Bihar Board Class 6 Science चुम्बक (Chumbak Class 6th Science Solutions) Text Book Questions and Answers
15. चुम्बक
अभ्यास: प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :
(क) जो पदार्थ चुम्बक की ओर खिचता है …………… पदार्थ कहलाता है ।
(ख) चुम्बक के जिन स्थानों पर लोहे का बुरादा अधिकं चिपकता है, चुम्बक के ……………… कहलाते हैं।
(ग) स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदा ……………….. की दिशा में ही रुकता है ।
(घ) जब दो समान ध्रुव आमने-सामने रहते हैं, तब …………….. होता है ।
(ङ) जब दो असमान ध्रुव आमने-सामने होते हैं, तब …………………. होता है।
उत्तर- (क) चुम्बकीय, (ख) ध्रुव, (ग) उत्तर-दक्षिण, (घ) विकर्षण, (ङ) आकर्षण |
प्रश्न 2. मिलान कीजिए :
(क) मैग्नेटाइट (क) उत्तरी एवं दक्षिणी
(ख) लोहा, निकिल, कोबाल्ट (ख) अचुम्बकीय पदार्थ
(ग) दो ध्रुव (ग) यूनान का चरवाहा
(घ) लकड़ी (घ) चुम्बकीय पदार्थ
(ङ) मेगनस (ङ) प्राकृतिक चुम्बक
उत्तर : (क)→ (ङ), (ख)→ (घ), (ग) (क), (घ) (ख), (ङ) (ग)।
प्रश्न 3. निम्न वाक्यों में जो सही हो उनके सामने (सही) का चिह्न एवं गलत के सामने (गलत) का चिह्न लगायें :
(क) प्लास्टिक एक चुम्बकीय पदार्थ है।
(ख) कृत्रिम चुम्बक का आविष्कार यूनान में हुआ था ।
(सही यह है कि यूनान में प्राकृतिक चुम्बक का आविष्कार हुआ था ।)
(ग) जो वस्तु चुम्बक की ओर आकर्षित होती है, चुम्बकीय वस्तु कहलाती है
(घ) चुम्बक के दो ध्रुव होते हैं ।
उत्तर—(क)–(गलत), (ख)–(गलत), (ग)–(सही), (घ)–(सही)
प्रश्न 4. चुम्बक के किन्हीं दो गुणों को लिखिए |
उत्तर – चुम्बक के प्रमुख दो गुण निम्नलिखित हैं :
(क) उत्तर-दक्षिण दिशा का ज्ञान प्राप्त करने में चुम्बक का उपयोग होता है। इसे किसी कील पर स्वतंत्र छोड़ दिया जाय तो इसके नोक उत्तर-दक्षिण दिशा में स्थिर हो जाते हैं। (ख) लोहा, निकल, कोबाल्ट आदि धातुओं को आकर्षित करने में चुम्बक का उपयोग होता है।
प्रश्न 5. छड़ चुम्बक के ध्रुव कहाँ स्थित होते हैं?
उत्तर—छड़ चुम्बक के ध्रुव उसके दोनों छोरों पर स्थित होते हैं।
प्रश्न 6. आप लोहे की पत्ती को चुम्बक कैसे बनाएँगे?
उत्तर – दी गई लोहे की पत्ती को किसी समतल टेबुल पर रखेंगे और उसे बाएँ को पत्ती हाथ से स्थिर दबाए रखेंगे। दाहिने हाथ से किसी छड़ चुम्बक के किसी ध्रुव .पर एक ओर से दूसरी ओर रगड़ते हुए ले जाएँगे और अंतिम छोर पर पहुँचते ही उसे ऊपर उठा लेंगे। फिर वही क्रिया बार-बार दोहराएँगे। यह क्रिया तब तक करते रहेंगे जबतक कि पत्ती पूरी तरह चुम्बक न बन जाए।
प्रश्न 7. दिशा-निर्धारण में चुम्बकीय कंपास का किस प्रकार प्रयोग होता है?
उत्तर – कम्पास को उस स्थान के किसी समतल स्थान पर रखते हैं. जहाँ की दिशा का ज्ञान प्राप्त करना होता है। इसकी सूई पहले से चाहे जिस दिशा में हो, विरामावस्था में आते ही दोनों सूइयाँ उत्तर-दक्षिण दिशा में आकर स्थिर हो जाती हैं। उत्तर-दक्षिण दिशा का ज्ञान होते ही अन्य दिशाओं को समझा जा सकता है।
Chumbak Class 6th Science Solutions
कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर
प्रश्न 1. एक छड़ चुम्बक पर ध्रुवों की पहचान का कोई चिह्न नहीं है। आप कैसे ज्ञात करेंगे कि उसके किस सिरे के समीप उसका उत्तरी ध्रुव स्थित है ?
