9. खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय | Khadh Utpadan Bdhane Ke Liye Upay Class 12th Biology

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ  नाै खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय | (Khadh Utpadan Bdhane Ke Liye Upay) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे।

Khadh Utpadan Bdhane Ke Liye Upay

9. खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय

प्रश्‍न1. सर्वप्रथम निर्मित पारजीवी गाय का नाम इनमें से कौन था ?
(A) डेजी
(B) मेजी
(C) डॉली
(D) रोजी

Ans. (D)

प्रश्‍न2. इनमें से कौन एक जैव खाद नहीं है ?
(A) अजोटोबैक्टर
(B) बैसिलस थुरिन्जिएंसिस
(C) क्लॉस्ट्रीडियम
(D) अज

Ans. (B)

प्रश्‍न3. ‘फ्लेवर सेवर’ इनमें से क्या है ?
(A) पीड़क नाशी
(B) चूजों की प्रजाति कीटनाशी प्रोटीन
(C) पारजीवी टमाटर
(D) कितनाशक प्रोटीन

Ans. (C)

प्रश्‍न4. स्पाइरुलिना किसका प्रचुर स्रोत है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) खनिज
(D) इनमें सभी

Ans. (A)

प्रश्‍न 5. पिसी कल्चर (मत्स्य पालन) किससे संबंधित है ?
(A) जलीय पौधों से
(B) जलीय जन्तुओं से
(C) रेशम के कीट से
(D) लाह के कीट से

Ans. (B)

प्रश्‍न6. ऊतक संवर्धन द्वारा विषाणु-मुक्त पौधे प्राप्त करने की सबसे अच्छ विधि क्या है ?
(A) जीवद्रव्यक संवर्ध
(B) भ्रूण ‘रेस्क्यू’
(C) पराग संवर्ध
(D) विभज्योतक संवर्ध

Ans. (B)

Khadh Utpadan Bdhane Ke Liye Upay

प्रश्‍न7. भूमि की उर्वरा शक्ति को परिपोषित करने वाला जीव समूह है :
(A) माइक्रोब्स
(B) जैविक खाद
(C) जैविक कीटाणुनाशक
(D) यीस्ट

Ans. (B)

प्रश्‍न8. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक है :
(A) कीटनाशक
(B) जैविक खाद
(C) यीस्ट
(D) इनमें से सभी

Ans. (B)

प्रश्‍न9. निम्नांकित में सोनालिका और कल्याण सोना किसकी किस्म है ?
(A) धान की
(B) गेहूँ की
(C) मक्का की
(D) मटर की

Ans, (B)

प्रश्‍न10. अंगुलिकाएँ किस जीव से संबंधित है ?
(A) मुर्गी
(B) मधुमक्खी
(C) मछली
(D) रेशमकीट

Ans. (C)

प्रश्‍न11. हिसरडैल किसकी किस्म है ?
(A) गाय की
(B) भैंस की
(C) भेड़ की
(D) मछली की

Ans. (C)

प्रश्‍न12. सिल्क धागे में कौन-सा प्रोटीन होता है?
(A) फ्रीबोईन
(B) एल्ब्यूमिन
(C) ग्लोब्यूलीन
(D) किरैटीन

Ans. (A)

प्रश्‍न13. वीर्य का किसमें हिमीकृत किया जाता है ?
(A) जल में
(B) सामान्य रेफ्रिजेरेटर में
(C) तरल नाइट्रोजन में
(D) इनमें किसी में नहीं

 Ans. (C)

प्रश्‍न14. निम्न में से कौन-सा एक कुक्कुट रोग है ?
(A) स्मट
(B) हैजा
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) टाइफाइड

Ans. (B)

प्रश्‍न15. अधिकांश कृष्य पौधे होते हैं:
(A) ऑटो पॉलीप्लाइड
(B) एलोपॉली प्लाइड
(C) एन्यूप्लॉइड्स
(D) हैप्लोइड्स

Ans. (B)

Khadh Utpadan Bdhane Ke Liye Upay

प्रश्‍न16 . भारतीय नस्ल की किस नस्ल के संकरण से जर्सी गाय प्राप्त है ?
(A) साहीवाल
(B) नागौरी
(C) माल्पी
(D) सिन्धी

 Ans. (C)

प्रश्‍न 17. गोल्डेन / सुनहरा धान में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?
(A) A
(B) C
(C) D
(D) B

Ans. (A)

प्रश्‍न18. इनमें से कौन सी मछली ‘मेजर कार्य’ नहीं है ?
(A) रोहू
(B) कतला
(C) नैनी
(D) मांगुर

Ans. (C)

प्रश्‍न19. क्लोरेला किसका उदाहरण है ?
(A) एकल कोशिका प्रोटीन
(B) शैवाल
(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों
(D) साइनोबैक्टीरिया

Ans. (C)

प्रश्‍न20. ‘लेगहॉर्न’ इनमें से किसकी एक उन्नत किस्म है ?
(A)मवेशी
(B) चूजा
(C) सुअर‍
(D) कुत्ता

Ans. (B)

प्रश्‍न21. ‘सुनहरा धान’ में इनमें से कौन-सा प्रचूर मात्रा में पाया जाता है ?
(A) फॉलिक अम्ल
(B) राइबोफ्लेबिन
(C) थाइमिन
(D) बीटा कैरोटिन

Ans. (D)

प्रश्‍न22. निम्नांकित में कौन-सी बीमारी मुर्गियों में होती है ?
(A) हैजा
(B) बर्ड फ्लू
(C) रानीखेत
(D) इनमें सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न24. निम्नलिखित में कौन पशुपालन में सम्मिलित नहीं है ?
(A) मधुमक्खी पालन
(B) कुक्कुट पालन
(C) मत्स्यकी
(D) कार्बनिक खेती

Ans. (D)

प्रश्‍न25. लाइसीन युक्त शक्ति, रैटेन तथा प्रोटीना किसकी किस्में हैं ?
(A) चावल
(B) मक्का
(C) गेहूँ
(D) कंपास

Ans. (B)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

10. मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव | Manav kalyan ewam rog objective Biology chapter 8 Class 12th

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ दस मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव (Manav kalyan ewam rog) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। 

Manav kalyan ewam rog

10. मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव

प्रश्‍न 1. वैसी जीवाणुओं के समूह, जो फफूंदी के तंतुओं से जुड़कर जाल जैसी संरचना बनाते हैं, कहलाते हैं :
(A) फ्लॉक्स
(B) मिथेनोजेन
(C) प्लाज्मिनोजेन
(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (A)

प्रश्‍न 2. ‘प्रोबायोटिक्स’ क्या है ?
(A) एक नई किस्म का भोजन एलर्जन
(B) सुरक्षित प्रति जैविक
(C) जीवित सूक्ष्मजीवी भोजन संपूरक
(D) कैंसर प्रेरित करने वाले सूक्ष्म जीव

Ans. (C)

प्रश्‍न 3. पेनिसिलीन किससे प्राप्त होती है ?
(A) एस्परजिलस फ्यूमीगेटस
(B) पेनीसिलियम नोटेरम
(C) पेनिसिलियम प्रेसीफ्लबम
(D) स्ट्रेप्टोमाइसीज ग्रेसियस

Ans. (B)

प्रश्‍न 4. मृदा में नाइट्रोजन स्थिरीकरण हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते है ?
(A) नील हरित बैक्टीरिया का
(B) प्रोटोजोआ का
(C) नेमाटोड्स का
(D) गेहूँ के पौधों का

Ans. (A)

प्रश्‍न 5. मीथेनोजेन नामक जीव सर्वाधिक प्रचुर होते हैं :
(A) पशुओं के बाड़े में
(B) प्रदूषित धाराओं में
(C) गर्म झरनों में
(D) सल्फर चट्टानों में

Ans. (A)

प्रश्‍न 6. यीस्ट किसका प्रमुख स्रोत है ?
(A) विटामिन-C
(B) राइबोफ्लेविन
(C) शर्करा
(D) प्रोटीन

Ans. (B)

प्रश्‍न 7. ऐल्कोहॉल से सिरके का निर्माण किसके द्वारा होता है?
(A) बेसिलस सबटिलस
(B) क्लॉस्ट्रीडियम
(C) ऐसीटोबेक्टर एसीटी
(D) एजोटोबैक्टर

Ans. (C)

प्रश्‍न 8. कौन-सा सर्वश्रेष्ठ उर्वरक है ?
(A) संश्लेषित उर्वरक
(B) बेसिलस यूरेन्जिएनसिस तथा लाइकेन
(C) एजोला तथा सायनोबैक्टीरिया
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (C)

प्रश्‍न 9. शराब उद्योग में किस सूक्ष्म जीव का उपयोग होता है ?
(A) यीस्ट
(B) अमीबा
(C) लेक्टो बेसिलस
(D) टी. एम. व्ही.

Ans. (A)

प्रश्‍न 10, दूध से दही बनाने में किस जीवाणु का उपयोग होता है ?
(A) क्लास्ट्रिडियम
(B) लैक्टोबैसिलस
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) स्ट्रेप्टोकोकस

Ans. (B)

प्रश्‍न 11. जैविक खाद का मुख्य स्रोत है :
(A) हरा शैवाल
(B) यीस्ट
(C) जीवाणु
(D) लाल शैवाल

Ans. (C)

प्रश्‍न 12. दलहनी पौधों के जड़ पिंड में कौन जीवाणु पाया जाता है(A) राइजोबियम

(B) स्टेफाइलोकोक्कस
(C) एजोटोबैक्टर
(D) लैक्टोबैसिलस

Ans. (A)

प्रश्‍न 13. पाश्चुराइजेशन में गर्म करते हैं :
(A) केवल दूध का
(B) किसी भी तरल को 70°C से ऊपर
(C) किसी भी तरल को 100°C पर
(D) किसी भी तरल को 70°C – 80°C पर गर्म कर उसे शीघ्रता से ठंडा किया जाता है

Ans. (A)

प्रश्‍न 14. T – लिम्फोसाईट उत्पन्न होता है :
(A) अस्थिमज्जा से.
(B) पेट से
(C) थाइमस से
(D) यकृत से

Ans. (A)

Manav kalyan ewam rog

प्रश्‍न 15. ब्रिवरी का सम्बन्ध किससे है ?
(A) सेक्रोमाइसिस से
(B) टेरिडोफाइट्स से
(C) प्रोटोजोआ से
(D) मारसूपियल से

Ans. (A)

प्रश्‍न 16. स्ट्रैप्टोकोकस का प्रयोग तैयार करने के लिए किया जाता है। :
(A) वाइन
(B) इडली
(C) पनीर
(D) ब्रेड

Ans. (C)

प्रश्‍न 17. एंटीबायोटिक शब्द सर्वप्रथम प्रयोग किया
(A) फ्लेमिंग ने..
(B) वाक्समैन ने
(C) पाश्चर
(D) लिस्टर ने

Ans. (B)

प्रश्‍न 18. B – लिम्फोसाइट का निर्माण कहा होता है ?
(A) अस्थि मज्जा में
(B) थाइमस में.
(C) रक्त में
(D) लिम्फ / लसीका में

Ans. (A)

प्रश्‍न 19. नॉस्टोक में नाइट्रोजिनेज एन्जाइम पाया जाता है :
(A) वर्धी कोशिकाओं में
(B) हिटरोसिस्ट में
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) केवल हॉर्मोगोन्स में

Ans. (B)

Manav kalyan ewam rog

प्रश्‍न 20. सायनोबैक्टीरिया का प्रयोग जैव उर्वरक के रूप में किया जाता है :
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) धान
(D) गन्ना

Ans. (C)

प्रश्‍न 21. गोबर गैस प्लांट में कौन-सा जीवाणु प्रयुक्त होता है ?
(A) नाइट्रीफाइंग जीवाणु
(B) अमोनीफाइंग जीवाणु
(C) डीनाइट्रीफाइंग जीवाणु
(D) मीथैनोजेन्स

Ans. (D)

प्रश्‍न 22. प्रतिजैविक है:
(A) औषधियाँ
(B) पादप
(C) टॉक्सिन
(D) सीरप

Ans. (A)

प्रश्‍न 23. जल में ई. कोलाई की अधिकता किसकी सूचक है ?
(A) पानी का खारापन
(B) औद्योगिक प्रदूषण
(C) वाहित मल जल प्रदूषण
(D) इनमें से सभी

Ans. (C)

प्रश्‍न 24. जैव नियंत्रण में प्रयुक्त होने वाले विषाणु कहलाते हैं :
(A) बैकुलोवाइरस
(B) ऑन्कोवाइरस
(C) रेट्रोवाइरस
(D) पैरामिक्सोवाइरस

