीदी ने बताया की दिनभर की सारी घटनाएँ याद करके लिख दो।
संजू ने दीदी का लिखा हुआ डायरी जिद्द करके माँग ली और उसे पढ़ने लगी।
डायरी में दिनांक के साथ प्रत्येक घटना के बारे में लिखा हुआ था। जो निम्न प्रकार है।
1 जनवरी, 97
कॉलेज के सामने कारीगर ठक-ठक कर पत्थर तराश रहे हैं।
2 जनवरी, 97
सुबह शीला के घर गई। वह स्नानघर में है। मैनें एक पत्रिका पढ़ने लगी। उसमें एक मज़ेदार चुटकुला था। हँसते-हँसते लोट हो गई। जिस को लिख देती हुँ।
खरीददार- (मालिक से) इस भैंस की तो एक आँख खराब है, फिर इस भैंस के सात हजार रूपये क्यों माँग रहे हो।
मालिक- भैंस से दूध लेना है या कशीदाकारी करवानी है।
3 जनवरी, 97
पिकनिक का दिन रहा आज का। जहाँ हम गए वह स्थान बहुत सुंदर था। मेरे साथ मेरी सहेलियाँ भी थी। वहाँ हमने हरे-भरे वृक्षों तथा पानी से लबालब भरा सरोवर को देखा। मैदान में बैठकर बारी-बारी से हमने गीत गाया।
4 जनवरी, 97
आज रविवार है। कहीं आने-जाने की इच्छा नहीं हुई। माँ ने चाट बनाई थी जमकर नास्ता किया।
5 जनवरी, 97
आज का पूरा दिन उदास था, माँ ने उदासीनता का कारण पूछा तो मैं कही कि मेरी सहेली नीलू हमेशा कक्षा में अव्वल आती है। उसे पढ़ने का बहुत मन है, लेकिन उसके माँ-बाप पढ़ाई छोड़ाकर उसकी शादी कर रहे हैं।
इस तरह से डायरी में प्रत्येक दिन की घटनाओं के बारे में लिखा जाता है।
Read More – click here
Didi Ki Dayari Video – click here
Class 10 Science – click here
Class 10 History – click here
Didi Ki Dayari Objective – click here
Download Kislay Bhag 3 (Non Hindi) Book Pdf – click here