BSEB Class 8th Science Solutions Chapter 2 बिजली और भुकम्‍प : प्राकृति के दो भयानक रूप

Class 8th Science Text Book Solutions

प्रश्न 1. निम्नलिखित वाक्यों के रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(क) सजातीय आवेश एक-दूसरे को …… करते हैं।

(ख) विजातीय आवेश एक-दूसरे को …… करते हैं। 

 (ग) तड़ित चालक तड़ित से भवन की …… करते हैं।

(घ) भूकम्प की तीव्रता का मापन …… स्केल से किया जाता है।

उत्तर : (क) विकर्षित, (ख) आकर्षित, (ग) रक्षा, (घ) रिएक्टर ।

प्रश्न 2. सर्दियों में स्वेटर उतारते समय चट-चट की ध्वनि सुनाई देती है। व्याख्या कीजिए।

उत्तर- सर्दियों में जब हम स्वेटर पहनते हैं तो वह हमारे कपड़ों या शरीर की त्वचा से आवेशित हो जाता है। जब हम इसे उतारते हैं तो इसी आवेश के कारण चट-चट की ध्वनि सुनाई देती है।

प्रश्न 3. जब हम किसी आवेशित वस्तु, माना विद्युतदर्शी के ऊपरी भाग को हाथ से छूते हैं तो वह अपना आवेश खो देती हैं, व्याख्या कीजिए।

उत्तरचूँकि हमारा शरीर सुचालक है इसलिए जब हम किसी आवेशित वस्तु को छूते हैं तो आवेश हमारे शरीर से गुजरकर धरती में चला जाता है। परिणामतः आवेशित वस्तु अपना आवेश खो देती है। इस प्रक्रिया को भूसंम्पर्कण कहते हैं।

प्रश्न 4. भूकम्पमापी का चित्र बनाकर उससे मापन की विधि को लिखिए।

उत्तर-भकम्पमापी एक ऐसा यंत्र है, जो वेधशालाओ ग लगा रहता है और दिनरात चौबीसो घंटे कार्यशील रहता है। शूकम्प आने पर यह क्रियाशील हो जाती है और भूकम्प की तीव्रता का आलेख चार्ट पेपर पर आ जाता है। 

प्रश्न 5. तड़ित तथा भूकम्प से अपनी सुरक्षा के उपायों का वर्णन करें।

उत्तर- तड़ित से हम निम्न प्रकार सुरक्षित रह सकते हैं :

(i) तड़ित के समय घर से बाहर न निकले।

(ii) बाहर यदि खुले वाहन में हो तो तुरंत नजदीक के किसी गकान में शरण ले लें और यदि बंद वाहन में हो तो वाहन के खिड़कियों और दरवाजों को बंदकर दें।

(iii) तड़ित के समय टेलीफोन के तारों, विद्युत के तारों तथा धातु के पाइपों से दूर रहें।

भूकम्प से सुरक्षा :

(i) किसी चौकी अथवा पलंग के नीचे शूकाग रुकने तक छिपे रहे।

(ii) यदि सम्भव हो तो सिर को तकिया जैसी गद्दीदार वस्तु से ढके रहे।

(iii) भारी वस्तुओं से दूर रहें।

कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

 प्रश्न.1. तड़ित क्या है और यह कैसे पैदा होती है ?

उत्तर बरसात में आसमान में तेज रोशनी की चगक तड़ित कहलाती है जो बादलो मे आवेश के एकत्रित होने से पैदा होती है। ..

प्रश्न 2. रगड़ने पर कैसा विद्युत आवेश उत्पन्न होता है ?

उत्तर- रगड़ने पर स्थैतिक विद्युत आवेश उत्पन्न होता है जो स्वयं गति नहीं करता।

प्रश्न 3. क्या विद्युत आवेश को किसी आवेशित वस्तु से अन्य वस्तु में भेजा जा सकता है ? किस प्रकार?

उत्तर हाँ, विद्युत आवेश को किसी आवेशित वस्तु से अन्य वस्तु में धात्विक चालक द्वारा इसे भेजा जा सकता है।

प्रश्न 4. भूसम्पर्कण क्या है ? 

उत्तर- किसी आवेशित वस्तु से आवेश को पृथ्वी में गेजने की प्रक्रिया सम्पर्कण कहलाती है।

प्रश्न 5. विद्युत विसर्जन किसे कहते हैं? क्या तड़ित एक विद्युत विसर्जन है ?

उत्तर गरजवाले तूफानों के बनते समय बादलो के ऊपरी किनारे पर धन आवेश तथा निचले किनारे पर ऋण आवेश संचित हो जाता है। धरती के निकट मी भानावेश का संचय होता है। जब संचित आवेशों के प्रकार को नहीं रोक पानी है, तो यात्राक तथा धनात्मक आवेश मिलते हैं और प्रकाश की नगगीली धारियाँ दीखती तथा ध्वनि उत्पन्न होती है। इरो हग तड़ित के रूप में देखते हैं। इस प्रक्रिया को विद्युत विसर्जन कहते है। राष्टतः तड़ित एक विद्युत विसर्जन है।

प्रश्न 6. तड़ित चालक क्या है? …

उत्तर- तड़ित चालक एक ऐसी युक्ति है जिसका उपयोग भवनों को तड़ित के प्रभाव से बचाने के लिए किया जाता है।

प्रश्न 7. भूकम्प क्या होता है?

उत्तर भूकम्प पृथ्वी का कम्पन अथवा कोई झटका होता है। यह पृथ्वी की भूपर्पटी के भीतर गहराई में गड़बड़ी के कारण उत्पन्न होता है।

प्रश्न 8. भूकंपी क्षेत्र अथवा भ्रंश क्षेत्र क्या है?

उत्तर वे क्षेत्र जहाँ भू-प्लेटों की सीमाएँ दुर्बल होती है, वहाँ भूकंप आने की आशंका अधिक होती है, को भूकम्पी क्षेत्र अथवा भ्रंश क्षेत्र कहा जाता है।

Class 8th Hindi Notes & Solutions – click here
Watch Video on YouTube – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here
Class 8th Science Notes & Solutions – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here

Bihar Board Class 8th Science Solutions Notes | कक्षा 8 के विज्ञान का हल

दिया गया हल लेटेस्‍ट BSEB (Bihar Board) पाठ्यक्रम पर आधारित है। इसमें कक्षा 8 विज्ञान Bihar Board Class 8th Science Solutions के सभी पाठों हल जानेंगे। इस हल को पढ़ने से आपका कन्‍सेप्‍ट क्लियर हो जाएगा।

Bihar Board Class 8th Science Solutions

कक्षा 8 के विज्ञान के हल हमारे एक्‍सपर्ट के द्वारा तैयार किया गया है। इसमें त्रुटी की संभावना बहुत ही कम है। नीचे दिया गया हल को पढ़ने के बाद परीक्षा में आप और बेहतर कर सकते हैं। विज्ञान में काफी अच्‍छा मार्क्‍स आ सकता है। विज्ञान में अच्‍छा मार्क्‍स लाने के लिए इस पोस्‍ट पर नियमित विजिट करें। बहुत से बच्‍चों को विज्ञान से डर लगता है। प्रत्‍येक पाठ का हल इतना आसान भाषा में तैयार किया गया है कि कमजोर से कमजोर छात्र भी इसे पढ़कर समझ सकता है।

यह नोट्स NCERT तथा SCERT बिहार पाठ्यक्रम पर पूर्ण रूप से आ‍धारित है। इस पोस्‍ट में बिहार बोर्ड कक्षा 8 विज्ञान के प्रत्‍येक पाठ के हल का हिन्‍दी व्‍याख्‍या किया गया है, जो बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है। इस पोस्‍ट के प्रत्‍येक पाठ को पढ़कर विज्ञान के परीक्षा में उच्‍च स्‍कोर प्राप्‍त कर सकते है। इस पोस्‍ट के व्‍याख्‍या पढ़ने से आपका सारा कन्‍सेप्‍ट क्लियर हो जाएगा। सभी पाठ बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से बनाया गया है।  पाठ को आसानी से समझ कर उसके प्रत्‍येक प्रश्‍नों का उत्तर दे सकते हैं। जिस पाठ को पढ़ना है, उस पर क्लिक करने से उस पाठ का हल खुल जाएगा। जहाँ उस पाठ के प्रत्‍येक पंक्ति का व्‍याख्‍या पढ़ सकते हैं। 

