Bihar Board Class 8 Social Science कब, कहाँ और कैसे (Kab Kahan Aur Kaise Class 8th History Solutions) Text Book Questions and Answers
1. कब, कहाँ और कैसे
अध्याय में अंतर्निहित प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. प्राचीन काल में मनुष्य की जिन्दगी में आनेवाले पाँच मुख्य परिवर्तन क्या हो सकते हैं ? ( पृष्ठ 1 )
उत्तर : (i) पहले मनुष्य जंगलों में, पहाड़ी गुफाओं में कबीलों के रूप में रहता था ।
(ii) बाद में गाँव, गाँव से कस्बा और कस्बा से शहर बना ।
(iii) फिर राज्य की उत्पत्ति हुई जिसका प्रधान राजा होने लगा
(iv) राज्य बाद में साम्राज्य में बदलने लगे ।
(v) लोगों का जीवन स्थिर हो गया। गाँव शहरों पर निर्भर थे और शहर गाँवों पर निर्भर थे ।
प्रश्न 2. मध्य काल में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में आए पाँच मुख्य परिवर्तन क्या हो सकते हैं ? (पृष्ठ 1)
उत्तर– मध्य काल में आए पाँच सामाजिक परिवर्तन :
(i) समाज में सबसे ऊपर बादशाह था ।
(ii) उसके बाद सरकारी करिन्दे थे ।
(iii) इसके बाद समाज में व्यापारियों और कारीगरों का वर्ग था ।
(iv) गाँवों में किसानों का वर्ग प्रमुखता लिये हुए था ।
(v) पाँचवें स्थान पर कृषि मजदूर थे ।
मध्यकाल में आए पाँच राजनीतिक परिवर्तन :
(i) सबसे ऊपर राजा या बादशाह था ।
(ii) बादशाह के नीचे उसके दरबारी थे ।
(iii) उसके बाद सैनिकों का स्थान था, कर वसूलना भी इन्हीं के अधीन था ।
(iv) चौथे नम्बर पर कोतवाल थे ।
(v) कोतवाल के नीचे उसके सिपाही थे ।
प्रश्न 3. साम्राज्यवाद किसे कहते हैं ? ( पृष्ठ 4 )
उत्तर — सैनिक अथवा कूटनीति के बल पर किसी अन्य देश या देशों पर अधिकार जमा लेने की प्रक्रिया को साम्राज्यवाद कहते हैं। भारत 1947 तक ब्रिटिश साम्राज्य का एक भाग था ।
प्रश्न 4. आधुनिक काल का आरम्भ कब से माना जाता है ? (पृष्ठ 5)
उत्तर—अठारहवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध अर्थात् (1750 ई.) से आधुनिक काल का आरम्भ माना जात हैं।
प्रश्न 5. इतिहास को हम अलग-अलग कालखंडों में बाँटने की कोशिश क्यों करते हैं ? (पृष्ठ 7)
उत्तर – इतिहास को हम अलग-अलग कालखंडों में बांटने की कोशिश इसलिये करते हैं ताकि अध्ययन सुविधा हो । हर काल की अपनी खास विशेषता होती है । निवास स्थान, औजार हार पहनावा और भोजन, बरतन आदि में विभिन्नता होती है । ये सब इतिहास को समझने में मदद करते हैं ।
प्रश्न 6. प्राचीन काल एवं मध्यकाल के कुछ ऐतिहासिक स्रोतों का स्मरण करते हुए निम्न तालिका को भरने का प्रयास करें । (पृष्ठ 7)
उत्तर :
प्रश्न 7. भारत में पहली और आखिरी जनगणना कब हुई ? आखिरी जनगणना में पूछे गये कुछ सवालों को अपने शिक्षक की मदद से इकट्ठा करें । ( पृष्ठ 9 )
उत्तर — भारत में पहली जनगणना 1881 ई. में तथा आखिरी जनगणना 2011 ई. में हुई। आखिरी जनगणना में पूछे गये कुछ सवाल :
(i) परिवार में व्यक्तियों की संख्या, (ii) उनकी शिक्षा का स्तर, (iii) आय का जरिया, (iv) वार्षिक आय इत्यादि ।
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
आइए फिर से याद करें :
प्रश्न 1. रिक्त स्थानों को भरें :
(क) पूँजीपतियों का मुख्य उदेश्य था अधिक से अधिक …………. कमाना ।
