इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान भूगोल के पाठ 9. हबिहार दर्शन – 2 (Bihar Darshan -2 Class 6th Solutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्ययन करेंगे।
10. बिहार दर्शन – 2
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. खाली जगहों को भरें :
(क) तख्त श्री हरमंदिर …………….में स्थित है।
(ख) शेरशाह का मकबरा ……………..कोणीय है ।
(ग) ग्रैंडकॉर्ड रेलवे …………..को जोड़ती है
(घ) गोलघर का निर्माण …………….ने करवाया ।
(ङ) दीदारगंज में ……………. की मूर्ति मिली ।
उत्तर- (क) पटना सिटी, (ख) अष्ट, (ग) दिल्ली-हावड़ा, (घ) जॉन गॉलस्टीन (ङ) यक्षिणी ।
प्रश्न 2. सही मिलान करें :
लंगर सासाराम
पटना संग्रहालय निःशुल्क भोजन
गोलघर राजेन्द्र कक्ष
रोहतास अनाज का भंडारण
उत्तर : लंगर निःशुल्क भोजन
पटना संग्रहालय राजेन्द्र कक्ष
गोलघर अनाज का भडांरण
रोहतास सासाराम
प्रश्न 3. सही कथन में सही (/) का चिह्न लगाएँ एवं गलत (x) कथन गलत का चिह्न लगाएँ :
(क) शेरशाह को हरा कर हुमायूँ ने भारत की गद्दी पर कब्जा किया ।
(ख) पटना से गया को जोड़ने वाली रेलवे लाईन ग्रैंड कॉर्ड लाईन कहलाती है ।
(ग) पटना का गोलघर कैप्टन जान गालस्टीन ने बनवाया था ।
(घ) पत्थर की मूर्त्ति ‘यक्षिणी’ पटना के दीदार गंज में मिली थी ।
(ङ) गुरु गोविन्द सिंह का जन्म स्थल तख्त श्री हरमंदिर जी कहलाता है ।
उत्तर :
(क) सही है ।
(ख) गलत है। सही यह है कि दिल्ली और हावड़ा को जोड़नेवाली रेलवे लाईन ग्रैंडकार्ड लाईन कहलाती है।
(ग) सही है।
(घ) सही है ।
(ङ) सही है
प्रश्न 4. बताइए :
प्रश्न (क) गोलघर कहाँ है ? इसका निर्माण क्यों करवाया गया था ?
उत्तर— गोलघर पटना में है। इसका निर्माण अनाज के भंडारण के लिए करवाया गया था ताकि अकाल के समय लोगों को भूखों मरने से बचाया जा सके।
प्रश्न (ख) शेरशाह कौन था ? इसका मकबरा कहाँ है ?
उत्तर— शेरशाह एक बहादुर लड़ाका था। अपने तलवार के बल पर इसने मुगल सम्राट हुमायूँ को हरा कर भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया । इसका मकबरा सासाराम में अवस्थित है ।
प्रश्न (ग) अगर आप पटना संग्रहलाय जाएँगे तो आपको कौन-कौन सी चीजें नजर आएँगी ?
उत्तर— यदि हम पटना संग्रहालय जाएँगे तो हमें सबसे पहले इसका विशाल भवन दिखाई पड़ेगा, जिसे प्रसिद्ध इतिहासकार काशी प्रसाद जायसवाल ने अपने देखरेख में बनवाया था। मुख्य द्वार के आगे अंग्रेजी काल की एक तोप पड़ी है। संग्रहालय के अन्दर अनेक प्राचीन मूर्तियाँ, सिक्के, तलवार, कटार, मोहरें आदि देखने को मिलेंगे। राजेन्द्र कक्ष में राजेन्द्र बाबू की वस्तुएँ रखी गई हैं। एक यक्षिणी की मूर्ति है, जो काफी प्रसिद्ध है। बाहर एक वृक्ष पड़ा है जो काफी दबाव के कारण पत्थर बन गया है। यह काफी लम्बा है ।
प्रश्न (घ) गुरु गोविन्द सिंह का जन्म स्थान आज किस नाम से प्रसिद्ध है ? वहाँ सिक्ख क्यों आते हैं ?
उत्तर – गुरुगोविन्द सिंह का जन्म स्थान आज ‘तख्त हरिमन्दिर साहब’ के नाम से प्रसिद्ध है। वहाँ सिक्ख इसलिए आते हैं क्योंकि वह उनका एक पवित्र तीर्थस्थल है ।
Bihar Darshan -2 Class 6th Solutions
Read more- Click here
You Tube – Click here
Nice 😊😊😊😊