बिहार बोर्ड कक्षा 8 विज्ञान का हल

Bihar Board Class 8th Science Book Solutions 

Chapter 1 दहन और ज्वाला: चीजों का जलना
Chapter 2 तड़ित ओर भूकम्प : प्रकुति के दो भयानक रूप
Chapter 3 फसल : उत्पादन एवं प्रबंधन
Chapter 4 कपड़े तरह-तरह के : रेशे तरह-तरह के
Chapter 5 बल से ज़ोर आजमाइश
Chapter 6 घर्षण के कारण
Chapter 7 सूक्ष्मजीवों का संसार : सूक्ष्मदर्शी द्वारा आँखों देखा
Chapter 8 दाब और बल का आपसी सम्बन्ध
Chapter 9 इंधन : हमारी जरुरत
Chapter 10 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव
Chapter 11 प्रकाश का खेल
Chapter 12 पौधों और जन्तुओं का संरक्षण : जैव विविधता
Chapter 13 तारे और सूर्य का परिवार
Chapter 14 कोशिकाएँ : हर जीव की आधारभूत संरचना
Chapter 15 जन्तुओं में प्रजनन
Chapter 16 धातु एवं अधातु
Chapter 17 किशोरावस्था की ओर
Chapter 18 ध्वनियाँ तरह-तरह की
Chapter 19 वायु एवं जल-प्रदूषण की समस्या

Bihar Board Class 8 Science Book Solutions

Watch Video of Class 10th Hindi – Click Here

मुझे आशा है कि आप को Class 8 Science (विज्ञान) के सभी पाठ के व्‍याख्‍या को पढ़कर अच्‍छा लगा होगा। इसको पढ़ने के पश्‍चात् आप निश्चित ही अच्‍छा स्‍कोर करेंगें।  इन सभी पाठ को बहुत ही अच्‍छा तरीका से आसान भाषा में तैयार किया गया है ताकि आप सभी को आसानी से समझ में आए। इसमें कक्षा  8 विज्ञान के सभी चैप्‍टर के प्रत्‍येक पंक्ति का व्‍याख्‍या को सरल भाषा में लिखा गया है। यदि आप बिहार बोर्ड कक्षा 8 से संबंधित किसी भी पाठ के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे कमेन्‍ट बॉक्‍स में क्लिक कर पूछ सकते हैं। यदि आप और विषय के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो भी हमें कमेंट बॉक्‍स में बता सकते हैं। अगर आपका कोई सुझाव हो, तो मैं आपके सुझाव का सम्‍मान करेंगे। आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद। Bihar Board Class 8th Science Solutions

BSEB Class 8th Science Solutions Chapter 1 दहन और ज्‍वाला : चीजों का जलना

Class 8th Science Text Book Solutions

प्रश्न 1. आग लगने पर हम इसे कई बार पानी डाल कर बुझाते हैं। पानी डालने से आग क्यों बुझ जाती है?

उत्तर- हम जानते हैं कि आग को जलने के लिए हवा (ऑक्सीजन) आवश्यक है। पानी डाल देने से भाप बनता है। यह भाप आग का ऑक्सीजन से सम्पर्क समाप्त कर देता है। इस कारण पानी डालने से आग बुझ जाता है।

प्रश्न 2. मोमबत्ती की ज्वाला जब स्थिर हो तो काँच के प्लेट ले जाने पर काला वलय क्यों बनता है ?

उत्तर- मोमबत्ती की ज्वाला से कार्बन निकलता है। इसी कारण मोमबत्ती की ज्वाला पर काँच का प्लेट ले जाने पर उसपर काला वलय बनता है।

प्रश्न 3. अगर किसी दुर्घटना में कोई आग की चपेट में आ जाय तो उसे बचाने के लिये कम्बल में लपेट दिया जाता है। ऐसा क्यों ?

उत्तर कम्बल एक कुचालक वस्तु है। आग के चपेट में आए व्यक्ति के कपड़े जलने लगते हैं, जिससे वह अधिक जल जाता है। उसे बचाने के लिए उसे कम्बल में लपेटं देने से उससे हवा (ऑक्सीजन) मिलना बन्द हो जाता है, जिससे आग बुझ जाती है और व्यक्ति अधिक जलने से बच जाता है।

प्रश्न 4. कभी-कभी जंगलों में अपने आप लग आग जाती है। ऐसा कैसे होता है?

उत्तर- हम जानते हैं कि घर्षण से ताप और फिर ताप से आग पैदा होती है। जंगलों में वृक्ष के दो डाल एक के ऊपर एक चढ़ जाते हैं और दोनों में हवा चलने से घर्पण होने लगता है। यह घर्षण यदि अधिक देर तक होता रहे तो वहाँ आग पैदा हो जाती है और धीरे-धीरे पूरा जंगल धू-धूकर जलने लगता है। .

प्रश्न 5. गोलू ने आधा पेट्रोल और आधा पानी लेकर एक मिश्रण बनाया। उसने कपड़े के एक टुकड़े को मिश्रण में भिगो दिया। इसके बाद माचिस की एक तीली से इसे जलाया। आग लगी पर कपड़ा नहीं जला। ऐसा कैसे हुआ?

उत्तर पेट्रोल अति ज्वलनशील है, अतः उसमें आग पकड़ी और पेट्रोल जलने लगा। कपड़ा में चूँकि पानी भी था। अतः पानी ने कपड़ा को ज्वलन ताप तक पहुँचने ही नहीं दिया, जिस कारण कपड़ा नहीं जला।

प्रश्न 6. माचिस की तीली को जलाने के लिये उसे माचिस की डिब्बी से रगड़ा जाता है। ऐसा क्यों ?

उत्तर- माचिस की तीलियों की नोक पर पोटैशियम क्लोरेट नामक रासायन की घुडी बनी रहती है। डिब्बी के अगल-बगल दोनों ओर लाल फास्फोरस तथा सल्फर का लेप लगा रहता है। माचिस की तीली की धुंडीवाली नोक को डिब्बी के बगल में रगड़ा जाता है, तब दोनों में घर्षण होता है और तीली जल उठती है।

प्रश्न 7. घर में आग से होने वाली असावधानी से बचने के लिये आप क्या क्या कर सकते हैं? इसकी चर्चा अपने दोस्तों से कीजिए।

उत्तरकिसी ज्वलनशील पदार्थ को रसोईघर से दूर रखना चाहिए । किरासन तेल (मिट्टी का तेल) बाहरी कमरे में रखना चाहिए । चिराग या लालटेन ज्वलनशील पदार्थ से अलग रखना चाहिए । रसोइया को सिंथेटिक कपड़ा नहीं पहनना चाहिए। उसे भोजन पकाते समय सदा सूती वस्त्र पहनना चाहिए। यदि घर में मोटर सायकिल या मोटर कार हो तो पेट्रोल इसी में रहना चाहिए। अलग से पेट्रोल घर में नहीं रखना चाहिए। घर में बीड़ी-सिगरेट नहीं पीना चाहिए।

कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

 प्रश्न 1. दहन क्या है?

उत्तर- वह रासायनिक प्रक्रम, जिसमें पदार्थ ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर ऊष्मा  देता है, दहन कहलाता है। जिस पदार्थ का दहन होता है, वह दाह्य पदार्थ कहलाता है। जैसे-मैग्नीशियम, काष्ठ-कोयला, कागज आदि दाह्य पदार्थ हैं।

प्रश्न 2. ज्वलन-ताप क्या है?

उत्तर वह न्यूनतम ताप, जिस ताप पर कोई पदार्थ जलने लगता है, उसका ज्वलनताप कहलाता है।

प्रश्न 3. क्या आप बता सकते हैं कि कमरे के ताप पर माचिस की तीली अपने आप क्यों नहीं आग पकड़ती ? माचिस की तीली, माचिस की डिबिया के बगल में रगड़ने पर क्यों जल जाती है?

उत्तर- कोई भी पदार्थ अपने ज्वलन-ताप पर ही जलता है। कमरे के ताप पर माचिस की तीली अपने ज्वलन-ताप पर नहीं पहुँच पाती । इसी कारण यह अपने आप नहीं जलती है । माचिस की डिबिया के बगल में रगड़ने पर यह ज्वलन-ताप पर पहुँच जाती है और जल जाती है।

प्रश्न 4. ज्वलनशील पदार्थ क्या है?