 Ans. (A)

प्रश्‍न 25. कवकमूल एक सहजीवी संघ है :
(A) शैवाल तथा पौधों की जड़ों के बीच
(B) कवक तथा पौधों की जड़ों के बीच
(C) शैवाल तथा कवक के बीच
(D) जीवाणु तथा विषाणु के बीच

Ans. (B)

प्रश्‍न 26. स्ट्रेप्टोकोकस को तैयार किया जाता है :
(a) वाइन में
(B) इडली में
(C) पनीर में
(D) ब्रेड में

Ans. (C)

प्रश्‍न 27. एजोला का सहजीवी सम्बन्ध किसके साथ है ?
(A) क्लोरेला
(B) एनाबीना
(C) नोस्टॉक
(D) टोलीपोथिक्स

Ans. (B)

प्रश्‍न 28. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक हैं :
(A) कीटनाशक
(B). जैविक खाद
(C) यीस्ट
(D) इनमें सभी

 Ans. (B)

प्रश्‍न 29. इडली और डोसा का आटा किस सूक्ष्मजीव के प्रयोग से बनाया जाता है ?
(A) जीवाणु
(B) लैक्टोवेसीलस
(C) विषाणु
(D) यीस्ट

Ans. (D)

प्रश्‍न 30. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में मुख्य भूमिका कौन निभाते हैं ?
(A) नोस्टॉक
(B) एनाबेना
(C) नील हरित शैवाल
(D) इनमें से सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न 31. किण्वन द्वारा प्राप्त किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक अम्ल :
(A) प्रोपिओनिक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल

Ans. (D)

प्रश्‍न 32. प्रथम सूक्ष्म जीवाणुविक कीटनाशक है :
(A) बैसिलस पॉलीमिक्सा
(B) बैसिलय सबलाइटिस
(C) बैसिलस थुरीजिएसिस
(D) बैसिलस ब्रेविस

Ans. (C)

प्रश्‍न 33. नील हरित शैवाल तथा राइजोबियम जीवाणु किस कुल के पौधों की जड़ों में पाए जाते है ?
(A) एपोसाइनेसी
(B) एस्टेरेसी
(C) लेग्यूमिनोसी
(D) पोऐसी

Ans. (C)

प्रश्‍न 34. ECORI निम्नांकित में से किससे उत्पन्न किया जाता है ?
(A) हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा
(B) इश्चेरिचिया कोलाई
(C) बेसिलस एमाइलोलिक्वीफेसिएन्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

Manav kalyan ewam rog

प्रश्‍न 35. नील हरित शैवाल किस खेत के लिए उपयोगी जैव उर्वरक है ?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) ईख
(D) चावल

Ans. (D)

प्रश्‍न 36. नीफ (nif) जीन पाया जाता है :
(A) राइजोबियम में
(B) पेनीसीलियम में
(C) एस्परजिलस में
(D) स्ट्रेप्टोकोकस में

 Ans. (A)

प्रश्‍न 37. किस गैर फली पौधों के जड़ पिंड में जैविक खाद मौजूद है ?
(A) एजोटोबैक्टर
(B) क्लॉस्ट्रिडियम
(C) फ्रांकिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न 38. निम्नांकित में कौन सा फफूँदी ‘साइक्लोरोस्पोरिन ए’ बनाता है जो अंग प्रत्यारोपित मरीजों में प्रतिरक्षा निरोधक कारक के रूप में प्रयक्त होता है ?
(A) ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पर्मा
(B) एरीसाइफी
(C) पक्सीनिया ग्रामिनिस
(D) पेजाइजा

Ans. (A)

प्रश्‍न 39. वैसे बैक्टीरिया का समूह जो सेलूलोज पदार्थों पर अवायवीय वृद्धि करते हैं तथा अवायवीय आंजक संपाचित्र तथा पशुओं के प्रथम आमाशय में पाये जाते हैं, कहलाते हैं :
(A) मीथैनोजेन
(B). प्लाज्मालोजेन
(C) इम्यूनोजेन
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न 40. एगारोज किससे प्राप्त किया जाता है ?
(A) मक्का
(B) समुद्री घास
(C) साईकस
(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (B)

प्रश्‍न 41. निम्नलिखित में किसका संबंध माइक्रोबॉयोलोजी से नहीं हैं ?
(A) लुईस पाश्चर
(B) स्टेफेन हेल्स
(C) जे. डी. वाटसन
(D) राबर्ट कॉ

 Ans. (B)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

8. मानव स्वास्थ्य एवं रोग | Manav swasthya Evam Rog objective Biology chapter 8 Class 12th

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ आठ मानव स्वास्थ्य एवं रोग ( Manav swasthya Evam Rog ) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। 

Manav swasthya Evam Rog

8. मानव स्वास्थ्य एवं रोग

प्रश्‍न 1. फाइलेरिया रोग का वाहक है :
(A) नर क्यूलेक्स मच्छर
(B) नर एनोफिलिस मच्छर
(C) मादा क्यूलेक्स मच्छर
(D) मादा एनोफिलिस मच्छर

 Ans. (C)

प्रश्‍न 2. एण्ट अमीबा इनमें से क्या है ?
(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक

Ans. (C)

प्रश्‍न 3. इनमें से कौन स्वप्रतिरक्षा रोग का उदाहरण है ?
(A) दमा
(B) रूमेटॉण्ड अर्थराइटिस
(C)कैंसर
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न 4. तम्बाकू के सेवन से शरीर में कौन-सा उपापचयी परिवर्तन शीर्घ परिलक्षित होता है ?
(A) अधिवृक्क ग्रंथि के उद्दीपन से कैटेकोलेमीन का एक रक्त में स्राव
(B) व्यक्ति के रक्त चाप तथा हृदय स्पन्दन की दर में एकाएक वृद्धि
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न 5. इनमें से पश्च विषाणु कौन है ?
(A) ह्यूमन इम्यूनो डेफिसिएंसी वाइरस
(B) हेपेटाइटिस वाइरस
(C) माइको वायरस इन्फ्लूएंजी
(D) उपर्युक्त में से सभी

Ans. (A)

प्रश्‍न 6. इनमें से कौन-सी बीमारी प्रत्यूर्जक द्वारा उत्पन्न होती है ?
(A) त्वचा कैंसर
(B) हे ज्वर
(C) इंटेरिक ज्वर
(D) गलगंड

Ans. (B)

Manav swasthya Evam Rog

प्रश्‍न 7. एलीफैन्टेरीस का कारक है :
(A) एस्कैरिस
(B) टीनीया
(C) एन्टअमीबा
(D) वुचेरेरिया

Ans. (D)

प्रश्‍न 8, निम्न में से कौन जीवाणु से होने वाली बीमारी नहीं है?
(A) टाईफाइ
(B) कुष्ठ
(C) डिफ्थेरिया
(D) इंफ्लुएंजा

Ans. (D)

प्रश्‍न 9. ऐसे पदार्थ जिनके प्रति प्रतिरक्षा अनुक्रिया होती है, उसे कहते हैं
(A) एलर्जन
(B) टीका
(C) एण्टीबॉडी
(D) एंटीजन

Ans. (C)

प्रश्‍न 10. एलर्जी में बनने वाली प्रतिरक्षियाँ हैं :
(A) IgA प्रकार के
(B) IgE प्रकार के
(C) IgM प्रकार के
(D) IgG प्रकार के

Ans. (B)

प्रश्‍न 11. एलर्जी के कारण निकलने वाला रसायन है :
(A) हिस्टामिन
(B) सिरोटोनिन
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न 12. ट्रिपल एंटीजन टीका का उपयोग नहीं होता है :
(A) डिप्थेरिया के लिए
(B) पसिस के लिए के लिए
(C) टायफॉयड के लिए
(D) टेटनस के लिए

Ans. (C)

प्रश्‍न 13. HIV निम्न में किस कोशिका पर आक्रमण करता है?
(A) B कोशिका
(B) T कोशिका
(C) एपीथिलियम कोशिका
(D) T हेल्पर कोशिका

Ans. (D)

प्रश्‍न 14. यौन संचारित रोग है :
(A) खसरा
(B) टी. बी.
(C) गोनोरिया
(D) टाइफाइड

Ans. (C)

प्रश्‍न 15. विषाणु किससे बना होता है?
(A) प्रोटीन
(B) प्रोटीन तथा न्यूक्लिक अम्ल
(C) लीपीड तथा प्रोटीन
(D) DNA एवं RNA

Ans. (B)

प्रश्‍न 16. विषाणु का अध्ययन किस शाखा में किया जाता है ?
(A) फाइकोलॉजी
(B) वाइरोलॉजी
(C) बायोलॉजी
(D) भ्रूण विज्ञान

Ans. (B)

प्रश्‍न 17. PCR विधि आवश्यक है:
(A) DNA संश्लेषण में
(B) प्रोटीन संश्लेषण में
(C) एमीनो अम्ल संश्लेषण में
(D) DNA संवर्धन में

Ans. (D)

प्रश्‍न 18. रेस्ट्रीक्शन विकार है :
(A) एक्सोन्यूक्लिएज
(B) एन्डोन्यूक्लिएज
(C) लायगेज
(D) पॉलीमेरेज

Ans. (B)

प्रश्‍न 19. दर्दनाशक औषधियाँ :
(A) उत्तक बनाती हैं
(B) दर्द से मुक्ति दिलाती हैं
(C) थकावट से मुक्ति दिलाती हैं।
(D) पीड़ाकारी होती हैं

Ans. (B)

Manav swasthya Evam Rog

प्रश्‍न 20. AIDS होता है :
(A) कवक द्वारा
(B) विषाणु द्वारा
(C) जीवाणु द्वारा
(D) हेलीमिन्थ द्वारा

 Ans. (B)

प्रश्‍न 21. इम्यून डिफिसिएन्सी सिन्ड्रोम किसके कारण विकसित हो सकतें हैं ?
(A) खराब यकृत
(B) दोषपूर्ण थाइमस
(C) AIDS विषाणु
(D) दुर्बल प्रतिरक्षा तंत्र

Ans. (C)

प्रश्‍न 22. अफीम का नशा हैं
(A) भाँग
(B) चरस
(C) हीरोइन
(D) निकोटिन

Ans. (C)

प्रश्‍न 23. मनुष्य में दाद की बीमारी होती है :
(A) कवक द्वारा
(B) कृमि द्वारा
(C) जीवाणु द्वारा
(D)विषाणु द्वारा

Ans. (A)

प्रश्‍न 24. एड्स विषाणु का अनुवांशिक पदार्थ है :
(A) एक कुंडलिनी डीएनए
(B) एक कुंडलिनी आरएनए
(C) द्विकुंडलिनी डीएनए
(D) द्विकुंडलिनी आरएनए

Ans. (D)

प्रश्‍न 25. क्षय रोग का संक्रमण मुख्यतः किसके द्वारा होता है?
(A) हवा के द्वारा
(B) जल के द्वारा
(C) कीटों के द्वारा
(D) सम्पर्क द्वारा

Ans. (A)

प्रश्‍न 26. विश्व एड्स दिवस होता है:
(A) 1 मई
(B) 1 जून
(C) 20 दिसम्बर
(D) 1 दिसम्बर

Ans. (D)

प्रश्‍न 27. हीरोइन किस कुल के पौधे से प्राप्त होती है।
(A) लेग्यूमिनोसी
(B) पेपावरेसी
(C) लिलिएसी
(D) सोलानेसी

Ans. (B)

प्रश्‍न 28. ओपियम (अफीम) किससे प्राप्त होती है :
(A) थिआ साइनेसिस
(B) कांफिया अरेबिका
(C) ओराइजा सेटाइवा
(D) पेपावर सोम्नीफेरम

Ans. (D)

प्रश्‍न 29. निम्न में से कौन यौन संचारित रोग है?
(A) टायफाइड
(B) मलेरिया
(C) सिफिलिस
(D) हैजा

Ans. (C)

प्रश्‍न 30. बूचेरेरिया बैक्रोफ्टाई मनुष्य में फाइलेरियासिस उत्पन्न करता है। यह समूह से संबंधित है।
(A) मोटोजोआ
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) हेल्मिन्य

Ans. (D)

प्रश्‍न 31. अत्यधिक मात्रा में ऐल्कोहॉल के सेवन से कौन-सा अंग सर्वाधिक प्रभावित होता है?
(A) यकृत
(B) फेफड़ा
(C) आँत
(D) फ्लिहा

Ans. (A)

प्रश्‍न 3. निम्न में से कौन-सा रुधिर का कैंसर है?

