Bihar Board Class 6 Science जन्तुओं में गति (Jantuo Me Gati Class 6th Science Solutions) Text Book Questions and Answers
9. जन्तुओं में गति
अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. सही उत्तर चुनिए :
(क) शरीर का अंग जहाँ से मुड़ता है, उसे कहते हैं :
(i) संधि
(ii) जोड़
(iii) (i) एवं (ii) दोनों
(iv) इनमें से कोई नहीं
(ख) शरीर की अस्थियों का ढाँचा कहलाता है :
(i) कंकाल तंत्र
(ii) पेशी तंत्र
(iii) पाचन तंत्र
(iv) इनमें से कोई नहीं
Jantuo Me Gati Class 6th Science Solutions
(ग) ऊपरी जबड़े एवं खोपड़ी (कपाल) की संधि है :
(i) चल संधि
(ii) अचल संधि
(iii) कब्जा संधि
(iv) धुरा संधि
(घ) निम्न में किस जीव की अस्थियाँ खोखली किन्तु मजबूत होती हैं :
(i) मनुष्य
(ii) पक्षी
(iii) मांसाहारी जानवर
(iv) मछली
(ङ) निम्न में से कौन सा जीव मिट्टी खाता है ?
(i) साँप
(ii) मछली
(iii) केंचुआ
(iv) छिपकली
उत्तर : (क)→(iii), (ख) (i), (ग)→(ii), (घ)→(ii), (ङ)→ (iii)।
Jantuo Me Gati Class 6th Science Solutions
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।
(कब्जा – संधि, मांसपेशियों, गति, कंकाल तंत्र)
(क) अस्थियों की संधियाँ …………….. में शरीर की सहायता करती है ।
(ख) अस्थियाँ एवं उपास्थियाँ संयुक्त रूप से शरीर का …………. बनाती हैं ।
(ग) कोहनी की अस्थियाँ …………… संधि द्वारा जुड़ी होती हैं।
(घ) गति करते समय …………… के संकुचन से अस्थियाँ खिंचती है।
उत्तर- (क) गति करने, (ख) कंकाल तंत्र, (ग) कब्जा – संधि, (घ) मांसपेशियों
Jantuo Me Gati Class 6th Science Solutions
प्रश्न 3. निम्न कथनों के आगे सत्य अथवा असत्य को इंगित कीजिए ।
(क) सभी जंतुओं की गति एवं चलन बिल्कुल एकसमान होते हैं।
(ख) उपास्थि अस्थि की अपेक्षा कठोर होती है
(ग) अंगुलियों की अस्थियों में संधि नहीं होती ।
(घ) अमभुजा में दो अस्थियाँ होती हैं ।
(ङ) तिलचट्टा में बाह्य-कंकाल पाया जाता हैं ।
उत्तर : (क) असत्य, (ख) असत्य, (ग) असत्य, (घ) सत्य, (ङ) सत्य ।
प्रश्न 4. कॉलम 1 में दिए गए शब्दों का संबंध कॉलम 2 के एक अथवा अधिक कथन से जोड़िए :
कॉलम 1 कॉलम 2
ऊपरी जबड़ा शरीर पर पक्ष होते हैं
मछली बाह्य-कंकाल होता है ।
पसलियाँ हवा में उड़ सकता है ।
घांघा एक अचल संधि है ।
तिलचट्टा हृदय की सुरक्षा करती हैं
बहुत धीमी गति से चलता है
का शरीर धारा रेखीय होता हैं
Jantuo Me Gati Class 6th Science Solutions
उत्तर :
कॉलम 1 कॉलम 2
ऊपरी जबड़ा एक अचल संधि है ।
मछली शरीर पर पक्ष होता है
का शरीर धारा रेखीय होता है ।
पसिलयाँ हृदय की सुरक्षा करती हैं ।
घोंघा बहुत धीमी गति से चलता है ।
तिलचट्टा हवा में उड़ सकता है ।
प्रश्न 5. निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(क) कंदुक- खल्लिका संधि क्या है ?
उत्तर – कंधे की हड्डी और हाथ की हड्डी के जोड़ को कंदुक खल्लिका संधि (Ball and socket joint) कहते हैं ।
(ख) कपाल की अस्थि कौन-सी गति करती है ?
उत्तर – हमारे शरीर के अंदर की अस्थियों के जुड़ने से खोपड़ी या कपाल बनी । ये अस्थियाँ इन संधियों जैसा हिल नहीं सकतीं। इसे अचल संधि कहते हैं । कपाल के नीचले जबड़े की अस्थि गति करती है ।
(ग) हमारी कोहनी पीछे की ओर क्यों नहीं मुड़ सकती ?
उत्तर- हमारी कोहनी की अस्थियाँ कब्जा – संधि (Hinge joint) से जुड़ी होती हैं। जैसे— दरवाजे में लगे कब्जा के कारण दरवाजा एक ओर ही खुलता है, उसी प्रकार हमारी कोहनी केवल आगे की ओर मुड़ती है, पीछे की ओर नहीं ।
(घ) हमारे शरीर में पाई जाने वाली उपास्थि के उदाहरण लिखिए ।
उत्तर— कान तथा नाक के बाहरी बनावट की अस्थियाँ वास्तव में अस्थियाँ नहीं होती। वे ही उपस्थि के उदाहरण हैं ।
परियोजना कार्य :
संकेत : छात्रों को स्वयं करना है।
Jantuo Me Gati Class 6th Science Solutions
Read more- Click here
You Tube – Click here