Bihar Board Class 6 Social Science Geography Ch 8 हमारा राज्‍य : बिहार | Hamara Rajya Bihar Class 6th Solutions

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान भूगोल के पाठ 8. हमारा राज्‍य : बिहार (Hamara Rajya Bihar Class 6th Solutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्‍ययन करेंगे।

Hamara Rajya Bihar Class 6th Solutions

8. हमारा राज्‍य : बिहार

अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर

प्रश्न 1. सही विकल्प पर सही का निशान लगाइए :

(i) रबी फसलों के लिए मशहूर ताल क्षेत्र अवस्थित है
(क) तराई क्षेत्र में                          (ख) पटना से पूरब
(ग) पटना से पश्चिम                       (घ) शाहाबाद में

(ii) सोमेश्वर पहाड़ियाँ हैं :
(क) तराई क्षेत्र में                          (ख) राजगीर में
(ग) कैमूर में                                  (घ) मंदार हिल में

(iii) खरैसा क्षेत्र में शामिल जिले हैं
(क) सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल                    (ख) सुपौल, सहरसा, अररिया
(ग) वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर             (घ) जहानाबाद, पटना, गया

(iv) गन्ना उत्पादक जिले हैं:
(क) किशनगंज, अररिया, जोगबनी           (ख) पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर
(ग) गया, नवादा, बिहार                        (घ) गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी

उत्तर : (i) (ख), (ii) (क), (iii) (ग), (iv) (घ)।

प्रश्न 2. प्रश्नों के उत्तर बताइए :

प्रश्न ( क ) बिहार की चौहद्दी लिखें ।
उत्तर – उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश ।

प्रश्न (ख) ताल क्षेत्र की विशेषताओं का वर्णन करें ।
उत्तर — ताल क्षेत्र एक बहुत बड़े क्षेत्रफल में अवस्थित है। यह पटना के पूरब पटना जिले में ही मोकामा तक फैला हुआ है । वर्षा जल और नदियों का जल इसमें एकत्र होकर बड़े ‘ताल’ का रूप ले लेता है। काफी पानी रहने के बावजूद यहाँ खरीफ की फसल नहीं होती । पानी जैसे-जैसे सूखता जाता है वैसे-वैसे किसान मसूर और गेहूँ का बीज छींटते जाते हैं। जमीन में काफी तरी रहने के कारण बिना सिंचाई के भरपूर रब्बी की फसल होती है ।

प्रश्न (ग) सरैसा क्षेत्र में कौन-कौन से जिले आते हैं और उनका क्या महत्व है ?
उत्तर – सरैसा क्षेत्र में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले आते हैं । इन जिलों का महत्व है कि यहाँ उत्तम किस्म का तम्बाकू उपजाया जाता है।

प्रश्न (घ) बिहार की ज्यादातर चीनी मिलें उत्तर बिहार में हैं- क्यों ?
उत्तर – बिहार की ज्यादातर चीनी मिलें उत्तर बिहार में हैं। क्योंकि यहाँ गन्ना उत्पादन का उपयुक्त भौगोलिक स्थिति उपलब्ध है । नेपाल की ओर से आने वाला वर्षा जल अपने साथ पर्याप्त चूना भी लाता है, जो गन्ने के लिए उपयुक्त होता है । किसान एकबार गन्ना लगाकर उससे तीन-तीन फसल निकालते हैं ।

प्रश्न (च) बाढ़ का पानी उतरते ही गाँवों एवं घरों की प्राथमिक जरूरतें क्या होती होंगी ?
उत्तर—बाढ़ का पानी उतरते ही गाँवों एवं घरों की प्राथमिक जरूरत घरों से कीचड़ की सफाई, साफ पेय जल की आपूर्ति, जलावन की लकड़ी, अनाज, ब्लिचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव, अन्य दवाओं की आपूर्ति, चिकित्सा की व्यवस्था, कुओं की सफाई आदि ।

प्रश्न (छ) बरसात में उत्तर बिहार के लोगों को किस प्रकार की कठिनाइयाँ झेलनी पड़ती हैं?
उत्तर—बरसात में उत्तर बिहार के लोगों को बाढ़ जैसी आपदा की कठिनाईयाँ झेलनी पड़ती होंगी। जिन गाँवों में पानी का निकास ठीक नहीं होगा वहाँ गाँव की गलियाँ और सड़कें पानी में डूबे रहते होंगे, जिस कारण कहीं आना-जाना कठिन रहता होगा।

प्रश्न (ज) बाढ़ से बचाव का क्या समाधान है ?
उत्तर- बाढ़ से बचाव के समाधान है कि नदियों की पेटी की सफाई की जाय, जिससे इनमें जल धारण करने की क्षमता बढ़े। दोनों तटों पर मजबूत और ऊँचे बाँध बनवाए जायँ। नदियों को नदियों से जोड़ा जाय ताकि किसी एक नदी पर भार नहीं बढ़े और पानी बँट जाय ।

कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर

प्रश्न 4. बिहार के नक्शे पर उन जिलों को दर्शाइए जहाँ वन पाए जाते हैं ।
उत्तर—बिहार के छः जिलों में वन हैं। वे जिलें हैं: (1) पश्चिम चम्पारण, (2) कैमूर (3) नालन्दा, (4) गया, (5) नवादा, (6) जमुई।

प्रश्न 2. यदि वन न हों तो क्या होगा ? सोचिए और कक्षा में चर्चा कीजिए ।
उत्तर— यदि वन न हों तो हमें मकान बनाने या अन्य उपस्कर के लिए लकड़ी नहीं मिलेगी। जलावन के लिए भी हम तरस जाएँगे । वन्य पशु देखने को भी नहीं मिलेंगे। वनों के कारण ऑक्सीजन तथा कार्बन डाईआक्साइड का संतुलन बना रहता है। इससे मनुष्य को सांस लेने के लिए हवा मिलती है। वन वर्षा कराने में भी मदद करते हैं ।

प्रश्न 3. बिहार में पाये जाने वाले जंगली जानवरों की सूची बनाइए ।
उत्तर— बिहार में पाये जाने वाले जंगली जानवर हैं :

(i) बाघ, (ii) शेर, (iii) सुअर, (iv) भालू, (v) हिरण, (vi) नीलगाय, (vii) हाथी ।

प्रश्न 4. कल्पना कीजिए कि राज्य के अन्य हिस्सों में खेतों से मेड़ हटा दिए जायँ तो क्या-क्या अशंकाएँ हो सकती हैं ?
उत्तर—टाल के अलावे राज्य के अन्य हिस्सों में खेतों में मेड़ हटा दिए जायँ तो झगड़ा-झंझट की आंशका बढ़ जाएगी । बाहुबली लोग कमजारों के खेतों में बढ़ जाने का प्रयास करेंगे। बाहुबलियों में भी बीते-बीते जमीन के लिए मारकाट मच जाएगी ।

प्रश्न 5. वैसी वस्तुओं की सूची बनाइए जो हमें ठंड से बचाती हैं।
उत्तर—(i) आग, (ii) पर्याप्त वस्त्र, (iii) ऊनी वस्त्र, (iv) कान ढकने योग्य टोपी, (v) रजाई या कम्बल, (vi) गर्म चादर |

प्रश्न 6. दुर्गापूजा से सरस्वती पूजा के बीच महीनो के नाम लिखें। इस बीच और कौन-कौन त्योहार मनाए जाते हैं? उनकी सूची बनाइए ।
उत्तर—दुर्गापूजा आसिन में होती है और सरस्वती पूजा माघ में । इस बीच कार्त्तिक, अगहन और पूस पड़ते हैं। त्योहारों में दुर्गापूजा के बाद (i) धनवंतरी जयन्ती या धनतेरस, (ii) दीपावली, (iii) चित्रगुप्त पूजा या दावात पूजा और गोवर्द्धन पूजा, (iv) छठ, (v) कार्तिक पूर्णिमा तथा (vi) मकर संक्रांति या खिचड़ी ।

प्रश्न 7. बेतिया के ईख उत्पादक कागज मिलों तथा डिस्टिलरियों को कच्चे माल भी उपलब्ध कराते हैं- बताइए ऐसा कैसे सम्भव है ?
उत्तर—ईख उत्पादक ये कच्चे माल स्वयं नहीं उपलब्ध कराते वरन इनके द्वारा चीनी मिलों को दिए गन्नों से रस निकालने के बाद गन्ना का बेकार ठोस भाग से कागज बनता है। चीनी मिल ही कागज मिलों को यह कच्चा माल देते हैं। चीनी बनाने के क्रम में एक छाँट वस्तु छोआ निकलता है। इसी से स्पीरिट या शराब बनता है। यह छोआ भी मिल वाले ही सप्लाई करते हैं या स्वयं शराब बना लेते हैं ।

प्रश्न 8. गर्मी बढ़ने का क्या कारण है ?
उत्तर— गर्मी बढ़ने का कारण है पर्यावरण प्रदूषण । आजकल वायुप्रदूषण हम धड़ल्ले से बढ़ाते जा रहे हैं। खनिज तेल चालित सवारियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। बिजली उत्पादन में कोयला जलाया जाता है। कारखाने भी कोयला जलाते हैं । परिणाम हो रहा है कि वायु में विषैली गैसें बढ़ती जा रही हैं। इनका संतुलन बनाए रखने वाले वृक्षों का अभाव हो गया है । जितना वृक्ष काटे जा हैं, इतने लगाए नहीं जा रहे ।

यह केवल हमारे राज्य और देश में ही नहीं पूरे विश्व में यही हो रहा इस कारण विश्व तापन बढ़ रहा है। इससे जल्दी निजात मिलता नहीं दिखता।

Read more- Click here
You Tube – Click here

1 thought on “Bihar Board Class 6 Social Science Geography Ch 8 हमारा राज्‍य : बिहार | Hamara Rajya Bihar Class 6th Solutions”

Leave a Comment