(A) सारकोमा
(B) प्लीहा
(C) ल्यूकेमिया
(D) इनमे से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न 32. जुकाम (साधारण ठंड) होता है :
(A) रेट्रोविषाणु से
(B) फेजें विषाणु से
(C) राइनोविषाणु से
(D) मंदल विषाणु से

Ans. (C)

प्रश्‍न 34. कुछ रोगों की शीघ्र एवं सही पहचान हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते हैं ?
(A) इलाइज़ा (ELISA) का
(B) कल्चर का
(C) रसायनो का
(D) विश्लेषणात्मक

ANS. (A)

प्रश्‍न 35. सिकल कोशिका एनिमिया किस प्रकार का रोग है ?
(A) लिंग संबंधित रोग
(B) ऑटोसोम सम्बन्धित रोग
(C) कमी जनित रोम
(D) मेटाबोलिक / कार्यिक / चयापचय संबंधित

Ans. (B)

प्रश्‍न 36. रोग जो टॉक्सिन के स्वावण से संबंधित है :
(A) टी. बी.
(B) एड्स
(C) टिटनस
(D) भोजन विषाक्तता

 Ans. (C)

प्रश्‍न 37. विडाल परीक्षण ज्ञात करने के लिए है :
(A) मलेरिया
(B) टाइफाइड
(C) एड्स
(D) कैंसर

Ans. (B)

प्रश्‍न 38. amprजीन किसमें प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु उत्तरदायी है ?
(A) रोगाणुओं में
(B) कीटों में
(C) प्रतिजैविक में
(D) सूखा के विरुद्ध

Ans. (C)

प्रश्‍न 39. काला-जार संचारित होता है :
(A) सैण्ड फ्लाई द्वारा
(B) शी-शी फ्लाई द्वारा
(C) परेलू मक्खी द्वारा
(D) मच्छर द्वारा

 Ans. (A)

 प्रश्‍न 40. BCG टीका किस रोग के प्रति रक्षात्मक उपाय है:
(A) तपेदिक
(B) टाइफाइड
(C) एड्स
(D) हैजा

Ans. (A)

प्रश्‍न 41. कुष्ठ रोग किसके कारण होता है?
(A) TMV द्वारा
(B) साल्मोनेला द्वारा
(C) माइकोबैक्टेरियम द्वारा
(D) मोनासिस्टिस द्वारा

Ans. (C)

प्रश्‍न 42. टिटनेस रोग कहलाता है :
(A) सिन्गल्स
(B) गेंग्रीन
(C) लॉकजा
(D) काली खाँसी

Ans. (C)

Manav swasthya Evam Rog

 प्रश्‍न 43. प्लाज्मोडियम के जीवन चक्र में मनुष्य है :
(A) प्राथमिक पोषक
(B) द्वितीयक पोषक
(C) मध्यस्थ पोषक
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न 44. ‘कोकीन’ इनमें से किससे प्राप्त होता है ?
(A) इरियोजाइलम कोका
(B) एट्रोपा बेलाडोना
(C) धतूरा एल्बा
(D) इनमें से सभी

Ans. (A)

प्रश्‍न 45. मनुष्य में प्लाज्मोडियम की संक्रमण अवस्था क्या होती है ?
(A) प्रेमीन
(B) स्पोरोज्वाइट
(C) क्रिप्टोमाइट
(D) इनमे से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न 46. रिट्रो विसाणु निम्नकिंत किस बीमारी का रोगजनक हैं?
(A) फाइलेरिया
(B) (A) और (B) दोनों
(C) एड्स
(D) सिफलिस

Ans. (C)

प्रश्‍न 47. निष्क्रिय प्रतिरक्षा को प्राप्त किया जा सकता है, निवेशित करके :
(A) एण्टीबॉडीज
(B) मीरोज्वाइट
(C) प्रतिजैविक
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न 48. निम्नांकित में कौन कैंसर कोशिकाएँ हैं ?
(A) प्लाज्मा कोशिकाएँ
(B) हेला कोशिकाएँ
(C) मेमोरी कोशिकाएँ
(D) T कोशिकाएँ

Ans. (B)

प्रश्‍न 49. एस्कैरिस सामान्यता अधिक पाया जाता है :
(A) स्वी में
(B) पुरुष में
(C) बच्चों में
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

Ans. (C)

प्रश्‍न 50. सिस्टोसोमा का मध्यस्थ पोषक है :
(A) घोंघा
(B) मच्छर
(C) मक्खी
(D) भेड़

Ans: (D)

प्रश्‍न 51. कैंसर के इलाज के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा प्रचलित नहीं है ?
(A) कीमोथेरैपी
(B) रेडियोथेरैपी
(C) सर्जरी
(D) फिजिओथेरपी

Ans. (D)

प्रश्‍न 52. एड्स के लिए स्क्रीनिंग परीक्षण है:
(A) वैस्टर्न ब्लोट
(B) एलिसा
(C) PCR
(D) सदर्न ब्लोट

Ans. (B)

प्रश्‍न 53. हड्डी तोड़ बुखार का वैक्टर है :
(A) एनाफिलीज
(B) एडीज
(C) क्यूलेक्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न 54. समूह की एण्टीबॉडीज से एलर्जिक क्रिया प्रारंभ होती है :
(A) IgG
(B) IgE
(C) IgM
(D) इगा

Ans. (B)

प्रश्‍न 55. मलेरिया में मच्छर द्वारा रुधिर में निर्मुक्त उत्पाद जो ठण्ड तथा बुखार उत्पन्न करता है, कहलाता है:
(A) स्कफनर्स बिन्दु
(B) डीमोटोक्सिन
(C) हीमोजोइन
(D) हीमैटिन

Ans. (C)

प्रश्‍न 56. AIDS कारक HIV सर्वप्रथम नष्ट करता है :
(A) हैल्पर T-लिम्फोसाइट्स
(B) B लिम्फोसाइट्स
(C) ल्यूकोसाइट्स
(D) बोम्बोसाइट्स

Ans. (A)

प्रश्‍न 57. ओपियम से प्राप्त मॉफीन है :
(A) लैटेक्स
(B) पोम
(C) टैनिन
(D) एल्कैलाइड

Ans. (D)

प्रश्‍न 58. ऑन्कोलॉजी किसका अध्ययन है ?
(A) कैंसर का
(B) ऑन्कोजीन का
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों का
(D) विषाणु का

Ans. (C)

Manav swasthya Evam Rog

प्रश्‍न 59. मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?
(A) मिलेनोमा
(B) लिम्फोमा
(C) सार्कोमा
(D) कानोमा

Ans. (D)

प्रश्‍न 60. शिशुओं को माता से प्लेसेन्टा एवं दूध द्वारा प्राप्त प्रतिरक्षा कहलाती है :
(A) चेष्ट प्रतिरक्षा
(B) निश्चेष्ट प्रतिरक्षा
(C) कोशिकीय प्रतिरक्षा
(D) स्वाभाविक अपशिष्ट प्रतिरक्षा

Ans. (B)

प्रश्‍न 61. प्रतिरक्षी उत्पन्न करने वाली कोशिका का नाम क्या है ?
(A) A – कोशिका
(B) B- कोशिका
(C) T कोशिका
(D) इनमें से सभी

Ans. (B)

प्रश्‍न 62. निम्नांकित में से कौन-सा विषाणु जनित रोग की एक जोड़ी है ?
(A) एड्स तथा सफिलिस
(B) खसरा तथा रेबीज
(C) टेटनस तथा टाइफाइड
(D) काली खाँसी तथा क्षयरोग

Ans. (B)

प्रश्‍न 63. लाइसोजाइम उपस्थित होते है
(A) लार में
(B) गैस्ट्रिक एन्जाइम में
(C) आँसू मे
(D) पसीना मे

Ans. (A)

प्रश्‍न 64. AIDS विषाणु होता है।
(A) फाज विषाणु
(B) पैपिलोमा विषाणु
(C) जेमिनी विषाणु
(D) रेट्रो विषाणु

Ans. (D)

प्रश्‍न 65. मलेरिया होता है
(A) माइकोप्लाज्म द्वारा
(B) जिआरडिया द्वारा
(C) प्लाज्मोडियम द्वारा
(D) साइमोनेला द्वारा

Ans. (C)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

7. विकास | Vikas objective chapter 7 Class 12th Biology

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ सात विकास | (Vikas objective chapter 7 Class 12th Biology) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे।

Vikas objective chapter 7 Class 12th Biology

 7. विकास

प्रश्‍न1. आस्ट्रेलिया के शिशुधानी प्राणियों के अनुकूली विकिरण इनमें से किसका उदाहरण है ?
(A) अपसारी क्रम विकास
(B) अभिसारी क्रम विकास
(C) साल्टेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न2.पूर्वज है :
(A) क्रोमैग्नान’,
(B) प्री-निएण्डरथल
(c) निएण्डरथल
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न3. जैव रिएक्टर, अनुकूलतम परिस्थिति में क्या निर्माण करता है ?
(A) उत्पादक
(B) जीव
(C) माध्यम
(D) से सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न4. ‘अभिसारी विकास प्रदर्शित होता है :
(A) समजात अंगी द्वारा
(B) समवृत्ति अंगों द्वारा
(C) अवशेषी अंगों द्वारा
(D) इनमें सभी द्वारा

Ans. (B)

प्रश्‍न5. ड्रायोपिथिक्स इनमें किसके अधिक समान थे ?
(A) एप के
(B) गोरिल्ला के
(C) चिम्पान्जी के
(D) मनुष्य के

Ans. (A)

प्रश्‍न6. विकास की विलुप्त कड़ी है :
(A) फैरीटिमा
(B) लिमुलस
(C) पेरीपैट्स
(D) आर्कियोप्टेरिक्स

Ans. (D)

प्रश्‍न7. हार्डीवीन वर्ग का नियम व्याख्या करता है :
(A) गुणसूत्री विपथन की
(B) आनुवंशिक अवपटन की
(C) आनुवंशिक साम्यावस्था की
(D) इनमें सभी

Ans. (C)

प्रश्‍न8. नव डार्विनवाद के अनुसार कौन-सा विकास के लिए उत्तरदायी है :
(A) उत्परिवर्तन
(B) प्राकृतिक अपघटन
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans, (B)

Vikas objective chapter 7 Class 12th Biology

प्रश्‍न9. एस. एल. मिलर किससे सम्बन्धित है ?
(A) जीवन की उत्पत्ति एवं विकास से
(B) के उपयोग एवं अनुपयोग के सिद्धांत से
(C) नव-डार्विनवाद से
(D) नव लेमार्कवाद से.

Ans. (A)

प्रश्‍न10. किसी जीव का विकासीय इतिहास कहलाता है।
(A) ऑन्टोजेनी
(B) फाइलोजेनी ,
(C) पूर्वजता
(D) जीवाश्मिकी

Ans. (B)

प्रश्‍न11.फिलोसोफिक जूलोजिक’ पुस्तक किसने लिखी ?
(A) लामार्क
(B) डार्विन
(C) मेंडल
(D) ह्यूगो डेवरिस

Ans. (A)

प्रश्‍न12. कार्बनिक / जैविक विकास से पूर्व रासायनिक विकास हुआ था, इसकी अवधारणा किसके द्वारा दी गयी है ?
(A) ए.आई. ओपैरिन तथा जे. बी. एस. हेल्डेन द्वारा
(B) चार्ल्स डारविन द्वारा
(C) आर्हेनियस द्वारा
(D) बाप्टिस्ट लैमार्क द्वारा

Ans. (A)

प्रश्‍न13. जीवाश्म सामान्यतः किसमें पाए जाते हैं ?
(A) रूपांतरित चट्टान
(B) आग्नेय चट्टाने
(C) तलछटी चट्टान
(D) इनमें से सभी

Ans. (A)

प्रश्‍न14. पैन्जीनवाद सिद्धांत प्रस्तुत किया
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) बीजमान
(D) डी बीज

Ans. (A)

प्रश्‍ननिम्नलिखित में संयोजन कड़ी है:
(A) एकिड़ना
(B) पेरीपेटस
(C) प्रोटोप्टेरस
(D) इनमें सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न16. मनुष्यों में पाये जाने वाले अवशेषी अंग हैं:
(A) उदर पेशियाँ
(B) कर्म-पेशियाँ
(C) खोपड़ी की पेशियाँ
(D) इनमें सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न17. मेसोजोइक युग है :
(A) मत्स्यों का
(B) उभयचरों का
(C) सरीसृपों का
(D) ट्राइलोबाइट्स का

Ans. (C)

प्रश्‍न18. पक्षियों तथा तितली को डैना कैसा अंग है ?
(A) एटाविस्टिक अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समजात अंग
(D) असमजात अंग

