Class 9th Science Text Book Solutions
प्रश्न 1. पिछले एक वर्ष में आप कितनी बार बीमार हुए ? बीमारी क्या थी? (a) इन बीमारियों को हटाने के लिए आप अपनी दिनचर्या में क्या परिवर्तन करेंगे? (b) इन बीमारियों से बचने के लिए आप अपने पास-पड़ोस में क्या परिवर्तन करना चाहेंगे?
उत्तर– मैं पिछले एक वर्ष में तीन बार बीमार पड़ा। बीमारी निम्नलिखित थीं : (i) जुकाम-खाँसी, (ii) पेचिश तथा (iii) फ्लू बुखार |
(a) आदत में परिवर्तन: (i) शरीर और वस्त्रों की सफाई। (ii) मच्छरों की वृद्धि पर रोकना। (iii) कीटनाशक का छिड़काव । (iv) संतुलित आहार तथा शुद्ध पेय जल का उपयोग |
(b) वातावरण में परिवर्तन : (i) कूड़ा-कर्कट का उचित निबटान, (ii) पानी को एकत्र होने से रोकना । (iii) जल-जमाव स्थानों को कूड़े से भर देना, (iv) सामूहिक सफाई पर ध्यान देना।
प्रश्न 2. डॉक्टर/नर्स/स्वास्थ्य कर्मचारी अन्य व्यक्तियों की अपेक्षा रोगियों के संपर्क में अधिक रहते हैं। पता कीजिए कि वे अपने-आपको बीमार होने से कैसे बचाते हैं ?
उत्तर– डॉक्टर/नर्स या स्वास्थ्य कर्मचारी अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक रोगियों के सम्पर्क में रहते हैं। अपनी सुरक्षा के लिए कुछ सावधानी बरतते हैं—(i) मरीज देखने के बाद वे हाथों को सफाई करते हैं। (ii) रोगी की जाँच के वक्त वे मास्क का उपयोग करते हैं। (iii) रोगो के शारीरिक संपर्क से बचते हैं। (v) रोगी के साथ लैंगिक सम्पर्क से बचते हैं। (vi) रोगी के साथ अधिक उठना-बैठना तथा खाने से दूर रहते हैं। (vii) वे पुष्टिकारक आहार लेते हैं।
प्रश्न 3. अपने पास-पड़ोस में एक सर्वेक्षण कीजिए तया पता लगाइए कि सामान्यत. कौन-सी तीन बीमारियाँ होती हैं? इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए अपने स्थानीय प्रशासन को कोई तीन सुझाव दीजिए।
उत्तर– सर्वेक्षण के आधार पर हमें ज्ञात हुआ कि यहाँ तीन सामान्य रोग होते हैं :
(i) पेचिश, (ii) मलेरिया, (iii) वायरल बुखार या पीलिया।
इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए अपने स्थानीय प्रशासन को हम निम्नलिखित तीन सुझाव देगे :
(i) अगल-बगल के वातावरण एवं पड़ोस को साफ सुथरा रखा जाय। (ii) नालियों तथा सोवर को हमेशा सफाई होती रहे। (iii) मच्छरों को नष्ट करने के उपाय हों।
प्रश्न 4. एक बच्चा अपनी बीमारी के विषय में कुछ नहीं बता पा रहा है। हम कैसे पता करेंगे कि : (a) बच्चा बीमार है? (b) उसे कौन-सी बीमारी है ?
उत्तर– बच्चे की डॉक्टरी जाँच कराएँगे। रक्त चाप की जाँच कराएँगे। मूत्र, मल तथा रक्त की जाँच कराएंगे। इससे रोग पकड़ में आ जाएगा और हम समझ जाएँगे कि बच्चा किस बीमारी से पीड़ित है।
प्रश्न 5. निम्नलिखित किन परिस्थितियों में कोई व्यक्ति पुनः बीमार हो सकता है, और क्यों?
(a) जब वह मेलरिया से ठीक हो रहा है।
(b) वह मलेरिया से ठीक हो चुका है और वह चेचक के रोगी की सेवा कर रहा है।
(c) मलेरिया से ठीक होने के बाद चार दिन उपवास करता है और चेचक के रोगी की सेवा कर रहा है?
उत्तर– प्रश्न में पूछे गए (c) कारण से व्यक्ति पुन : बीमार पड़ सकता है। कारण कि एक तो मलेरिया रोग से वह अभी-अभी मुक्त हुआ है। इससे उसमें कमजोरी तो बढ़ी ही होगी। दूसरे वह चार दिनों में उपवास पर भी है। इससे वह और भी कमजोर हो गया रहेगा। ऐसी स्थिति में उसके शरीर में रोग-निवारक क्षमता भी समाप्त हो चुकी होगी। अब यदि वह चेचक से ग्रस्त रोगी की सेवा करेगा तो उसके सम्पर्क से बह निश्चय ही पुन : बीमार पड़ जाएगा। इस बार व मलेरिया नहीं, बल्कि चेचक का शिकार होगा।
प्रश्न 6. निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में आप बीमार हो सकते हैं, और क्या।
(a) जब आपकी परीक्षा का समय है?
(b) जब आप बस तया रेलगाड़ी में दो दिन तक यात्रा कर चुके हैं ?
(c) जब आप का मित्र खसरा से पीड़ित है।
उत्तर- हम (c) कारण से बीमार हो सकते हैं। कारण कि खसरा रोग हवा द्वारा फौलाने वाला रोग है। अत: मित्र खसरा से पीडित है और हम उसके सम्पर्क में आते हैं तो निश्चय ही हम भी खसरा रोग से पीड़ित हो जाएंगे।
Class 8th Hindi Notes & Solutions – click here
Watch Video on YouTube – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here
Class 8th Science Notes & Solutions – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here