उत्तर – यह ज्ञात करने के लिए कि छड़ चुम्बक का उत्तर ध्रुव किस ओर स्थित है, जिस पर कोई चिह्न अंकित नहीं है, एक छड़ चुम्बक लेंगे, जिनपर ध्रुवों के चिह्न अंकित हैं। दोनों छड़ चुम्बकों को बारी-बारी से चुम्बक के सिरों पर ले जाएँगे। जो सिरा चिह्नित सिरा के उत्तर ध्रुव को सटाने पर विकर्षित होगा वह उत्तर ध्रुव है और जो सिरा उत्तर ध्रुव को सटाने पर आकर्षित होगा वह दक्षिण ध्रुव है। स्पष्ट है कि समान ध्रुवों को निकट लाने पर विकर्षण होता है और असमान ध्रुवों को निकट लाने पर आकर्षण होता है।
प्रश्न 2. यह देखा गया है कि पेंसिल छीलक (शार्पनर ) यद्यपि प्लास्टिक का बना होता है फिर भी चुम्बक के दोनों ध्रुवों से चिपकता है । उस पदार्थ का नाम बताइए, जिसका उपयोग इसके किसी भाग के बनाने में किया गया है।
उत्तर – यद्यपि पेंसिल छिलक का बॉडी प्लास्टिक का बना होता है तथापि छिलक लोहा का बना होता है। चूँकि लोहा एक चुम्बकीय पदार्थ है, इसी कारण पूरा पेंसिल, छीलक चुम्बक के दोनों ध्रुवों से चिपकता है। स्पष्ट है कि लोहा के कारण ही चुम्बक उससे चिपकता है ।
प्रश्न 3. चुम्बक का वर्गीकरण कर इसकी विशेषताएँ बताइए ।
उत्तर—प्रकृति में एक ऐसी चट्टान पाई जाती है, जिसमें चुम्बकयुक्त लोहा पाया जाता है। ऐसे चुम्बक को प्राकृतिक चुम्बक कहते हैं। प्राकृतिक चुम्बक से कृत्रिम चुम्बक बनाए जाते हैं, जो कई आकार के होते हैं : (i) नाल चुम्बक घोड़े के नाल के आकार का होता है। (ii) छड़ चुम्बक चौकोर आकार में लम्बा होता है। (iii) बेलनाकार चुम्बक बेलन के आकार का होता है। प्रकृति में दो प्रकार के पदार्थ पाए जाते हैं (i) चुम्बकीय पदार्थ तथा (ii) अचुम्बकीय पदार्थ ।
चुम्बक केवल चुम्बकीय पदार्थ को ही आकर्षित कर सकता है। इस प्रकार चुम्बक का पहला गुण है कि वह चुम्बकीय पदार्थ को आकर्षित कर लेता है। लोहा, निकेल, कोबाल्ट आदि चुम्बकीय पदार्थ हैं जबकि लकड़ी, प्लास्टिक आदि अचुम्बकीय पदार्थ हैं। हर चुम्बक में दो ध्रुव होते हैं: उत्तर (N) ध्रुव तथा दक्षिण (S) ध्रुव । असमान ध्रुव चुम्बक को आकर्षित करता है जबकि समान ध्रुव उन्हें विकर्षित करता है। चुम्बक ने दिशासूचक या कम्पास बनकर मनुष्य की, खासकर नाविकों की अपार सेवा की है। चूँकि चुम्बक के ध्रुव केवल उत्तर-दक्षिण दिशा में ही स्थिर हो पाते हैं, अतः इनसे दिशा का ज्ञान आसानी से हो जाता है। प्राकृतिक चुम्बक से कृत्रिम चुम्बक तो बनते ही हैं, हम कृत्रिम चुम्बक से भी किसी लोहे की छड़ या पत्तर को चुम्बक बना सकते हैं। चुम्बक को गरम करने या उसे हथौड़े से पीटने से वह अपने चुम्बकत्व का गुण खो देता है। एक बात हमें ध्यान रखनी है कि रेडियो, ट्रांजिस्टर टेप्लिवीजन जैसे नाजुक विद्युतीय यंत्रों से चुम्बक को दूर ही रखा जाय, वरना ये यंत्र खराब हो जा सकते हैं।
Chumbak Class 6th Science Solutions
Read more- Click here
You Tube – Click here