इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान भूगोल के पाठ 1. हमारा सौरमडल ( Hamara Saurmandal Class 6th Solutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्ययन करेंगे।
1. हमारा सौरमडल
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. आपस में चर्चा कीजिए एवं लिखिए:
(क) कई तारे हमारे सूर्य से बड़े हैं फिर भी छोटे क्यों दिखाई देते हैं ?
(ख) तारे आकाश में ही हैं – फिर भी दिन में क्यों नहीं दिखाई देते ?
(ग) चंद्रमा तारों से छोटा है फिर भी हमें बड़ा क्यों दिखाई देता है ?
(घ) अगर किसी आकाशीय पिण्ड में प्रकाश न हो तो क्या वह हमें नजर नहीं आएगा ? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दीजिए ।
उत्तर :
(क) कई तारे सूर्य से बड़े तो हैं, किन्तु दूरी के कारण छोटे दिखाई देते हैं ।
(ख) दिन में सूर्य के प्रकाश के कारण वे नहीं दिखाई देते क्योंकि वे बहुत दूर हैं।
(ग) चन्द्रमा तारों से छोटा होने के बावजूद हमें इसलिए दिखाई देता है, क्योंकि यह पृथ्वी के बहुत निकट है ।
(घ) नहीं, अगर किसी आकाशीय पिंड में प्रकाश न हो तो वह हमें नजर नहीं आएगा। हाँ, यदि उल्का पिंड की तरह अपना संतुलन खोकर गिरे. और हवा से उसका घर्षण हो तो रात में वह अवश्य दिखेगा।
प्रश्न 2. निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(i) सूर्य से दूरी के अनुसार विभिन्न ग्रहों के नाम लिखिए ।
उत्तर— (i) बुध, (ii) शुक्र, (iii) पृथ्वी, (iv) मंगल, (v) बृहस्पति, (vi) शनि, (vii) अरुण, (viii) वरुण तथा (ix) यम ।
(ii) सूर्य से सबसे नजदीकी ग्रह का नाम क्या है
उत्तर – सूर्य से सबसे नजदीकी ग्रह का नाम बुध है
(iii) सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन है ?
उत्तर—सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है ।
(iv) पृथ्वी के निकटवर्ती ग्रह कौन-कौन से हैं?
उत्तर—पृथ्वी के निकटवर्ती ग्रह शुक्र और मंगल हैं ।
(v) उस ग्रह का क्या नाम है, जिसके चारों ओर छल्ले बने हैं ?
उत्तर- उस ग्रह का नाम ‘शनि’ है, जिसके चारों ओर छल्ले बने हैं ।
(vi) सौर मंडल का कौन-सा ग्रह आपको सबसे अलग लगा और क्यों ?
उत्तर— सौरमंडल का शनि ग्रह हमें सबसे अलग लगा, क्योंकि केवल इसी के चारों ओर छल्ले बने हैं।
(vii) पृथ्वी के प्राकृतिक उपग्रह का क्या नाम है ?
उत्तर— पृथ्वी के प्राकृतिक उपग्रह का नाम ‘चन्द्रमा’ है।
(viii) वे कौन-कौन से ग्रह हैं जो पृथ्वी के घूमने की विपरीत दिशा में घूमते हैं?
उत्तर- वे ग्रह ‘शुक्र’ और ‘अरुण’ हैं, जो पृथ्वी के घूमने की विपरीत दिशा में घूमते हैं ।
प्रश्न 3. आकाशीय पिंड एवं दी गई विशेषताओं का मिलान कीजिए :
बुध लाखों आकाश गंगाओं का समूह
पृथ्वी पृथ्वी का उपग्रह
चन्द्रमा सबसे छोटा ग्रह
उल्का पिंड नीला ग्रह
आकाशगंगा सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले पत्थरों के छोटे टुकड़े
ब्रह्माण्ड लाखों ताराओं का समूह
उत्तर :
बुध सबसे छोटा ग्रह
पृथ्वी नीलाग्रह
चन्द्रमा पृथ्वी का उपग्रह
उल्का पिंड सूर्य के चारों ओर चक्कर लगानेवाले पत्थरों के छोटे टुकड़े आकाशगंगा लाखों ताराओं का समूह
ब्रह्माण्ड लाखों आकाश गंगाओं का समूह
कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. सूर्य और पृथ्वी के सबसे नजदीक के तारे का नाम पता करें
उत्तर- सूर्य और पृथ्वी के सबसे नजदीक के तारे का नाम ‘सप्तऋषि’ है इसमें सात तारे हैं। सप्तऋषि की सहायता से ही हम ‘ध्रुवतारा’ को खोज पाते सा हैं, जो उत्तर दिशा में सदैव एक ही स्थान पर स्थिर रह कर चमकता रहता है ध्रुव तारा अपना स्थान नहीं बदलता ।
प्रश्न 2. ग्रह और तारे में क्या अन्तर है ?
