इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 9 भूगोल के पाठ 11. मानवीय गलतियां के कारण घटित घटनाएँ : नाभिकीय, जैविक और रासायनिक’ के महत्वपूर्ण टॉपिकों के बारे में अध्ययन करेंगें। BSEB Class 9th Geography Ch 11 Solutions
11. मानवीय गलतियां के कारण घटित घटनाएँ : नाभिकीय, जैविक और रासायनिक
11.1 नाभिकीय आपदा
अभ्यास के प्रश्न तथा उनके उत्तर
I. वस्तुनिष्ठ प्रश्न :
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में चार संकेत चिह्न हैं, जिनमें एक सही या सबसे उपयुक्त है। प्रश्नों का उत्तर देने के लिए प्रश्न- संख्या के सामने वह संकेत चिह्न (क, ख, ग, घ) लिखें, जो सही अथवा सबसे उपयुक्त हो ।
1. इनमें से कौन परमाणु ऊर्जा केन्द्र है ?
(क) कैगा
(ख) वाराणसी
(ग) दिल्ली
(घ) मेरठ
2. हिरोशिमा किस देश में है ?
(क) भारत
(ख) जापान
(ग) चीन
(घ) ताईवान
BSEB Class 9th Geography Ch 11 Solutions
3. परमाणु विस्फोट से बचने के लिए किया है ?
(क) टोकियो विश्वविद्यालय
(ख) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(ग) कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—1. (क), 2. (ख), 3. (ग)।
II. लघु उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. परमाणु ऊर्जा क्या है ?
उत्तर — परमाणु ऊर्जा विज्ञान की एक ऐसी उपलब्धि है, जिससे विश्व में विकास कार्यों को गति मिल सकती है। परमाणु ऊर्जा प्राप्त करने के लिए नाभिकीय विखंडन ‘ कराया जाता है, जो वास्तव में एक जोखिम भरा काम है। जरा-सी मानवीय भूल मनुष्य को भारी कठिनाई में डाल सकती है। लेकिन यदि सावधानीपूर्वक काम किया जाय और इसका उपयोग केवल विकास के लिए किया जाय तो परमाणु ऊर्जा एक वरदान साबित हो सकती है और यदि इसका उपयोग बम बनाने में किया जाय तो यह अभिशाप बन जाएगी ।
प्रश्न 2. विश्व में सर्वप्रथम परमाणु बम किस देश पर गिराया गया था ?
उत्तर—विश्व में सर्वप्रथम परमाणु बम जापान पर गिराया गया था। द्वितीय विश्वयुद्ध का अंतिम चरण चल रहा था । इटली और जर्मनी हार चुके थे। जापान युद्ध नहीं रोक रहा था। अतः शीघ्र युद्ध समाप्त कराने की गरज से अमेरिका ने पहला परमाणु बम जापान के शहर हिरोशिमा पर 6 अगस्त, 1945 ई. को और दूसरा 9 अगस्त, 1945 ई. को नागासाकी शहरों पर गिराया। दोनों ही शहर ध्वस्त हो गए। जानमाल की भारी हानि हुई थी। उसके कुप्रभाव को कई पीढ़ियों को झेलना पड़ा ।
BSEB Class 9th Geography Ch 11 Solutions
प्रश्न 3. भारत के किस राज्य में परमाणु परीक्षण किया गया ?