उत्तर- जिन पदार्थों का ज्वलन-ताप बहुत कम होता है और जो ज्वाला के साथ सरलतापूर्वक आग पकड़ लेते हैं, ज्वलनशील पदार्थ कहलाते हैं। जैसे-पेट्रोल, एल्कोहल, एलपीजी आदि ।

प्रश्न 5. दहन कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तरदहन निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं :

(क) तीव्र दहन—जिस दहन में पदार्थ तीव्रगति से. दहन करने लगते हैं, तीव्र दहन कहलाते हैं।

जैसे—पेट्रोल, एलपीजी, मिट्टी का तेल आदि ।

(ख) स्वत: दहन—जिसमें पदार्थ स्वयं जलने लगते हैं स्वतःदहन कहलाता है।

जैसे—वायु में फॉस्फोरस का जलना ।

(ग) विस्फोट—जिसमें दहन के क्रम में आकस्मिक अभिक्रिया होने लगती है और ऊप्मा, प्रकाश और ध्वनि पैदा होती है विस्फोट कहलाती है। जैसे—आतिशबाजी, पटाखा, बम आदि ।

प्रश्न 6. ज्वाला क्या हैं?

उत्तर दहन के उपरांत आग की जो लपटें निकलती हैं, ज्वाला कहलाती हैं । या, दहन के समय जो पदार्थ वाष्पित होते हैं वे ज्वाला का निर्माण करते हैं। जैसे—मिट्टी का तेल और पिघली हुई मोमबत्ती के लौ साथ-साथ ऊपर उठते हैं और दहन के समय वाष्पित होकर ज्वाला उत्पन्न करते हैं।

प्रश्न 7. ईंधन क्या है?

उत्तर- घरेलू और औद्योगिक उपयोगों से संबंधित ऊष्मा ऊर्जा के प्रमुख स्रोत ईंधन . कहलाते हैं। जैसे—लकड़ी, पेट्रोल, मिट्टी का तेल, एलपीजी आदि।

Class 8th Hindi Notes & Solutions – click here
Watch Video on YouTube – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here
Class 8th Science Notes & Solutions – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here

Bihar Board Class 12th Biology Objective | Biology Class 12th Objective

Bihar Board Class 12 Biology Objective in Hindi

16. पर्यावरणीय मुद्दे | Paryawaraniya Mudde objective Biology chapter 16 Class 12th

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीव विज्ञान के पाठ सोलह पर्यावरणीय मुद्दे (Paryawaraniya Mudde) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे।

16. पर्यावरणीय मुद्दे

प्रश्‍न 1. प्रकाश रासायनिक धूमकोहरा इनमें से किससे बनता है ?
(A) सल्फर डाइ ऑक्साइड, पैन एवं धुँआ
(B) ओजोन, पैन एवं नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड
(C) ओजोन, सल्फर डाइ ऑक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन
(D) सल्फर डाई ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन

Ans. (B)

प्रश्‍न 2. वायुमंडल के निचले भाग से शिखर तक वायु स्तम्भ ( कॉलम) में ओजोन की मोटाई किस इकाई में मापी जाती है ?
(A) डाबसन इकाई
(B) अरब इकाई
(C) पास्कल इकाई
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न 3. इनमें से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस है ?
(A) मीथेन
(B) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(C) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
(D) इनमें से सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न 4. क्योटो प्रोटोकॉल सम्बन्धित है :
(A) ओजोन क्षय
(B) हरित गृह प्रभाव
(C) जल प्रदूषण
(D) वन्य जीवन का संरक्षण

Ans. (B)

प्रश्‍न 5. निम्न में से कौन-सा रासायनिक पदार्थ ओजोन के परत पर असर डालता है ?
(A) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(B) क्लोरीन
(C) हेक्साफ्लोरोकार्बन
(D) मोलक्यूलर कार्बन

Ans. (A)

6. ओजोन के विघटन में कौन-सा तत्व उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता हैं ?
(A) क्लोरीन
(B) फ्लोरीन
(C) ऑक्सीजन
(D) पोटैशियम

Ans. (A)

Paryawaraniya Mudde objective

प्रश्‍न 7. ओजोन परत किस स्तर पर पाया जाता है ?
(A) स्ट्रैटोस्फियर
(B) लीथोस्फियर
(C) ट्रोपोस्फियर
(D) हेमीस्फियर

Ans. (A)

प्रश्‍न 8.  अम्लीय वर्षा किस प्रकार के प्रदूषण के अंतर्गत आता है ?
(A) जल प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) मृदा प्रदूषण
(D) ध्वनि प्रदूषण

Ans. (B)

प्रश्‍न 9. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष प्रभाव में आया ?
(A) 1986
(B) 1992
(C) 1989.
(D) 1993

Ans. (A)

प्रश्‍न 10. 1984 की भोपाल गैस त्रासदी हुई क्योंकि मिथाइल आइसोसायनेट संबंधित है :
(A) DDT
(B) अमोनिया
(C) CO2
(D) जल

Ans. (D)

प्रश्‍न 11. फ्लोराइड प्रदूषण मुख्यतः प्रभावित करता है :
(A) दाँतों को
(B) वृक्क को
(C) मस्तिष्क को
(D) हृदय को

Ans. (A)

प्रश्‍न 12. जलाशयों में पोषकों की अधिकता उत्पन्न करती है :
(A) स्तरीकरण
(B) सुपोषण
(C) अनुक्रमण
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न 13. बढ़ी हुई त्वचा कैंसर एवं उच्च उत्परिवर्तन दर का कारण है :
(A) अम्ल वर्षा
(B) CO2 प्रदूषण
(C) ओजोन क्षरण
(D) CO प्रदूषण

Ans. (C)

प्रश्‍न 14. प्राकृतिक वायु प्रदूषण है
(A) परागकण
(B) ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसें
(C) एरोसोल
(D) फ्लोराइड्स

Ans. (B)

प्रश्‍न 15. निम्नलिखित में कौन-सी एक गैस ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(A) मीथेन
(B) CO2
(C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(D) हाइड्रोजन

Ans. (D)

Paryawaraniya Mudde objective

प्रश्‍न 16. मिनीमाता रोग होता है :
(A) क्रोमियम द्वारा
(B) कैडमियम के द्वारा
(C) मिथाइल मर्करी द्वारा
(D) रेडियोएक्टिव तत्व के द्वारा

Ans. (C)

प्रश्‍न 17. म्यूटाजैनिक प्रदूषक :
(A) ऑर्गेनोफॉस्फेट्स
(B) रेजिन्स
(C) हाइड्रोकार्बन्स
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड्स

Ans. (C)

प्रश्‍न 18. प्रदूषण जो अम्ल वर्षा करता है :
(A) SO2
(B) CO2
(C) CO
(D) हाइड्रोकार्बन

Aris. (A)

प्रश्‍न 19. वर्षा, अम्ल वर्षा कहलाती है जब इसका pH कम होता है:
(A) 7 से
(B) 6 से
(C) 6.5 से
(D) 5.6 से

Ans. (D)

प्रश्‍न 20. जल प्रदूषण का सामान्य सूचक जीव है:
(A) लेम्नापैन्सीकोस्टेटा
(B) आइकॉर्निया क्रैसिप्स
(C) ईश्चेरिचिया कोलाई
(D) एन्टामीबा हिस्टोलिटिका

Ans. (C)

प्रश्‍न 21. SO2 का प्रदूषण नष्ट करता है :
(A) लाइकेन
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) मछली

Ans. (A)

प्रश्‍न 22. वाहित मल-जल के शुद्धिकरण में क्रियाशील होते हैं :
(A) जंतुप्लवक
(B) मछलियाँ
(C) जीवाणु
(D) इनमें सभी

Ans. (C)

प्रश्‍न 23. मीनीमाटा रोग उत्पन्न होता है :
(A) पीने के जल में आर्सेनिक संचित होने से
(B) पीने के जल में फ्लोराइड एकत्रित होने से (C) पारे से प्रदूषित मछलियों के सेवन से
(D) जल में तेल के फैल जाने से

Ans. (C)

प्रश्‍न 24. अम्लवर्षा में SO, सल्फ्यूरिक अम्ल का भाग होता है।
(A) 10%
(B) 50%
(C) 70%
(D) 30%

Ans. (C)

प्रश्‍न 25. आगरा स्थित विश्वप्रसिद्ध ताजमहल को मुख्यतः किस गैस से खतरा है ?
(A) NO2
(B) CO2
(C) SO2
(D) CFC

Ans. (C)

प्रश्‍न 26. भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई ?
(A) PAN
(B) स्मॉग
(C) मिथाइल आइसोसाइनेट
(D) SO2

Ans. (C)

प्रश्‍न 27. साधारणतः कितने तीव्रता की ध्वनि मानव सहन करता है ?
(A) 20-30 डेसीबेल
(B) 80-90 डेसीबेल
(C) 120-130 डेसीबेल
(D) 140-150 डेसीबेल

Ans. (A)

