इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान भूगोल के पाठ 7. जीवन का आधार : पर्यावरण (Jivan Ka Aadhar Paryavaran Class 7th Solutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्ययन करेंगे।
7. जीवन का आधार : पर्यावरण
अभ्यास: प्रश्न तथा उनके उत्तर
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
प्रश्न 1. वृक्षों की संख्या वृद्धि के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं ?
उत्तर- वृक्षों की संख्या वृद्धि के लिए हमें संकल्पबद्ध होना पड़ेगा। हमें संकल्प लेना होगा कि प्रत्येक वर्ष हम कुछ-न-कुछ वृक्ष अवश्य रोपेंगे और उसकी देखभाल करेंगे, बहुत नहीं तो कम-से-कम वर्ष में 5 वृक्ष । फलदार वृक्ष हो तो बहुत अच्छा, पत्तेदार वृक्ष तो पर्यावरण के लिए प्राण माने जाते हैं । हम न तो वृक्ष काटेंगे और न किसी को काटने देंगे। पशुओं से रक्षा के लिए हम वृक्षों की घेराबन्दी कर देंगे ।
प्रश्न 2. नदियों के जल को स्वच्छ बनाने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं?
उत्तर— नदियों के जल को स्वच्छ रखने के लिए हम गाँव-नगर के नाले-नालियों को नदियों तक पहुँचने के पहले ही रोक कर गन्दे जल की सफाई करके नदियों में छोड़ेंगे। नदी तट पर अवस्थित कारखानों पर दबाव डालेंगे कि कारखानों के कचरा की सफाई कर ही उसके जल को नदी में छोड़ें। मृत पशुओं के शव को नदी में नहीं बहाने देंगे। इस काम के लिए एक संगठन खड़ा करना होगा और नदी तट के सभी गाँवों में उसकी शाखाएँ संगठित करनी होंगी ।
प्रश्न 3. उन क्रियाकलापों की सूची बनाइए, जिनसे पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता है?
उत्तर—वे क्रियाकलाप निम्नांकित हैं जिनसे पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है :
(i) खनिज ईंधनों से चलने वाली सवारियों के साधनों से निकलने वाले धुएँ से ।
(ii) खनिज कोयला जलाने वाले कल-कारखानों से निकले धुएँ से ।
(iii) आवाज करनेवाले कारखानों तथा मोटर वाहनों के कर्कश हॉर्न की आवाज से ।
(iv) पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई से ।
(v) नदी, तालाब, कुआँ आदि के जल को गंदा करने से।
(vi) पॉलीथीन के उपयोग से ।
प्रश्न 4. पॉलीथीन के विकल्प क्या-क्या हो सकते हैं ?
उत्तर— रद्दी कागज के ठोंगा के साथ जूट के थैला, कपड़े का थैला या इसी प्रकार किसी प्रकार के थैला पॉलीथीन के विकल्प हो सकते हैं ।
प्रश्न 5. पता कीजिए कि कितने घरों का बेकार पानी बाहर गली या सड़क पर गिरता है। कितने घरों का पानी सोख्ता गड्ढे में गिरता है?
उत्तर— मेरे गाँव के किसी भी घर का पानी गली या सड़क पर नहीं गिरता । सभी ने कोई-न-कोई व्यवस्था कर रखी है। गली में जो घर हैं उनका पानी नाली में गिरता है। नाली का पानी मुख्य सड़क के बड़े नाले में गिरता है, जो गाँव के बाहर दक्षिण में अवस्थित एक गड्ढे में एकत्र होता है । जो कुछ घर नाले से सम्बद्ध नहीं हैं, उन्होंने सोख्ता गड्ढा बना रखा है और घर का पानी उसी में गिराते हैं ।
प्रश्न 6. शहरी एवं ग्रामीण पर्यावरण में क्या-क्या अंतर दिखाई पड़ते हैं
उत्तर- शहरी पर्यावरण दमघोंटू रहता है, जबकि गाँव का पर्यावरण खुला-खुला होता है । शहरों में पेड़-पौधों की कमी होती है जबकि गाँवों में अपेक्षाकृत अधिकता है । शहरों में छोटे-बड़े वाहनों की रेलमपेल है वहीं गाँवों में खनिज तेल चालित वाहन एके- टुके ही दिख पड़ते हैं। गाँवों में सायकिल, बैलगाड़ी, टमटम ही अधिक दिखते हैं ।
प्रश्न 7. प्रदूषण के क्या कारण हैं ? इनका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर—अधिक भीड़-भाड़ में पेट्रोल-डीजल चालित वाहन चलाने से उनके द्वारा निकले धुएँ से वायु प्रदूषण होता है। मशीनों, वाहनों, हॉर्न, लाउडस्पीकरों द्वारा निकले कर्कश आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है। नदियों में गन्दगी मिलाने, तालाबों में कपड़ा साफ करने और पशुओं को नहलाने, कुएँ के निकट कचड़ा एकत्र करने से जल प्रदूषण होता है ।
प्रदूषण का हमारे जीवन पर प्रभाव — वायु प्रदूषण से श्वास रोग होता है, जबकि ध्वनि प्रदूषण से कान की बीमारी होती है और कभी-कभी बहरेपन का शिकार भी होना पड़ता है। जल प्रदूषण से पेट की बीमारियाँ होती हैं। खास कर डायरिया का प्रकोप बढ़ता है ।
प्रश्न 8. हम ग्लोबल वार्मिंग को कैसे कम कर सकते हैं ?
उत्तर- ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए हमें अपनी सुविधाओं में कटौती करनी होगी । फ्रीज, एसी, खनिज तेल चालित वाहनों का उपयोग कम करना पड़ेगा । हमें वे सब उपाय अपनाने पड़ेंगे, जिनसे ओजन परत की क्षति नहीं होने पाये और सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणें पृथ्वी तक नहीं पहुँच पाएँ ।
प्रश्न 9. उन कार्यों की सूची बनाएँ, जिनके द्वारा आप बिजली, मिट्टी एवं वन का संरक्षण कर सकते हैं।
उत्तर :
क्रियाकलाप :
प्रश्न 1. सीमा को शहर जाने के क्रम में पर्यावरण की जो चीजें नजर आईं उन्हें निम्नलिखित स्तंभ में सूचीबद्ध कीजिए :
उत्तर :
प्रश्न 2. आपके आस-पास पर्याव्रण में जो चीजें पाई जाती हैं उन्हें उचित स्तंभों में लिखिए :
उत्तर :
III. सही विकल्प पर सही (/) का निशान लगाएँ ।
1. जल प्रदूषण हो रहा है
(क) पौधो के कटाव से (ख) वाहन चलाने से
(ग) पानी पीने से (घ) पानी में दूषित पदार्थ मिलने से
2. पानी की शुद्धता हो सकती है :
(क) मच्छर पालने से (ख) तोता पालने से
(ग) बत्तख पालने से (घ) मछली पालने से
3. बढ़ती जनसंख्या के कारण हो रहा है
(क) वृक्षों का तेजी से कटाव (ख) भवनों का निर्माण
(ग) आधारभूत संरचना का निर्माण (घ) इनमें सभी
4. पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जाना चाहिए:
(क) खूब पौधे लगाना (ख) गंदे जल की उचित निकासी का प्रबंध
(ग) गाड़ियों का कम उपयोग (घ) इनमें सभी
उत्तर : 1.→ (घ), 2. → (घ), 3. → (घ), 4. → (घ)।
Read more- Click here
You Tube – Click here