विद्युत धारा और इसके प्रभाव
अभ्यास: प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. विद्युत धारा के किन्हीं दो प्रभावों का उपयोग बताइए ।
उत्तर – विद्युत धारा के दो प्रभावों का उपयोग निम्नलिखित हैं :
(i) विद्युत धारा के प्रभाव का उपयोग कर हम प्रकाश प्राप्त करते हैं
(ii) विद्युत धारा के प्रभाव का उपयोग कर हम चुम्बक बना सकते हैं ।
प्रश्न 2. बैटरी और सेल में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर—जब कई सेलों के ऋण टर्मिनल को धन टर्मिनल से संयोजित कर दिया जाता है, तब वे सेल बैटरी बन जाते हैं। लेकिन केवल एक अकेला सेल ‘सेल’ कहलाता है ।
प्रश्न 3. जब किसी सूई चुम्बक को विद्युत धारा प्रवाहित तार के समीप लाने पर वह उत्तर – दक्षिण की दिशा से विक्षेपित हो जाती है । क्यों ?
उत्तर—तार में धारा प्रवाहित कर जैसे ही स्विच को ऑन किया जाता है कि तार में चुम्बकीय प्रभाव उत्पन्न हो जाता है। इसी कारण तार के निकट रखी चुम्बकीय सूई अपनी उत्तर-दक्षिण दिशा से अलग विक्षेपित हो जाती है ।
प्रश्न 4. विद्युत चुम्बक का प्रयोग कचरे के ढेर से किस प्रकार की वस्तुओं को अलग करने के लिये किया जाता है?
उत्तर – विद्युत चुम्बक का प्रयोग कचरे के ढेर से चुम्बकीय पदार्थों को अलग करने के लिये किया जाता है ।
प्रश्न 5. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(क) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर आधारित सुरक्षा युक्ति को ……. कहते हैं
(ख) दो या दो से अधिक सेलों के संयोजन को …….. कहते हैं ।
(ग) विद्युत सेल के प्रतीक में लम्बी रेखा, उसके ……… टर्मिनल को निरूपित करती है ।
(घ) जब किसी विद्युत हीटर के स्विच को ऑन किया जाता है तो उसका …….. तप्त होकर लाल हो जाता है ।
(ङ) बल्ब का …….. तप्त होकर प्रकाश देता है ।
उत्तर – (क) फ्यूज, (ख) बैटरी, (ग) धन, (घ) एलिमेंट, (ङ) फिलामेंट ।
प्रश्न 6. निम्नलिखित कथन सत्य / असत्य हैं :
(क) जब किसी फ्यूज से निश्चित सीमा से अधिक विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो वह पिघलकर टूट या जल जाता है। -सत्य है
(ख) विद्युत चुम्बक चुम्बकीय पदार्थ को आकर्षित करते हैं । -सत्य है
(ग) सुई चुम्बक विद्युत प्रवाहित तार के निकट लाने पर विक्षेपित नहीं होती । -असत्य है
(सत्य यह होगा कि विक्षेपित होती है ।)
(घ) सी. एफ. एल. में अपेक्षाकृत कम विद्युत ऊर्जा खर्च होती है । – सत्य
परियोजना कार्य
विद्युत फ्यूजों का चित्र बनाइए और इसकी कार्यप्रणाली की चर्चा अपने साथियों साथ कीजिए ।
संकेत : यह छात्रों को स्वयं करना है ।
Class 8th Hindi Notes & Solutions – click here
Watch Video on YouTube – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here
Class 8th Science Notes & Solutions – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here