प्रश्‍न 28. क्लोरोफ्लोरोकार्बन उत्तरदायी है:
(A) अम्लवर्षा के लिए
(B) ओजोन परत अवक्षय के लिए.
(C) वैश्विक तापन के लिए
(D) तापीय वर्द्धन के लिए

Ans. (B)

प्रश्‍न 29. चिपको आन्दोलन निम्न की सुरक्षा के लिए स्थापित किया गया.
(A) घास स्थल
(B) पहाड़
(C) जंगल
(D) नदी

Ans. (C)

प्रश्‍न 30. निम्न में से कब चिपको आन्दोलन हुआ
(A) 1974
(B) 1980
(C) 1984
(D) 2004

Ans. (A)

प्रश्‍न 31. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है :
(A) 6 दिसम्बर को
(B) 5 जून को
(C) 6 जनवरी को
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न 32. SO2 प्रदूषण का सूचक है :
(A) शैवाल
(B) लाइकेन
(C) कवक
(D) इनमें से सभी

Ans. (B)

प्रश्‍न 33. बायोगैस में होते हैं
(A) CO2
(B) H₂S
(C) CH4
(D) इनमें सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न 34. चिपको आन्दोलन सम्बन्धित है
(A) वृक्ष लगाने से
(B) मनुष्यों द्वारा वृक्षों को काटकर गिराये जाने से बचाने से
(C) तम्बाकू छोड़ने से
(D) इनमें से सभी

Ans. (B)

Paryawaraniya Mudde objective

प्रश्‍न 35. लाइकेन सूचक है :
(A) CO2 प्रदूषण का
(B) CO प्रदूषण का
(C) SO, प्रदूषण का
(D) जल प्रदूषण का

Ans. (C)

प्रश्‍न 36. WHO के द्वारा ध्वनि प्रदूषण का कौन-सा मानक सही है ?
(A) 20-30 डेसीबल
(B) 45 डेसीबल
(C) 75 डेसीबल
(D) 90 डेसीबल

Ans. (A)

प्रश्‍न 36. WHO के द्वारा ध्वनि प्रदूषण का कौन-सा मानक सही है ?
(A) 20-30 डेसीबल
(B) 45 डेसीबल
(C) 75 डेसीबल
(D) 90 डेसीबल

Ans. (A)

प्रश्‍न 37. ‘ग्रीन मफलर’ किस प्रकार के प्रदूषण के निदान हेतु प्रयुक्त होता है ?
(A) मृदा
(B) जल
(C) वायु
(D) ध्वनि

Ans. (D)

Paryawaraniya Mudde objective

38. इनमें से किस अन्तर्राष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर ओजोन अवक्षयकारी पदार्थों के उत्सर्जन पर नियंत्रण के लिए किया गया ?
(A) माँट्रियल
(B) रामसर.
(C) बहाई
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न 39. प्रकाश रासायनिक धुंध में निम्नांकित में से क्या नहीं पाया जाता है ?
(A) पी ए एन
(B) सल्फर ट्राईऑक्साइड
(C) सल्फर डाईऑक्साइड
(D) कार्बन डाईऑक्साइड

Ans. (A)

प्रश्‍न 40. अम्लीय वर्षा में pH कितना होता है ?
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 4

Ans. (C)

प्रश्‍न 41. निम्नांकित में से जैव आवर्धीकरण का कारण किसे माना जाता है ?
(A) पारा
(B) डीडीटी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) सल्फर  डाईऑक्साइड

Ans. (B)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

15. जैव विविधता एवं संरक्षण | Jaiv vividhata evam sanrakshan objective Biology chapter 15 Class 12th

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीव विज्ञान के पाठ पंद्रह जैव विविधता एवं संरक्षण (Jaiv vividhata evam sanrakshan) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे।

 

15. जैव विविधता एवं संरक्षण

प्रश्‍न 1. गेंडा अभयारण्य किस राज्य में है ?
(A) असम
(B) बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

Ans. (A)

प्रश्‍न 2. विश्व में पाये जाने वाले जैव विविधता हाट स्पॉट की संख्या इनमें से कौन-सी है ?
(A) 25
(B) 9
(C) 34
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न 3. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम प्रस्तुत किया गया था:
(A) 1972
(B) 1981
(C) 1986
(D) 1991

Ans. (A)

प्रश्‍न 4. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. :
(A) फ्लेमिंगो
(B) पैवो क्रिस्टेसस
(C) कोलम्बा लीविया
(D) सिटैकुला

Ans. (B)

प्रश्‍न 5. निम्न में से किस राष्ट्रीय पार्क में चीता निवास नहीं करता है ?
(A) जिम कार्बेट
(B) रणथम्भौर
(C) सुन्दरवन
(D) गिर

Ans. (D)

प्रश्‍न 6. भारत में जैवमण्डल रिजर्व कब प्रारम्भ किया था ?
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1987

Ans. (C)

प्रश्‍न 7. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है :
(A) कर्नाटक में
(B) असोम में
(C) केरल में
(D) बंगाल में

Ans. (B)

प्रश्‍न 8. राष्ट्रीय उद्यान में सुरक्षा प्रदान की जाती है :
(A) फ्लोरा की
(B) फाउना की
(C) पारिस्थितिकी तंत्र की
(D) दोनों ‘A’ और ‘B’ की

Ans. (D)

Jaiv vividhata evam sanrakshan

प्रश्‍न 9. गिर अभ्यारण प्रसिद्ध है :
(A) चिड़ियों के लिए
(B) घड़ियाल के लिए
(C) शेर के लिए
(D) गेंडा के लिए

Ans. (C)

प्रश्‍न 10. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है :
(A) चिड़ियों के लिए
(B) गैंडों के लिए
(C) बाघों के लिए
(D) घड़ियाल के लिए

Ans. (C)

प्रश्‍न 11. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया :
(A) 1973
(B) 1981
(D) 1986
(C) 1985

Ans. (A)

प्रश्‍न 12. दुधवा नेशनल पार्क स्थित है :
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) अरुणाचल प्रदेश में

Ans. (B)

प्रश्‍न 13.” रेड डाटा पुस्तक” में किस प्रकार के जीवों की सूची रहती है ?
(A) दुर्लभ प्रजातियाँ
(B) विलुप्त प्रजातियाँ
(C) संकटग्रस्त प्रजातियाँ
(D) इनमें सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न 14. सुन्दरवन का संरक्षित जैवमण्डल भारत के किस राज्य के अंतर्गत है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल

Ans. (D)

प्रश्‍न 15. भारत का जैव विविधता अधिनियम संसद में पारित हुआ
(A) 1996
(B) 1992
(C) 2002
(D) 2000

Ans. (C)

प्रश्‍न 16. लाल आँकड़ा पुस्तक बनाई गई :
(A) IUCN द्वारा
(B) WWF द्वारा
(C) IBWL द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न 17. भारत में अब शेर पाए जाते हैं:
(A) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में
(B) मध्य प्रदेश के बनों में
(C) पश्चिमी घाट के वनों में
(D) गिर वन में

Ans. (D)
Jaiv vividhata evam sanrakshan
प्रश्‍न 18. कर्नाटक में बाँदीपुर स्थल है :
(A) हाथियों के लिए
(B) हंगुल के लिए
(C) चीतों के लिए
(D) मोर के लिए

Ans. (C)

प्रश्‍न 19. भारत में पहला राष्ट्रीय पार्क विकसित किया गया
(A) गिर
(B) कांजीरंगा
(C) जिम कार्बेट
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न 20. नंदनकानन चिड़ियाघर जाना जाता है :
(A) नीलगिरि टाइगर के लिए
(B) हिप्पोपोटेमस के लिए
(C) सफेद टाइगर के लिए
(D) ह्वेल के लिए

Ans. (C)

प्रश्‍न 21. सरदार सरोवर बांध इस नदी पर बना है :
(A) झेलम पर
(B) नर्मदा पर
(C) ताप्ती पर
(D) व्यास पर

Ans. (B)

प्रश्‍न 22. निम्नांकित में कौन संकटग्रस्त स्पीशीज़ है ?
(A) अमरबेल
(B) लैन्टाना
(C) निपेन्सि
(D) इनमें से सभी

Ans. (C)

प्रश्‍न 23. निम्नांकित में से कौन-सा जैव विविधता के स्वस्थाने संरक्षण का तरीका नहीं है ?
(A) वानस्पतिक उद्यान
(B) सुरक्षित जैव मण्डल
(C) पवित्र उपवन
(D) वन्यजीव अभ्यारण्य

Ans. (A)