Ans. (D)

प्रश्‍न19. मनुष्य निम्नांकित में से किस ऑर्डर तथा किस कुल का सदस्य हैं ?
(A) एथेरोपोडी तथा पोगीडी
(B) प्राइमेट्स तथा पोंगीडी
(C) प्राइमेट्स तथा होमीनदी
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न20. पादपों तथा जंतुओं के बीच की कड़ी किसे माना जाता है ?
(A) वॉलबॉक्स को
(B) कारा को
(C) युग्लीना को
(D) सभी को

Ans. (C)

प्रश्‍न1. ‘द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) लैमार्क
(C) मिलर
(D) डे बीन

Ans. (A)

Vikas objective chapter 7 Class 12th Biology

प्रश्‍न22. डायनासोर किस दौरान उपस्थित थे ?
(A) पेलियोजोइक
(B) प्रोकैि
(C) मनोजोइक
(D) मेसोजोइक

Ans. (D)

प्रश्‍न23. जीवन की रासायनिक उत्पत्ति का सिद्धान्त किसके द्वारा बतलाया गया है ?
(A) मिलर एवं फॉक्स
(B) ओपेरिन एवं हेल्डेन
(C) मिलर एवं वाटसन
(D) वाटसन व मेल्विन

Ans. (B)

प्रश्‍न24. सीनोजोइक युग जाना जाता है :
(A) स्तनधारियों तथा आधुनिक वनस्पतियों का, काल
(B) उभयचरों तथा लाइकोपोड्स का काल
(C) स्तनधारियों तथा सरीसृपों का काल.
(D) सरीसृपों तथा अनावृतबीजीयों का काल

Ans. (A)

प्रश्‍न25. मनुष्य के विकास की आयु किसके द्वारा मापी जाती है ?
(A) पराबैंगनी विकिरण द्वारा
(B) कार्बन दिनांकन/कार्बन डेटिंग द्वारा
(C) रासायनिक अभिक्रिया द्वारा
(D) रेडियोधर्मी दिनांकन/रेडियोधर्मी डेटिंग द्वारा

Ans. (D)

प्रश्‍न26. योग्यतम की उत्तरजीविता विचार किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है ?
(A) लामार्क
(B) डार्विन
(C) बीजमैन
(D) हर्बर्ट

Ans. (B)

प्रश्‍न27. हार्डी-वेनबर्ग को लागू किया जा सकता है, इनमें से किसकी अनुपस्थिति में ?
(A) उत्परिवर्तन
(B) प्राकृतिक चयन
(C) पुनर्संयोजन
(D) इन सभी की अनुपस्थिति में

Ans. (D)65

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

6.वंशागति का आण्विक आधार | Vanshagati Ka Anvik Aadhar objective Biology chapter 5 Class 12th

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ छ: वंशागति कां आण्विक आधार ( Vanshagati Ka Anvik Aadhar) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। 

Vanshagati Ka Anvik Aadhar

6. वंशागति का आण्विक आधार

प्रश्‍न1. सुकेन्द्रकियों में tRNA, 5 Sr RNA एवं Sn RNA के अनुलेखन में इनमें से कौन अन्तर्ग्रस्त है ?
(A) आर. एन. ए. पालीमेराज I
(B) आर.एन.ए. पालीमेराज II
(C) आर. एन. ए. पालीमेराज III
(D) इनमें से सभी

Ans. (C)

प्रश्‍न2. DNA द्विगुणन में किस एंजाइम की मुख्य भूमिका रहती है ?
(A) लाइगेज
(B) RNA पॉलमेरेज
(C) DNA पॉलिमेरेज
(D) रिवर्स ट्रांसक्रिप्टेज

Ans. (D)

प्रश्‍न3. DNA फिंगरप्रिंटिंग का क्या कार्य है ?
(A) संतान के सही माता-पिता की पहचान करना
(B) फॉरेसिंक विज्ञान प्रयोगशाला में अपराधियों की पहचान करना
(C) संदिग्ध माता-पिता की जानकारी प्राप्त करना
(D) उपर्युक्त में से सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न4. मक्का में जम्पिंग जीन की खोज की थी
(A) ह्यूगो डी ब्रीज ने
(B) टी. एच. मार्गन नें
(C) बासरबरा मैकक्लिंटोक ने
(D) मेण्डल ने

Ans. (C)

प्रश्‍न5. DNA के कूट क्रम कहलाते हैं :
(A) एक्सॉन
(B) मूलाभास
(C) इण्टॉन
(D) सिस्ट्रॉन

Ans. (A)

प्रश्‍न6. आनुवंशिक कूट में कूट के लिए कितने शब्द होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Ans. (C)

प्रश्‍न7. यूरेसिल किससे सम्बन्धित है ?
(A) आर. एन. ए. से
(B) डी.एन.ए. से
(C) (A) और(B) दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न8. द्विगुणन में प्रयुक्त होने वाला एन्जाइम है :
(A) डीएनएज
(B) एल्डोलेज
(C) RNA पॉलीमरेज
(D) DNA पॉलीमरेज

Ans. (D)

प्रश्‍न 9. मनुष्य में हिम अन्धता का मुख्य कारण इनमें से कौन से है
(A) यूवी बीटा किरण का अवशोषण
(B) इन्फ्रा विकिरण का अवशोषण
(C) कास्मिक विकिरण का अवशोषण
(D) स्वच्छ मंडल का हिम अपरदन

Ans. (A)

प्रश्‍न10.न्यूक्लिक अम्ल पॉलीमर है

(A) न्यूक्लियोटाइड का
(B) न्यूक्लियोसायड का
(C) एमीनो अम्ल का
(D) न्यूक्लियोप्रोटीन का

Ans. (A)

प्रश्‍न11.  DNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है :
(A) थायमीन एवं साइटोसीन
(B) एडेनीन एवं गुआनीन
(C) साइटोसीन एवं यूरेसिल
(D) थायमीन एवं यूरेसिल

Ans. (A)

प्रश्‍न12. ट्रांसफर RNA में पाये जाने वाले तीन क्षारकों का क्रम जो संदेशवाहक • RNA कोडॉन से बंधता है, कहलाता है :
(A) त्रिक्
(B) नॉन-सेन्स कोडॉन
(C) ऐन्टी कोडॉन
(D) समापन कोंडॉन

Ans. (C)

प्रश्‍न 13. सहलग्नता समूह की संख्या उस कोशिका के लिए क्या होगी जिसमें 2n = 14 है ?”
(A) 5
(B) 10
(C) 7
(D) 14

Ans. (C)

प्रश्‍न14. ओपेरॉन मॉडल प्रस्तावित किया था :
(A) वाटसन एवं क्रीक ने
(B) निरेनवर्ग ने
(C) जैकॉब एवं मोनाड ने
(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (C)

प्रश्‍न15. अंधापन के कुछ मामलों में इलाज में ग्रफ्टिंग हेतु दांता के आँख की कौन-सा हिस्सा प्रयोग में ली जाती है ?
(A) लेंस
(B) रेटिना
(C) कॉर्निया
(D) कोरॉयड

Ans. (C)

प्रश्‍न16. वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है
(A) लाल तथा पीला रंग
(B) लाल तथा हरा रंग
(C) नीला तथा हरा रंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न17. लैक ओपेरॉन दमनकारी प्रोटीन जुड़ता है
(A) ओपरेटर से
(B) प्रचालक स्थल से
(C) रेगूलेटर से
(D) 3 गलैक्टो से

Ans. (B)

प्रश्‍न18. निम्नलिखित में से अनुलेखन के लिए महत्वपूर्ण है:
(A) DNA मिथाइलेज
(B) CAAT बॉक्स
(C) प्रमोटर
(D) DNA पॉलिमरेज

Ans. (A)

प्रश्‍न19. प्रतिकोडोन या एंटीकोडोन पाए जाते हैं :
(A) DNA पर
(B) tRNA पर
(C) rRNA पर
(D) mRNA पर

Ans. (B)

प्रश्‍न20. ऐच्छिक जीन के बहुलीकरण हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं ?
(A) एम. एम. आर. का
(B) पी.सी.आर. का
(C) एम. आर. आई. का
(D) इन सभी का

 Ans. (B)

Vanshagati Ka Anvik Aadhar

प्रश्‍न21.जब डीएनए के एक विलगन टुकड़े को 80°- 90°C पर रखा जाता है, जब :

(A) इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(B) इसका बिकुण्डलन हो जाता हैं
(C) यह दस लाख टुकड़ो में विभाजित हो जाता हैं
(D) यह आरएनए में बदल जाता हैं

Ans. (B)

प्रश्‍न22. DNA संश्लेषण के समय बनने वाला खण्ड हैं
(A) पॉलिमरेज खंड
(B) RNA खंड
(C) ओकाजाकी खंड
(D) RNA प्राइमर

Ans. (C)

प्रश्‍न23. बाहरी डी.एन.ए. को मेजबान कोशिका में लाने हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं ?
(A) जीन गन
(B) माइको पिपेट
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न24. एक सही अनुक्रम में DNA खण्ड जुड़ते हैं :
(A) DNA लाइगेज द्वारा
(B) RNA पॉलीमरेज द्वारा
(C) हेलिकेज द्वारा
(D) DNA पॉलीमरेज द्वारा

Ans. (B)

प्रश्‍न25. एक जाति के लिए अनुपात नियत है :
(A) T + C/G+ A
(B) A + C/T + G
(C) G+C/A+ T
(D) A + C/C + T

Ans. (B)

प्रश्‍न26. DNA रिपेयरिंग होती है :
(A) DNA पॉलीमरेज I द्वारा
(B) DNA पॉलीमरेज II द्वारा
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) लाइगेज द्वारा

Ans. (B)

प्रश्‍न27. अनुलेखन में भाग लेने वाला एन्जाइम है :
(A) DNA पॉलीमरेज 1
(B) DNA पॉलीमरेज II
(C) RNA पॉलीमरेज
(D) DNA पॉलीमरेज |||

 Ans. (D)

Vanshagati Ka Anvik Aadhar

प्रश्‍न28. ओकाजाकी फ्रैग्मेन्ट्स कब बनता है ?
(A) डीएनए के संतत द्विगुणन में
(B) डीएनए के असंततद्विगुणन में
(C) डीएनए के पश्चगामी स्ट्रैंड में
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

Ans. (C)

प्रश्‍न29. कौन-सा मुख्यतः अनुलेखित होता है :
(A) केवल RNA अनुक्रम
(B) मध्य पुनरावृत DNA अनुक्रम
(C) उच्च पुनरावृत DNA अनुक्रम
(D) DNA अनुक्रम की एक प्रति

Ans. (C)

प्रश्‍न30. DNA द्विगुणन यह भी कहलाता है।
(A) प्रतिकृतिकरण
(B) पारक्रमण
(C) अनुवादन
(D) अनुलेखन

Ans. (C)

प्रश्‍न31. डीऑक्सीराइब्रोज तथा राइबोज शर्करा एक ही वर्ग के है जिन्हें कहा जाता है:
(A) ट्राइओसेस
(B) पेन्टोसेस
(C) हेक्सोसेस
(D) हेप्टोसेस

Ans. (B)

प्रश्‍न32. डीएनए के न्यूक्लियोटाइड की व्यवस्था को किसके द्वारा देखा जा सकता है ?
(A) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप द्वारा
(B) एक्स-रे किस्टैलोग्राफी द्वारा
(C) प्रकाश माइक्रोस्कोप द्वारा
(D) अल्ट्रासेन्ट्रीफ्यूज द्वारा

Ans. (B)

प्रश्‍न33. ओकाजाकी खण्ड है
(A) RNA प्राइमर्स
(B) लीडिंग स्ट्रेण्ड पर RNA के छोटे खण्ड
(C) लेजिंग स्ट्रेण्ड पर DNA के छोटे खण्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. (C)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

5. वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत | Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective chapter 5 Class 12th Biology

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ पाँच वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत (Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। 

Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective

5. वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत

प्रश्‍न1. स्त्री (मनुष्य) में कौन- गुण से सूत्र होंगे ?
(A) 44 + XX
(B) 44 + XY
(C) 44 + YY
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न2. एक संकर का जेनोटिपिक अनुपात क्या है ?
(A) 1: 2:1
(B) 3 : 1
(C) 9:3: 3:1
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न3. एक ही स्थान पर रहने वाले जीन, जिनकी विभिन्न अभिव्यक्ति हो, कहलाते हैं :
(A) बहुजीन
(B) बहुअलील
(C) ओंकोजीन
(D) सहप्रभावित जीन

Ans. (B)

