BSEB Class 8th Geography मानव संसाधन | Manav Sansadhan Solutions And Notes

BSEB Bihar Board Social Science Book Solutions,Manav Sansadhan Solutions And Notes Class 8th Solutions, Manav Sansadhan Solutions And Notes , Manav Sansadhan Questions, answer, Manav Sansadhan important question answer, मानव संसाधन class 8th question answer, मानव संसाधन mcq online test, Manav Sansadhan Solutions And Notes Manav Sansadhan important questions. 

Manav Sansadhan Solutions And Notes

इकाई – 5

मानव संसाधन

पाठ के अन्दर आए प्रश्न और उत्तर

प्रश्न 1. जनगणना क्या है? सबसे पहले भारत में अधिकारिक जनगणना कब हुई थी ?

उत्तर—देश के सभी लोगों की संख्या की गणना ‘जनगणना’ कहलाती है। सबसे पहले भारत में अधिकारिक जनगणना 1881 में हुई थी। तब से आज तक प्रत्येक 10 वर्षों में होती रही है। पिछली जनगणना 2011 ई. में हुई थी ।

प्रश्न 2. भारत के राज्यवार न्यूनतम जनघनत्व को बढ़ते क्रम में लिखिए ।

उत्तर-भारत के राज्यवार जनघनत्व बढ़ते क्रम में निम्नांकित हैं :

1. तमिलनाडु 555 प्रति वर्ग किलोमीटर

2. हरियाणा 573 प्रति वर्ग किलोमीटर

3. उत्तर प्रदेश 828 प्रति वर्ग किलोमीटर

4. केरल 859 प्रति वर्ग किलोमीटर

5.पश्चिम बंगाल- 1029 प्रति वर्ग किलोमीटर

6. बिहार 1102 प्रति वर्ग किलोमीटर

प्रश्न 3. बिहार के सर्वाधिक और कम जनघनत्व वाले जिलों के नाम लिखिए ।

उत्तर—बिहार में सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला शिवहर है तथा सबसे कम जनघनत्व कैमूर जिले में है । शिवहर का जनघनत्व 1882 व्यक्ति वर्ग किलोमीटर है तथा कैमूर का जनघनत्व 448 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है।

प्रश्न 4. जन्मदर और मृत्युदर में अन्तर बताइए । भारत की स्थिति आज क्या है ?

उत्तर – प्रति हजार व्यक्तियों में जितने बच्चों का जन्म होता है, उसे जन्म दर कहते हैं। भारत में अभी यह दर 20.97 है ।

प्रति एक हजार व्यक्तियों में जितने व्यक्ति मर जाते हैं, उसे मृत्युदर कहा जाता है । भारत में अभी यह दर 47.57 है ।

प्रश्न 5. लिंगानुपात किसे कहते हैं ? बिहार में लिंगानुपात क्या है?

उत्तर—1000 पुरुषों पर जितनी महिलाओं की संख्या होती है, उसे लिंगानुपात कहते हैं। बिहार का लिंगानुपात 916 है ।

अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर

1. बहुवैकल्पिक प्रश्न

सही विकल्प को चुनें :

(i) जनगणना की जाती है :

(क) प्रत्येक 20 वर्ष पर

(ख) प्रत्येक 10 वर्ष पर

(ग) प्रत्येक 5 वर्ष पर

(घ) प्रत्येक 2 वर्ष पर

(ii) मानव एक संसाधन है क्योंकि

(क) आवश्यकता पूर्ति के लिए तकनीक का प्रयोग करता है ।

(ख) अन्य सामग्रियों को संसाधन के रूप में परिणत करता है ।

(ग) मस्तिष्क का प्रयोग कर अन्य संसाधनों को उपयोगी बनाता है । (घ) उपर्युक्त सभी

(iii) भारत में सर्वाधिक जनसंख्या है।

(क) पश्चिम बंगाल की

(ग) उत्तर प्रदेश की

(ख) बिहार की

(घ) महाराष्ट्र की

(iv) भारत जनसंख्या के दृष्टिकोण से विश्व में है :

(क) तृतीय स्थान पर

(ख) चौथे स्थान पर

(ग) प्रथम स्थान पर

(घ) दूसरे स्थान पर

(v) पहाड़ी भाग में जनसंख्या कम होती है क्योंकि :

(क) वहाँ काफी गर्मी है

(ख) जन सुविधाओं का अभाव है

(ग) मृत्यु दर अधिक है

(घ) लोग वहाँ रहना नहीं चाहते हैं.

उत्तर : (i)→(ख), (ii) →2(घ), (iii)→(ग), (iv)→ (घ), (v)→ (ख)।

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

प्रश्न (क) मानव एक महत्वपूर्ण संसाधन है, कैसे ?

उत्तर—मानव ने अपने मस्तिष्क, प्रौद्योगिकी एवं श्रम शक्ति का उपयोग कर उपलब्ध साधनों को उपयोगी बनाता है। इसने अनेक कठिन एवं अविश्वसनीय कार्य सम्पन्न किए हैं। मानव ने पृथ्वी को तो अपने अनुकूल बनाया ही है, इसने अंतरिक्ष तथा विभिन्न ग्रहों तक अपनी पहुँच बनायी है । इन्हीं गुणों के कारण मानव एक महत्वपूर्ण संसाधन है।

प्रश्न (ख) जनसंख्या वृद्धि को प्रभावित करने वाले कौन-कौन से कारक हैं?