उत्तर—भारत के राजस्थान राज्य में परमाणु परीक्षण किया गया । यद्यपि भारत की यह नीति कभी नहीं रही है कि कोई देश किसी देश पर परमाणु बम गिराए । लेकिन कुछ पड़ोसी देशों की धौंस से बचने के लिए भारत को भी परमाणु परीक्षण करना पड़ा । भारत के दो पड़ोसी देश पाकिस्तान तथा चीन परमाणु बम से लैस हो चुके हैं । अतः अपनी सामरिक क्षमता दर्शाने के लिए भारत को भी यह काम करना पड़ा ।
III. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. रेडियेशन से क्या-क्या हानि होती है ? मनुष्य पर पड़ने वाले इसके प्रतिकूल प्रभावों की जानकारी दें ।
उत्तर- रेडियेशन से अनेक हानियाँ हैं । सर्वप्रथम तो यह किसी की जान भी ले सकता है । यदि व्यक्ति मरने से बच जाता है तो उसे अनेक प्रकार के चर्म रोग हो जाते हैं । गर्भवती माताओं पर तो कुप्रभाव पड़ता ही है, गर्भस्थ शिशु को भी रेडियेशन का भुक्तभोगी बनना पड़ता है । बच्चे अपंग पैदा होते हैं । उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती । फलतः वे बड़े होकर भी सामान्य जीवन नहीं जी पाते। वर्षों वर्ष तक वातावरण प्रदूषित बना रहता है । वातावरण में जब रेडियेशन का प्रभाव फैल जाता है तो शीघ्र उसको शमन करने का अभी तक कोई उपाय नहीं निकाला जा सका है ।
मनुष्य पर इसका सीधा कुप्रभाव पड़ता है। चर्म रोगों से तो लोग पीड़ित हो ही जाते हैं, बहुतों को कैंसर तक का शिकार होना पड़ता है । मनोरोग भी हो जाने का खतरा रहता है । जिस क्षेत्र में रेडियेशन फैलता है, वह हवा के माध्यम से अन्यत्र भी पहुँचने लगता है। अकारण मृत्यु दर बढ़ जाती है। नाभिकीय कचरे को जमीन में गाड़ने की प्रक्रिया चल निकली है। लेकिन इससे भौमजल प्रदूषित हो जाता है और वर्षो वर्ष तक प्रदूषित रहता है । यदि कचरे को समुद्र में फेंका जाता है तो जल जीव मरने लगते हैं । इससे एक नई समस्या खड़ी हो जाती है। वैज्ञानिकों को इससे बचाव का कोई कारगर उपाय सोचना चाहिए, ताकि मानवीय भूल से भी रेडियेशन फैले तो सस्ते में उससे बचा जा सके। प्रतिरोधी जैकेट का इजाद तो हुआ है, लेकिन वह सर्वसुलभ नहीं है ।
BSEB Class 9th Geography Ch 11 Solutions
प्रश्न 2. परमाणु ऊर्जा से क्या लाभ है ? वर्णन करें ।
उत्तर- आज के युग में ऊर्जा की खपत सर्वत्र बढ़ती जा रही है। खनिज ऊर्जाओं में कोयला, पेट्रोलियम, L.P.G. तथा C.N.G. का उपयोग हो रहा है, लेकिन एक तो ये महँगे हैं और दूसरे कि ये अक्षय नहीं हैं कि मनुष्य इनसे सदा लाभ उठाता रहेगा। इसके स्थान पर नाभिकीय ऊर्जा का व्यवहार होने लगा है। सबसे पहला लाभ तो यह हैं कि यह ऊर्जा का एक सस्ता साधन है । भले ही इसके संयंत्र की स्थापना में एक बार भारी व्यय होता है, लेकिन काल क्रम में इससे उत्पादित ऊर्जा (बिजली) काफी सस्ती होती है। बिजली एक ऐसी ऊर्जा है कि इससे बड़े-से-बड़े कारखाने, रेल, बस आदि चलाए जाते हैं। विश्व में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहाँ बिजली से काम न हो सके। बिजली स्वयं में बिजली पैदा कर सकती है। अतः यदि देश में किसी प्रकार भी बिजली का काफी उत्पादन होने लगे तो न तो कोयला की आवश्यकता रह जाएगी और न पेट्रोलियम की और न ही गैस की ही । सारा काम बिजली से होने लगेंगे और इसका एकमात्र साधन हो सकता परमाणु ऊर्जा से प्राप्त बिजली । इसी कारण भारत सरकार ने अमेरिका तथा परमाणु कुछ अन्य यूरोपीय देशों से ऐसा समझौता किया है, जिससे भारत में ऊर्जा का अधिक-से-अधिक लाभ उठाया जा सके ।
परियोजना कार्य :
प्रश्न 1. आपदा क्या है, क्या आपके आस-पास कोई आपदा घटित हुई है । यदि हाँ, तो उससे संबंधित आँकड़ों का संकल्न करें ।
उत्तर- संकेत : परियोजना कार्य को छात्र स्वयं करें ।
कुछ अन्य प्रमुख प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. विश्व में पहला परमाणु विस्फोट कहाँ हुआ ?