प्रश्‍न4. सबसे अधिक तथा सबसे कम जीन वाले मानव गुणसूत्र इनमें से कौन हैं ?
(A) गुणसूत्र -1 एवं X
(B) गुणसूत्र 21 एवं Y.
(C) गुणसूत्र 1 एवं Y
(D) गुणसूत्र X एवं Y

Ans. (C)

प्रश्‍न5. दात्र कोशिका अरक्तता प्रदर्शित करता है :
(A) इपिस्टेसिस
(B) प्लीओट्रॉपी
(C) सहप्रभाविता
(D) अपूर्ण प्रभावित

Ans. (C)

प्रश्‍न6. 21वें के ट्राइसोमी से कौन-सी आनुवंशिक बीमारी होती है
(A) क्लाइन फेल्टर सिंड्रोम
(B) टर्नर सिंड्रोम
(C) दात्र कोशिका अरक्तता
(D) डाउन सिंड्रोम

Ans. (D)

Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective

प्रश्‍न7. एक सामान्य दृष्टि वाली महिला, जिसके पिता वर्णान्ध हैं, की शादी एक सामान्य दृष्टि वाले पुरुष से होती है, तब उसके होने वाले पुत्र एवं पुत्री में वर्णान्धता की संभावना इनमें से क्या होगी ?
(A) 25% वर्णान्ध पुत्र एवं लक्षण प्रारूपी सभी साधारण दृष्टि वाली पुत्री
(B) 50% वर्णान्ध पुत्र एवं 50% सामान्य दृष्टिवाली पुत्री
(C) 50% वर्णान्ध पुत्र एवं 50% वर्णान्ध पुत्री (D) सभी पुत्र सामान्य दृष्टि वाले एवं वर्णान्ध पुत्री

Ans. (A)

प्रश्‍न 8. एक बालक का रूधिर ‘0’ है तथा उसके पिता का रूधिर वर्ग ‘B’ है तो उसके पिता का जीन प्रारूप इनमें से कौन होगा ?
(A) 1ºT⁰
(B) 1°1B
(C) IBIB
(D) ITA

Ans. (B)

प्रश्‍न9. मेंडल ने कितने लक्षणों का अध्ययन किया ?
(A) पाँच
(B) चार
(C) सात
(D) तीन

Ans. (C)

प्रश्‍न 10. मेंडल ने प्रतिपादित किया :
(A) सहलग्नता का नियम
(B) आनुवंशिकता का नियम
(C) थर्मोडायनामिक्स का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न11. पृथक्करण के सिद्धांत को और क्या कहते हैं ?
(A) प्रभाविता का नियम
(B) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम
(C) युग्मको की शुद्धता का नियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न12. द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फेनोटाइपिक) अनुपात होता है:
(A) 3: 1
(B) 1: 2:1
(C) 9:7
(D) 9:3:3:1

Ans. (D)

प्रश्‍न13. मेण्डल अपने प्रयोगों में सफल हुए क्योंकि
(A) उसने मटर के पौधे को चुना
(B) स्वतंत्र लक्षणों का अध्ययन किया
(C) अत्यधिक लक्षणों को चुना
(D) मटर का पौधा द्विलिंगी होता है

Ans. (A)

प्रश्‍न14. मिलेनिन रंगद्रव्य की अनुपस्थिति में दशा उत्पन्न होती हैं
(A) वर्णान्धता
(B) रंजक हीनता
(C) फिनाइल कीटोनूरिया
(D) एल्केप्टोनूरिया

Ans. (B)

प्रश्‍न15.मानव नर की अनुवंशीक पहचान की जाती हैं
(A) केंद्रक द्वारा
(B) कोशिकाओं द्वारा
(C) ऑटोसोम्स द्वारा
(D) लिंग गुण सूत्रों द्वारा

Ans. (D)

Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective

प्रश्‍न16. F² संतति की बाह्यलक्षणी अनुपात अपूर्ण प्रभाविता की स्थिति में क्या होता है ?
(A) 3:1
(B) 2:
(C) 1:2:1
(D) इनमें से कोई नही

Ans. (C)

प्रश्‍न17. गुण सूत्रीय उत्परिवर्तन का कारण है।
(A) अमुगुणिता
(B) बहुगुणिता
(C) भौतिक प्रभाव
(D) ये सब

Ans. (D)

प्रश्‍न18. एक जीन जोड़ा दूसरे जीन जोड़े के प्रभाव को रोकता है किसमें :
(A) प्रभाविता
(B) पॉलीमेरिज्म
(C) एपीस्टेसिस
(D) अप्रभाविकता

Ans. (C)

प्रश्‍न19. मनुष्य में मात्रात्मक लक्षण का उदाहरण है
(A) त्वचा का रंग
(B) बालों का रंग
(C) नाक का आकार
(D) आँखों का रंग

Ans. (A)

प्रश्‍न20. एक गुणसूत्र पर अत्यन्त समीप स्थित जीन्स प्रदर्शित करते हैं:
(A) जीन विनिमय नहीं
(B) उच्च जीन विनिमय
(C) मुश्किल से कोई विनियम
(D) केवल द्वि-विनिमय

Ans. (A)

प्रश्‍न21. प्रथम आनुवंशिकी विआनुवंशिकी के पिता थे :
(A) डी वीज
(B) डार्विन
(C) मेण्डल
(D)मार्गन

Ans. (C)

प्रश्‍न22. टर्नर्स सिंड्रोम में कितने गुणसूत्र होंगे ?
(A) 45
(B) 46
(C) 47
(D) इनमें से कोई नही

Ans. (A)

प्रश्‍न23. मेण्डल के नियमों को तभी लागू किया जा सकता है। जब
(A) लक्षण सहलग्न हैं
(B) जनक शुद्ध बीड हों
(C) F¹ एक संकर अनुपात 2 प्रकार की व्यष्टि दर्शाए
(D) विपर्यासी लक्षणे का जोड़ा दूसरे जोड़े पर निर्भर हो

Ans. (B)

प्रश्‍न24. एक जीन के विभिन्न रूपों को कहा जाता है
(A) पूरक जीन
(B) युग्मविकल्पी
(C) संपूरक जीन
(D) विषम युग्मनज

Ans. (B)

प्रश्‍न25. अधिकांश उत्परिवर्तन है
(A) अप्रभावी
(B) हानिकारक
(C) जननीय
(D) ये सभी

Ans. (A)

प्रश्‍न26. आनुवंशिक पदार्थ का उत्परिवर्तन से प्रभावित होने वाला छोटे-से छोटा खण्ड है:
(A) रीकॉन
(B) सिस्ट्रॉन
(C) म्यूटॉन
(D) एक्सॉन

Ans. (C)

प्रश्‍न27. Y गुणसूत्र पर स्थित जीन्स है :
(A) उत्परिवर्ती जीन
(B) ऑटोसोमल जीन्स
(C) होलेन्ट्रिक जीन्स
(D) लिंग सहलग्न जीन

Ans. (D)

प्रश्‍न28. ZZ / ZW तरह का लिंग निर्धारण किसमें देखा गया है ?
(A) घोंघा में
(B) तिलचट्टा में
(C) मोर में
(D) मनुष्य में

Ans. (C)

प्रश्‍न29. एक बिन्दु उत्परिवर्तन हैं।
(A) थैलेसीमिया
(B) सिकील सेल अनीमिया
(C) डाउन संलक्षण
(D) रतौधी

Ans. (B)

प्रश्‍न30. मेण्डल का द्वितीय नियम है।
(A) पृथक्करण का नियम
(B) प्रभाविता का नियम
(C) बहुजीवी वंशागति का नियम
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम

Ans. (D)

प्रश्‍न31. मेण्डल द्वारा दिया गया युग्मकों की शुद्धता का नियम आधारित है :
(A) परीक्षण संकरण
(B) प्रतीप संकरण
(C) एक संकर संकरण
(D) द्वि-संकरण संकरण

Ans. (C)

प्रश्‍न32. मेंडल के नियम का एक अपवाद है:
(A) प्रभाविता
(B) युग्मक की शुद्धता
(C) सहलग्नता
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन

Ans. (C)

प्रश्‍न33. हीमोफीलिया है :
(A) मेण्डेलियन व्याधि
(B) गुणसूत्री व्याधि
(C) ‘A’ या ‘B’ में कोई एक
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न34. डाउन्स सिन्ड्रोम है एक :
(A) मेण्डेलियन व्याधि
(B) गुणसूत्रीय व्याधि
(C) दोनों हो सकते है
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न35. मेण्डल ने कार्य किया:
(A) खाद्य मटर पर
(B) जंगली मटर पर
(C) उद्यान मटर पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न36. मनुष्य में ‘ABO’ रक्त समूह क्या दर्शाता है ?
(A) अपूर्ण प्रभाविता
(B) बहु अलील
(C) सह-प्रभाविता
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

Ans. (D)

प्रश्‍न37. पुन्नेट वर्ग विकसित किया:
(A) मेण्डल ने
(B) वाटसन एवं सटन ने
(C) रेजीनेल्ड ने
(D) बोबेरी ने

Ans. (C)

प्रश्‍न38. वंशागति का गुणसूत्री सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ?
(A) मेण्डल
(B) सटन ने
(C) रेजीनेड ने
(D) बोबेरी ने

Ans. (B)

प्रश्‍न 39. आनुवंशिकता के नियम को किसने प्रस्तावित किया?
(A) पनेट
(B) मार्गन
(C) मेंडल
(D) बेटस

Ans. (C)

प्रश्‍न40. ‘आनुवंशिकी’ शब्द किसने प्रस्तावित किया ?
(A) मेंडल
(B) मार्गन
(C) बेटसन
(D) जोहानसन

Ans. (C)

Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective

प्रश्‍न41. हँसियाकार रुधिराणु अरक्तता में अमीना अम्ल संघटक होता है :
(A), a श्रृंखला में वेलीन द्वारा ग्लूटेमिक अम्ल (B) a श्रृंखला में ग्लूटेमिक एसिड द्वारा वेलीन
(C) B श्रृंखला में वेलीन द्वारा ग्लूटेमिक अम्ल (D) a श्रृंखला में ग्लूटेमिक अम्ल द्वारा वेलीन

Ans. (C)

प्रश्‍न 42. मानव रुधिर AB वर्ग में :
(A) एन्डीबॉडी उपस्थिति होते हैं।
(B) एन्टीबॉडी अनुपस्थित होते है
(C) एन्टीबॉडी a उपस्थित होते हैं।
(D) एन्टीबॉडी b उपस्थित होते हैं।

Ans. (B)

प्रश्‍न43. एक जीन का जोड़ा दूसरे जीन के जोड़े के प्रभाव को रोकता है, जिसे कहते हैं:
(A) प्रभाविता
(B) पॉलिमेरिज्म
(C) एपीस्टेसिस
(D) अप्रभाविता

Ans. (C)

प्रश्‍न44. मेण्डल सहलग्नता को किस कारण नहीं देख पाये :
(A) सिनेप्सिस
(B) विनिमय
(C) उत्परिवर्तन
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन

Ans. (B)

प्रश्‍न45. जिन बिनियम किस अवस्था में होता हैं?
(A) जाइगोटीन
(B) पैकिटिन
(C) डिप्लोटीन
(D) लिप्टॉटिन

Ans. (B)

प्रश्‍न46. समीपस्थ स्थित एक गुणसूत्र के दो जीनों पर होंगे :
(A) दोहरा विनिमय
(B) कोई विनिमय नहीं
(C) मुश्किल से कोई विनिमय
(D)  लगातार विनिमय

Ans. (C)

प्रश्‍न47. मनुष्यों में लिंग निर्धारण होता है :
(A) माँ के पोषण द्वारा
(B) पिता की प्रबलता द्वारा
(C) लिंग गुणसूत्रों के विशिष्ट संयोग द्वारा
(D) भ्रूण के विशिष्ट पोषण द्वारा

Ans. (C)

प्रश्‍न48. कानों पर बाल की बहुलता का जीन पाया जाता है :
(A) X क्रोमोसोम पर
(B) Y क्रोमोसोम पर
(C) लिंग निर्धारणीय क्रोमोसोम पर
(D) अलिंग क्रोमोसोम पर

Ans. (B)

प्रश्‍न49. पूर्ण प्रभाविता अनुपस्थित पाया गया :
(A) मिराबिलिस जलापा में
(B) पाइसम सेटाइवम में
(C) लेथरस ओडेरेटस में
(D) ओइनोथेरा लामार्किआना में

Ans. (A)

प्रश्‍न50. डाउन्स सिण्ड्रोम में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 46
(B) 47
(C) 48
(D) इनमें से कोई नही

Ans. (B)

