इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ एक जीवधारियों में जनन (Jivdhariyo me janan objective) के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को पढ़ेंगे।
1. जीवधारियों में जनन
1.आवृतबीजी पौधों के भ्रूणपोष में गुणसूत्रों की सूत्रगुणता क्या है ?
(A) n
(B) 3n
(C) 2n
(D) (A) और (C) दोनों
Ans. (C)
2. सूक्ष्म प्रजनन में क्या संभव है ?
(A) अलैंगिक प्रजनन
(B) लैंगिक प्रजनन
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
3. निम्न मे से कौन उभयलिंग प्राणी है?
(A) केंचुआ
(B) साँप
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) मुर्गी
Ans. (A)
4. यीस्ट में प्रजनन मुख्यतः किसके माध्यम से होता है ?
(A) मुकुलन
(B) विखंडीकरण
(C) परागण
(D) इन सभी के द्वारा
Ans. (A)
5. युग्मक सामान्यतः किस प्रकार के होते हैं ?
(A) हैप्लॉयड (एक गुणक)
(B) डिप्लॉयड (द्विगुणक)
(C) पौलीप्लॉइड (बहुगुणक)
(D) नलीप्लॉइड (अगुणक)
Ans. (A)
6. निम्नांकित किसमें पादप काय अगुणित होता है ?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) इनमें से सभी
Ans. (D)
7. अदरख में कायिक प्रवर्धन किसके द्वारा होता है ?
(A) राइजोम
(B) बल्ब
(C) जड़
(D) टयूबर
Ans. (A)
8. कन्द किसका रूपांतरण है ?
(A) कली का
(B) तना का
(C) संचयित जड़ का
(D) जड़ का
Ans. (D)
9. काजू निम्नांकित में से कैसा फल कहलाता है ?
(A) यथार्थ
(B) बैरी
(C) नट
(D) सभी
Ans. (C)
10. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है ?
(A) लैंगिक जनक
(B) अलैंगिक जनक
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) आंतरिक निषेचन
Ans. (B)
Jivdhariyo me janan objective Class 12th Biology
11.इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन कर भ्रूणपोष बनाता है ?
(A) अनिषेचित अंड
(B) एंटीपोडल्स
(C) सहायक कोशिका
(D) द्वितीयक केन्द्रक
Ans. (D)
12. स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है ?
(A) केन्द्रक
(B) रसधानी
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) सेंट्रीओल
Ans. (C)
13. चमगादड़ द्वारा परागण कहलाता है :
(A) आर्नोथोफिली
(B) एन्टोमोफिली
(C) किरोप्टेरोफिली
(D) हाइड्रोफिली
Ans. (C)
14. जनक समान जीव प्राप्त हो सकता है :
(A) बीज से
(C) युग्मकों से
(B) युग्मनज से
(D) विखण्डन से
Ans. (D)
15. द्विखंडन किसमें पाया जाता है ?
(A) अमीबा में
(B) पैरामीशियम में
(C) जलकुंभी में
(D) अमीबा तथा पैरामीशियम दोनों में
Ans. (D)
16. मुकुलन (Budding) द्वारा जनन किसमें होता है ?
(A) यीस्ट में
(B) म्यूकर में
(D) फर्न में
(C) पाइनस में
Ans. (A)
17. जलकुम्भी 65,000 से अधिक पौधे कितने माह में उत्पन्न कर सकता है ?
(A) 8 माह
(B) 6 माह
(C) 5 माह
(D)12 माह
Ans. (A)
18 .इनमें कौन केवल एक बार अपने जीवनकाल में पुष्प पैदा करता है ?
(A) बांस
(B) लीची
(C)आम
(D) जामुन
Ans. (A)
19. ऋतुस्राव चक्र किसमें होता है ?
(A) मनुष्य में
(B) बंदर में
(C) चिंपैंजी में
(D) ये सभी
Ans. (D)
20. मनुष्य के युग्मकों (Gamete) में गुणसूत्रों की संख्या होती है :
(A) 21
(B) 23
(C) 44
(D) 46
Ans. (D)
Jivdhariyo me janan objective Class 12th Biology
21. इनमें कौन अंडप्रजक (oviparous) प्राणी है ?
(A) मुर्गी
(B) साँप
(C) मगरमच्छ
(D) इनमें सभी
Ans. (D)
22. जब निषेचन जीव के शरीर के बाहर होता है तब उसे कहते हैं
(A) बाह्य
(B) अनिषेकजनन
(C) आन्तरिक निषेचन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) :
23. युग्मक स्थानान्तरण हो सकता है
(A) जल द्वारा
(B) वायु द्वारा
(C) हवा द्वारा
(D) इन सभी द्वारा
Ans. (D)
24. निम्न में से किसमें बाह्य निषेचन होता है ?
(A) मेंढक
(B) साँप
(C) मनुष्य
(D) घोंघा
Ans. (A)
25. केंचुआ प्राणी है :
(A) एकलिंगी
(B) द्विलिंगी
(C) अलिंगी
(D) नपुंसक
Ans. (B)
26.इनमें कौन-सा भाग अगुणित है ?
(A) अंडाशय
(B) परागकोष
(C) पराग
(D) युग्मनज
Ans. (C)
27.इनमें किसे ‘बंगाल का आतंक’ कहा गया है ?
(A) युग्मनज
(B) बायोफिलम
(C) जलकुंभी
(D) केला
Ans. (C)
28. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उगकर ऑक्सीजन खींच लेता है ?
(A) जलकुंभी
(B) हाइड्रिला
(C) कमल
(D) धान
Ans. (A)
29 .जब नर और मादा गैमीट में युग्मन होता है तब यह कहलाता है :
(A) अलैंगिक जनन
(B) लैंगिक जनन
(C) वर्धी कायिक
(D) मुकुलन
Ans. (B)
30. मद चक्र (oestrus cycles) पाई जाती है
(A) गाय में
(B) भेड़ में
(C) कुत्ता में
(D) इन सभी में
Ans. (D)
31. उच्च श्रेणी के पौधों में निषेचन होता हैं (C) कुत्ता में
(A) बाह्य
(B) आन्तरिक
(C) हवा में
(D) जल में
Ans. (B)
32. शल्क कंद (Bulb) का उदाहरण है :
(A) अदरक
(B) प्याज
(C) दूब घास
(D) आलू
Ans. (B)
Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here