उत्तर—आसमान में असंख्य पिंड हैं । इन पिंडों में से कुछ के पास तो अपना प्रकाश है और कुछ सूर्य के प्रकाश से चमकते हुए दिखते हैं। अपने प्रकाश से चमकने वाले जो पिंड है, ‘तारा’ कहलाते हैं। ताराओं के पास प्रकाश के साथ ऊष्मा भी होती है । जो पिंड सूर्य या अन्य ताराओं से प्रकाश पाकर चमकते और अ ऊष्मा प्राप्त करते हैं, वे ‘ग्रह’ कहलाते हैं । उदाहरण के लिए सूर्य एक तारा है और पृथ्वी एक ग्रह है । आसमान में ताराओं की संख्या जहाँ अनगिनत है, वहीं ग्रह कुछ गिने-चुने ही हैं। ग्रह अपने निश्चित कक्षाओं में सदैव भ्रमण करते हुए सूर्य का चक्कर लगाते रहते हैं, किन्तु तारे स्थिर हैं।
प्रश्न 3. सौरमंडल से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर—सौरमंडल को सौर परिवार भी कहा जा सकता है। सूर्य और ग्रह मिलकर सौरमंडल का निर्माण करते हैं । सौरमंडल का मुखिया सूर्य है ।
प्रश्न 4. सूर्य से उनकी दूरी के अनुसार सभी ग्रहों के नाम लिखें।
उत्तर – सूर्य से उनकी दूरी के अनुसार ग्रहों के नाम निम्नलिखित हैं : बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, वृहस्पति, शनि, यूरेनस, नेप्च्यून तथा प्लूटो ।
प्रश्न 5. पृथ्वी को अद्भुत ग्रह क्यों कहा जाता है ?
उत्तर – पृथ्वी को अद्भुत ग्रह इसलिए कहा जाता है, क्योंकि केवल इसी पर जीवन जीने योग्य सारी परिस्थितियाँ अनुकूल हैं । यहाँ पर हवा, जल, वनस्पति, पहाड़ और उपजाऊ भूमि उपलब्ध हैं । जीवन के लिए सर्वाधिक आवश्यक ऑक्सीजन गैस केवल पृथ्वी पर ही उपलब्ध हैं ।
प्रश्न 6. हम हमेशा चन्द्रमा के एक ही भाग को क्यों देख पाते हैं ?
उत्तर—चन्द्रमा चूँकि पृथ्वी का उपग्रह है इसलिए वह पृथ्वी का चक्कर लगाया करता है। यह चक्कर वह 27 दिनों में पूरा कर लेता है । लगभग इतनी ही अवधि में यह अपने अक्ष पर भी एक चक्कर लगा लेता हैं । फलत: हम इसके एक ही भाग को देख पाते हैं ।
प्रश्न 7. ब्रह्माण्ड क्या है ?
उत्तर—आकाश में असंख्य तारे हैं । जिन ताराओं को हम देखते हैं, उनके अलावा भी कुछ तारे उजली चादर की तरह रात्रिकालीन आकाश में दिखाई देते हैं । वास्तव में वे ही ताराओं का समूह है जो घनापन के कारण उजली चादर- सा दिखता है। इसमें ताराओं की संख्या करोड़ों में है। भूगोल की भाषा में उसे आकाश गंगा कहते हैं । आकाश गंगा के ताराओं सहित आकाश में जितने पिंड – तारे और ग्रह आदि हैं, जिसमें सूर्य भी सम्मिलित है, सबको मिलाकर ‘ब्रह्माण्ड ‘ कहते हैं । हमारी पृथ्वी भी ब्रह्माण्ड का ही एक भाग है ।
प्रश्न 8. छुद्र ग्रह क्या हैं?
उत्तर — ताराओं, ग्रहों और उपग्रहों के अलावा सूर्य के चारों ओर असंख्य पिंड़ चक्कर लगाते रहते हैं। इन्हीं पिंडों को छुद्र ग्रह कहा जाता है । इनकी संख्या अनगिनत है ।
प्रश्न 9. आकाश गंगा से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर—रात्रिकालिन आसमान में एक उजली चादर – सी आकृति दिखाई देती है वास्तव में वे असंख्य ताराओं के समूह हैं, जो दूरी और घनापन के कारण उजली चादर – सी दिखते हैं ।
प्रश्न 10. उल्का पिंडों से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – रात्रि के अंधेरे में आसमान में कभी-कभी एक लम्बी दुम के समान तेज चलती हुई एक आकृति दिखाई देती है । वास्तव में वही उल्का पिंड हैं । ये करोड़ों में हैं। कभी-कभी ये अपना संतुलन खोकर पृथ्वी की कक्षा की ओर बढ़ने लगते हैं। लेकिन वायु के साथ घर्षण से ये जल उठते हैं और लम्बी दुम-सा दिखते हैं और समाप्त हो जाते हैं। कभी-कभी कुछ अनजला भाग पृथ्वी पर पहुँच भी जाता है । जाँचने पर वह लोहा का एक किस्म सा लगता है 1
प्रश्न 11. अवलोकन के आधार पर प्रश्नों के उत्तर अपनी कॉपी पर लिखिए:
(क) सूर्य और चंद्रमा में क्या अंतर है ?
(ख) क्या चंद्रमा रोज एक ही आकार का दिखाई देता है ?
उत्तर :
(क) सूर्य में प्रकाश और ऊष्मा है, जबकि चन्द्रमा में प्रकाश तो है, किन्तु ऊष्मा नहीं है। यह सूर्य के प्रकाश से प्रकाशमान होता है
(ख) नहीं, चन्द्रमा रोज एक ही आकार में दिखाई नहीं देता
Read more- Click here
You Tube – Click here