प्रश्‍न51. कई लक्षणों को प्रभावित करने वाला जीन कहलाता है
(A) एडीटिव
(B) प्लियोट्रॉपिक
(C) एपिस्टेपिक
(D) सप्लीमेन्टरी

Ans. (B)

प्रश्‍न52. विभिन्नताओं का स्रोत है:
(A) समसूत्री
(B) अर्द्धसूत्री
(C) निवेशन
(D) उत्परिवर्तन

Ans. (D)

प्रश्‍न53. क्रॉसिंग ओवर किस अवस्था में होता है ?
(A) लेप्टीटीन
(B) सायटोकायनेसीस
(C) पैकटीन
(D) डायकायनेसीस

Ans. (C)

प्रश्‍न54. बिन्दु उत्परिवर्तन में एडीनिन ग्वानिन द्वारा प्रतिस्थापित होता है :
(A) इन्वर्शन में
(B) फ्रेम शिफ्ट उत्परिवर्तन में
(C) ट्रान्सवर्सन में
(D) ट्रांजिशन में

Ans. (C)

प्रश्‍न55. ट्रिटिकम एस्टीयम क्या है ?
(A) ट्रिपलोइड
(B) टेट्राप्लोइड
(C) हेक्साप्लोइड
(D) डिप्लोइड

Ans. (C)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

मानव प्रजनन | Manav Prajanan objective question chapter 3 Class 12th Biology

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ तीन मानव प्रजनन (Manav Prajanan objective question) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। 

Manv Prajanan objective question

3. मानव प्रजनन

प्रश्‍न 1. एक स्वस्थ महिला के पूरा जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है :
(A) 4000
(B) 400
(C) 40
(D) 365

Ans. (B)

प्रश्‍न 2. गैस्टुलेशन वह प्रक्रिया है जिसमें :
(A) एकल स्तरीय ब्लास्टुला द्विस्तरीय बनते हैं
(B) आर्केन्ट्रॉन का निर्माण होता है
(C) कोशिकीय गतियाँ होती हैं
(D) युग्मनज लार्वा में परिवर्तित होते हैं

Ans. (C)

प्रश्‍न 3. स्तनधारियों में निषेचन (Fertilization) की क्रिया सम्पन्न होती है :
(A) अण्डाशय में
(B) गर्भाशय में
(C) योनि में
(D) फैलोपियन नली में

Ans. (D)

प्रश्‍न 4. गर्भाशय किससे सम्बन्धित है ?
(A) नर जननतंत्र से
(B) मादा / स्त्री जननतंत्र से
(C) पादप जननतंत्र से
(D) इन सभी से..

Ans. (B)

प्रश्‍न 5. कोशिकीय अवस्था में भ्रूण क्या कहलाता है ?
(A) गैस्टुला
(B) मॉरूला
(C) ब्लाटोमीयर
(D) ब्लास्टुला

Ans. (B)

प्रश्‍न 6. परिपक्व शुक्राणु के शीर्ष पर एक टोपीनुमा संरचना पायी जाती है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) एक्रोसोम
(C) ऐपीसोम
(B) मेसोसोम
(D) स्फेरोसोम

Ans. (A)

प्रश्‍न 7. सर्टोली कोशिकाएँ सहायक है:
(A) एन्जाइम उत्पादन में
(B) अण्ड निर्माण में
(C) शुक्राणुओं के परिपक्वन में
(D) अण्डाणुओं के परिपक्वन में

Ans. (C)

प्रश्‍न 8. अण्डाणु के भेदने से पूर्व शुक्राणु का परिपक्वन कहलाता है:
(A) कैपेसिटेशन
(B) शुक्राणु जनन
(C) शुक्राणु
(D) शुक्राणु कोशिका

Ans. (A)

Manav Prajanan objective question

प्रश्‍न 9. फैलोपियन नलिका  का अण्डाशय से निकटस्थ भाग होता है :
(A) संकीर्ण पथ
(B) गर्भाशय ग्रीवा
(C) वायुकोष्ठिका
(D) तुम्बा

Ans. (C)

प्रश्‍न 10. आनुवंशिक कूट में किसने कूट होते हैं?
(A) 4
(B) 16
(C) 64
(D) 32

Ans. (C)

प्रश्‍न 11. द्विगुणित संरचना है:
(A) अंड
(B) युग्मनज
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) द्वितीयक केंद्रक

Ans. (B)

प्रश्‍न 12. जिबरेलिन है :
(A) हॉर्मोन
(B) तना में वृद्धि मन्दक
(C) वृद्धि एंजाइम
(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (A)

प्रश्‍न 13. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन करके भ्रूणपोष बनाना है?
(A) अनिषेचित अंड
(B) सहायक कोशिका
(C) एंटीपोडलस
(D) द्वितीयक केंद्रक

Ans. (D)

प्रश्‍न 14. मादा मानव के अण्डाशय से अण्डों का निकलना कहलात.
(A) रोपण
(B) गर्भधारण
(C) अण्डोत्सर्ग
(D) प्रसव

Ans. (C)

प्रश्‍न 15. लेडिंग कोशिकाएँ पाई जाती हैं।
(A) यकृत में
(B) वृषण की शुक्रजनक नलिकाओं में
(C) वृक्क में
(D) आँत में

Ans. (B)

प्रश्‍न 16. मानव में निषेचन होता है:
(A) गर्भाशय में
(B) योनि में
(C) अण्डाशय में
(D) फैलोपियन नलिका में

Ans. (D)

प्रश्‍न 17. किस हार्मोन द्वारा अण्डोत्सर्ग नियंत्रण होता है:
(A) TSH
(B) ACTH
(C) ADH
(D) FSH and लह

Ans. (D)

प्रश्‍न 18. सर्टोली कोशिकाएँ पाई जाती हैं:
(A) यकृत में
(B) वृषणो में
(C) अण्डाशय में
(D) अग्नाशय ग्रन्थि में

Ans. (B)

प्रश्‍न 19. मानव मादा में गर्भकाल है :
(A) 30 दिन
(B) 90 दिन
(C) 9 माह
(D) 7 माह

Ans. (C)

प्रश्‍न 20. कोरक की गुहा कहलाती है :
(A) ब्लास्टोसील
(C) आर्केन्ट्रान
(D) होमीसील
(B) सीलोम

Ans. (B)

प्रश्‍न 21. स्तनपायी जीवों में नर हार्मोन की उत्पत्ति कहाँ होती है ?
(A) लीवर में
(B) अण्डकोष में
(C) किडनी में
(D) फेफड़ा में .

Ans. (B)

प्रश्‍न 22. नर जनन कोशिका शुक्राणु उत्पन्न करती हैं।
(A) शुक्राणु जनन द्वारा
(B) स्पर्मेटसद्वारा
(C) स्पर्मिएशन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न 23. एन्ड्रोजन्स किसे उचित करता है?
(A) शरीर
(B) पुच्छ
(C) सिर
(D) शुक्राणुजनन

Ans. (D)

Manav Prajanan objective question

प्रश्‍न 24. परिपक्व मादा युग्मक के बनने की प्रक्रिया है :
(A) शुक्रानुजनन
(B) वीर्य
(C) एक्रोसोम
(D) अण्डजनन

Ans. (D)

प्रश्‍न 25. यौवनारम्भ के समय प्रथम आर्तव चक्र कहलाता है।
(A) अण्डाणु
(B) शुक्राणु
(C) रजोदर्शन
(D) आर्तव

Ans. (C)

प्रश्‍न 26. ग्राफियन फॉलीकल पाए जाते हैं :
(A) मानव के थाइरॉइड में
(B) मादा मानव के अण्डाशय में
(C) मेंढ़क के अण्डाशय में
(D) खरगोश के वृष्ण में

 Ans. (B)

प्रश्‍न 27. प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का स्रावण होता है:
(A) कॉर्पस कोलोसम से
(B) कॉर्पस यूटेरी से
(C) कॉर्पस ल्यूटियम से
(D) कॉर्पस एग्लीकेन्स से

Ans. (C)

प्रश्‍न 28. गर्भाशय के भीतरी स्तर कहलाता है :
(A) मायोमीट्रियम
(B) एण्डोमीट्रियम
(C) जनन एपिथीलियम
(D) जर्मिनल एपिथीलियम

Ans. (B)

प्रश्‍न 29. अण्डोत्सर्जन की क्रिया किसके प्रभाव से होती है ?
(A) LH
(B) फर्श
(C) एस्ट्रोजन
(D) प्रोजेस्ट्रॉन

Ans. (A)

प्रश्‍न 30. गैमीट निर्माण को कहते हैं।
(A) गैमीटोजेनेसिस
(B) साइटोकायसिस
(C) स्पोरोजेनेसिस
(D) मियोसायट

Ans. (A)

प्रश्‍न 31. पूर्ण विकसित जन्तुओं में सभी संरचनाएं विकसित होती है
(A) पेशीतंत्र के द्वारा
(B) तंत्रिका तंत्र के द्वारा
(C) परिसंचरण तंत्र के द्वारा
(D) जनन स्तरों के द्वारा

Ans. (D)

प्रश्‍न 32. स्तनपायी जीवों में भ्रूण की एलेन्टोइस किसमें सहायता करती है ?
(A) श्वसन
(B) उत्सर्जन
(C) सुरक्षा
(D) पोषण

Ans. (D)

प्रश्‍न 33. मेफियन पुटिका पाई जाती है।
(A) स्तनियों के वृषण में
(B) मेंढक के अण्डाशयस में
(C) तिलचट्टा के अण्डाशय में
(D) स्तनियों के अण्डाशय में

Ans. (D)

प्रश्‍न 34. जनन अंग विकसित होते हैं भ्रूणीय :
(A) एक्टोडर्म से
(B) एण्डो से
(C) मिसोडर्म से
(D)’ ‘A’ और ‘C’ दोनों से

Ans. (C)

प्रश्‍न 35. किस जनन परत से रक्त तथा परिवहन तंत्र का उद्भव होता है ?
(A) एक्टोडर्म
(B) एंडोडर्म
(C) मीजोडर्म
(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (C)

प्रश्‍न 36. फर्टिलाइजिन प्रोटीन पाये जाते हैं :
(A) अण्डाणुओं की सतह पर
(B) शुक्राणुओं की सतह पर
(C) अण्डाणुओं के भीतर
(D) शुक्राणुओं के भीतर

Ans. (B)

प्रश्‍न 37. कॉपर्स ल्यूटियम के द्वारा स्रावित होने वाला हॉर्मोन है :
(A) LH
(B) FSH
(C) प्रोजेस्ट्रॉन
(D) इस्ट्रोजन

Ans. (C)

प्रश्‍न 38. निम्नांकित में कौन द्विगुणित संरचना है ?
(A) शुक्राणु
(B) अण्डाणु
(C) युग्मनज
(D) भूणपोष

Ans. (C)

प्रश्‍न 39. शुक्राणु किसकी मदद से जोना पेल्युसिड को विभेदित करता है ?
(A) एक्रोसोम से साव
(B) हाइड्रोलिटिक एंजाइम्स
(C) गर्दन के सेंट्रीओल
(D) (A) तथा (B)

Ans. (A)

प्रश्‍न 40. भ्रूण की 16 कोशिकीय अवस्था कहलाती है।
(A) मोरुला
(B) ब्लास्टोमियर
(C) ब्लास्टुला
(D) गैस्टुला

Ans. (A)

प्रश्‍न 41. स्तनधारियों में वृषण उदरगुहा के बाहर वृषण कोश पाये जाते हैं :
(A) शुक्राणुजनन के लिए
(B) निषेचन के लिए
(C) जनन अंगों के विकास के लिए
(D) विसरल अंगों के विकास के लिए

Ans. (A)

प्रश्‍न 42. मासिक चक्र के दरम्यान किस दिन अण्डोत्सर्जन होता है
(A) 8वें से 10वें दिन
(B) 12वें से 14वें दिन
(C) 14वें से 15वें दिन
(D) मासिक चक्र के अंतिम दो दिन,

Ans. (B)

प्रश्‍न 43. स्त्रियों में रजोनिवृत्ति की उम्र होती है :
(A) 25 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 50 वर्ष
(D) 70 वर्ष

Ans. (C)

प्रश्‍न 44. मनुष्यों के निषेचित अण्डाणुओं में विभाजन प्रारंभ होता है :
(A) गर्भाशय में
(B) मीरोब्लास्टिक अवस्था में
(C) जब अण्डा फैलोपियन नली में होता है
(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न 45. मासिक धर्म के आरंभ से स्रावित होने वाले हॉर्मोन के क्रम हैं :
(A) FSH, प्रोजोस्ट्रॉन, इस्ट्रोजेन
(B) इस्ट्रोजन, PSH, प्रोजेस्ट्रॉन
(C) FSH, इस्ट्रोजेन, प्रोजेस्ट्रॉन
(D) इस्ट्रोजेन प्रोजेस्ट्रॉन FSH

