Bihar Board Class 6 Science जलवायु (Jalvayu Class 6th Science Solutions) Text Book Questions and Answers
17. जलवायु
अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. सही उत्तर को चुनिए :
(क) श्वसन के लिए आवश्यक होती है
(i) जल
(ii) वायु
(iii) आग
(iv) खुली जगह
(ख) पर्वतरोही ऊँचे पर्वतों पर चढ़ते समय किस गैस का सिलिंडर अपने साथ ले जाते हैं ?
(i) नाइट्रोजन
(ii) ऑक्सीजन
(iii) कार्बनडाइऑक्साइड
(iv) आर्गन
(ग) वायु एक मिश्रण है :
(i) गैसों का
(ii) जलवाप्प का
(iii) धूल-कणों का
(iv) उपर्युक्त सभी का
(घ) मोमबत्ती का जलना वायु में उपस्थित किस गैस के कारण संभव है?
(i) कार्बन डाइऑक्साइड
(ii) नाइट्रोजन
(iii) आर्गन
(iv) आक्सीजन
(ङ) चूना – जल में फूँकने पर इसका दुधिया रंग में बदलना किस गैस के कारण होता है?
(i) ऑक्सीजन
(ii) नाइट्रोजन
(iii) कार्बनडाइऑक्साइड
(iv) क्लोरीन
उत्तर : (क) (ii), (ख) (ii), (ग) (iv), (घ) (iv), (ङ)) (iii) ।
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(क) पृथ्वी की चारों तरफ घिरी हुई वायु की परत को ……………. कहते हैं ।
(ख) गोताखोर जब भी समुद्र में गहराई तक जाते हैं तब …………. गैस का सिलिंडर ले जाते हैं ।
(ग) वायु में नाइट्रोजन की मात्रा …………… प्रतिशत होती है ।
(घ) पौधे श्वसन में …………… गैस लेते हैं ।
(ङ) जो जीव पानी में रहते हैं, वे श्वसन के लिए पानी में घुली हुई …………… का उपयोग करते हैं ।
उत्तर- -(क) वायुमंडल, (ख) ऑक्सीजन, (ग) 78 प्रतिशत, (घ) कार्बन- डाइऑक्साइड, (ङ) ऑक्सीजन ।
प्रश्न 3. वायु मिश्रण है, कैसे ?
उत्तर – अनेक प्रयोगों से सिद्ध होता है कि वायु मिश्रण है। बिना ऑक्सीजन के मोमबत्ती नहीं जल सकती । फूँक मारने पर चूना जल दूधिया हो जाता हैं । यह प्रक्रम कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति दर्शाता है। नाइट्रोजन की उपस्थिति का भी अनुमान लगाया जा सकता है। काँच के गिलास में ठंडा जल रखने पर गिलास की बाहरी सतह पर जल की बूंदें दिखाई पड़ती हैं । यह वायु में जलवाष्प की उपस्थिति दर्शाती है । कमरे की खिड़कियों और दरवाजे को अच्छी तरह बन्द कर दीजिए । इसके पहले उस कमरे में एक साफ टेबुल रखिए। दूसरे दिन आप देखेंगे कि टेबुल पर धूलकण जमा हो गए हैं । निश्चय ही ये धूलकण वायु से आए हैं। इस प्रकार वायु के संघटकों के नाम निम्नलिखित हैं :
(i) नाइट्रोजन, (ii) ऑक्सीजन, (iii) कार्बन डाइऑक्साइड, (iv) जलवाष्प, (v) धूलकण एवं (vi) अन्य (निष्क्रिय) गैसें ।
प्रश्न 4. कौन-सी गैस श्वसन के लिए आवश्यक है ?
