इस पोस्ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी पद्य भाग के पाठ पाँच ‘भारतमाता (Bharat mata class 10 hindi objective questions)’ के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर को पढ़ेंगे।
Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 5.भारतमाता
प्रश्न 1. सुमित्रानंदन पंत किस युग के कवि हैं?
(a) द्विवेदीयुग
(b) भारतेंदु युग:
(c) छायावाद युग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) छायावाद युग
प्रश्न 2. पंत को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है ? 18 (C)]
(a) चिदम्बरा
(b) सत्यकाम
(c) लोकायतन
(d) स्वर्ण किरण
उत्तर- (a) चिदम्बरा
प्रश्न 3. ‘भारतमाता’ शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है?
(a) गुंजन
(b) ग्राम्या
(c) युगवाणी
(d) युगांत
उत्तर- (b) ग्राम्या
प्रश्न 4. ‘ग्राम्या’ काव्य-संकलन की कविताओं पर किसका प्रभाव है?
(a) यथार्थवाद का
(b) अरविंद का
(c) गाँधी का
(d) अध्यात्मवाद का
उत्तर- (a) यथार्थवाद का
प्रश्न 5. ‘प्रकृति का सकमार कवि’ किसे कहा जाता है?
(a) निराला
(b) भारतेंदु
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) पंत
उत्तर- (d) पंत
Bharat mata class 10 hindi objective questions
प्रश्न 6. भारतमाता के संबंध में क्या सही है?
(a) शैलवासिनी
(b) नगरवासिनी
(c) ग्रामवासिनी
(d) विंध्यवासिनी
उत्तर- (c) ग्रामवासिनी
प्रश्न 7. ‘शरविंदुहासिनी’ कौन है?
(a) जनता
(b) प्रजा
(c) माता
(d) भारतमाता
उत्तर- (d) भारतमाता
प्रश्न 8. ‘गीता प्रकाशिनी’ किसके लिए प्रयुक्त है ?
(a) धरतीमाता
(b) पृथ्वीमाता
(c) सीतामाता
(d) भारतमाता
उत्तर- (d) भारतमाता
प्रश्न 9. ‘शरतेन्दु’ का शाब्दिक अर्थ है:
(a) शरद ऋतु की वर्षा
(b) शरद ऋत का सूर्योदय
(c) शरद ऋतु का सूर्यास्त
(d) शरद ऋतु का चन्द्रमा
उत्तर- (d) शरद ऋतु का चन्द्रमा
प्रश्न 10. वंदन’ का अर्थ है:
(a) रोना
(b) हँसना
(c) गाना
(d) कन्द-मूल खाना
उत्तर- (a) रोना
प्रश्न 11. ‘तप-संयम’ कौन-सा समास है?
(a) द्विगु
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) द्वन्दु
उत्तर- (d) द्वन्दु
संस्कृत कक्षा 10 प्रथमः पाठः मङ्गलम् का भावार्थ
प्रश्न 12. ‘पंत’ का जन्म कब हुआ था? 121 (A)
(a) 1900 ई. में
(b) 1901 ई. में
(c) 1902 ई० में
(d) 1903 ई. में
उत्तर- (d) 1903 ई. में
प्रश्न 13. ‘पंत’ की मृत्यु कब हुई?
(a) 25 नवम्बर, 1975 को
(b) 29 दिसम्बर, 1977 को
(c) 26 जनवरी, 1979 को
(d) 30 फरवरी, 1981 को
उत्तर- (b) 29 दिसम्बर, 1977 को
Bharat mata class 10 hindi objective questions
प्रश्न 14. ‘पंत’ का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) पटना साहिब, पटना
(b) कौसानी, अल्मोड़ा।
(c) सारण, वैशाली
(d) बुटाटी, राजस्थान
उत्तर- (b) कौसानी, अल्मोड़ा।
प्रश्न 15. ‘पंत’ ने महाकाव्य लिखा:
(a) उच्छ्वास
(b) बादल
(c) लोकायतन
(d) युगवाणी
उत्तर- (c) लोकायतन
प्रश्न 16, ‘पत’ के पिताजी का क्या नाम था?
(a) रामानंद पंत
(b) रामादत्त पंत
(c) गणेश पंत
(d) गंगादत्त पंत
उत्तर- (d) गंगादत्त पंत
प्रश्न 17. ‘पंत’ के माताजी का क्या नाम था?
