Bihar Board Class 6 Science विभिन्न प्रकार के पदार्थ (Bivin Prakar Ke Padarth Class 6th Science Solutions) Text Book Questions and Answers
4. विभिन्न प्रकार के पदार्थ
पाठ में आए कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर
प्रश्न 1. आपने अपनी गली में क्रिकेट खेला। आपका बैट लकड़ी का था । गेंद किस पदार्थ की बनी है ?
उत्तर— गेंद रबर की बनी है ।
प्रश्न 2. क्या हम वस्तुओं के गुणों के अतिरिक्त किसी अन्य आधार पर वर्गीकरण कर सकते हैं?
उत्तर – हाँ, वस्तुओं को खरोंचकर तथा दबाकर वर्गीकरण कर सकते हैं । ‘जैसे- क्रिकेट की पुरानी बॉल को हम दबा सकते हैं तथा बैट को खरोंच सकते हैं ।
प्रश्न 3. गर्म करने पर क्या होता है ?
उत्तर— गर्म करने पर घोलक पदार्थ की घुलनशीलता बढ़ जाती है
प्रश्न 4. किसी संतृप्त घोल में अधिक पदार्थ घोलना हो, तो आप क्या करेंगे ?
उत्तर – किसी संतृप्त घोल में अधिक पदार्थ घोलना हो, तो हम उसे गर्म करेंगे, क्योंकि इससे उस घोल की घुलनशीलता बढ़ जायेगी ।
प्रश्न 5. नमक के संतृप्त घोल को गर्म कीजिए और आधा चम्मच नमक और डालिए । क्या यह घुला ?
उत्तर – हाँ, यह घुल गया, कारण कि गर्म करने पर घुलनशीलता बढ़ जाती है ।
प्रश्न 6. पुन: गर्म कीजिए और नमक डालिए । क्या हुआ ?
उत्तर— पुनः नमक घुल गया ।
प्रश्न 7. जल में तैरने वाले तथा जल में डूबने वाले पदार्थों के पाँच-पाँच उदाहरण दें ।
उत्तर- जल में तैरने वाले पदार्थ – पत्तियाँ, किरोसीन, कागज का गत्ता, रबर की गेंद, कलम ( प्लास्टिक) ।
जल में डूबने वाले पदार्थ — काँटी, हथौड़ा, ताँबा का तार, चाभी, घड़ी ।
प्रश्न 8. अन्य द्रवों; जैसे—तेल में कौन पदार्थ तैरते हैं अथवा डूब जाते हैं,. इसे देखने के लिए आप किस प्रकार का परीक्षण करेंगे ?
उत्तर— इसके लिए हम काँच के गिलास में तेल अथवा कोई अन्य द्रव लेते हैं और इसमें बारी-बारी से इन पदार्थों को डालकर परीक्षण करते हैं तथा उसका अवलोकन करते हैं। हम पाते हैं कि प्रायः ये सभी तेल में भी तैरते हैं या डूब जाते हैं ।
प्रश्न 9. एक छोटा पिन भी पानी में डूब जाता है, परन्तु लोहे का बना जहाज नहीं डूबता है । क्यों ?
उत्तर — लोहे का बना छोटा पिन और जहाज अपनी विभिन्न आकृतियों के कारण डूब जाते हैं अथवा तैरते रहते हैं । लोहे के पिन द्वारा विस्थापित जल का भार पिन के भार से कम होता है, इसलिए पिन पानी में डूब जाता है, जबकि लोहे के बने जहाज द्वारा विस्थापित जल का भार जहाज के भार से ज्यादा होता है, इसलिए जहाज पानी पर तैरते रहता है । :
प्रश्न 10. हमें पदार्थों को समूह में रखने की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
उत्तर – दैनिक जीवन में हम प्रायः पदार्थों का समूहन अपनी सुविधा के लिए करते हैं। घर मे हम अपनी वस्तुओं का भंडारण सामान्यतः इस प्रकार करते हैं कि एक जैसी वस्तुएँ एक साथ रखी रहें। इस प्रकार की व्यवस्था द्वारा हम आसानी से उनका पत लगा सकते हैं। साथ ही, इस प्रकार समूहों में बाँटकर उनके गुणों का अध्ययन तथा इन गुणों में किसी भी पैटर्न का अवलोकन करना सुविधाजनक हो जाता है ।
अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(1) जल में चीनी ………….. हैं।
(2)…………. पदार्थ से होकर प्रकाश अंशतः पार करता है ।
(3) कुछ गैसें जल में …………… हैं।
