Bihar Board Class 8 Maths घातांक और घात Ex 10.2

 प्रश्न 1. निम्न संख्याओं को मानक रूप में व्यक्त कीजिए-
(i) 0.000000004
(ii) 0.00000000032
(iii) 0.000000000397
(iv) 7760000000
(v) 806000000000
(vi) 4603500000

प्रश्न 2. निम्न संख्याओं को सामान्य रूप में व्यक्त कीजिए-
(i) 7.1 × 10-7
(ii) 3.02 × 10-5
(iii) 5 × 10-9
(iv) 1 × 109
(v) 2.0001 × 1010
(vi) 3.46129 × 106

प्रश्न 3. निम्न कथनों की संख्याओं को मानक रूप में बदलकर कथन लिखिए-
(i) मनुष्य के बाल की मोटाई का व्यास लगभग 0.0002 cm होती है।
(ii) पौंधों की कोशिकाओं की माप 0.00001275m है।
(iii) जीवाणु की माप 0.0000005m है।
(iv) एक इलेक्ट्रॉन का आवेश 0.000.0000.00.000.000.000.16 कुलंब होता है।
(v) माईक्रॉन 1/1000000 मी. के बराबर होता है।

प्रश्न 4. एक के ऊपर एक करके दस शीशे रखे गए हैं, जिनमें प्रत्येक की मोटाई 10 mm तथा प्रत्येक दो शीशों के बीच कागज की एक शीट है, जिनमें प्रत्येक की मोटाई 0.07 mm है। इसकी कुल मोटाई को मानक रूप में लिखिए।

Read more- Click here
You Tube – Click here

Leave a Comment