उत्तर— ऑक्सीजन गैस श्वसन के लिए आवश्यक है। वायु में ऑक्सीजन की मात्रा 21% है ।
प्रश्न 5. उन क्रियाकलापों की सूची बनाइए, जो वायु की उपस्थति के कारण संभव है ।
उत्तर – वायु की उपस्थिति के कारण होने वाले क्रियाकलाप :
(i) पवन चक्की का चलना; (ii) पाल वाली नाव का आगे बढ़ना, (iii) पतंग का उड़ना, (iv) फूलों के परागकण तथा पौधों के बीज वायु के कारण ही फैल पाते हैं; (v) हवाई जहाज वायु की उपस्थिति में ही उड़ सकता है।
प्रश्न 6. पौधे वायुमंडल में गैसों का संतुलन बनाने में सहायक होते हैं, कैसे?
उत्तर— पौधों को अपना भोजन बनाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड चाहिए और जंतुओं को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन चाहिए। इनकी आपूर्ति में दोनों एक-दूसरे की हैं, जिसका उपयोग पौधे अपना भोजन बनाने में कर लेते हैं। ठीक इसके विपरीत पौधे सहायता करते हैं। जन्तु सांस छोड़ते समय शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड निकालते अपना सांस छोड़ते समय ऑक्सीजन निकालते हैं, जिसका उपयोग जंतु सांस लेने में करते हैं। इस प्रकार पौधे तथा जन्तु परस्पर एक-दूसरे की सहायता करते हैं। इससे पृथ्वी में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का संतुलन बना रहता है। इस प्रकार पौधे वायुमंडल में गैसों का संतुलन बनाने में सहायक होते हैं जिसमें जंतु भी सहयोग करते हैं।
कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर
प्रश्न 1. आप यह कैसे सिद्ध करेंगे कि वायु ज्वलन में सहायक होती है।
उत्तर—मेज पर एक मोमबत्ती जलाकर रख देंगे। कुछ देर बाद एक खाली गिलास से जलती हुई मोमबत्ती को ढंक देंगे। हम देखेंगे कि जब तक गिलास में वायु रहती है तबतक मोमबत्ती जलती रहती है। जैसे ही वायु मोमबत्ती की लौ के कारण जलकर समाप्त होती है वैसे ही मोमबत्ती भी बुझ जाती है। इससे यह सिद्ध होता है कि वायु ज्वलन में सहायक होती है। बिना वायु के कोई वस्तु जल नहीं सकती।
प्रश्न 2. आप यह कैसे दिखाएँगे कि वायु जल में घुली होती है ?
उत्तर—एक थाली में लगभग दो इंच पानी लेंगे और इसके बीचों-बीच एक मोमबत्ती जलाकर रख देंगे। जलती हुई मोमबत्ती को एक गिलास से ढँक देंगे। हम देखेंगे कि गिलास में जबतक वायु है, तबतक मोमबत्ती जलती है। मोमबत्ती की लौ के कारण वायु के जल जाने पर मोमबत्ती बुझ जाती है। गिलास में स्थित वायु के जल जाने से गिलास में रिक्त स्थान बन जाता है। जल में स्थित वायु उस रिक्त स्थान को भरने के लिए गिलास में कुछ ऊपर तक जल चढ़ जाता है। इससे सिद्ध होता है कि जल में भी वायु घुली हुई है।
प्रश्न 3. रुई का ढेर जल में क्यों सिकुड़ जाता है ?
उत्तर— रुई के अन्दर काफी मात्रा में वायु रहती है, जिस कारण वह फूला हुआ.. रहता है। जैसे ही उसे जल में डालते हैं, उसमें की वायु बाहर निकल जाती है। इस कारण रुई या रुई का ढेर सिकुड़ जाता है।
प्रश्न 4. पृथ्वी के चारों ओर की वायु की परत …………… कहलाती है।
उत्तर— वायुमंडल |
प्रश्न 5. हरे पौधों को अपना भोजन बनाने के लिए वायु के एक ……………….. की आवश्यकता होती है।
उत्तर—अवयव कार्बन डाइऑक्साइड ।
Jalvayu Class 6th Science Solutions
Read more- Click here
You Tube – Click here