इस पोस्ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 7 हिन्दी के कहानी पाठ एक्किस ‘ Guru ki Sikh ( गुरू की सीख )’ के सारांश को पढ़ेंगे।
गुरू की सीख
सिर्फ पढ़ने के लिए
सारांश-गुरु ने अपनी रुष्टता के माध्यम से यह संदेश देना चाहा है कि समय का दुरुपयोग करने वालों को लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती । लक्ष्य की प्राप्ति उसे ही होती है जो अपने समय का सदुपयोग करता है। Guru ki Sikh class 7 Saransh in Hindi
जैसे—गुरु जी के साथ जानेवाले शिष्य जड़ीबूटियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर लेता हैं और उपयोगी जड़ी-बूटियाँ एकत्रित कर साथ में अपने साथ ले जाता है, जबकि कुत्ते एवं बंदर से जूझने वाले समय का दुरुपयोग करने के कारण गुरु की सीख से वंचित रह जाता है। तात्पर्य यह कि जो छात्र अपना समय व्यर्थ के कामों में व्यतीत कर देते हैं, उन्हें सफलता कभी नहीं मिलती। इसलिए हर छात्र को समयानुसार कार्य करने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि बीता हुआ समय कभी लौटता नहीं। Guru ki Sikh class 7 Saransh in Hindi
Read more- Click here
Watch Video – Click here