उत्तर—विश्व में पहला परमाणु विस्फोट जापान के दो नगरों हिरोशिमा तथा नागासाकी (1945 में) नगरों पर हुआ ।
प्रश्न 2. भारत द्वारा जमीन के अन्दर प्रथम परमाणु विस्फोट कहाँ किया गया ?
उत्तर—भारत द्वारा जमीन के अन्दर प्रथम परमाणु विस्फोट राजस्थान के पोखरण में किया गया ।
प्रश्न 3. भारत में पहली बार परमाणु ऊर्जा उत्पादन केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया था ?
उत्तर—भारत में पहली बार परमाणु ऊर्जा उत्पादन केन्द्र तारापुर (महाराष्ट्र) में स्थापित किया गया था ।
11.2 रासायनिक आपदा
अभ्यास के प्रश्न तथा उनके उत्तर
I. वस्तुनिष्ठ प्रश्न :
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में चार संकेत चिह्न हैं, जिनमें एक सही या सबसे उपयुक्त है। प्रश्नों का उत्तर देने के लिए प्रश्न- संख्या के सामने वह संकेत चिह्न (क, ख, ग, घ) लिखें, जो सही अथवा सबसे उपयुक्त हो ।
BSEB Class 9th Geography Ch 11 Solutions
1. भोपाल में रासायनिक गैस रिसाव कब हुआ था ?
(क) 1984
(ख) 1990
(ग) 1930
(घ) 2004
2. तूतीकोरिन में 1997 ई. में गैस रिसाव से कौन-सी बीमारी उत्पन्न हुई थी ?
(क) उल्टी होना
(ख) सर्दी एवं खाँसी
(ग) उल्टी होना, छाती में जलन
(घ) मस्तिष्क ज्वर
BSEB Class 9th Geography Ch 11 Solutions
3. अम्लीय वर्षा का सर्वाधिक प्रभाव कहाँ पड़ा है ?
(क) पटना महानगर
(ख) दामोदर घाटी क्षेत्र
(ग) उत्तरी बिहार
(घ) असम घाटी क्षेत्र
उत्तर- 1. (क), 2. (ग), 3. (ख) ।
II. लघु उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. किस देश द्वारा गैस के उपयोग से यहूदियों को मारा गया था ?
उत्तर—जर्मनी देश द्वारा गैस के उपयोग से यहूदियों को मारा गया था । यह कुकर्म द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान किया गया था ।
प्रश्न 2. कीटनाशक में किस रासायनिक पदार्थ का उपयोग होता है ?
उत्तर—कीटनाशक में हाइड्रोजन साइनाइड या मिथाइल आइसो साइनेट नामक रासायनिक पदार्थ का उपयोग होता है ।
III. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. गैस रिसाव होने पर किस प्रकार की सावधानी रखनी चाहिए?
उत्तर – गैस रिसाव होने पर तुरत इसकी सूचना निकटवर्ती बस्तियों में कर देनी चाहिए। उनसे कहा जाय कि वे हवा की उल्टी दिशा की ओर भाग कर चले जाएँ । कारण कि गैस हवा के साथ उस दिशा की ओर अधिक जाती है, जिस दिशा में हवा बहती है। अतः उल्टी दिशा में भागने पर गैस का असर कम होगा या नहीं होगा । माना कि हवा पश्चिम से पूरब की ओर बह रही है तो गैस रिसाव होने का पता चलते ही पश्चिम की ओर भागना चाहिए।
गैस मास्क यदि हो तो उसे तुरत पहल लें। कारखाना के प्रबंधन को चाहिए कि वे निकटवर्ती बस्ती के निवासियों को मुफ्त में मास्क मुहैया करा दें ।
रासायानिक आपदा से बचने और अपने कर्मियों तथा निकटवर्ती बस्तियों के लोगों को बचाने के लिए प्रबंधन को तात्कालिक और दीर्घकालिक दोनों प्रकार के प्रबंध करना चाहिए। तात्कालिक उपाय से स्वयं कारखाने के कर्मचारियों को सुरक्षा होगी। इसके लिए उसके परिसर में पर्याप्त जल तथा अग्निशामक सलेंडरों को रखना आवश्यक होता है।
गैस रिसाव होने पर क्या करना चाहिए, इस पर स्पष्ट दिशा-निर्देश लगभग सभी कर्मचारियों और प्रबंधन के सभी वर्गों को दे देना चाहिए ।
