Bihar Board Class 6 Social Science हमारे इतिहासकार Text Book Questions and Answers Hamare Itihaskar Class 6th Solutions
14. हमारे इतिहासकार
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
आइए याद करें :
1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न :
1.काशी प्रसाद जायसवाल का संपर्क लन्दन में किसमे नहीं हुआ ?
(क) श्याम जी कृष्ण वर्मा
(ख) लाला हरदयाल
(ग) सावरकर
(घ) जवाहर लाल नेहरू
2. के. पी. जायसवाल ने सबसे पहले किस विश्वविद्यालय में योगदान दिया ?
(क) मद्रास विश्वविद्यालय
(ख) कलकता विश्वविद्यालय
(ग) पटना विश्वविद्यालय
(घ) लाहौर विश्वविद्यालय
3. के. पी. जायसवाल मर्मज्ञ थे :
(क) इस्लामिक कानून के
(ख) हिन्दू कानून
(ग) ईसाई कानून के
(घ) अंगरेजी कानून के
4. पटना संग्रहालय की स्थापना किनके प्रयासों का परिणाम है ?
(क) ए. एस. अल्तेकर
(ख) महात्मा गाँधी
(ग) के. पी. जायसवाल
(घ) यदुनाथ सरकार
5. के. पी. जायसवाल के बारे में क्या सही नहीं है ?
(क) पटना विश्वविद्यालय में योगदान दिया ।
(ख) ये एक अच्छे अधिवक्ता नहीं थे ।
(ग) रामधारी सिंह दिनकर से इनके नजदीकी संबंध थे ।
(घ) 1924 में इनकी पुस्तक ‘हिन्दू पोलिटी’ प्रकाशित हुई ।
6. ए. एस. अल्तेकर पटना विश्वविद्यालय के पूर्व किस विश्वविद्यालय में कार्यरत थे ?
(क) मद्रास विश्वविद्यालय
(ख) बंबई विश्वविद्यालय
(ग) कलकत्ता विश्वविद्यालय
(घ) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
7. ए. एस. अल्तेकर पटना विश्वविद्यालय के पूर्व किस वियवविद्यालय में कार्यरत थें ?
(क) राष्ट्रकूटों के इतिहास पर
(ख) गुप्तों के इतिहास पर
(ग) मौर्यों के इतिहास पर
(घ) चालुक्यों के इतिहास पर
उत्तर – 1. (घ), 2. (ख), 3. (ख), 4. (ग), 5. (क), 6. (घ), 7. (कं) 1
प्रश्न 2. के० पी० जायसवाल ने इतिहास लेखन में कौन-कौन से विषयों को उठाया ?
उत्तर – के. पी. जायसवाल ने इतिहास लेखन में हिन्दू कानूनों को उठाया । ‘हिन्दू पॉलिटी’ नामक इनकी प्रसिद्ध पुस्तक इसी विषय पर प्रकाश डालती है । इन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था पर लिखा कि भारत में निरंकुश राजतंत्र नहीं था, बल्कि संवैधानिक एवं उत्तरदायी राजतंत्र था । अपनी दूसरी पुस्तक ‘हिस्ट्री ऑफ इण्डिया’ में इन्होंने कुषाण साम्राज्य के अंत और गुप्त साम्राज्य के बीच की अवधि पर प्रकाश डाला है। इन्होंने नेपाल का इतिहास भी लिखा। इतिहास की खोज इन्होंने अभिलेखों और सिक्कों को आधार बनाकर की ।
प्रश्न 3. के० पी० जायसवाल एक अच्छे शैक्षणिक स्तर पर संगठनकर्त्ता थे । कैसे ?
उत्तर— के. पी. जायसवाल ने बिहार एण्ड उड़ीसा रिसर्च सोसाइटी की स्थापना कर एक अच्छे संगठनकर्त्ता के रूप में अपने को पेश किया। ये इस सोसाइटी के संस्थापक सदस्य बने हैं। पटना संग्रहालय इन्हीं की संगठन शक्ति का प्रतिफल है । डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की मध्यक्षता में इन्होंने ‘बिहार इतिहास परिषद’ की स्थापना की ।
राहुल सांकृतायन और रवीन्द्रनाथ टैगोर से इनका निकट का संबंध था । जायसवाल साहब अनेक सम्मेलनों और संस्थाओं के सदस्य रहे ।
प्रश्न 4. ए० एस० अल्तेकर की विशेषज्ञता किन-किन क्षेत्रों में थी ?
उत्तर – ए॰ एस॰ अल्तेकर की विशेषज्ञता इतिहास तथा पुरातत्व के क्षेत्रों में थी । मुद्राशास्त्र के भी ये अच्छे जानकार थे । ‘वैशाली का संवैधानिक इतिहास’ नामक इन्होंने शोध पत्र तैयार किया । इन्होंने ‘वैशाली का अंधकार युग’ अपना सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया। इन सब बातों से सिद्ध होता है कि इतिहास से इनका विशेष लगाव था और ये इनके विशेषज्ञ थे ।
प्रश्न 5. ए. एस. अल्तेकर को क्यों ‘हड़बड़िया‘ कहा जाता था ?
उत्तर — ए. एस. अल्तेकर अपने एक क्षण को भी बेकार जाने देना नहीं चाह थे। ये हमेशा या तो लिखते रहते थे या अपने लेखन के लिए सामग्री एकत्र कर रहते थे। इन्हें बेकार बैठे किसी ने नहीं देखा। इसी कारण इनके मित्रों ने इ ‘हड़बड़िया’ नाम दे दिया।
Read more- Click here
You Tube – Click here