इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान भूगोल के पाठ 13. मौसम सम्बन्धी उपकरण ( Mausam Sambandhi Upkaran Class 7th Solutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्ययन करेंगे।
13. मौसम सम्बन्धी उपकरण
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
(क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
प्रश्न 1. दैनिक तापमान से क्या समझते हैं ?
उत्तर—दिन-प्रति-दिन के अधिकतम और न्यूनतम तापमान को दैनिक तापमान कहते हैं ।
प्रश्न 2. सोचकर बताइए कि किसी जगह पर दिन भर के तापमान में भिन्नता क्यों होती है ?
उत्तर—किसी जगह पर दिन भर के तापमान में भिन्नता के कारण हैं सूर्य से मिलने वाला ताप । प्रातः काल में तापमान कम रहता है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाता है वैसे-वैसे तापमान बढ़ता जाता है । 2 बजे दिन में तापमान सर्वाधिक होता है । अब जैसे-जैसे सूर्य पश्चिम की ओर ढलते जाता है, वैसे-वैसे तापमान भी कमता जाता है । संध्या में वह सर्वाधिक कम हो जाता है। फिर जैसे-जैसे रात बीतती जाती है वैसे-वैसे तापमान कम होते जाता है । इस प्रकार सुबह चार बजे का तापमान न्यूनतम हो जाता है।
प्रश्न 3. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्या होता है ? किसी अखबार में देखकर आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान लिखिए ।
उत्तर—किसी दिन के 24 घंटे के तापमान में जो आंकड़ा अधिकतम बताता है और जो आंकड़ा न्यूनतम बताता है वही उस दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान होता है । आज बिहार के विभिन्न शहरों के का तापमान निम्नलिखित रहा :
प्रश्न 4. मौसम संबंधी उपकरणों के नाम लिखिए तथा बताइए वे किस-किस काम आते हैं ?
उत्तर- मौसम सम्बंधी उपकरणों के नाम निम्नलिखित हैं-:
(क) थर्मामीटर
(ख) विंडबेन तथा
(ग) रेनगेज ।
(क) थर्मामीटर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान मापा जाता है ।
(ख) विंडबेन से हवा की दिशा ज्ञात की जाती है ।
(ग) रेनगेज से वर्षा की मात्रा मापी जाती है ।
प्रश्न 5. मौसम केन्द्र पर दैनिक तापमान कैसे मापते हैं ? लिखिए ।
उत्तर— मौसम केन्द्र पर दैनिक तापमान मापने के लिए तापमापी अर्थात् थर्मामीटर नामक एक उपकरण रहता है । इस उपकरण को काँच की नली से बनाया जाता है । इसका आकार अंग्रेजी के U अक्षर जैसा होता है। न्यूनतम ताप नली से लगी काँच की एक ओर घुंडी होती हैं, जिसमें पारा भरा रहता है। अधिकतम ताप वाली नली में अल्कोहल भरा होता है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे पारा फैलता है और अधिकतम तापवाली नली का अल्कोहल ऊपर चढ़ता है। स्केल को देख कर पता करते हैं कि अभी का अधिकतम तापमान क्या है। तब ताप के बाद चुम्बक से पारा को नीचे कर लिया जाता है । फिर पारा ऊपर चढ़ने लगता है न्यूनतम तापमान पर रुक जाता है । दिन विशेष का अधिकतम और न्यूनतम तापमान नोट कर लिया जाता है और रेकॉर्ड बुक में चढ़ा लिया जाता है । यह क्रिया प्रतिदिन दी जाती है।
प्रश्न 6. आपके यहाँ मौसम सम्बंधी आँकड़े कहाँ एकत्र किये जाते हैं ? पता कर के लिखिए ।
उत्तर- हमारे राज्य बिहार में पटना अवस्थित वेधशाला में मौसम सम्बंधी आंकड़े एकत्र किये जाते हैं।
(ख) मिलान कीजिए:
रेनगेज तापमान
विंडवेन वर्षा की मात्रा
थर्मामीटर पवन की दिशा
उत्तर : रेनगेज वर्षा की मात्रा
विंडवेन पवन की दिशा
थर्मामीटर तापमान
(ग) खाली जगहों को भरिए :
1. दैनिक तापमान ……….. में मापते हैं।
2. शरीर का तापमान ………. में मापते हैं।
3. तापमान मापन की मानक इकाई …….. है।
4. वायुदिशा दर्शक में तीर की पूँछ ………. की दिशा में हो जाती है।
5. वर्षा की मात्रा ………. से मापते हैं।
उत्तर—1. सेल्सियस पैमाने, 2. फारैनहाइट पैमाने, 3. सेल्सियस, 4. वायु चलने, 5. रेनगेज ।
क्रियाशीलन :
पवन दिशा दर्शक बनाइए एवं उन तरीकों की सूची बनाकर कक्षा में प्रकाशित कीजिए जिनसे हम हवा की दिशा का अनुमान लगा सकते हैं ।
संकेत : छात्रों को स्वयं करना है।
Read more- Click here
You Tube – Click here