रासायनिक आयुधों के निर्माण पर रोक लगाने आवश्यक हैं। रासायनिक खाद, कीटनाशक से उत्पन्न आपदा स्पष्ट दृष्टि में नहीं आती । इसका कुप्रभाव धीरे-धीरे होता है ।
इससे बचने का उपाय है कि जैविक खाद उपयोग की जाय जो परम्परा से होती आई है। कीटनाशी के लिए रासायनिक दवाओं के बदले नीम की पत्ती के घोल का उपयोग हो । पातालनीम भी उपयोगी होगा ।
BSEB Class 9th Geography Ch 11 Solutions
प्रश्न 2. रासायनिक आपदा के अन्तर्गत आनेवाली समस्याओं का वर्णन कीजिए ।
उत्तर— रासायनिक आपदा के अन्तर्गत आनेवाली समस्याओं को तीन वर्गों में बाँटा गया है :
(i) विषैले रासायनिक उत्पाद से उत्पन्न छिपी हुई आपदाएँ ।
(ii) रासायनिक युद्ध सामग्री के उपयोग से उत्पन्न आपदाएँ ।
(iii) रासायनिक औद्योगिक इकाइयों में रिसाव और कचरे से उत्पन्न आपदाएँ ।
(i) विषैले रासायनिक उत्पाद से उत्पन्न छिपी हुई आपदाएँ — ऐसी आपदा की `जानकारी तुरत नहीं होती। ये धीरे-धीरे असर करती हैं और व्यक्ति से व्यक्ति और पूरे समाज को अपने चपेट में ले लेती है। पहले तो तालाबों और नदियों का जल जहरीला होता है और अन्ततः कुँओं का जल भी जहरीला हो जाता है। कारण कि रासायनिक खाद और कीटनाशी दवाएँ खेतों की मिट्टी से होकर भौम जलस्तर तक पहुँच जाती हैं और जल किसी काम का नहीं रहता । नगरों में जीवाश्म ऊर्जा के उपयोग से वर्षा जल के माध्यम से अनेक जहरीले पदार्थ जल में मिल जाते हैं। जैसे : सल्फर डायक्साइड एवं नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा जल में बढ़ती जाती है। अम्लीय वर्षा से वृक्षों के जाते हैं ।
(ii) रासायनिक युद्ध सामग्री के उपयोग से उत्पन्न आपदा— युद्ध में रासायनिक आयुधों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की जहरीली गैसों का उपयोग होता है। इसके साथ ही विस्फोटक पदार्थ, जैसे छोटे बमों में भी विषैली गैसें रहती हैं, जिनके उपयोग के बाट वातावरण विषैला हो जाता है। जर्मनी ने तो द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान गैस चेम्बरों में लाखों यहूदियों को मार डाला था। इराक में गैसीय आयुधों के भंडार के सन्देह में अमेरिका ने उसको तबाह कर दिया था ।
(iii) रासायनिक औद्योगिक इकाईयों में रिसाव और कचरे से उत्पन्न आपदा— सन् 1984 ई. में भोपाल गैस त्रासदी ने वहाँ के लोगों को हिलाकर रख दिया था। उस समय उस कारखाने से हाइड्रोजन साइनाइड तथा अन्य अभिक्रियाशील उत्पादों सहित 45 टन मिथाइल आइसो सायनेट गैस ‘यूनियन कार्बाइड’ के कीटनाशी कारखाने से मध्य रात्रि में रिसकर हवा में फैल गई थी। आसपास के सभी निवासियों का दम घुटने लगा। 2000 लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई तथा 10,000 से अधिक लोग अपंग हो गए। 1989 तक मृतकों की संख्या 16,000 तथा घायलों की संख्या 50,000 तक पहुँच गई। तूतीकोरिन में भी ऐसी ही घटना हुई थी। लेकिन इससे बहुत कम लोग कुप्रभावित हुए थे 1
11.3 जैविक आपदा
अभ्यास के प्रश्न तथा उनके उत्तर
I. वस्तुनिष्ठ प्रश्न :
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में चार संकेत चिह्न हैं, जिनमें एक सही या सबसे उपयुक्त है। प्रश्नों का उत्तर देने के लिए प्रश्न- संख्या के सामने वह संकेत चिह्न (क, ख, ग, घ ) लिखें, जो सही अथवा सबसे उपयुक्त हो ।
1. डेंगू बीमारी का क्या कारण है ?