प्रश्‍न 24. भारत की वैश्विक जातीय विविधता का प्रतिशत है ?
(A) लगभग 8.1%
(B) 2.4%
(C) 2.2%
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न 25. इनमें से कौन भारत वर्ष में जैव विविधता का हॉटस्पॉट है ?.
(A) अरावली
(B) पूर्वी घाट
(C) पश्चिमी घाट
(D) इन्डोगैंजेटिक मैदान

Ans. (C)

प्रश्‍न 26. उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में शीतोष्ण क्षेत्र से अधिक जातीय विविधता का प्रमुख कारण है :
(A) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में शीतोष्ण क्षेत्र की तरह बार-बार हिमनदन नहीं होता है ।
(B) उष्ण कटिबंधीय पर्यावरण निकेत विशिष्टीकरण को प्रोत्साहित करता है।
(C) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में अधिक सौर ऊर्जा उपलब्ध होने से उत्पादन अधिक होता है।
(D) इनमें से सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न 27. निम्नांकित में बाह्यस्थाने संरक्षण का उदाहरण कौन है ?
(A) पवित्र उपवन
(B) बीज बैंक
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) इनमें से सभी

Ans. (B)

प्रश्‍न 28. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए विख्यात है ?
(A) पक्षी
(B) बंदर
(C) हिरण
(D) गैन्डा

प्रश्‍न 29. डोडो है :
(A) विलुप्त प्रजाति
(B) संकटग्रस्त प्रजाति
(C) आपत्तिग्रस्त प्रजाति
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

13. जीव एवं समष्टियाँ | Jiv ewam samastiya objective Biology chapter 13 Class 12th

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीव विज्ञान के पाठ तेरह जीव एवं समष्टियाँ (Jiv ewam samastiya objective) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। 

Jiv ewam samastiya objective

13. जीव एवं समष्टियाँ

प्रश्‍न 1. प्रतिजैविकी प्रतिरोधी जीवाणु का प्रादुर्भाव इनमें से किसका उदाहरण है ?
(A) अनुकूली विकिरण
(B) ट्रांसडक्शन
(C) किसी समुदाय में पूर्वस्थित विभिन्नता
(D) अपसारी क्रम विकास

Ans. (C)

प्रश्‍न 2. मरुस्थलीय अनुकूलन का उदाहरण है
(A) अगेव
(B) नागफनी
(C) A और B दोनों
(D) ट्रापा

Ans. (C)

प्रश्‍न 3. निम्न में से अकार्बनिक पदार्थों का प्रयोग करते हैं :
(A) स्वपोषी
(B) अपघटक
(C) मृतोपजीवी
(D) विषमपोषी

Ans. (A

प्रश्‍न 4. शैलक्रमक होता है :
(A) नग्न चट्टानीय प्रदेश
(B) जीवरहित
(C) शैवालीय
(D) A और B दोनों

Ans. (D)

प्रश्‍न 5. मिमिक्रि की उपयोगिता है :
(A) संरक्षण के लिए
(B) छिपने के लिए
(C) प्रीडेशन के लिए
(D) A और C दोनों

Ans. (B)

प्रश्‍न 6. चरम समुदाय किस क्षेत्र में पाया जाता है ?
(A) संतुलित क्षेत्र में
(B) संक्रमण क्षेत्र में
(C) नग्न भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (A)

प्रश्‍न 7. किसी जाति के कार्य क्षेत्र वाला आवास इसका बनाता है
(A) स्थलाकृति
(B) पोषण स्तर
(C) बाउण्डरी
(D) पर्यावरणीय निके

Ans. (D)

Jiv ewam samastiya objective

प्रश्‍न 8. अधिकतम वृद्धि दर पाई जाती है :
(A) लेग अवस्था में
(B) एक्सपोनेन्शियल अवस्था में
(C) स्थिर अवस्था में
(D) सेनीसेन्ट अवस्था में

Ans. (B)

प्रश्‍न 9. निम्न में से किस आवास में मृदा सतह का दैनिक तापमान अत्यधिक बदलता है :
(A) झाड़ी स्थल
(B) वन
(C) रेगिस्तान
(D) ग्रास स्थल.

Ans. (C)

प्रश्‍न 10. विज्ञान जो आनुवंशिकी को पर्यावरण से जोड़ती है :
(A) पारिस्थितिकी
(B) पारिकार्यिकी
(C) जीइकोलॉजी
(D) आनुवंशिकी

Ans. (C)

प्रश्‍न 11. सर्दियों के दौरान जन्तु अक्रिय हो जाते हैं यह कहलाता है :
(A) वातानुकूलन
(B) शीतनिष्क्रियता
(C)अनुकूलन
(D) ग्रीष्म निष्क्रियता

Ans. (B)

प्रश्‍न 12. पारस्परिक आश्रय होता है :
(A) ई. कोलाई तथा मनुष्य के बीच
(B) तितलियों तथा फूलों के बीच
(C) क्लोरेली तथा हाइड्रा के बीच
(D) हर्मिट क्रैब तथा समुद्री ऐनीमोन के बीच

Ans. (B)

Jiv ewam samastiya objective

 प्रश्‍न 13. कवक मूल उदाहरण है
(A) अपघटक
(B) अन्तः परजीविता
(C) सहजीवी संबंध
(D) बाह्य परजीविता

Ans. (C)

प्रश्‍न 14. अधिक लवण सान्द्रता वाली क्षारीय मृदा में उगने वाले पौधे होते हैं
(A) मरुद्भिदी
(B) लवणोद्भिदी
(C) शैलोदभिदी
(D) जलोद्भिदी

Ans. (B)

प्रश्‍न 15. पौधे, जो जलीय वातावरण में नहीं पाए जाते हैं, है :
(A) हाइड्रीला
(B) ट्रापा
(C) नीलंबो
(D) बबूल

Ans. (D)

प्रश्‍न 16. कौन-सा पौधा मैंग्रोव क्षेत्र में पाया जाता है ?
(A) राइजोफोरा
(B) बबूल
(C) चीड़
(D) टेक्टोना,

Ans. (A)

प्रश्‍न 17. वायु द्वारा स्थानान्तरित मृदा होती है :
(A) ऐलुवियल
(B) ग्लैसियव
(C) कोलुवियलं
(D) इयोलिन

Ans. (D)

प्रश्‍न 18. जैव व्यवस्था में सबसे सुस्पष्ट इकाई को क्या कहते हैं
(A) कोशिका
(B) अंक
(C) ऊतक
(D) जीव

Ans. (D)

प्रश्‍न 19. किन कारणों से आबादी सदा परिवर्तनशील होते हैं ?
(A) भौतिक
(B) जैविक
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न 20. आबादी के अध्ययन में किन कारकों का ध्यान जरूरी है ?
(A) सदस्यों की संख्या तथा प्रकार
(B) निश्चित क्षेत्र का प्रकार
(C) निश्चित समय
(D) उपर्युक्त सभी.

Ans. (D)

प्रश्‍न 21.हवा के वेग को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?
(A) एनोमोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) फोटोमीटर

Ans. (A)

प्रश्‍न 22. 11 जुलाई को मनाया जाता है
(A) विश्व जनसंख्या दिवस
(B) तम्बाकू निषेध दिवस
(C) विश्व पर्यावरण दिवस
(D) विश्व स्वास्थ्य दिवस

Ans. (A)

प्रश्‍न 23. मरुदभिदी अनुकूलन का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) मॉस
(B) जिनिया
(C) गुलाब
(D) नागफनी

Ans. (D)

प्रश्‍न 24. मानव जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है
(A) साइकोलॉजी
(B) बायोग्राफी
(C) डेमोग्राफी
(D) कैलोग्राफी

Ans. (C)

प्रश्‍न 25. पौधे जो चट्टानों पर उगते हैं, कहलाते हैं :
(A) ऑक्सेलोफाइट
(B) लिथोफाइट
(C) ऐरियोफाइट
(D) हेलोफाइट.

