BSEB Bihar Board Social Science Book Solutions, Khanij Sansadhan Solutions Class 8th Solutions, Khanij Sansadhan Notes, Khanij Sansadhan Questions, answer, Khanij Sansadhan important question answer, खनिज संसाधन class 8th question answer, खनिज संसाधन mcq online test, Khanij Sansadhan Solutions And Notes.
इकाई – 1 (ग)
खनिज संसाधन
पाठ के अन्दर आए प्रश्न और उत्तर
प्रश्न 1. खनिज एवं चट्टान में क्या अन्तर है ?
उत्तर- हम जानते हैं कि चट्टानों से ही खनिज प्राप्त होते हैं, लेकिन सभी चट्टानों से खनिज नहीं मिलते। खास-खास चट्टानों से ही खनिज मिलते हैं। इस प्रकार स्पष्ट है कि खनिज और चट्टान में काफी अन्तर हैं ।
प्रश्न 2. भारत में अभ्रख कहाँ प्राप्त होता है? उसका क्या उपयोग है?
उत्तर- भारत में खास तौर पर अभ्रक झारखंड राज्य के कोडरमा में प्राप्त होता है। वैसे आंध्र प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में भी यह कुछ मात्रा में प्राप्त होता है ।
अभ्रक का उपयोग खास तौर पर विद्युतीय उपकरण बनाने में होता है । अबीर गुलाल, साड़ी और मुरेठा में चमक पैदा करने के लिए अभ्रक का चूरा मिलाया जाता है ।
प्रश्न 3. ग्रेफाइट का मुख्य उपयोग क्या है?
उत्तर – ग्रेफाइट का मुख्य उपयोग है कि इससे लिखने की पेंसिलें बनती हैं।
प्रश्न 4. विश्व में लौह-अयस्क का कुल अनुमानित भंडार कितना है?
उत्तर- विश्व में लौह अयस्क का कुल अनुमानित भंडार लगभग 3,70,000 करोड़ टन है।
प्रश्न 5. अयस्क क्या है? (पृष्ठ 36)
उत्तर- जिन चट्टानों से धातुएँ लाभप्रद रूप में प्राप्त की जाती हैं, उन्हें ‘अयस्क’ कहा जाता है।
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
1. बहुवैकल्पिक प्रश्न :
सही विकल्प को चुनें :
1. खनिजों को कितने भागों में बाँट सकते हैं ?
(क) दो
(ख) चार
(ग) छः
(घ) आठ
2. हेमाटाइट किस खनिज का मुख्य अयस्क है ?
(क) लोहा
(ख) कोयला
(ग) सोना
(घ) मैंगनीज
3. रोडोनाइट किस खनिज का अयस्क है ?
(क) लोहा
(ख) कोयला
(ग) सोना
(घ) ग्रेफाइट
4. एलुमीनियम किस खनिज से प्राप्त होता है ?
(क) कोबालाइट
(ख) बॉक्साइट
(ग) रोडोनाइट
(घ) साइलोमेलेन
5. बायोटाइट किस खनिज का प्रकार है ?
(क) एलुमीनियम
(ख) अभ्रक
(ग) लोहा
(घ) मैंगनीज
उत्तर : 1. (क), 2. (क), 3. (घ), 4. → (ख), 5. (ख)।
1. सही मिलान कर लिखें :
खनिज अयस्क
(1) लोहा (क) ब्रायोटाइट
(2) मैंगनीज (ख) कोबालाइट
(3) अभ्रकं (ग) रोडोनाइट
(4) ताँबा (घ) हेमाटाइट
उत्तर : 1. (घ), 2. (ग), 3. (क), 4. (ख)।
III. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें ।
प्रश्न- 1. खनिजों का वर्गीकरण कीजिए । (अधिकतम 50 शब्दों में)
उत्तर—खनिजों का वर्गीकरण करें तो यह दो वर्गों में बाँटा जा सकता है । पहला धात्विक खनिज तथा दूसरा अधात्विक खनिज ।
धात्विक खनिज में लोहा, ताँबा, मैंगनीज टंगस्टन आदि आएँगे ।
अधात्विक खनिज में चूना पत्थर, अभ्रक, जिप्सम तथा कोयला हैं ।
पुनः : कार्बन की मात्रा के आधार पर देखें तो खनिज दो प्रकार के होते हैं। कार्बनिक खनिज तथा अकार्बनिक खनिज ।
कार्बनिक खनिज में कोयला और पेट्रोलियम हैं ।
अकार्बनिक खनिज में अभ्रक, ग्रेफाइट आदि आते हैं ।
प्रश्न 2. अयस्क किसे कहते हैं?