(4) कुछ पदार्थ ठंडे पानी में …………….और गरम पानी में ……………….घुलते हैं।
उत्तर : (1) विलेय, (2) पारभासी, (3) विलेय, (4) कम घूलते हैं; ज्यादा ।
प्रश्न 2. स्तंभ ‘अ‘ का स्तंभ ‘व‘ से सही मिलान कीजिए :
स्तंभ ‘अ‘ स्तंभ ‘ब‘
(i) विलेय (क) नमक, चीनी
(ii) अविलेय (ख) प्रायः धातु होते हैं
(iii) घोलकं / विलायक (ग) ऑक्सीजन
(iv) चमकवाले पदार्थ (घ) लोहा, रेत आदि
(v) जल में विलीन गैस (ङ) जल
उत्तर : (i) (क), (ii) (घ), (iii) (ङ), (iv) (ख), (v) (ग) |
प्रश्न 3. निम्न वाक्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(i) वे पदार्थ जो आसानी से दबाये या खरांचे जा सकते हैं, ………. पदार्थ हैं । (कोमल/ कठोर)
(ii) हमारे हाथ में तैलीय पेन्ट या अलकतरा लग जाता है, तो इसे हम ………….. से साफ करते हैं । (जल / केरोसीन तेल)
(iii) वे पदार्थ जिनसे होकर वस्तुओं को देखा जा सकता है, ………….. कहलाते हैं । (पारदर्शी/अपारदर्शी)
(iv) वे पदार्थ जिनसे होकर वस्तुओं को नहीं देखा जा सकता है, ……………. कहलाते हैं। (अपारदर्शी/पारदर्शी)
(v) पानी पर तैरेनेवाली वस्तुएँ ………… तथा पानी में डूब जानेवाली वस्तुएँ ……….. होती हैं । (भारी/हल्की)
उत्तर : (i) कोमल, (ii) केरोसीन तेल, (iii) पारदर्शी, (iv) अपारदर्शी (v) हल्की; भारी ।
प्रश्न 4. सही विकल्प चुनिए :
(i) निम्न में कोमल पदार्थ हैं :
(क) साबुन
(ख) रबर
(ग) लकड़ी
(घ) लोहा
(ii) निम्न पदार्थ में चमक नहीं होती हैं :
(क) लोहा
(ख) ताँबा
(ग) सोना
(घ) लकड़ी
(iii) निम्न में कौन-कौन से पदार्थ जल के अलावा भी घोलक हो सकता है :
(क) तेल
(ख) तारपीन का तेल
(ग) केरोसीन तेल
(घ) सरसों का तेल
(iv) वह घोल जिसमें घुल्य पदार्थ की और मात्रा घुलने की क्षमता नहीं होती, कहलाता है :
(क) संतृप्त घोल
(ख) असंतृप्त घोल
(ग) हल्का घोल
(घ) गाढां घोल
(v) वैसे पदार्थ जिनसे होकर वस्तुएँ या चीजें अस्पष्ट रूप से या धुंधली दिखाई देती हैं, कहलाते हैं :
(क) पारदर्शी
(ख) अपारदर्शी
(ग) पारभासी
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (i) (क), (ii) (घ), (iii) (क), (iv) (क), (v) → (ग) ।
प्रश्न 5. प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं के नाम लिखिए ।
उत्तर—आजकल प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं की भरमार हो गई है । प्रायः बाजार में खिलौने प्लास्टिक के बने ही मिलते हैं। घर में भी प्लास्टिक की अनेक वस्तु व्यवहार में आने लगी हैं। जैसे :
प्लास्टिक से निर्मित — (क) खिलौने, (ख) बाल्टी, (ग) मग, (घ) बेसिन, (ङ) बच्चों के लिए बाथ टब, (च) कचरा एकत्र करने का लम्बा टब ।
प्रश्न 6. जल में तैरनेवाली तथा डूबनेवाली वस्तुओं का समूह बनाएँ ।
उत्तर :
प्रश्न 7. पारभासी, पारदर्शी एवं अपारदर्शी वस्तुओं में अंतर बतायें ।
उत्तर—पारभासी वस्तु से होकर देखने से सामने की वस्तुएँ अस्पष्ट तथा धुँधली दिखाई पड़ती है। जैसे— घिसा हुआ काँच, तेलहा कागज ।
पारदर्शी वस्तुओं से होकर देखने पर वस्तुएँ स्पष्ट दिखाई पड़ती हैं। जैसे- साप और प्लेन काँच, प्लास्टिक शीट ।
अपारदर्शी वस्तुओं को आँख के सामने रखने पर आगे कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता । जैसे— गत्ता, लकड़ी का तक्था ।
