Class 7th Science Text Book Solutions
4.जलवायु और अनुकूलन
अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. इन कथनों को पढ़ें और सही उत्तर दें :
(i) इनमें से कौन मौसम के घटक नहीं हैं :
(a) पवन (b) तापमान (c) आर्द्रता (d) पहाड
(ii) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में पाया जाने वाला जन्तु है :
(a) ध्रुवीय भालू (b) पैंग्विन (c) रेनडियर (d) कस्तूरी मृग
(iii) ध्रुवीय क्षेत्र में पाये जाने वाले जन्तु हैं :
(a) टूकन पक्षी (b) हाथी (c) लायन टेल्ड लंगूर (d) ध्रुवीय भालू
(iv) वैसे जन्तु जिनके शरीर पर बालों (फर) की दो मोटी परतें होती हैं वे पाये जाते हैं :
(a) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में (b) रेगिस्तान में (c) ध्रुवीय क्षेत्र में (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (i) → (d), (ii) → (d), (iii) → (d), (iv) → (c).
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(i) दीर्घ अवधि के मौसम का औसत ……कहलाता हैा
(ii) वर्ष भर सूर्योदय और सूर्यास्त के…….. में परिवर्तन होता हैा
(iii) तापमान आर्द्रता आदि …… के घटक हैा
उत्तर—(i) जलवायु, (ii) समय, (iii) मौसम |
प्रश्न 3. उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में रहनेवाला हाथी किस प्रकार अनुकूलित है ?
उत्तर—हाथी अनेक प्रकार से वर्षा वनों की परिस्थितियों के लिए अनुकूलित हो गए हैं। अपनी सूँड़ का उपयोग ये नाक के रूप में करते हैं। लंबी सूँड़ के कारण इनकी सूँघने की शक्ति बहुत अच्छी होती है । हाथी द्वारा सूँड़ का उपयोग भोजन को तोड़ने, उठाने और उन्हें मुँह में डालने के लिए किया जाता है । इनके बाह्य दाँत वास्तव में रूपांतरित दाँत होते हैं । इन दाँतों से हाथी अपनी पसंद के वृक्षों की छाल को आसानी से छील सकते हैं । अत:, भोजन के लिए स्पर्धा के बावजूद हाथी आसानी से अपना भोजन जुटाने में समर्थ होता है । हाथी के लंबे बड़े कान बहुत हल्की ध्वनि को भी सुनने में सहायक होते हैं। वर्षावनों की गर्म और आर्द्र जलवायु में हाथी को ठंडा रखने में भी उनके कान सहायक होते हैं ।
प्रश्न 4. मौसम और जलवायु में से किसमें तेज़ी से परिवर्तन होता है ?
उत्तर – मौसम और जलवायु में से मौसम में तेजी से परिवर्तन होता है ।
कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर
प्रश्न 1. उन घटकों के नाम बताइए, जो किसी स्थान के मौसम को निर्धारित करते हैं ।
उत्तर – किसी स्थान पर तापमान, आर्द्रता, वर्षा, वायु वेग आदि के संदर्भ में वायुमंडल की प्रतिदिन की परिस्थिति उस स्थान का मौसम कहलाती है। तापमान, आर्द्रता आदि अन्य कारक मौसम के घटक कहलाते हैं ।
प्रश्न 2. दिन में किस समय ताप के अधिकतम और न्यूनतम होने की संभावना होती है?
उत्तर—दिन का अधिकतम तापमान सामान्यतः अपराह्न (दोपहर बाद) में रहता है जबकि न्यूनतम तापमान प्रात: काल (भोर) में होने की संभावना होती है ।
प्रश्न 3. उष्णकटिबंधीय वर्षावन जंतुओं की विशाल जनसंख्या को आवास प्रदान करते हैं । यह समझाइए कि ऐसा क्यों है ।
उत्तर – निम्नलिखित कारणों से उष्णकटिबंधीय वर्षावन जंतुओं की विशाल संख्या को आवास प्रदान करते हैं :
(i) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र पृथ्वी के ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ की गरम जलवायवीय परिस्थितियाँ होती है । (ii) अनुकूलन जलवायवीय परिस्थतियों के कारण उष्णकटिबंधीय वर्षावनों में पादपों और जंतुओं की विशाल जनसंख्या पाई जाती है। (iii) उष्णकटिबंधीय वर्षावनों में जंतुओं का इस प्रकार अनुकूलन होता है कि उन्हें अन्य प्रकार के जंतुओं से भिन्न भोजन और आश्रय की आवश्यकता नहीं होती। इससे उनमें परस्पर कम-से-कम स्पर्धा होती है ।
प्रश्न 4. उदाहरण सहित समझाइए कि किसी विशेष जलवायवीय परिस्थिति में कुछ विशिष्ट जंतु ही जीवनयापन करते क्यों पाए जाते हैं ।
उत्तर—चूँकि जंतुओं की संख्या अधिक होती है, अत: उनमें भोजन और आश्रय के लिए अधिक प्रतिस्पर्धा होती है । अनेक जंतु वृक्षों पर रहने के लिए अनुकूलित होते हैं। लाल नेत्रों वाले मेढक के पैर के तलवे चिपचिपे होते हैं जो उन्हें उन वृक्षों पर चढ़ने में सहायता करते हैं, जिनपर वे रहते हैं । वृक्षों पर रहने में सहायता के लिए बंदरों की लंबी पूँछ होती है, जो शाखाओं को पकड़ने में सहायक होती है । इनके हाथ-पैर ऐसे होते हैं जिनसे ये आसानी से शाखाओं को थामे रहते हैं। टूकन नामक पक्षी की लंबी चोंच होती है, जिसकी सहायता से वह ऐसी शाखाओं में लगे फलों तक पहुँच सकता है, जो बहुत कमजोर होती हैं और उसका भार नहीं सह सकतीं ।
Class 8th Hindi Notes & Solutions – click here
Watch Video on YouTube – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here
Class 8th Science Notes & Solutions – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here