उत्तर- जिन चट्टानों से धातुएँ लाभप्रद रूप में प्राप्त की जाती हैं, उन्हें अयस्क कहा जाता है। उदाहरण के लिए लोहे के अयस्क हेमाटाइट, मैग्नाटाइट, लिमोनाइट, सिडेराइट आदि प्रमुखता रखते हैं । इन अयस्कों में लोहा, अधिक और अवांछित मिट्टी आदि कम होते हैं।
प्रश्न 3. मैंगनीज के क्या-क्या उपयोग हो सकते हैं?
उत्तर – मैंगनीज के निम्नलिखित उपयोग हो सकते हैं :
(i) मैंगनीज का उपयोग लोहा में मिलाकर जंगरोधी लोहा बनाने में होता हैं ।
(ii) बैटरी, फोटोग्राफी के उपकरण, माचिस बनाने में मैंगनीज का उपयोग होता है ।
(iii) मैंगनीज का उपयोग कीटनाशी दवाइयाँ बनाने में भी होता है ।
प्रश्न 4. भारत में अभ्रक उत्पादक क्षेत्रों के बारे में लिखिए ।
उत्तर— भारत में अभ्रक झारखंड राज्य के कोडरमा, गिरीडीह, हजारीबाग, बिहार राज्य के मुंगेर, नवादा में तथा आंध्र प्रदेश के नैल्लौर में, राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर जिलों में मिलता है ।
प्रश्न 5. बॉक्साइट के क्या-क्या उपयोग हैं? लिखिए ।
उत्तर—बॉक्साइट का एकमात्र उपयोग है कि इससे अल्युमिनियम बनता है अर्थात यह अल्युमिनियम का कच्चा माल है। हाँ, बॉक्साइट से बने अल्युमिनियम के विभिन्न उपयोग हैं। घरेलू बरतन, बिजली के तार और अन्य उपकरण तथा वायुयान के बॉडी बनाने में अल्युमिनियम के उपयोग हैं।
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें । (अधिकतम 200 शब्दों में)
प्रश्न 1. भारत के लौह अयस्क के उत्पादक क्षेत्रों के बारे में लिखिए ।
उत्तर— भारत में लोहे की अनेक खानें हैं, जिनमें कुल मिलाकर 420 अरब मीट्रिक टन लोहा होने का अनुमान है। लोहा की प्रमुख खानें उड़ीसा राज्य के क्योंझर, बोनाई, मयूरभंज, बादाम पहाड़ में हैं। झारखंड राज्य भी लोहे की खानों के लिए प्रसिद्ध है इस राज्य के गुआ, नोआमुंडी, जामदा में मुख्य खानें हैं। महाराष्ट्र राज्य के चाँदा, छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर, दुर्ग तथा बस्तर में लौह खानें हैं। मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर, कर्नाटक राज्य के कुद्रेमुख, बाबाबूदन की पहाड़ी लोहा उत्पादन के लिए प्रमुख हैं । आज लोहे का उपयोग बढ़ गया है, अतः इसके उत्पादन में भी वृद्धि हुई है । 1951 में देश में जहाँ 30 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन हुआ वहीं 2009-2010 में 41 लाख टन से भी अधिक उत्पादन हुआ ।
प्रश्न 2. भारत में मैंगनीज के उत्पादन एवं वितरण का वर्णन कीजिए ।
उत्तर – भारत में मैंगनीज प्राप्ति के ख्याल से विश्व में तीसरा स्थान है । विश्व कें संचित भंडारों में मैंगनीज की प्राप्ति भारत में होती है। भारत में जितना मैंगनीज है, उसका 78 प्रतिशत से भी अधिक की प्राप्ति नागपुर और भंडारा जिलों से लेकर मध्य प्रदेश के बालाघाट तथा छन्दवाड़ा जिलों में ही हो जाती है। उड़ीसा भी मैंगनीज प्राप्ति में अग्रणी है। यहाँ भारत के कुल मैंगनीज का 37 प्रतिशत प्राप्त होता है । यहाँ इसकी मुख्य खानें सुन्दरगढ़, कालाहांड़ी, रायगढ़, बोलांगीर, क्योंझर, जाममुर एवं मयूर भंज जिलों में हैं । महाराष्ट्र राज्य मैंगनीज उत्पादन में सम्भवतः भारत का पहला राज्य है । जो सबसे अधिक उत्पादन करता है। यह देश के कुल उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत उत्पादन कर लेता है । मैंगनीज की उत्पादन की मुख्य पटा नागपुर तथा भंडारा जिलों में है । इस पेटी में अच्छे प्रकार के मैंगनीज मिलते हैं। महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में भी उच्च कोटि के मैंगनीज मिलते हैं। मध्य प्रदेश राज्य में भी मैंगनीज प्राप्त होता है। यहाँ देश के कुल उत्पादन का 21 प्रतिशत मैंगनीज प्राप्त होता है। इस राज्य के बालाघाट तथा छिन्दवाड़ा जिलों में इसका उत्पादन होता है। कर्नाटक में मैंगनीज शिमोगा, चित्रदुर्ग तुमकूर, बेलारी, उत्तरी कनारा, धारवाड़, चिक मंगलूर और बीजापुर जिले मुख्य उत्पादक जिले हैं । यहाँ भी देश के कुल उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत प्राप्त होता है। आंध प्रदेश में भी कुछ मैंगनीज मिलता है। श्रीकाकुलम, विशाखापत्तनम, कुडप्पा, विजयनगर तथा गुंटूर जिले मैंगनीज के मुख्य उत्पादक जिले हैं ।