Ans. (C)

प्रश्‍न 46. नर हार्मोन्स की उत्पत्ति कहाँ से होती है ?
(A) अण्डाशय
(B) शुक्राणु
(C) वृषण
(D) वृक्क

Ans. (C)

प्रश्‍न 47. एक्रोसोम, इनमें से किसका संभाग है ?
(A) मानव शुक्राणु के सिर का
(B) मानव शुक्राणु के मध्य भाग का
(C) प्रारंभिक डिम्बाणुजनकोशिका का
(D) ब्लास्टोसिस्ट का

Ans. (A)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन | Pushpi Padpo Me Laingik Janan objective chapter 2 Class 12th Biology

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ दाे पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन (Pushpi Padpo Me Laingik Janan objective) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे।

Pushpi Padpo Me Laingik Janan objective

2. पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन

प्रश्‍न 1. स्त्री दल चक्र (पुष्पों में) बना है :
(A) स्टिग्मा
(B) ओवरी
(C) स्टाइल
(D) उपरोक्त सभी से

Ans. (D)

प्रश्‍न 2. पादपों में एम्फीबियन / उभयस्थानी किससे सम्बन्धित है?
(A) शैवाल
(B) ब्रायोफाइट्स
(C) कवक
(D) टेरिडोफाइट्स

Ans. (B)

प्रश्‍न 3. भ्रूणपोष वाले बीजों को क्या कहा जाता है ?
(A) एपोकार्पिक
(B) बहुभ्रूणता
(C) एंडोकार्पिक
(D) एंडोस्पर्मिक

Ans. (D)

प्रश्‍न 4. निम्नांकित में से कौन जलीय जंगली घास है ?
(A) हाइड्रीला
(B) जलकुंभी
(C) ट्रापा
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

 Ans. (B)

प्रश्‍न 5. वायु-परागण किसमें नहीं होता है ?
(A) घास
(B) मक्का
(C) गेहूँ
(D) सैल्विया

Ans. (D)

प्रश्‍न 6. निम्नांकित में से किस पौधे में स्वपरागण होता है ?
(A) एकलिंगी में
(B) द्विलिंगी में
(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों में
(D) किसी में नही

 Ans. (B)

प्रश्‍न 7. अगुणित भ्रूणपोष निम्नांकित में किसकी विशेषता है ?
(A) आवृतबीजी
(B) अनावृतबीजी
(C) फफूँद
(D) शैवाल

Ans. (B)

प्रश्‍न 8. इनमें से कौन कायिक प्रवर्धक नहीं है ?
(A) प्रकन्द
(B) चूषक
(C) शाखा
(D) चल बीजाणु

Ans. (D)

प्रश्‍न 9. इनमें से कौन-सा फल कूट फल है ?
(A) आम
(B) धान
(C) सेब
(D) नींबू

Ans. (C)

प्रश्‍न 10. भ्रूणपोष का क्या कार्य है ?
(A) भ्रूण बनाना
(B) भ्रूण को पोषण देना
(C) लिंग का निर्धारण करना
 (D) इनमें सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न 11. निम्नांकित में से किस पौधे के प्रजातियों में बीज उत्पादन असंगजनन द्वारा होता है ?
(A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास
(B) सरसों
(C) साइट्स एवं आम
(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (A)

Pushpi Padpo Me Laingik Janan objective

प्रश्‍न 12. भूणपोष क्या है ?
(A) द्विगुणित
(B) अगुणित
(C) त्रिगुणित
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न 13. बीज चोल का निर्माण होता है:
(A) पेरीकॉर्प से
(B) बीजाण्ड कवच से
(C) न्यूसिलस से
(D) एपिकॉर्प से

 Ans. (A)

प्रश्‍न 14. भूमि फलनी फल है :
(A) गुडहुल
(B) मूँगफली
(C) अदरक
(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (B)

प्रश्‍न 15. वायु परागण सामान्यतया पाया जाता है :
(A) लिली में
(B) लेग्यूमस में
(C) घासों में
(D) कमल

Ans. (C)

प्रश्‍न 16. निम्न में से किसमें जल द्वारा परागण होता है :
(A) जलध
(B) जलकुम्भी
(C) हाइड्रिला
(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों

 Ans. (B)

प्रश्‍न 17. भ्रूणकोष की सेन्ट्रल कोशिका है:
(A) प्रारंभिक केंद्रक
(B) द्वितीयक केंद्रक
(C) सहायक कोशिका
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

Ans. (B)

प्रश्‍न 18. निम्न में से कौन एकलिंगी है ?
(A) सरसों
(B) पपीता
(C) गुडहुल
(D) इनमे से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न 19. किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?
(A) लीची
(B) जायफल
(C) शरीफा
(D) इनमें सभी

 Ans. (D)

प्रश्‍न 20. परागकण मुख्यतः है :
(A) स्पोरोफाइट
(B) युग्मक
(C) नर-युग्मक
(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (C)

प्रश्‍न 21.परागभित होती है :
(A) एक स्तरीय
(B) द्वि-स्तरीय
(C) कई स्तरीय
(D) त्रि-स्तरीय

Ans. (B)

प्रश्‍न 22. परागकण हो सकते हैं :
(A) गैमेटोफाइट
(B) एलर्जी कारक
(C) सजावटी
(D) इनमें से सभी

Ans. (B)

प्रश्‍न 23. वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते हैं:
(A) आकर्षक
(B) छोटे
(C) रंगहीन
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

 Ans. (D)

प्रश्‍न 24. एनिमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है ?
(A) चिड़िया
(B) छोटे
(C) चमगादड़
(D) हवा

Ans. (D)

Pushpi Padpo Me Laingik Janan objective

प्रश्‍न 25. इंटोमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है ?
(A) चिड़ियाँ
(B) चमगादड़
(C) कीड़ा
(D) हवा

Ans. (C)

प्रश्‍न 26. प्रत्येक पादक कोशिका से पूर्ण पौधा बन सकता है। इस गुण को कहते हैं :
(A) क्लोनिंग
(B) सोमाक्लोनल
(C) टोटीपोटेन्सी
(D) इनमें से सभी

Ans. (C)

प्रश्‍न 27. प्रोटोप्लास्ट कल्चर का फ्यूजोजेन क्या है ?
(A) तरल नाइट्रोजन
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) PEG
(D) इनमें से सभी

Ans. (C)

प्रश्‍न 28. कमल में परागण होता है :
(A) जल द्वारा
(B) वायु द्वारा
(C) कीट द्वारा
(D) इन सभी द्वारा

Ans. (A)

प्रश्‍न 29. पराग से अगुणित पौधे का विकास कहलाता है :
(A) इमेस्कुलेशन
(C) एण्ड्रोजेनेसिस
(B) पार्थीनोकार्पी
(D) सोमेटिक हाइब्रिडाइजेशन

Ans. (D)

प्रश्‍न 30. पुष्प बंद रहते हैं :
(A) डिक्लीनी
(B) डाइकोगेमी
(C) क्लिस्टोगेमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न 31. आवृतबीजी में कौन-सी संरचना नहीं मिलती है ?
(A) आर्कीगोनियम
(B) परागकोष
(C) अण्डप
(D) गुरुयुग्मकोद्

Ans. (A)

प्रश्‍न 32. सामान्य आवृत्तबीजी भूणकोष होता है :
(A) सात कोशिकीय
(B) एककोशिकीय
(C) पाँच कोशिकीय
(D) द्विकोशिकीय

Ans. (A)

प्रश्‍न 33. बीजाण्ड के वृत्त को कहते हैं :
(A) फ्यूनिक
(B) केरन्कल
(C) न्यूसेलस
(D) पेडीसिल

Ans. (A)

प्रश्‍न 34. निषेचन के पश्चात् बीजाण्ड परिवर्तित होता है :
(A) मध्यावरण में
(B) बीज में
(C) भ्रूण में
(D) भ्रूणपोष में

Ans. (B)

प्रश्‍न 35. अनिषेकजनन सामान्यतः मिलता है :
(A) अंगूर में
(B) नीबू में
(C) लीची में
(D) आम में

Ans. (A)

प्रश्‍न 36. आर्थोट्रोपस बीजाण्ड में बीजाण्ड द्वार तथा निभाग होते हैं :
(A) बीजाण्ड वृत्त से तिरछे
(B) बीजाण्ड वृत्त से 90° पर
(C) बीजाण्ड वृत्त से सीधी रेखा में
(D) बीजाण्ड वृत्त के समानान्तर

Ans. (C)

प्रश्‍न 37. बीजाण्ड में अर्धसूत्री विभाजन होता है :
(A) बीजाण्डाय में
(B) गुरुबीजाणु मातृ कोशिका में
(C) गुरुबीजाणु में
(D) आर्कीस्पोरियम में

Ans. (B)

प्रश्‍न 38. किसने सिद्ध किया कि कोशिका टोटीपोटेन्ट होती है ?
(A) स्कूग ने
(B) स्टीवार्ड ने.
(C) मिलर ने
(D) हाइट ने

Ans. (B)

प्रश्‍न 39. एक प्रारूपिक आवृत्तबीजी भ्रूण कोष प्रायः है :
(A) एक कोशिकीय
(B) पाँच कोशिकीय
(C) सात कोशिकीय
(D) दो कोशिकीय

Ans. (C)

प्रश्‍न 40. भारतीय आवृतबीज भ्रूण विज्ञान के जनक हैं :
(A) बी. एम. जोहरी
(B) बी. जी. एल. स्वामी
(C) आर. एन. कपिल
(D) पी. माहेश्वरी

Ans. (D)

प्रश्‍न 41. पोलीयोनी पायी जाती है।
(A) मक्का में
(B) सिट्स में
(C) कार्थेमस में
(D) कोरफोरस में

Ans. (B)

प्रश्‍न 42. जब जायांग में स्त्रीकेंसर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं, तो कहलाता है
(A) वियुक्तांडपी
(B) गुक्तांडपी
(C) एकांडपी
(D) बहुअंडपी

Ans, (B)

प्रश्‍न 43. अनावृत्तबीजियों में द्वि-निषेचन की खोज की थी:
(A) स्ट्रासबर्गर ने
(B) माहेश्वरी ने
(C) जे. सी. बोस ने
(D) नवाश्चीन ने

Ans. (D)

प्रश्‍न 44. घोघे द्वारा परागण कहलाता है :
(A) मेलेकोफिली
(C) एनीमोफिली
(B) जूफिली
(D) हाइड्रोफिली

Ans. (A)

प्रश्‍न 45. निषेचन की खोज किसने की ?
(A) नवाश्चीन ने
(B) स्ट्रासबर्गर ने
(C) ल्यूवेन हॉक ने
(D) रॉबर्ट हुक ने

Ans. (B)

Pushpi Padpo Me Laingik Janan objective

प्रश्‍न 46. गुरुबीजाणु मातृ कोशिका से क्या बनता है ?
(A) चलाजा
(B) गुरुबीजाणुधानी
(C) गुरुबीजाणु
(D) लघुबीजाणु

Ans. (C)

प्रश्‍न 47. पराग नलिका का बीजाण्डद्वार से बीजाण्डकाय में प्रवेश कहलाता है :
(A) पोरोगेमी ( Porogamy)
(B) जीनोगेमी

(C) मीजोगेमी
(D) डाइकोगेमी

Ans. (A)

प्रश्‍न 48. पुष्पीय पौधों में नर युग्मक का निर्माण किसके विभाजन से होता है ?
(A) कायिक कोशिका
(B) लघुबीजाणु
(C) जनन कोशिका
(D) लघुबीजाणु मातृ कोशिका

Ans. (C)

प्रश्‍न 49. पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन में निम्नलिखित में से कौन-सा अंग भाग लेते हैं ?
(A) फूल
(B) जड़
(C) तना
(D) पत्ती

Ans. (A)

प्रश्‍न 50. एक प्रारूपी पुष्प में प्रायः कितने प्रकार के पुष्प पत्र होते हैं ?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक

Ans. (A)

प्रश्‍न 51. पुष्प कृषि को निम्न में से क्या कहते हैं ?
(A) फ्लोरिकल्चर
(B) एपीकल्चर
(C) पिसीकल्चर
(D) सेरलकल्चर

Ans. (A)

प्रश्‍न 52. पुष्प के नर जनन संरचना को क्या कहते हैं ?
(A) पुमंग
(B) बाह्यदलपुंज
(C) अण्डाशय
(D) जायांग