उत्तर—जनसंख्या की वृद्धि को प्रभावित करने वाले कारक हैं : स्वास्थ्य सुविधाओं के बढ़ने के कारण मृत्युदर में कमी के कारण जनसंख्या में वृद्धि होती जा रही है । जन्मदर में वृद्धि भी जनसंख्या बढ़ाने का एक कारक है । जन्मदर सदैव मृत्युदर से अधिक रही है।

प्रश्न (ग) जनसंख्या परिवर्तन किन-किन कारकों पर निर्भर करता है?

उत्तर—सदा से ऐसा देखा जाता है कि जनंसख्या में हमेशा परिवर्तन होते रहता । इसका प्रमुख कारण है प्रवास । हम देखते हैं छोटे बाजार कस्बा बनते जा रहे हैं, कस्बा नगर में परिवर्तित होते जा रहे हैं। एक बार किसी की बदली राजधानी में हो. गई वह परिवार सहित वहीं बस जाता है । इन्हीं सब कारकों के कारण जनसंख्या परिवर्तन होते रहता है ।

प्रश्न (घ) घटती महिला लिंगानुपात के कारणों का विश्लेषण कीजिए।

उत्तर—घटती महिला लिंगानुपात के कारणों में पहला और प्रमुख कारण भ्रूण हत्या है। आज कुछ ऐसे तकनीक निकल गए हैं, जिससे यह पता चल जा रहा है कि गर्भ में लड़की है या लड़का। यह पता चलते ही कि गर्भ में लड़की पल रही है तो माँ- बाप गर्भ गिरवा देते हैं। ऐसा करने का कारण है कि लड़की के विवाह में तिलक दहेज देना अब काबू के बाहर होता जा रहा है। सरकार को इन बातों पर कड़ाई से रोक लगानी चाहिए । विवाह के बाद भी दहेज की माँग होती है और नहीं देने पर बहू को प्रताड़ित किया जाता है । यहाँ तक कि जलाया और जान से भी मार दिया जाता है ।

प्रश्न (ङ) मैदानी भागों में जनघनत्व अधिक पाया जाता है । क्यों?

उत्तर—मैदानी भाग उपजाऊ होते हैं। सड़कों और रेलों की सुविधा रहती है। रहन- सहन की सुविधा तथा अनुकूल वातावरण के कारण मैदानी भागों में जनघनत्व अधिक पाया जाता है ।

प्रश्न (च) वर्ष 2030 ई. तक हमारी जनसंख्या चीन से अधिक होगी, ऐसा क्यों होगा ?

उत्तर – भारत में जन्म दर अधिक है । यद्यपि प्रतिशत वृद्धि दर में कुछ कमी आई लेकिन जनसंख्या की अधिकता के कारण वह बढ़ती जा रही है। जिस गति से वृद्धि हो रही है उसी आधार पर कहा जा रहा है कि हो सकता है कि 2030 तक भारत की जनसंख्या चीन से अधिक हो जाए ।

प्रश्न (छ) पर्वतीय क्षेत्र में जनघनत्व कम पाया जाता है । क्यों ?

उत्तर – पर्वतीय क्षेत्र में जनघनत्व कम पाया जाता है क्योंकि वहाँ भूमि उबड़-खाबड़, ऊँची-नीची होती है । उपजाऊ भूमि का अभाव होता है। सीढ़ीदार खेत बनाकर खेती करते हैं किन्तु वह बहुत श्रम साध्य होता है। श्रम के अनुपात में उपज नहीं होती । आवागमन के साधनों का अभाव होता है । ये ही कारण है कि पर्वतीय क्षेत्र में जनघनत्व कम पाया जाता है।

कुछ करने को :

प्रश्‍न (क) भारत के मानचित्र में सर्वाधिक जनसंख्‍या एवं कम जनसंख्‍या वाले राज्‍यों को विभिन्‍न संकेतों द्वारा छायांकित कीजिए ।

उत्तर –

Manav Sansadhan Solutions And Notes  

अधिक जनघनत्‍व वाले राज्‍य – पश्चि बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल अदि ।

कम जनघनत्‍व वाले राज्‍य – जम्‍मू–कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्‍थान, झारखंड, हरियाणा, तामिलनाडु ।

प्रश्‍न (ख) अपने वार्ड की कुल जनसंख्‍या पता करों उसमें 6-14 वर्ष उम्र के बच्‍चो की संख्‍या बताओं तथा लड़कियों की संख्‍या पता करों ।

संकेत : सह काम छात्र स्‍वयं करें ।

पता कीजिए :

प्रश्‍न (क) अपने दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता से वर्तमान निवास पर एवं बसने के करण का पता कीजिए एवं लिखकर कक्षा में प्रर्दाति कीजिए ।

संकेत : छात्र स्‍वयं करें ।

विचार मंथ

– यदि लड़कियों की संख्‍या अनुपात में घटती रहीं है तो भविष्‍य का समाज कैसा होगा ?

– कन्‍या विही समाज कैसा होगा ?

– हरियाणा में विवाह संबंध कैसी समस्‍याएँ आ रहीं है ?

– देश की जनसंख्‍या लगातार बढ़ती रहीं तो भारत के विकास पर उसका क्‍या प्रभाव पड़ेगा ?

संकेत : से प्रश्‍न नहीं है बातचीत करने के विषय हैं ।

Read more- Click here
You Tube Click here

Leave a Comment