इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान भूगोल के पाठ 8. मानव पर्यावरण अंत : क्रिया : लद्दाख प्रदेश में जनजीवन (Manav Paryavaran Ant Kriya Ladakh Pardesh Me Janm Class 7th Solutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्ययन करेंगे।
8. मानव पर्यावरण अंत : क्रिया : लद्दाख प्रदेश में जनजीवन
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. निम्न प्रश्नों के उत्तर दें :
प्रश्न (i) हम प्रकृति के साथ अनुकूलित हैं । कैसे ?
उत्तर – हम जिस पारितंत्र में रहते हैं वहीं के वातावरण के अनुकूल अपने को अनुकूलित कर लेते हैं । हम ही क्यों ? वहाँ के पशु-पक्षी, फसलें, वनस्पतियाँ जलवायु के अनुकूल ढालने में हमारा साथ देती हैं, हालाँकि उन्हें भी अनुकूलित होने में समय लगा होगा ।
प्रश्न (ii) जम्मू कश्मीर के नक्शे में सिंधु नदी का बहाव, कराकोरम दर्रा और जोजिला दर्रा को चिह्नित करें ।
उत्तर :
प्रश्न (iii) लद्दाख क्षेत्र की जलवायु कैसी है ?
उत्तर – लद्दाख क्षेत्र की जलवायु शुष्क और ठंडा है। यह दुनिया की छत कहे जाने वाला तिब्बत के पठार का पश्चिमी भाग है । तात्पर्य कि इसे हम उच्च भूमि भी कह सकते हैं । यहाँ की सामान्य ऊँचाई 6700 मीटर है। अधिक ऊँचाई के कारण ही जलवायु ठंडी है । हिमालय पहाड़ की वृष्टि छाया में पड़ जाने से यहाँ वर्षा नहीं होती । इसी कारण यह क्षेत्र शुष्क हो गया है। जाड़ा सालों भर पड़ता है, कभी बहुत अधिकं और कभी थोड़ा कम ।
प्रश्न (iv) लद्दाख में विरल वनस्पति और विरल जनसंख्या क्यों है ?
उत्तर- उच्च शुष्कता के कारण यह उजाड़ है और वनस्पतियाँ कम है । हरियाली जिसे कहते हैं वह कहीं नहीं दिखती । कृषि योग्य भूमि की भारी कमी है । जीवन-यापन की असुविधा के कारण जनसंख्या भी विरल ही है ।
प्रश्न (v) याक की उपयोगिता हमारे यहाँ के किस पशु से मिलती है ?
उत्तर—याक की उपयोगिता हमारे यहाँ के भैंस से है। मादा याक बच्चे पैदा करती है। इनसे दूध मिलता है, जिससे खोवा, पनीर और मक्खन बनता है। नर याक बोझ ढोने, गाड़ी और हल खींचने के काम आते हैं ।
प्रश्न (vi) लद्दाख जैसे ठंडे रेगिस्तानी क्षेत्र में पर्यटन की क्या संभावनाएँ हैं ?
उत्तर— जाड़े की अधिकता तथा कोई प्राचीन स्मारक के नहीं रहने के कारण यहाँ पर्यटन की कोई संभावना नहीं है । यातायात की भी कोई खास सस्ती व्यवस्था नहीं है ।
प्रश्न (vii) ठंडे रेगिस्तानी प्रदेशों में आपको जाना है। साथ ले जाने वाले सामानों की सूची बनाइए ।
उत्तर—ठंडे रेगिस्तानी प्रदेश में जाने के लिए हमें मोटे-मोटे कम्बल, गर्म कपडे जिसमें ओभर कोट अवश्य हो, ऊनी मोजा, कांटेदार जूता । रात बिताने के लिए रावटी भी साथ में होना चाहिए। तैयार खाने का सामान भी साथ ले जाना पड़ेगा। स्टोव और किरासन तेल भी साथ रहे ।
प्रश्न (viii) आप अपने और लद्दाख के निवासियों के जीवन शैली की तुलना करके पता करें कि कहाँ का जीवन अधिक कठिन है और क्यों ?
उत्तर—हम धान, गेहूँ और विभिन्न प्रकार की सब्जियाँ उगाते हैं । ये सुविधा लद्दाख के लोगों के पास बहुत कम है । हमारा वातावरण सुखमय है जबकि लद्दाखवासियों को मशक्कत का जीवन-जीना पड़ता है। हम तीनों मौसमों जाड़ा, गर्मी और बरसात का मजा लेते हैं। तीनों में से किसी में अधिकता नहीं है। लद्दाख में तो केवल जाड़ा पड़ता है और वह भी भीषण ।
प्रश्न 2. सही विकल्प पर सही का चिह्न लगाएँ :
(i) लद्दाख की जलवायु शुष्क है, इसका कारण है लद्दाख का :
(क) ऊँचाई पर होना (ख) वनस्पतियों का न होना (ग) हिमालय की वृष्टि – छाया में होना
(ii) लद्दाख में पाया जाने वाला महत्त्वपूर्ण जानवर है :
(क) पांडा (ख) जंगली भैंसा (ग) याक
(iii) कश्मीर से लद्दाख होते हुए तिब्बत को जोड़ता है :
(क) रोहतांग दर्रा (ख) काराकोरम दर्रा (ग) जोजीला दर्रा
(iv) लद्दाख में बहने वाली नदियाँ हैं :
(क) सिंधु-नर्मदा (ख) सिंधु-वाका (ग) सिंधु-गंगा
उत्तर : (i) → (क); (ii) → (ग), (iii) → (ख), (iv) → (ख) ।
Manav Paryavaran Ant Kriya Ladakh Pardesh Me Janm Class 7th Solutions
Read more- Click here
You Tube – Click here