प्रश्न 8. विलेय एवं अविलेय से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – विलेय से हम समझते हैं कि जो वस्तु किसी खास तरल में विलिन हो जाय उसे विलेय पदार्थ कहते हैं। जैसे जल में चीनी और नमक विलेय है। वैसे ही अलकतरा किरासन तेल में विलेय है।
अविलेय से हमारी समझ बनती है कि कोई ठोस वस्तु किसी तरल में विलिन हो ही नहीं सकती वे अविलेय वस्तुएँ हैं । जैसे पत्थर का टुकड़ा न तो जल में विलेय और न तेल में ।
प्रश्न 9. संतृप्त घोल किसे कहते हैं ? उदाहरण दीजिए ।
उत्तर — जिस घोल में अपने घुल्य को घुलाने की क्षमता समाप्त हो जाती है उस घोल को संतृप्तं घोल कहते हैं
परियोजना क्रियाकलाप :
संकेत : छात्रों को स्वयं करना है ।
कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर
प्रश्न 1. लकड़ी से बनाई जाने वाली पाँच वस्तुओं के नाम लिखिए।
उत्तर— लकड़ी से बनाई जाने वाली पाँच प्रमुख वस्तुएँ हैं :
(i) कुर्सी, (ii) मेज, (iii) सन्दूक, (iv) किवाड़, (v) खिड़कियाँ ।
प्रश्न 2. निम्नलिखित में से चमकदार पदार्थ का चयन कीजिए :
काँच की प्याली, प्लास्टिक का खिलौना, स्टील का चम्मच, सूती कमीज ।
उत्तर – दी हुई वस्तुओं में केवल स्टील का चम्मच चमकदार वस्तु है । 1
प्रश्न 3. नीचे दिए गए कथन सत्य हैं अथवा असत्य । उनका उल्लेख कीजिए :
(क) पत्थर पादरर्शी होता है जबकि काँच अपारदर्शी होता है। (असत्य)
(ख) नोटबुक में द्युति होती है जबकि रबड़ में नहीं होती । (असत्य)
(ग) चॉक जल में विलीन हो जाता है। (असत्य)
(घ) लकड़ी का टुकड़ा जल पर तैरता है। (सत्य)
(ङ) चीनी जल में विलीन नहीं होती। (असत्य)
(च) तेल जल के साथ मिश्रणीय है। (असत्य)
(छ) बालू (रेत) जल में निःसादित हो जाता है। (सत्य)
(ज) सिरका जल में विलीन हो जाता है। (सत्य)
प्रश्न 4. नीचे कुछ वस्तुओं तथा पदार्थों के नाम दिए गए हैं :
जल, बॉस्केटबॉल, संतरा, चीनी, ग्लोब, सेब तथा मिट्टी का घड़ा इनको निम्न प्रकार से समूहित कीजिए :
(क) गोल आकृति तथा अन्य आकृतियाँ
(ख) खाद्य वस्तु तथा अखाद्य वस्तु
उत्तर : गोल आकृति खाद्य वस्तु अखाद्य वस्तु
बॉस्केटबॉल जल बॉस्केटबॉल
संतरा, ग्लोब संतरा ग्लोब
सेब चीनी मिट्टी का घड़ा
मिट्टी का घड़ा सेब
प्रश्न 5. जल में तैरनेवाली जिन वस्तुओं को आप जानते हैं, उनकी सूची वनाइए । जाँच कीजिए और देखिए कि क्या वे तेल अथवा मिट्टी के तेल पर तैरती हैं ।
उत्तर—जल में तैर सकने वाली वस्तुओं की सूची
(i) रबर या प्लास्टिक की गेन्द ।
(ii) कागज की नाव |
(iii) चिड़ियों के पंख ।
(iv) दिया सलाई की तिली ।
(v) नाव ।
(vi) बैलून ।
(vii) लकड़ी ।
(viii) खाली बन्द बोतल |
ये सभी वस्तुएँ तेल अथवा मिट्टी के तेल पर भी तैर सकती हैं ।
प्रश्न 6. निम्नलिखित समूहों में मेल न खाने वाली वस्तु ज्ञात कीजिए :
(क) कुर्सी, पलंग, मेज, बच्चा, अलमारी ।
(ख) गुलाब, चमेली, नाव, गेंदा, कमल ।
(ग) ऐलुमीनियम, आयरन, ताँबा, चाँदी, रेत ।
(घ) चीनी, नमक, रेत, कॉपर सल्फेट अर्थात तूतिया ।
उत्तर—(क) बच्चा, (ख) नाव, (ग) रेत, (घ) रेत ।
प्रश्न 7. लकड़ी खुरदरी होती है । उसे चिकनी कैसे बनाते हैं?
उत्तर – लकड़ी को सावधानी से चीरने के बाद भी वह खुरदरी ही रहती है। कारीगर उस समय रंदा चलाकर चिकना करता है । और भी अधिक चिकना करने के लिए रेगमाल से रगड़ते हैं और चिकना बनाते हैं ।
Read more- Click here
You Tube – Click here