(क) आग लगने से
(ख) एक बर्तन में अधिक समय तक पानी रहने से
(ग) बाढ़ आने से
(घ) गंदे भोजन से
BSEB Class 9th Geography Ch 11 Solutions
2. एंथ्रेक्स क्या है ?
(क) अति सूक्ष्म जीव
(ख) युद्धपोत
(ग) जंगली जानवर
(घ) युद्ध का एक अस्त्र
3. भारत में एड्स से लगभग कितने लोग प्रभावित हैं ?
(क) 25 लाख
(ख) 30 लाख
(ग) एक करोड़
(घ) 50 लाख
उत्तर— 1. (ख), 2. (क), 3. (क) ।
II. लघु उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. प्लेग और हैजा का क्या कारण है ?
उत्तर— सूक्ष्म जीवाणु और वायरस प्लेग और हैजा दोनों के कारण हैं ।
प्रश्न 2. ‘एड्स’ की बीमारी के कारणों को बतावें ।
उत्तर – ‘एड्स’ की बीमारी के मुख्य कारण हैं तो वायरस ही, लेकिन संक्रमण भी इस बीमारी को फैलाने और बढ़ाने में मदद करते हैं। अनेक लोगों से यौन सम्बंध तथा इस्तेमाल किया गया सिरींज (सूई) से भी यह रोग फैलता है। दूषित खून चढ़ाने से भी यह बीमारी होती है ।
प्रश्न 3. हेपेटाइटिस बीमारी के कारणों को बतावें ।
उत्तर – हेपेटाइटिस कई प्रकार के होते हैं। जैसे : हेपेटाइटिस ABC इत्यादि । इन तीनों बीमारियों के कारण समान ही हैं। सूक्ष्मी जीवाणु तथा वायरस
III. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. जैविक आपदा कितने प्रकार के हैं? उनका संक्षिप्त विवरण दीजिए
उत्तर—जैविक आपदा चार प्रकार के हैं । वे हैं :
(अ) प्रथम प्रकार, जो अधिक विनाशकारी नहीं होते । इनका कारण सूक्ष्म जीवाणु और वायरस होते हैं। ये जीवाणु और वायरस चिकेन पॉक्स, केनिन हेपेटाइटिस जैसी साधारण बीमारियाँ उत्पन्न करते हैं । तात्कालिक कुछ उपाय से ये शीघ्र दूर हो जाते हैं
(ब) दूसरे वर्ग में वैसी बीमारियों को रखा गया है, जिनके कारण भी सूक्ष्म जीवाणु और वायरस ही होते हैं । लेकिन ये भिन्न प्रकार के होते हैं, जिनके कारण हेपेटाइटिस A, B, C, इंप्फ्लूएंजा, लाइमडिजिज, मिजिल्स, चिकेन पॉक्स और एड्स जैसी बीमारियाँ होती हैं । समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करते रहने से इन रोगों से बचा जा सकता है ।
(ग) तीसरे वर्ग की बीमारियों के कारण भी सूक्ष्म जीवाणु तथा वायरस ही होते हैं लेकिन इस अर्थ में भिन्न होते हैं कि इनसे विनाशकारी संक्रामक रोग फैलते हैं । जैसे : एन्थ्रेक्स, पश्चिमी नील वायरस, वेन जुलियन एन्सफ्लाइटिस, स्मॉल पॉक्स, टी. बी. रिफ्टवैली बुखार, पीला बुखार, मलेरिया, फ्लेग, हैजा, डायरिया आदि रोग होते हैं ।
(द) चौथे वर्ग में अति विनाशकारी वायरसों को रखा गया है। ऐसे वायरस हैं : बोलिवियन तथा अर्जेंटियन । इनसे होनेवाले रोग हैं गम्भीर बुखार, बर्ड फ्लू तथा एड्स । डेंगू बुखार, मारवर्ग बुखार, एबोला बुखार इत्यादि रोग होते हैं। डेंगू तथा एड्स दोनों सर्वाधिक जोखिम भरा आपदा हैं ।
प्रश्न 2. जैविक अस्त्र क्या है ? इससे उत्पन्न समस्याओं का वर्णन कीजिए ।