प्रश्न 3. विश्व के ताँबा उत्पादक क्षेत्रों के बारे में लिखिए ।
उत्तर—विश्व में ताँबा के अयस्कों में चाल्कोपाइराइट, क्रइसोकोला, बोनाईइच कोबालाइट, क्यूप्राइट एवं मालासाइट इत्यादि प्रमुखता रखते हैं। ताँबा के उत्पादन में अमेरिका का बुटा क्षेत्र, कनाडा का सडबरी क्षेत्र, चिली का चुकीकामाटा, मध्य चिली का एलनेनियचेन्स, जांबिया का मुफिलआए तथा जायरे का कटांगा क्षेत्र महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
इसी प्रकार भारत के अनेक राज्य ताँबा उत्पादन में अग्रणी हैं। झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला, हजारीबाग जिला, पलामू जिला तथा राजस्थान का खेतड़ी, प्रदेश का बालाघाट, छत्तीसगढ़ का दुर्ग आदि में ताँबा का उत्पादन होता है ।
प्रश्न 4. खनिजों के उपयोग के बारे में विस्तृत वर्णन कीजिए ।
उत्तर—खनिजों के अनेक उपयोग हैं। जीवन-यापन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें किसी-न-किसी खनिज का उपयोग नहीं होता । यदि अपने घर के अन्दर की बात लें तो बर्तन-वासन से लेकर आभूषण इत्यादि तक में खनिजों का उपयोग होता हैं । रसोई बनाने में जिस गैस का उपयोग हो रहा है, वह भी एक खनिज संसाधन ही है । घर के दरवाजे में लगी कुंडी, कब्जा, काँटी लोहे के बने होते हैं ।
कृषि के क्षेत्र में आदि काल से लोहा का उपयोग होता रहा है । कृषि यंत्र, जैसे : हल के फाल, कुदाल, हँसिया, खुरपी आदि लोहे के ही बने होते हैं। बैलगाड़ी के पहिया के ऊपर का छल्ला लगा रहता था। अब टायर का उपयोग होता है तो उसका रीम और धूरा लोहे के ही बने होते हैं ।
सभ्यता के विकास के साथ यात्रा के जितने भी साधन हैं, उनमें लोहे का उपयोग होता है। साइकिल हो या मोटरकार, लोहे के ही बने होते हैं। रेल और हवाई जहाज में भी अनेक खनिजों का उपयोग होता है। एक प्रकार से हम देखें तो आज के लोग खनिजों से घिरे हुए हैं ।
प्रश्न 5. भारत में अभ्रक के उत्पादन एवं वितरण का विवरण दीजिए ।
उत्तर—भारत में अभ्रक का उत्पादन दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। देश में अभ्रक का कुल भंडार लगभग 59,000 टन है । 1958 में इसका उत्पादन 32 हजार टन, 1991 में 14 हजार टन तथा 2002-03 में 12,000 टन का उत्पादन हुआ ।
वितरण—भारत में अभ्रक का वितरण समान नहीं है। कुछ राज्य तो ऐसे हैं, इसका अंश मात्र भी प्राप्त नहीं होता । अभ्रख प्राप्ति में खास तौर पर झारखंड अग्रणी जहाँ राज्य है । झारखंड राज्य के कोडरमा, गिरीडीह, हजारीबाग में अभ्रक प्राप्त होता है । बिहार राज्य के मुंगेर, नवादा जिले आते हैं, जहाँ अभ्रक की प्राप्ति होती है। आंध्र प्रदेश के नैल्लौर, राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर जिलों में भी अभ्रक की प्राप्ति होती है। देश में अभख का कुल भंडार 59,000 टन है
1. कुछ करने को :
प्रश्न 1. पीतल, एलुमीनियम, लोहे, अभ्रक, ताँबा, के टुकड़े एकत्रित कीजिए ।
सकेत : छात्र स्वयं करें ।
प्रश्न 2. भारत के नक्शे में उन जिलों को चिह्नि कीजिए जिसमें अभ्रक, लोहा, मैगनीज पाए जाते हैं ।
उत्तर :-
प्रश्न 3. अभ्रक क्षेत्र से जुडे किसी कामकाजी व्यक्ति का साक्षात्कार लीजिए और उनसे अभ्रक के बारे में विशेष जानकारी प्रप्त कीजिए ।
संकेत : छात्र स्वयं करें ।
Read more- Click here
You Tube – Click here