इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 जीव विज्ञान के पाठ तेरह जीव एवं समष्टियाँ (Jiv ewam samastiya objective) के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को पढ़ेंगे।
13. जीव एवं समष्टियाँ
प्रश्न 1. प्रतिजैविकी प्रतिरोधी जीवाणु का प्रादुर्भाव इनमें से किसका उदाहरण है ?
(A) अनुकूली विकिरण
(B) ट्रांसडक्शन
(C) किसी समुदाय में पूर्वस्थित विभिन्नता
(D) अपसारी क्रम विकास
Ans. (C)
प्रश्न 2. मरुस्थलीय अनुकूलन का उदाहरण है
(A) अगेव
(B) नागफनी
(C) A और B दोनों
(D) ट्रापा
Ans. (C)
प्रश्न 3. निम्न में से अकार्बनिक पदार्थों का प्रयोग करते हैं :
(A) स्वपोषी
(B) अपघटक
(C) मृतोपजीवी
(D) विषमपोषी
Ans. (A
प्रश्न 4. शैलक्रमक होता है :
(A) नग्न चट्टानीय प्रदेश
(B) जीवरहित
(C) शैवालीय
(D) A और B दोनों
Ans. (D)
प्रश्न 5. मिमिक्रि की उपयोगिता है :
(A) संरक्षण के लिए
(B) छिपने के लिए
(C) प्रीडेशन के लिए
(D) A और C दोनों
Ans. (B)
प्रश्न 6. चरम समुदाय किस क्षेत्र में पाया जाता है ?
(A) संतुलित क्षेत्र में
(B) संक्रमण क्षेत्र में
(C) नग्न भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
प्रश्न 7. किसी जाति के कार्य क्षेत्र वाला आवास इसका बनाता है
(A) स्थलाकृति
(B) पोषण स्तर
(C) बाउण्डरी
(D) पर्यावरणीय निके
Ans. (D)
Jiv ewam samastiya objective
प्रश्न 8. अधिकतम वृद्धि दर पाई जाती है :
(A) लेग अवस्था में
(B) एक्सपोनेन्शियल अवस्था में
(C) स्थिर अवस्था में
(D) सेनीसेन्ट अवस्था में
Ans. (B)
प्रश्न 9. निम्न में से किस आवास में मृदा सतह का दैनिक तापमान अत्यधिक बदलता है :
(A) झाड़ी स्थल
(B) वन
(C) रेगिस्तान
(D) ग्रास स्थल.
Ans. (C)
प्रश्न 10. विज्ञान जो आनुवंशिकी को पर्यावरण से जोड़ती है :
(A) पारिस्थितिकी
(B) पारिकार्यिकी
(C) जीइकोलॉजी
(D) आनुवंशिकी
Ans. (C)
प्रश्न 11. सर्दियों के दौरान जन्तु अक्रिय हो जाते हैं यह कहलाता है :
(A) वातानुकूलन
(B) शीतनिष्क्रियता
(C)अनुकूलन
(D) ग्रीष्म निष्क्रियता
Ans. (B)
प्रश्न 12. पारस्परिक आश्रय होता है :
(A) ई. कोलाई तथा मनुष्य के बीच
(B) तितलियों तथा फूलों के बीच
(C) क्लोरेली तथा हाइड्रा के बीच
(D) हर्मिट क्रैब तथा समुद्री ऐनीमोन के बीच
Ans. (B)
Jiv ewam samastiya objective
प्रश्न 13. कवक मूल उदाहरण है
(A) अपघटक
(B) अन्तः परजीविता
(C) सहजीवी संबंध
(D) बाह्य परजीविता
Ans. (C)
प्रश्न 14. अधिक लवण सान्द्रता वाली क्षारीय मृदा में उगने वाले पौधे होते हैं
(A) मरुद्भिदी
(B) लवणोद्भिदी
(C) शैलोदभिदी
(D) जलोद्भिदी
Ans. (B)
प्रश्न 15. पौधे, जो जलीय वातावरण में नहीं पाए जाते हैं, है :
(A) हाइड्रीला
(B) ट्रापा
(C) नीलंबो
(D) बबूल
Ans. (D)
प्रश्न 16. कौन-सा पौधा मैंग्रोव क्षेत्र में पाया जाता है ?
(A) राइजोफोरा
(B) बबूल
(C) चीड़
(D) टेक्टोना,
Ans. (A)
प्रश्न 17. वायु द्वारा स्थानान्तरित मृदा होती है :
(A) ऐलुवियल
(B) ग्लैसियव
(C) कोलुवियलं
(D) इयोलिन
Ans. (D)
प्रश्न 18. जैव व्यवस्था में सबसे सुस्पष्ट इकाई को क्या कहते हैं
(A) कोशिका
(B) अंक
(C) ऊतक
(D) जीव
Ans. (D)
प्रश्न 19. किन कारणों से आबादी सदा परिवर्तनशील होते हैं ?
(A) भौतिक
(B) जैविक
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
प्रश्न 20. आबादी के अध्ययन में किन कारकों का ध्यान जरूरी है ?
(A) सदस्यों की संख्या तथा प्रकार
(B) निश्चित क्षेत्र का प्रकार
(C) निश्चित समय
(D) उपर्युक्त सभी.
Ans. (D)
प्रश्न 21.हवा के वेग को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?
(A) एनोमोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) फोटोमीटर
Ans. (A)
प्रश्न 22. 11 जुलाई को मनाया जाता है
(A) विश्व जनसंख्या दिवस
(B) तम्बाकू निषेध दिवस
(C) विश्व पर्यावरण दिवस
(D) विश्व स्वास्थ्य दिवस
Ans. (A)
प्रश्न 23. मरुदभिदी अनुकूलन का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) मॉस
(B) जिनिया
(C) गुलाब
(D) नागफनी
Ans. (D)
प्रश्न 24. मानव जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है
(A) साइकोलॉजी
(B) बायोग्राफी
(C) डेमोग्राफी
(D) कैलोग्राफी
Ans. (C)
प्रश्न 25. पौधे जो चट्टानों पर उगते हैं, कहलाते हैं :
(A) ऑक्सेलोफाइट
(B) लिथोफाइट
(C) ऐरियोफाइट
(D) हेलोफाइट.
Ans. (B)
Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here