उत्तर—जैविक अस्त्र एक नया युद्धक अस्त्र है । इसके आक्रमण से निर्दोष नागरिकों तथा पशुओं की मौत होने लगती है। पेड़-पौधे भी कुप्रभावित होने लगते हैं। यह महान अमानवीय अस्त्र माना जाने लगा है। अमेरीकियों को संदेह है कि जैविक अस्त्र का इजाद जापानियों ने किया था । लेकिन ऐसा लगता है कि जापान पर अणु बम गिराने जैसे घृणित काम पर पर्दा डालने का यह एक शगूफा है । इस अस्त्र का निर्माण किसने किया इसका सही पता तो नहीं है, लेकिन इसका दुरुपयोग 2001 ई. में संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमले के बाद आरम्भ हुआ ।
जैविक अस्त्र से उत्पन्न समस्याओं का वर्णन कठिन है । यह इतना महान विनाशकारी है कि देखते-देखते व्यक्ति और अन्य जीव-जंतु काल की गाल में समा जाते हैं। एंथ्रेक्स नामक जीवाणु को अमेरिका के महत्वपूर्ण सामरिक क्षेत्रों में डाक सेवा द्वारा या अनजान व्यक्तियों द्वारा पहुँचाया जाने लगा। एंथ्रेक्स एक ऐसा सूक्ष्म जीवाणु है जो श्वसन तंत्र द्वारा शरीर के अंदर पहुँचकर एक प्रकार का जहर उत्पन्न कर देता है । यह की भारी आपदा को उत्पन्न करता है। एंथ्रेक्स के अलावा यह अनेक जीवाणु जैविक अस्त्र में उपयोग किए जाते हैं। जैसे : रुग्णता लानेवाला जीवाणु कहा जाता है। जैविक अस्त्र एक ऐसा अस्त्र समझा जाने लगा है, जिससे शीघ्र निजात की सम्भावना नहीं है । लेकिन इतना तो अवश्य कहा जाएगा कि इसका निर्माण करनेवाला और उपयोग करनेवाला — दोनों मानवता के महान शत्रु हैं ।
प्रश्न 3. जैविक आपदा से बचाव के उपाय बताइए ।
उत्तर—जैविक आपदा से बचाव व उपाय ढूँढ़ना बहुत आसान नहीं है। फिर भी कुछ खास अहतियात बरता जाय तो कुछ हद तक इससे बचाव सम्भव है ।
सर्वप्रथम तो यह कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए पत्र या पार्सल को धड़ल्ले से नहीं खोला जाय । जाँच दल के जिम्मे इन्हें सौंप दिया जाय। वैसे कहा गया है कि गर्म जल पीया जाय। स्वच्छ एवं गर्म भोजन ग्रहण किया जाय। सुरक्षा दवा का छिड़काव और प्रशासनिक प्रतिबद्धता को मजबूती से लागू किया जाय। यदि अनजान पत्र या पार्सल को खोलना जरूरी ही हो तो ग्लब्स का उपयोग अवश्य किया जाय। इससे बहुत हद तक व्यक्ति अपना बचाव कर सकता है। डॉग स्क्वायड का गठन किया जाय। डॉग स्क्वायड की मदद से जैविक अस्त्रों के निर्माण का स्थान या एकत्रीकरण के स्थान का पता लगाया जा सकता है। विश्व स्तरीय ऐसा बड़ा कानून बनाया जाय जिससे कोई जैविक अस्त्र बनाने की हिम्मत नहीं कर सके। इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयास की आवश्यकता है।
जैविक अस्त्र रखने के संदेह मात्र से ही अमेरिका ने इराक को तबाही में डाल दिया था। उसके राष्ट्रपति को फाँसी पर लटकवा दिया गया था। बाद में अमेरिका ने निर्लज्जतापूर्वक स्वीकार किया कि इराक में ऐसा कुछ भी नहीं मिला जो विश्व के लिए अमानवीय हो ।
BSEB Class 9th Geography Ch 11 Solutions
Read more- Click here
You Tube – Click here