इस पोस्ट में हमलोग बिहार बोर्ड के वर्ग 10 के अहिन्दी (Non Hindi) के पाठ 16 (Khema) “खेमा” के व्याख्या को जानेंगे। इस पाठ के माध्यम से बाल मजदूरी पर प्रकाश डाला है।
16. खेमा
पाठ परिचय- प्रस्तुत कहानी ‘खेमा‘ बाल-मजदूरी की नृशंसता को उभारने वाली और हमें बाल श्रमिकों के प्रति संवेदनशील बनाती है। यह कहानी बाल अधिकारों के प्रति भी हमें जागरूक बनाती है।
पाठ का सारांश (Khema)
प्रस्तुत पाठ ‘खेमा‘ बाल मजदूरी की निर्दयता को उभारने वाली कहानी है।
गली के नुक्कड पर बिना नाम की एक चालू और अस्थाई होटल था। इस हेटल का मालिक कसारा था। जो अपने काम को हल्का करने के लिए गाँव से एक बालक को ले आया, जिसका नाम खेमा था, जो कुछ तुतलाते बोलता था। उसका रंग गेहुँआ था। वह लगभग आठ-नौ वर्ष के था। दूध के दाँत पूरे गिरे नहीं थे।
सुबह ग्राहकों के लिए कसारा चाय बनाता और खेमा गिलासों को ग्राहकों को दे आता। खेमा को कसारा हमेशा गुस्से से बोलता था। उसे न हीं समय पर खाना देता था।
खेमा अप्रैल के महिने में नंगे पैर लोगों को चाय पहुँचाता। एक बार उसने कसारा से कहा कि चप्पल खरीद दीजिए पैर जल जाते हैं, तो कसारा ने गुस्से से चुप करा देता।
खेमा ग्राहकों को चाय देता, पानी पिलाता और ग्राहकों के आदेश पर बीड़ी-सीगरेट भी ले आता था। रोजाना चाय पीने वाले ग्राहक खेमा को भद्दी गालियाँ देकर पुकारते थे। फिर भी खेमा मुस्कुराता हुआ काम में लगा रहता था।
खेमा को कसारा पिटता भी था। वह कसारा के खौफ के आगे मशीन की तरह दौड़ता रहता था।
लेखक ने खेमा के बारे में पता लगाया तो खेमा चार भाई था। भाईयों में सबसे छोटा था।
लेखक ने खेमा के गाँव का पता लगा कर उसके पिताजी से अज्ञा लेकर उसको अपने साथ रखने को कहा। खेमा के पिताजी के मन में अपने बेटे के प्रति प्रेम उमड़ पड़ा।
खेमा के पिता ने कसारा से बात करके लेखक के साथ भेज दिया। लेखक सोचते हैं कि यदि खेमा पढ़-लिखकर कुछ बन जाएगा तो मुझे हार्दिक प्रसन्नता होगी परन्तु खेमा जैसे अनेक बालक हैं, उनका क्या होगा ?
रात को लेखक जब सोने चले तो खेमा उनके पास आकर पैर दबाने लगा। लेखक ने पूछा तो पता चला कि वह रोज रात को कसारा का पैर दो घण्टा दबाता था।
लेखक ने खेमा को सो जाने के लिए कहा और यह सोचने लगे कि मैं तो खेमा को अपने पास ले आया, लेकिन न जाने ऐसे कितने बच्चों पर इस प्रकार का अत्याचार हो रहा होगा।
Read More – click here
Khema Video – click here
Class 10 Science – click here
Class 10 History – click here
Khema Objective – click here
Download Kislay Bhag 3 (Non Hindi) Book Pdf – click here