गति एवं समय
अभ्यास: प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. निम्नलिखित में कौन-सा सरलरेखीय गति का उदाहरण है ?
(क) झूले (सीसॉ) में बच्चे की गति (ख) विद्युत पंखे की गति
(ग) सीधे पुल पर रेलगाड़ी की गति (घ) विद्युत घंटी के हथौड़े की गति
प्रश्न 2. निम्नलिखित में कौन-सा वर्तुल गति का उदाहरण है ?
(क) सीधी सड़क पर चलती मोटरगाड़ी की गति
(ख) सरल लोलक की गति
(ग) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की गति
(घ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 3. चाल का मूल मात्रक है :
(क) किलोमीटर/मिनट (ख) मीटर / मिनट
(ग) मीटर / सेकेंड (घ) किलोमीटर / घंटा
प्रश्न 4. कोई बस 60 किलोमीटर / प्रतिघंटा की चाल से 45 मिनट चलती है
बस द्वारा तय की गई दूरी क्या होगी ?
(क) 30 किलोमीटर (ख) 60 किलोमीटर
(ग) 45 किलोमीटर (घ) 15 किलोमीटर
उत्तर— 1. (ग), 2. (ग) 3. (घ) 4. (ग)
कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर
प्रश्न 1. निम्नलिखित गतियों का वर्गीकरण सरल रेखा के अनुदिश, वर्तुल तथा दोलन गति में कीजिए:
(क) दौड़ते समय आपके हाथों की गति
(ख) सीधी सड़क पर गाड़ी को खींचते घोड़े की गति
(ग) ‘मैरी गो राउंड’ झूले में बच्चे की गति
(घ) ‘सीसॉ’ झूले पर बच्चे की गति
(च) विद्युत घंटी के हथौड़े की गति
(छ) सीधे पुल पर रेलगाड़ी की गति
उत्तर — (क) दोलन गति, (ख) सरल रेखा के अनुदिश गति, (ग) वर्तुल गति, (घ) दोलन गति, (च) दोलन गति, (छ) सरल रेखा के अनुदिश गति ।
प्रश्न 2. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(क) समय का मूल मात्रक सेकंड है ।
(ख) प्रत्येक वस्तु नियत चाल से गति करती है ।
(ग) दो शहरों के बीच की दूरियाँ किलोमीटर में मापी जाती हैं ।
(घ) किसी दिए गए लोलक का आवर्तकाल नियत नहीं होता ।
(च) रेलगाड़ी की चाल m/h में व्यक्त की जाती है ।
उत्तर- (ख) एवं (च) सही नहीं हैं ।
Class 8th Hindi Notes & Solutions – click here
Watch Video on YouTube – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here
Class 8th Science Notes & Solutions – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here