Ans. (B)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

12. जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोग | Jaiv prayogiki ewam iske anuprayog objective Biology chapter 12 Class 12th

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ बारह जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोग (Jaiv prayogiki ewam iske anuprayog) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। 

Jaiv prayogiki ewam iske anuprayog

12. जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोग

प्रश्‍न 1. किसी भी जीन की अनभिव्यक्ति इनमें से किसके द्वारा संपादित होती है ?
(A) छोटा व्यतिकारी आर. एन. ए. (RNAi)
(B) एंटीसेन्स आर. एन. ए.
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न 2. सर्वप्रथम क्लीनिकल जीन चिकित्सा का उपयोग किसके लिए किया गया था ?
(A) एडिनोसिन डीएमिनेज की कमी
(B) चिकेन पॉक्स
(C) डायबिटीज मेलिटस
(D) रूमेटॉयड अर्थराइटिस

Ans. (A)

प्रश्‍न 3. इनमें से कौन-सा निमेटोडा तम्बाकू के पौधों की जड़ों को संक्रमित करता है ?
(A) बैसिलस थुरिंजिएन्सिस
(B) क्राई. आई. ए. सी.
(C) मेलॉयडॉजिन इन्कोग्निटा
(D) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

Ans. (C)

प्रश्‍न 4. बैसिलस थुरिन्जिएंसिस द्वारा स्रावित आविष प्रोटीन इनमें से कौन है ?
(A) ट्युबुलीन
(B) इन्सुलिन
(C) क्राइ प्रोटीन
(D) इनमें से सभी

Ans. (C)

प्रश्‍न 5. कृषि जैव प्रौद्योगिकी में प्रयुक्त प्रमुख तकनीक है :
(A) ऊतक सम्बर्धन
(B) रूपान्तरण
(C) पादप प्रजनन
(D) DNA प्रतिलिपिकरण

Ans. (A)

प्रश्‍न 6. जैव प्रौद्योगिकी द्वारा निर्मित औषधि जिसका प्रयोग कैन्सर निदान में किया जाता है :
(A) इण्टरफेरोन
(B) HGH
(C) TSH
(D) इन्सुलिन

Ans. (A)

प्रश्‍न 7. प्रतिजैविक फ्लेविसिन किससे प्राप्त होती है ?
(A) एस्परजिलस फ्यूमीगेटस
(B) एस्परजिलस फ्लेक्स
(C) स्ट्रेप्टोमाइसीज सिएस
(D) स्ट्रप्टोमाइसीज फ्रेडी

Ans. (B)

प्रश्‍न 8. Eco RI एंजाइम का स्रोत है
(A) Bam HI
(B) E, coli
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) Hind III

Ans. (B)

Jaiv prayogiki ewam iske anuprayog

प्रश्‍न 9. रिकाम्बीनेट DNA तकनीकी की खोज किसने की ?
(A) हरगोविंद खुराना
(B) जेम्स. डी. वाटसन
(C) एस. कोहन व एच. बोयर
(D) सटन व ऐवरी

Ans. (C)

प्रश्‍न 10. जैव डकैती निम्न में किससे संबंधित है ?
(A) पारम्परिक ज्ञान
(B) जैव अणु तथा जैव संसाधन, जैव संसाधना से जीन निकालना
(C) जैव संसाधन
(D) उपरोक्त सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न 11. ट्रांसजेनिक मूसों (चूहों) का प्रयोग किसके लिए कर सकते हैं ?
(A) वैक्सीन की सुरक्षात्मक जाँच हेतु
(B) उर्वरक की क्षमता के प्रभाव हेतु
(C) प्रतिजैविक की खुराक हेतु
(D) इन सभी हेतु

Ans. (A)

प्रश्‍न 12. लेक ऑपेरॉन किसका प्रतिनिधि है?
(A) अनुदेशी जीन क्रियाविधि का
(B) दमनकारी जीन क्रिया विधि का
(C) गृह संचालन जीन संरचना का
(D) इन सभी का

Ans. (B)

प्रश्‍न 13. पहली ट्रान्सजेनिक फसल थी
(A) सूत
(B) अलसी
(C) मटर
(D) तम्बाकू

Ans. (D)

प्रश्‍न 14. फसल में विदेशी जीन जोड़ने को कहते हैं :
(A) आनुवंशिकीय अभियांत्रिकी
(B) जैव शिल्प कला विज्ञान
(C) ऊतकीय संवर्धन
(D) प्रतिरक्षण

Ans. (A)

प्रश्‍न 15. ट्रान्सजेनिक जीवाणु का प्रयोग निम्न को बनाने में करते हैं :
(A) इपीनेफ्रिन
(B) मानव इन्सुलिन
(C) थायरॉक्सिन
(D) कार्टिसॉ

Ans. (B)

Jaiv prayogiki ewam iske anuprayog

प्रश्‍न 16. आर. एन. ए.आई. (RNAi) का प्रयोग रोगाणुओं को नियंत्रित करने हेतु किस पौधे में किया जाता है ?
(A) तम्बाकू
(B) आम
(C) आलू
(D) पॉपी

Ans. (A)

प्रश्‍न 17. क्राई IAb किसे नियंत्रित करता है ?
(A) कॉर्न छेदक को
(B) गेहूँ के रस्ट को
(C) कपास के कीटों को
(D) मक्का के कीटों को

Ans. (A)

प्रश्‍न 18. गोल्डेन धान में किस विटामिन को स्थानान्तरित किया गया है ?
(A) विटामिन B12
(B) विटामिन-D
(C) विटामिन A
(D) विटामिन-C

Ans. (C)

प्रश्‍न 18. गोल्डेन धान में किस विटामिन को स्थानान्तरित किया गया है ?
(A) विटामिन B12
(B) विटामिन A
(C) विटामिन-D
(D) विटामिन-C

Ans. (B)

प्रश्‍न 19. निम्नलिखित में से कौन PCR का एक चरण है ?
(A) निष्क्रियकरण
(B) विस्तार
(C) तापानुशीलन
(D) इनमें से सभी

Ans. (A)

प्रश्‍न 20. Ti प्लास्मिड जो आनुवंशिक इंजीनियरिंग में प्रयुक्त होता है, प्राप्त होता है :
(A) बैसीलस थूरिनजिएन्सिस से
(B) ईश्चेरिचिया कोलाई से
(C) एग्रोबैक्टीरियम राइजोजीन्स से
(D) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेशिएन्स से

Ans. (D)

प्रश्‍न 21. आनुवंशिकतः अभियांत्रिक जीवाणुओं को किसके उत्पादन के लिए संयोजित किया जाता है ?
(A) प्रोजेस्टेरॉन
(B) एस्ट्रोजन
(C) इन्सुलिन
(D) थाइरॉक्सिन

Ans. (C)

प्रश्‍न 22. ‘डॉली’ नामक भेड़ एक क्लोन था, इसके लिए दात्र कोशिका थी
(A) उदर की
(B) जीभ की
(C) त्वचा की
(D) कर्ण उभार की

Ans. (B)

प्रश्‍न 23. PCR तकनीक के दौरान एसएस डीएनए के प्राइमर्स के बँधने की क्रिया क्या कहलाती है ?
(A) विलगन
(B) तापानुशीतन
(C) वीकृतिकरण
(D) बहुलकीकरण

Ans. (B)

प्रश्‍न 24. प्रतिजामक हिरुडिन पाई जाती है :
(A) सर्प में
(C) जोंक में
(B) छिपकली में
(D) बिच्छू में

Ans. (C)

प्रश्‍न 25. पौधों में पितृणनाशी प्रतिरोधक जीन होता है
(A) Ct
(B) Mt
(C) Bt
(D) Gst

Ans. (C)

Jaiv prayogiki ewam iske anuprayog

प्रश्‍न 26. प्राकृतिक आनुवंशिक अभियंत्रित की तरह प्रयुक्त की जाती है :
(A) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमी फैसिएन्स
(B) बैसिलस थुरिन्जिएन्सिस
(C) एस्परजिलस
(D) ड्रोसोफिला

Ans. (D)

प्रश्‍न 27. अधिक विस्तृत रूप से प्रयुक्त जैविक हथियार है :
(A) बैसिलस सबटिलस
(B) बायोमेटालर्जिक तकनीक
(C) बैसीलस एन्थेसिस
(D) बायोइन्सेक्टीसाइडल पौधे

Ans. (C)

प्रश्‍न 28. बैसीलस यूरिनजिएन्सिल (Bt) विभेद अपूर्व कार्य के लिए प्रयोग किया जाता है :
(A) जैव उर्वरक
(B) बायोमेटालर्जिक तकनीक
(C) बायोमिनरेलाइजेसन प्रकम (D)बायोइन्सेक्टीसाइडल पौधे

Ans. (D)

प्रश्‍न 29. निम्न में कौन-सा क्राई जीन फसल को से बचाता है ?
(A) cry Acc
(B) cry I Ab
(C) cry II Ab
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न 30. ELISA का प्रयोग किन बीमारियों के पहचान में किया जाता है ?
(A) हेपेटाइटिस
(B) थॉयराइड
(C) AIDS T
(D) इनमें सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न 31. Bt विष का प्रभाव किन कीट वर्ग पर होता है?
(A) लेपिडाप्तरॉन
(B) कोलियोप्टेरॉन
(C) डायप्टेरॉन
(D) इन सभी पर