Ans. (A)

प्रश्‍न 53. पराग कणों में विशेषकर कौन-सा विटामिन होता है ?
(A) विटामिन B
(B) विटामिन A
(C) विटामिन D
(D) विटामिन C

Ans. (A)

प्रश्‍न 54. इमैस्कुलेशन किसके संबंधित है ?
(A) बड़े पैमाने पर चयन
(B) क्लोनल चयन
(C) संकरण
(D) शुद्ध रेखा

Ans. (C)

प्रश्‍न 55. समकालपक्वता निम्न में से किसमें होता है ?
(A) गुलाबाँस
(B) अकवन
(C) खट्टी- बूट्टी
(D) फर्न

Ans. (A)

प्रश्‍न 56. हारकोगैमस पुष्प निम्न में से कौन है ?
(A) कनेर
(B) मदार
(C) गुलाब
(D) जंगली मटर

 Ans. (B)

प्रश्‍न 57. ओरनिथोफिली पर परागण किसके द्वारा होता है ?
(A) मनुष्यों
(B) पवन
(C) पक्षियों
(D) कीटों

Ans. (C)

प्रश्‍न 58. वेलिसनेरिया में किस प्रकार का पर परागण होता है ?
(A) जल-परागण
(B) वायु-परागण
(C) कीट परागण
(D) पक्षी-परागण

Ans. (A)

प्रश्‍न 59. चीटियों द्वारा परागण को क्या कहते हैं ?
(A) ऑरनीथोफीली
(B) मारमीकोफिली
(C) मलेकोफिली
(D) कापरोटीरोफिली

ANS. (B)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

जीवधारियों में जनन | Jivdhariyo me janan objective chapter 1 Class 12th Biology

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ एक जीवधारियों में जनन (Jivdhariyo me janan objective) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे।

1. जीवधारियों में जनन

1.आवृतबीजी पौधों के भ्रूणपोष में गुणसूत्रों की सूत्रगुणता क्या है ?
(A) n
(B) 3n
(C) 2n
(D) (A) और (C) दोनों

Ans. (C)

2. सूक्ष्म प्रजनन में क्या संभव है ?
(A) अलैंगिक प्रजनन
(B) लैंगिक प्रजनन
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

3. निम्न मे से कौन उभयलिंग प्राणी है?
(A) केंचुआ
(B) साँप
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) मुर्गी

Ans. (A)

4. यीस्ट में प्रजनन मुख्यतः किसके माध्यम से होता है ?
(A) मुकुलन
(B) विखंडीकरण
(C) परागण
(D) इन सभी के द्वारा

Ans. (A)

5. युग्मक सामान्यतः किस प्रकार के होते हैं ?
(A) हैप्लॉयड (एक गुणक)
(B) डिप्लॉयड (द्विगुणक)
(C) पौलीप्लॉइड (बहुगुणक)
(D) नलीप्लॉइड (अगुणक)

Ans. (A)

6. निम्नांकित किसमें पादप काय अगुणित होता है ?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) इनमें से सभी

Ans. (D)

7. अदरख में कायिक प्रवर्धन किसके द्वारा होता है ?
(A) राइजोम
(B) बल्ब
(C) जड़
(D) टयूबर

Ans. (A)

8. कन्द किसका रूपांतरण है ?
(A) कली का
(B) तना का
(C) संचयित जड़ का
(D) जड़ का

Ans. (D)

9. काजू निम्नांकित में से कैसा फल कहलाता है ?
(A) यथार्थ
(B) बैरी

(C) नट
(D) सभी

Ans. (C)

10. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है ?

(A) लैंगिक जनक
(B) अलैंगिक जनक
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) आंतरिक निषेचन

Ans. (B)

Jivdhariyo me janan objective Class 12th Biology

11.इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन कर भ्रूणपोष बनाता है ?

(A) अनिषेचित अंड
(B) एंटीपोडल्स
(C) सहायक कोशिका
(D) द्वितीयक केन्द्रक

Ans. (D)

12. स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है ?

(A) केन्द्रक
(B) रसधानी
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) सेंट्रीओल

Ans. (C)

13. चमगादड़ द्वारा परागण कहलाता है :

(A) आर्नोथोफिली
(B) एन्टोमोफिली
(C) किरोप्टेरोफिली
(D) हाइड्रोफिली

Ans. (C)

14. जनक समान जीव प्राप्त हो सकता है :

(A) बीज से
(C) युग्मकों से
(B) युग्मनज से
(D) विखण्डन से

Ans. (D)

15. द्विखंडन किसमें पाया जाता है ?

(A) अमीबा में
(B) पैरामीशियम में
(C) जलकुंभी में
(D) अमीबा तथा पैरामीशियम दोनों में

Ans. (D)

16. मुकुलन (Budding) द्वारा जनन किसमें होता है ?

(A) यीस्ट में
(B) म्यूकर में
(D) फर्न में
(C) पाइनस में

Ans. (A)

17. जलकुम्भी 65,000 से अधिक पौधे कितने माह में उत्पन्न कर सकता है ?

(A) 8 माह
(B) 6 माह
(C) 5 माह
(D)12 माह

Ans. (A)

18 .इनमें कौन केवल एक बार अपने जीवनकाल में पुष्प पैदा करता है ?

(A) बांस
(B) लीची
(C)आम
(D) जामुन

Ans. (A)

19. ऋतुस्राव चक्र किसमें होता है ?

(A) मनुष्य में
(B) बंदर में
(C) चिंपैंजी में
(D) ये सभी

Ans. (D)

20. मनुष्य के युग्मकों (Gamete) में गुणसूत्रों की संख्या होती है :

(A) 21
(B) 23
(C) 44
(D) 46

Ans. (D)

Jivdhariyo me janan objective Class 12th Biology

21. इनमें कौन अंडप्रजक (oviparous) प्राणी है ?

(A) मुर्गी
(B) साँप
(C) मगरमच्छ
(D) इनमें सभी

Ans. (D)

22. जब निषेचन जीव के शरीर के बाहर होता है तब उसे कहते हैं

(A) बाह्य
(B) अनिषेकजनन
(C) आन्तरिक निषेचन
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) :

23. युग्मक स्थानान्तरण हो सकता है

(A) जल द्वारा
(B) वायु द्वारा
(C) हवा द्वारा
(D) इन सभी द्वारा

Ans. (D)

24. निम्न में से किसमें बाह्य निषेचन होता है ?

(A) मेंढक

(B) साँप

(C) मनुष्य

(D) घोंघा

Ans. (A)

25. केंचुआ प्राणी है :

(A) एकलिंगी
(B) द्विलिंगी
(C) अलिंगी

(D) नपुंसक

Ans. (B)

26.इनमें कौन-सा भाग अगुणित है ?

(A) अंडाशय
(B) परागकोष
(C) पराग
(D) युग्मनज

Ans. (C)

27.इनमें किसे ‘बंगाल का आतंक’ कहा गया है ?
(A) युग्मनज
(B) बायोफिलम
(C) जलकुंभी
(D) केला

Ans. (C)

28. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उगकर ऑक्सीजन खींच लेता है ?

(A) जलकुंभी
(B) हाइड्रिला
(C) कमल
(D) धान

Ans. (A)

29 .जब नर और मादा गैमीट में युग्मन होता है तब यह कहलाता है :

(A) अलैंगिक जनन
(B) लैंगिक जनन
(C) वर्धी कायिक
(D) मुकुलन

Ans. (B)

30. मद चक्र (oestrus cycles) पाई जाती है

(A) गाय में
(B) भेड़ में
(C) कुत्ता में
(D) इन सभी में

Ans. (D)

31. उच्च श्रेणी के पौधों में निषेचन होता हैं (C) कुत्ता में

(A) बाह्य
(B) आन्तरिक
(C) हवा में
(D) जल में

Ans. (B)

32. शल्क कंद (Bulb) का उदाहरण है :

(A) अदरक
(B) प्याज
(C) दूब घास
(D) आलू

Ans. (B)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

Bihar Board Class 9 Science Book Solutions | Class 9th Science Notes Bihar Board

इस पोस्‍ट में हमलोग BSEB (Bihar Board) विज्ञान Bihar board class 9 Science book solutions के सभी पाठों का व्‍याख्‍या प्रत्‍येक पंक्ति के अर्थ सहित जानेंगे। साथ ही प्रत्‍येक पाठ के वस्‍तुनिष्‍ठ और विषयनिष्‍ठ प्रश्‍नों के व्‍याख्‍या को जानेंगे। पाठ के व्‍याख्‍या के बाद जितने भी प्रश्‍न दिए होंगे, उनमें से अधिकांश प्रश्‍न बोर्ड परीक्षा में पूछे गए हैं। bihar board class 9 Science book solutions

कक्षा 9 के विज्ञान के प्रत्‍येक पंक्ति के व्‍याख्‍या हमारे एक्‍सपर्ट के द्वारा तैयार किया गया है। इसमें त्रुटी की संभावना बहुत ही कम है। नीचे दिया गया व्‍याख्‍या को पढ़ने के बाद परीक्षा में आप और बेहतर कर सकते हैं। विज्ञान में काफी अच्‍छा मार्क्‍स आ सकता है। विज्ञान में अच्‍छा मार्क्‍स लाने के लिए इस पोस्‍ट पर नियमित विजिट करें। बहुत से बच्‍चों को विज्ञान से डर लगता है। प्रत्‍येक पाठ का व्‍याख्‍या इतना आसान भाषा में तैयार किया गया है कि कमजोर से कमजोर छात्र भी इसे पढ़कर समझ सकता है।

Bihar board class 9 Science book solutions

यह नोट्स NCERT तथा SCERT बिहार पाठ्यक्रम पर पूर्ण रूप से आ‍धारित है। इस पोस्‍ट में बिहार बोर्ड कक्षा 9 विज्ञान के प्रत्‍येक पाठ के बारे में प्रत्‍येक पंक्ति का हिन्‍दी व्‍याख्‍या किया गया है, जो बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है। इस पोस्‍ट के प्रत्‍येक पाठ को पढ़कर विज्ञान के परीक्षा में उच्‍च स्‍कोर प्राप्‍त कर सकते है। इस पोस्‍ट के व्‍याख्‍या पढ़ने से आपका सारा कन्‍सेप्‍ट क्लियर हो जाएगा। सभी पाठ बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से बनाया गया है।  पाठ को आसानी से समझ कर उसके प्रत्‍येक प्रश्‍नों का उत्तर दे सकते हैं। जिस पाठ को पढ़ना है, उस पर क्लिक करने से उस पाठ का व्‍याख्‍या खुल जाएगा। जहाँ उस पाठ के प्रत्‍येक पंक्ति का व्‍याख्‍या पढ़ सकते हैं।

Bihar Board Class 9th Science Notes | कक्षा 9 विज्ञान का सम्‍पूर्ण व्‍याख्‍या

Bihar Board 9th Chemistry Solutions

Chapter 1 हमारे आस-पास के पदार्थ
Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं
Chapter 3 परमाणु एवं अणु
Chapter 4 परमाणु की संरचना

Bihar Board 9th Biology Solutions

Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

Chapter 6 ऊतक
Chapter 7 जीवों में विविधता
Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं
Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा
Chapter 15 खाद्य संसाधनों में सुधार

Bihar Board 9th Physics Solutions

Chapter 8 गति
Chapter 9 बल तथा गति के नियम
Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण
Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा
Chapter 12 ध्वनि

Bihar Board Class 9 Science Book Solutions

Watch Video of Class 9th Science – Click Here

मुझे आशा है कि आप को Class 9 Science (विज्ञान) के सभी पाठ के व्‍याख्‍या को पढ़कर अच्‍छा लगा होगा। इसको पढ़ने के पश्‍चात् आप निश्चित ही अच्‍छा स्‍कोर करेंगें।  इन सभी पाठ को बहुत ही अच्‍छा तरीका से आसान भाषा में तैयार किया गया है ताकि आप सभी को आसानी से समझ में आए। इसमें कक्षा 9 विज्ञान के सभी चैप्‍टर के प्रत्‍येक पंक्ति का व्‍याख्‍या को सरल भाषा में लिखा गया है। यदि आप बिहार बोर्ड कक्षा 9 से संबंधित किसी भी पाठ के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे कमेन्‍ट बॉक्‍स में क्लिक कर पूछ सकते हैं। यदि आप और विषय के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो भी हमें कमेंट बॉक्‍स में बता सकते हैं। अगर आपका कोई सुझाव हो, तो मैं आपके सुझाव का सम्‍मान करेंगे। आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद। Bihar board class 9 Science book solutions