(ख) पंद्रहवीं शताब्दी में एक नये आंदोलन की शुरुआत हुई जिसे ……………. कहते हैं ।
(ग) मशीनों से वस्तु के उत्पादन की प्रक्रिया को ………………. क्रांति कहते हैं ।
(घ) ……………… में सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाता है ।
(ङ) समय के साथ देश और राज्य की ……………… सीमाओं में परिवर्तन होते रहते हैं ।
उत्तर : (क) लाभ, (ख) पुनर्जागरण, (ग) औद्योगिक, (घ) अभिलेखागार, (ङ) भौगोलिक ।
प्रश्न 2. सही और गलत बताइए :
(क) वैज्ञानिक पद्धति का अर्थ है प्रश्न प्रस्तुत कर प्रयोग द्वारा ज्ञान प्राप्त करना ।
(ख) अंग्रेज इतिहासकार जेम्स मिल का भारतीय इतिहास को धर्म के आधार पर बांटना उचित था ।
(ग) अमरीकी स्वतंत्रता संग्राम के बाद वहाँ के लोगों ने गणतंत्र गाली की शुरूआत नहीं की ।
(घ) ऐतिहासिक स्रोतों से एक आम आदमी के बारे में भी जानकारी मिलती है।
(ङ) आजादी के पहले हमारे देश की जो भौगोलिक सीमा थी, आजादी के बाद भी वही रह गई ।
उत्तर : (क) सही, (ख) गलत, (ग) गलत, (घ) गलत, (ङ) गलत ।
आइए विचार करें :
प्रश्न (i) मध्यकाल और आधुनिक काल के ऐतिहासिक स्रोतों में आप क्या फर्क पाते हैं। उदाहरण सहित लिखिए ।
उत्तर—मध्यकाल के ऐतिहासिक स्रोत उस समय उपयोग किये जाने वाले युद्धक हथियार तलवार, कटार, बर्छा इत्यादि थे । उस काल के सिक्कों से भी इतिहास पर प्रकाश पड़ता है। ग्राम प्रशासन के क्षेत्र में ग्राम पंचायतें अपनी प्रमुखता बनाई हुई थीं । कागज का आविष्कार हो जाने के कारण बहुत-से ग्रन्थ लिखे गये । राजतरंगिनी से कश्मीर के इतिहास पर प्रकाश पड़ता है। गृह उद्योग उन्नत थे। मशीनों का कोई नाम भी नहीं जानता था ।
आधुनिक काल के इतिहास के स्रोतों की संख्या बढ़ने लगी । प्रशासन के क्षेत्र में गणतंत्र का पहिया बढ़ने लगा। आंदोलन और सत्याग्रह महात्मा गाँधी की देन हैं। तरह- तरह की मशीनें आधुनिक काल में ही बनीं। आवागमन के तेज वाहनों का आविष्कार हुआ । सायकिल, मोटरसायकिल, कार, रेल, हवाई जहाज जैसे वाहन प्रकाश में आये । आजादी मिलने के बाद सड़कों पर ट्रक और बसों की आवाजाही बढ़ने लगी है। जिलो से लेकर राज्यों की राजधानी में अभिलेखागार होने लगे, जहाँ सरकारी कामों के साक्ष्य लेखों के रूप में सुरक्षित रखे जाने लगे। मुख्य-मुख्य स्थानों पर पुस्तकालय खुले, जहाँ पुस्तकों और पत्र-पत्रिकाओं का संग्रह किया जाने लगा ।
Kab Kahan Aur Kaise Class 8th History Solutions
प्रश्न (ii) जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को जिस प्रकार काल खंडों में बाँटा, उससे आप कहाँ तक सहमत हैं ?
उत्तर— नहीं, मैं किसी भी स्थिति में किसी तरह सहमत नहीं हूँ। किसी जाति के आधार पर ऐतिहासिक कालखंड को नहीं बाँटा जा सकता । जहाँ तक भारत की बात है, शासन किसी भी जाति का रहा हो, हिन्दुओं की संख्या यहाँ सदैव अधिक रही है । जाति के स्थान पर उसे देशी-विदेशी की बात लिखनी चाहिए थी। किसी भी देश में किसी भी काल में शासन किसी जाति का है, वहाँ सभी जाति के लाग हुआ करते हैं । अतः मिल का हिन्दूकाल और मुस्लिम काल लिखना अत्यन्त गैरवाजिब था ।
प्रश्न (iii) सरकारी दस्तावेजों को हम कैसे और कहाँ-कहाँ सुरक्षित रख सकते हैं ?