Ans. (D)

प्रश्‍न 32. एडिनोसीन डिएमिनेज की कमी को किस प्रकार दूर किया जा सकता है ?
(A) जीन थेरेपी द्वारा
(B) एंटीबायोटिक्स बनाकर
(C) मानव वृद्धि हार्मोन द्वारा
(D) इंटरफेरॉन के उत्पादन द्वारा

Ans. (A)

प्रश्‍न 33. निम्न में से कपास का वॉल वर्म है :
(A) cry I Ac
(B) cry II Ab
(C) cry I Ac & Cry II Ab
(D) cry I Ab

Ans. (C)

प्रश्‍न 34. 0-1 एंटीट्रिप्सिन है :
(A) एक एंजाइम
(B) गठिया के इलाज के लिए प्रयुक्त होता है
(C) एक एंटासिड
(D) वातस्फीति के इलाज के लिए प्रयुक्त होता है

Ans. (A)

प्रश्‍न 35. हाइब्रीडोमा किसके लिए कार्यरत है ?
(A) कायिक संकर के उत्पादन के लिए
(B) कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए
(C) प्रतिजैविकी के संश्लेषण के लिए
(D) मोनोक्लोनल प्रतिरक्षी के संश्लेषण के लिए

Ans. (D)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

11.जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ | Jaiv Praudyogiki Ke Siddhant Ewam Prakriya objective Biology chapter 8 Class 12th

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ ग्‍यारह जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ (Jaiv Praudyogiki Ke Siddhant Ewam Prakriya) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। 

Jaiv Praudyogiki Ke Siddhant Ewam Prakriya

11.जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ

प्रश्‍न1. प्रतिबन्धन एंडोन्यूक्लियेज डी.एन.ए. के विशिष्ट शाख अनुक्रम को पहचानते हैं :
(A) पैलिन्ड्रामिक न्यूक्लिोटाइड अणुओं
(B) वी. एन. टी. आर.
(C) मिनी सेटेलाइट
(D) उपर्युक्त में से सभी

Ans. (A)

प्रश्‍न2. GAATTC किस प्रतिबन्धन एंडोन्यूक्लिएज का अभिज्ञान स्थान है ?
(A) हिन्द III
(B) इको आर I
(C) बैम I
(D) ही II

Ans. (B)

प्रश्‍न3. आण्विक तकनीक जिसमें किसकी भी इच्छित जीन की अनेक प्रति इनविट्रो संश्लेषित की जा सकती है, कहलाती है :
(A) एलीसा
(B) जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस
(C) पी. सी. आर.
(D) फ्लो साइटोमेट्री

Ans. (C)

प्रश्‍न4. जीवाणु की कोशिका भित्ति को तोड़कर उसके डी.एन.ए. एवं अन्य वृहद् जैव अणुओं को मुक्त करने हेतु इनमें से कौन एंजाइम प्रयुक्त होता है ?
(A) लाइसोजाइम
(B) सेलुलोज
(D) कोलैजिनेज
(C) काइटिनेज

Ans. (A)

प्रश्‍न5. मानव जीनोम प्रोजेक्ट की खोज की थी :
(A) फ्रांसिस कोलिन्स तथा रोडेरिक ने
(B) वॉटसन तथा क्रिक ने
(C) वीडल तथा टेटम ने
(D) पाल वर्ग तथा वॉल्मानड ने

Ans. (A)

प्रश्‍न6. पोषक DNA से सम्बद्ध विषाणु जीनोम कहलाता है :
(A) प्रोफेज
(B) बैक्टीरियोफेज
(C) प्रोफाज
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

Jaiv Praudyogiki Ke Siddhant Ewam Prakriya

प्रश्‍न7. आण्विक जीन अभियांत्रिकी में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) टमाटर
(B) तम्बाकू
(C) गाजर
(D) एरेब्डोप्सिस

Ans. (B)

प्रश्‍न8. परजीवी पौधे विकसित किए जाते हैं :
(A) विदेशी जीन के प्रवेशन से
(B) क्लोन एवं आनुवंशिकतः रूपान्तरित जीन द्वारा
(C) आनुवंशिक अभियांत्रिकी द्वारा
(D) परिशुद्ध जीन्स द्वारा

Ans. (A)

प्रश्‍न9. निम्न में से कौन-से सूक्ष्मजीवी जैनेटिक इंजीनियरिंग में काफी उपयोगी है ?
(A) ईश्चेरिचिया कोलाई एवं एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमी फेशियन्स
(B) विब्रिओ कॉलरी एवं पुच्छयुक्त बैक्टीरियोफिज
(C) डिप्लोकोक्कस एसपी एवं स्यूडोमोनास एसपी
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न10. प्रतिबंध एन्जाइम की खोज की :
(A) स्मिथ एवं नाथन्स ने
(B) बरगर ने
(C) वाक्समेन ने
(D) फ्लेमिंग ने

Ans. (A).

प्रश्‍न11. डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग के लिए डी. एन. ए. प्राप्त किया जाता है
(A) श्वेत रुधिर कणिकाओं से
(B) बाल जड़ कोशिकाओं से
(C) देह स्राव से
(D) इनमें से सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न12. रेस्ट्रिक्शन एन्जाइम जाने जाते हैं :
(A) जैविक बन्दूक के रूप में
(B) आणविक कैंची के रूप में
(C) प्लाज्मिड के रूप में
(D) माइक्रो पिपेट के रूप में

Ans. (B)

प्रश्‍न13. प्लाज्मिड है एक :
(A) कवक
(B) प्लाज्मिड
(C) प्लाज्माकला का एक भाग
(D) जीवाणु कोशिका में अतिरिक्त गुणसूत्रीय डी. एन. ए.

Ans. (D)

प्रश्‍न14. पुनर्योगज डीएनए टीके क्या है ?
(A) इम्यूनोजेनिक लिपि
(B) इम्यूनोजेनिक अम्ल
(C) इम्यूनोजेनिक प्रोटीन
(D) एक्सोजेनिक प्रोटीन

Ans. (C)

प्रश्‍न15. कौन सा अंग ‘एरिथ्रोसाइट्स की जलाशय’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) वृक्क
(B) हृदय
(C) स्प्लीन

(D) इनमें से सभीAns. (C)

प्रश्‍न16. पुनर्योगज प्रोटीन ‘हीरुडीन’ का क्या इस्तेमाल है ?
(A) ऐंटीबेनम
(B) एंटीक्वोयगुलैट
(C) एंटीबायोटिक्स
(D) इनमें से सभी

Ans. (B)

Jaiv Praudyogiki Ke Siddhant Ewam Prakriya 

प्रश्‍न17. विषाणु जीनोम का होस्ट DNA में से संयुक्त होना कहलाता है :
(A) प्रोफैज
(B) प्रोटोफैज
(C) बैक्टीरियोफेज
(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (C)

प्रश्‍न18. डी. एन. ए. तत्व जिसमें स्थिति परिवर्तन की योग्यता होती है :
(A) सिस्ट्रोन
(B) ट्रांसयोजोन
(C) इंट्रान
(D) रीकान

Ans. (C)

प्रश्‍न19. पौधों में आनुवंशिक अभियांत्रिक के लिए निम्न में से सर्वाधिक प्रयोग होता है :
(A) ऐग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेशियन्स
(B) जेन्थोमोनास सिट्राई
(C) बैसिलस कॉग्यूलेन्स
(D) क्लॉस्ट्रीडियम सेप्टीकम

Ans. (A)

प्रश्‍न 20. DNA खण्ड को जोड़ा जाता है :
(A) इण्डोन्यूक्लिएज एन्जाइम द्वारा
(B) लाइगेज एन्जाइम द्वारा
(C) हेलिकेज द्वारा
(D) प्रतिबंधन एन्जाइम द्वारा

Ans. (B)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

वंशागति का आण्विक आधार | Vansagati ka anvik aadhar objective chapter 6 Class 12th Biology

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ छ: वंशागति का आण्विक आधार (Vansagati ka anvik aadhar) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे।

Vanshagati Ka Anvik Aadhar

6. वंशागति का आण्विक आधार

प्रश्‍न1. सुकेन्द्रकियों में tRNA, 5 Sr RNA एवं Sn RNA के अनुलेखन में इनमें से कौन अन्तर्ग्रस्त है ?
(A) आर. एन. ए. पालीमेराज I
(B) आर.एन.ए. पालीमेराज II
(C) आर. एन. ए. पालीमेराज III
(D) इनमें से सभी