(a) वन्दना देवी
(b) सरस्वती देवी
(c) राधा देवी
(d) विद्यावती देवी
उत्तर- (b) सरस्वती देवी
प्रश्न 18. पंत ने 1916 में किस शीर्षक से कविता लिखी?
(a) गिरजे का घंटा
(b) मंदिर की घंटी
(c) दरगाह को चादर
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (a) गिरजे का घंटा
प्रश्न 19. ‘गंगा-यमना’ को कवि ने किसके मानक के रूप में प्रस्तत किया। है?
(a) भारतमाता के दो हाथों
(b) भारतमाता के दो पैरों
(c) भारतमाता के दो आँखों
(d) इनमें सभी
उत्तर- (c) भारतमाता के दो आँखों
प्रश्न 20. ‘तरु-तल-निवासिनी’ के माध्यम से कवि ने भारत के निवासियों। का कैसा चित्रण किया है? (a) दीनता का
(b) धर्मात्मा का
(c) कटुता का
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (a) दीनता का
प्रश्न 21. भारत माँ के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किससे की है? [18 (4)]
(a) सूर्य
(b) कंचन
(c) पुष्प
(d) छाचा युका चंद्र
उत्तर- (d) छाचा युका चंद्र
प्रश्न 22. भारतमाता कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है? [18 (A) D
(a) आदर्श
(b) काल्पनिक
(c) यथातथ्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) यथातथ्य
हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्पूर्ण व्याख्या
प्रश्न 23. जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रभाव कैसा है ?[18 |
(a) विच्छिन
(b) अविच्छिन
(c) a” एवं ‘b’ दोनों.
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (b) अविच्छिन
प्रश्न 24. कवि के अनुसार भारत माता की आँखें है।
(a) गंगा-यमुना
(b) ताप्ती नर्मदा
(c) सतलज-सिन्धु
(d) व्यास-चिनाव
उत्तर- (a) गंगा-यमुना
प्रश्न 25. तीस कोटि सन्ताम …. सन ।
(a) अर्थ
(b) मूढ
(c) तरू
(d) नग्न
उत्तर- (d) नग्न
प्रश्न 26. भारतमाता सारे जग की है:
(a) देवी
(b) माँ
(c) बहन
(d) इनमें से सभी
उत्तर- (b) माँ
प्रश्न 27. ‘गीता’ है:
(a) महाकाव्य
(b) अरण्यक
(c) उपनिषद्
(d) वेद
उत्तर- (c) उपनिषद्
प्रश्न 28. गीता उपदेश देता है:
(a) कर्म का
(b) धर्म का
(c) मोक्ष का
(d) अर्थ का
उत्तर- (a) कर्म का
प्रश्न 29. भारत माता की आँखे झुकी हुई है।
(a) ईयां से
(b) घृणा से
(c) चिन्ता से
(d) अंधकार से
उत्तर- (c) चिन्ता से
Bharat mata class 10 hindi objective questions
प्रश्न 30. ‘ग्रामवासिनी’ कौन-सा समास है:
(a) बहुव्रीहि
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) द्विगु
उत्तर- (a) बहुव्रीहि
प्रश्न 31. गंगा-यमुना कौन-सा समास है।
(a) द्वंद
(b) डिगु
(c) बहुव्रीहि
(d) कर्मधारय
उत्तर- (a) द्वंद
प्रश्न 32. सैन्य जड़ित अपलक …. चितवन ।
(a) चिर
(b) मन
(c) नत
(d) युग
उत्तर- (c) नत
प्रश्न 33. किस रचना पर समित्रानंदन पंत को ‘ज्ञानपीठ’ पुरस्कार मिला था
(a) युगपथ
(b) स्वर्ण किरण
(c) युगवाणी
(d) चिदम्बरा
उत्तर- (d) चिदम्बरा
प्रश्न 34. भारतमाता कहाँ निवास करती है?
(a) शहर
(b) पहाड़
(c) गाँव
(d) नदी
उत्तर- (c) गाँव
प्रश्न 35. सुमित्रानंदन पंत के अनुसार भारतमाता किसकी मूर्ति हैं? 121ATI
(a) उदास घाटी की
(b) सुख समृद्धि की
(c) उदारता की
(d) त्याग की
उत्तर- (a) उदास घाटी की
प्रश्न 36. ‘सफल आज उसका तप संयम, पिला अहिंसा स्तन्य सुधोतम’, प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है? [21 (A) TI 119(C)
(a) स्वेदशी
(क) भारतमाता
(c) जनतंत्र का जन्म
(d) हिरोशिमा
उत्तर- (क) भारतमाता