उत्तर – सरकारी दस्तावेजों को दीमकहीन स्थानों में अवस्थित अभिलेखागारों में रखा जाता है। हर जिले में सरकारी अभिलेखागार होते हैं। सरकार के एक-एक कागज रेकार्ड के रूप में वहाँ रखा जाता है। इसके अलावा S.D.O के दफ्तर, कलक्टर के दफ्तर तथा कमिश्नर के दफ्तर में भी रिकॉर्ड रूम होते हैं। वहाँ कभी भी किसी समय का कागज देखा जा सकता है।
प्रश्न (iv) यूरोप में हुए परिवर्तन किस प्रकार आधुनिक काल के निर्माण में सहायक हुए ?
उत्तर – यूरोप में मुख्यतः दो परिवर्तन हुए :
(i) पुनर्जागरण आन्दोलन तथा (ii) औद्योगिक क्रांति ।
पुनर्जागरण से चर्चों की मनमानी से मुक्ति मिली । राजाओं की शक्ति समाप्त हुई और धीरे-धीरे सम्पूर्ण यूरोप में गणतंत्री व्यवस्था लागू हो गई। दूसरी घटना औद्योगिक क्रांति थी । उद्योगों में सस्ता और अधिक सामान कम अवधि में ही बनने लगे। उन वस्तुओं ने सम्पूर्ण एशिया तथा अफ्रिका को अपने अधिकार में कर लिए। इससे उन्हें दो लाभ हुए। एक तो सस्ते में कच्चा माल मिलने लगे और दूसरे कि बड़े-बड़े बाजार भी मिले । इससे उपनिवेशों के निवासियों के रोजगार छिन गए। उदाहरण के लिए जहाँ पहले यूरोपीय देश भारत में बने कपड़े खरीद कर यूरोप ले जाते थे, वहीं अब यहाँ से कच्चा माल ले जाने लगे और तैयार माल से भारत के बाजारों को भर दिया । देशवासी भी उन वस्तुओं की ओर आकर्षित हुए कारण कि वे मशीन से बनी सुघड़ और सस्ती थीं ।
आइए करके देखें :
भारत में पहली और आखिरी जनगणना कब हुई ? पता करके कुछ तथ्यों एवं सूचनाओं का संकलन करें, जिसका उपयोग हम ऐतिहासिक स्रोत के रूप में कर सकें ।
संकेत : यह परियोजना कार्य है, छात्र स्वयं करें ।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. इतिहास को ऊबाऊ विषय क्यों माना जाता था ?
उत्तर- इतिहास को ऊबाऊ विषय इसलिए माना जाता था क्योंकि इसमें तारीखों को रटना पड़ता था ।
प्रश्न 2. क्या इतिहास में तारीखों को याद रखना आवश्यक है ?
उत्तर— नहीं, इतिहास में तारीखों को याद रखना बहुत अवश्यक नहीं है। किस काम के बाद कौन काम हुआ, यही समझना आवश्यक है ।
प्रश्न 3. जेम्स मिल कौन था ?
उत्तर—जेम्स मिल स्कॉर्टलैंड का एक अर्थशास्त्री और राजनीतिक दार्शनिक था ।
प्रश्न 4. जेम्स मिल ने कौन-सी किताब लिखी?
उत्तर – जेम्स मिल ने ‘ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया’ (ब्रिटिश भारत का इतिहास) नामक किताब लिखी ।
प्रश्न 5. एशियाई समाज के विषय में मिल की क्या धारणा थी ?
उत्तर – एशियाई समाज के विषय में मिल की धारणा थी कि यूरोप की तुलना में एशियाई समाज की सभ्यता काफी पिछड़ी हुई है ।
प्रश्न 6. भारतीय राजाओं और बादशाहों के विषय में मिल ने क्या सोचा था ?
उत्तर – मिल की सोच थी कि भारतीय राजा और बादशाह तानाशाही शासन चलाते हैं ।
Kab Kahan Aur Kaise Class 8th History Solutions
Read more- Click here
You Tube – Click here
Very good