Ans. (C)

प्रश्‍न2. DNA द्विगुणन में किस एंजाइम की मुख्य भूमिका रहती है ?
(A) लाइगेज
(B) RNA पॉलमेरेज
(C) DNA पॉलिमेरेज
(D) रिवर्स ट्रांसक्रिप्टेज

Ans. (D)

प्रश्‍न3. DNA फिंगरप्रिंटिंग का क्या कार्य है ?
(A) संतान के सही माता-पिता की पहचान करना
(B) फॉरेसिंक विज्ञान प्रयोगशाला में अपराधियों की पहचान करना
(C) संदिग्ध माता-पिता की जानकारी प्राप्त करना
(D) उपर्युक्त में से सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न4. मक्का में जम्पिंग जीन की खोज की थी
(A) ह्यूगो डी ब्रीज ने
(B) टी. एच. मार्गन नें
(C) बासरबरा मैकक्लिंटोक ने
(D) मेण्डल ने

Ans. (C)

प्रश्‍न5. DNA के कूट क्रम कहलाते हैं :
(A) एक्सॉन
(B) मूलाभास
(C) इण्टॉन
(D) सिस्ट्रॉन

Ans. (A)

प्रश्‍न6. आनुवंशिक कूट में कूट के लिए कितने शब्द होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Ans. (C)

प्रश्‍न7. यूरेसिल किससे सम्बन्धित है ?
(A) आर. एन. ए. से
(B) डी.एन.ए. से
(C) (A) और(B) दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न8. द्विगुणन में प्रयुक्त होने वाला एन्जाइम है :
(A) डीएनएज
(B) एल्डोलेज
(C) RNA पॉलीमरेज
(D) DNA पॉलीमरेज

Ans. (D)

Vansagati ka anvik aadhar

प्रश्‍न 9. मनुष्य में हिम अन्धता का मुख्य कारण इनमें से कौन से है
(A) यूवी बीटा किरण का अवशोषण
(B) इन्फ्रा विकिरण का अवशोषण
(C) कास्मिक विकिरण का अवशोषण
(D) स्वच्छ मंडल का हिम अपरदन

Ans. (A)

  1. न्यूक्लिक अम्ल पॉलीमर है

(A) न्यूक्लियोटाइड का
(B) न्यूक्लियोसायड का
(C) एमीनो अम्ल का
(D) न्यूक्लियोप्रोटीन का

Ans. (A)

प्रश्‍न11.  DNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है :
(A) थायमीन एवं साइटोसीन
(B) एडेनीन एवं गुआनीन
(C) साइटोसीन एवं यूरेसिल
(D) थायमीन एवं यूरेसिल

Ans. (A)

प्रश्‍न12. ट्रांसफर RNA में पाये जाने वाले तीन क्षारकों का क्रम जो संदेशवाहक • RNA कोडॉन से बंधता है, कहलाता है :
(A) त्रिक्
(B) नॉन-सेन्स कोडॉन
(C) ऐन्टी कोडॉन
(D) समापन कोंडॉन

Ans. (C)

प्रश्‍न 13. सहलग्नता समूह की संख्या उस कोशिका के लिए क्या होगी जिसमें 2n = 14 है ?”
(A) 5
(B) 10
(C) 7
(D) 14

Ans. (C)

प्रश्‍न14. ओपेरॉन मॉडल प्रस्तावित किया था :
(A) वाटसन एवं क्रीक ने
(B) निरेनवर्ग ने
(C) जैकॉब एवं मोनाड ने
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न15. अंधापन के कुछ मामलों में इलाज में ग्रफ्टिंग हेतु दांता के आँख की कौन-सा हिस्सा प्रयोग में ली जाती है ?
(A) लेंस
(B) रेटिना
(C) कॉर्निया
(D) कोरॉयड

Ans. (C)

प्रश्‍न16. वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है
(A) लाल तथा पीला रंग
(B) लाल तथा हरा रंग
(C) नीला तथा हरा रंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

Vansagati ka anvik aadhar

प्रश्‍न17. लैक ओपेरॉन दमनकारी प्रोटीन जुड़ता है
(A) ओपरेटर से
(B) प्रचालक स्थल से
(C) रेगूलेटर से
(D) 3 गलैक्टो से

Ans. (B)

प्रश्‍न18. निम्नलिखित में से अनुलेखन के लिए महत्वपूर्ण है:
(A) DNA मिथाइलेज
(B) CAAT बॉक्स
(C) प्रमोटर
(D) DNA पॉलिमरेज

Ans. (A)

प्रश्‍न19. प्रतिकोडोन या एंटीकोडोन पाए जाते हैं :
(A) DNA पर
(B) tRNA पर
(C) rRNA पर
(D) mRNA पर

Ans. (B)

प्रश्‍न20. ऐच्छिक जीन के बहुलीकरण हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं ?
(A) एम. एम. आर. का
(B) पी.सी.आर. का
(C) एम. आर. आई. का
(D) इन सभी का

Ans. (B)
21.जब डीएनए के एक विलगन टकड़े को 80°- 90°C पर रखा जाता है, जब :

(A) इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(B) इसका बिकुण्डलन हो जाता हैं
(C) यह दस लाख टुकड़ो में विभाजित हो जाता हैं
(D) यह आरएनए में बदल जाता हैं

Ans. (B)

प्रश्‍न22. DNA संश्लेषण के समय बनने वाला खण्ड हैं
(A) पॉलिमरेज खंड
(B) RNA खंड
(C) ओकाजाकी खंड
(D) RNA प्राइमर

Ans. (C)

प्रश्‍न23. बाहरी डी.एन.ए. को मेजबान कोशिका में लाने हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं ?
(A) जीन गन
(B) माइको पिपेट
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न24. एक सही अनुक्रम में DNA खण्ड जुड़ते हैं :
(A) DNA लाइगेज द्वारा
(B) RNA पॉलीमरेज द्वारा
(C) हेलिकेज द्वारा
(D) DNA पॉलीमरेज द्वारा

Ans. (B)

प्रश्‍न25. एक जाति के लिए अनुपात नियत है :
(A) T + C/G+ A
(B) A + C/T + G
(C) G+C/A+ T
(D) A + C/C + T

Ans. (B)

प्रश्‍न26. DNA रिपेयरिंग होती है :
(A) DNA पॉलीमरेज I द्वारा
(B) DNA पॉलीमरेज II द्वारा
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) लाइगेज द्वारा

Ans. (B)

प्रश्‍न27. अनुलेखन में भाग लेने वाला एन्जाइम है :
(A) DNA पॉलीमरेज 1
(B) DNA पॉलीमरेज II
(C) RNA पॉलीमरेज
(D) DNA पॉलीमरेज |||

Ans. (D)

प्रश्‍न28. ओकाजाकी फ्रैग्मेन्ट्स कब बनता है ?
(A) डीएनए के संतत द्विगुणन में
(B) डीएनए के असंततद्विगुणन में
(C) डीएनए के पश्चगामी स्ट्रैंड में
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

Ans. (C)

प्रश्‍न29. कौन-सा मुख्यतः अनुलेखित होता है :
(A) केवल RNA अनुक्रम
(B) मध्य पुनरावृत DNA अनुक्रम
(C) उच्च पुनरावृत DNA अनुक्रम
(D) DNA अनुक्रम की एक प्रति

Ans. (C)

प्रश्‍न30. DNA द्विगुणन यह भी कहलाता है।
(A) प्रतिकृतिकरण
(B) पारक्रमण
(C) अनुवादन
(D) अनुलेखन

Ans. (C)

प्रश्‍न31. डीऑक्सीराइब्रोज तथा राइबोज शर्करा एक ही वर्ग के है जिन्हें कहा जाता है:
(A) ट्राइओसेस
(B) पेन्टोसेस
(C) हेक्सोसेस
(D) हेप्टोसेस

Ans. (B)

Vansagati ka anvik aadhar

प्रश्‍न32. डीएनए के न्यूक्लियोटाइड की व्यवस्था को किसके द्वारा देखा जा सकता है ?
(A) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप द्वारा
(B) एक्स-रे किस्टैलोग्राफी द्वारा
(C) प्रकाश माइक्रोस्कोप द्वारा
(D) अल्ट्रासेन्ट्रीफ्यूज द्वारा

Ans. (B)

प्रश्‍न33. ओकाजाकी खण्ड है
(A) RNA प्राइमर्स
(B) लीडिंग स्ट्रेण्ड पर RNA के छोटे खण्ड
(C) लेजिंग स्ट्रेण्ड पर DNA के छोटे खण्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. (C)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here