इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान के पाठ 6 समनता के लिये महिला संघर्ष (Media Aur Loktantra Class 7th Solutions) के सभी टॉपिकों के बारे में अध्ययन करेंगे।
6. मीडिया और लोकतंत्र
पाठ के अंदर आए प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. आप पाँच ऐसी खबरों की सूची बनाएँ जो भारत के किसी अन्य राज्यों (बिहार को छोड़कर) की हैं और इसकी जानकारी आपको टी०वी०से प्राप्त हुई है । ( पृष्ठ 53 )
उत्तर :
(i)नैनो कार का कारखाना बंगाल से हटाकर गुजरात चला गया ।
(ii) उड़ीसा का नाम बदलकर ‘ओड़िसा’ कर दिया गया।
(iii) झारखंड में अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में राज्य सरकार का गठन हुआ ।
(iv) संचार मंत्री ए. राजा ने संचार घोटाले में फंसने के आरोप में इस्तीफा दिया ।
(v) उत्तर प्रदेश के एक गाँव में कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गाँधी खाट पर बैठ गईं ।
प्रश्न 2. पृष्ठ 53 पर दिये गये चित्र को देखकर यह बताइए कि मीडिया के तकनीक में क्या बंदलाव आए हैं और इनका क्या प्रभाव पड़ा है ? ( पृष्ठ 53 )
उत्तर- ऊपर के चित्रों को देखने से स्पष्ट होता है कि मीडिया के तकनीक में काफी बदलाव आया है। पहले जहाँ लेटर प्रेस में अक्षर बैठा कर अखबार छापते थे, वहीं अब बिना टाईप बैठाए फोटो कर के अखबार छापा जाता है। आज के प्रेस को ऑफसेट प्रेस कहते हैं। पहले समाचार एकत्र कर प्रेस में डाक द्वारा भेजा जाता था, वहीं अब फैक्स और इन्टरनेट पर समाचार भेजे जाते हैं । पहले समाचार विलम्ब से मिलता था, लेकिन अब आनन-फानन में समाचार मिल जाता है। विश्व के किसी भी कोने का समाचार दूसरे दिन अखबार में छप जाता है ।
प्रश्न 3. आपके क्षेत्र में केबल टी.वी. का प्रयोग कब शुरू हुआ ? इससे क्या फर्क पड़ा ? ( पृष्ठ 53 )
उत्तर – हमारे क्षेत्र में केबल टी.वी. का प्रयोग 1985 ई. में शुरू हुआ। इससे फर्क पड़ा कि विश्व का कोई भी मनचाहा चैनल हम देख सकते हैं ।
प्रश्न 1. पिछले पन्ने (पृष्ठ 54) पर के चित्र में आप किन-किन तरह के विरोध करने के तरीके पहचान सकते हैं? इनका मीडिया के साथ क्या सम्बंध है ? ( पृष्ठ 55 )
उत्तर – पिछले पन्ने (पृष्ठ 54) पर दिये गये चित्र में हम देख रहे हैं कि जुलूस, प्रदर्शन, धरना, अनशन आदि के द्वारा विरोध किया जा रहा है । यह सरकार के विरुद्ध भी हो सकता है या किसी गैर-सरकारी कारखानों के मालिकों के विरुद्ध भी ।
मीडिया के साथ इनका सम्बंध इस प्रकार है कि मीडिया में कार्यरत पत्रकार इन सब बातों को समाचार के रूप में एकत्र करते हैं। फोटोग्राफर चित्र उतारते हैं और समाचार पत्रों में छापते हैं। टी. वी. वाले भी सचित्र समाचार प्रसारित करते हैं । इस प्रकार मीडिया से यह सम्बंध है कि वह इन बातों को जनता के समक्ष रखते हैं ताकि देश में स्वस्थ जनमत बन सके ।
प्रश्न 2. पटना के समीप गाँव में ‘मनरेगा‘ कार्यक्रम के तहत चल रहे काम में मीडिया द्वारा क्या किया गया और इसका क्या प्रभाव पड़ा ? (पृष्ठ 55 )
उत्तर- पटना के समीप गाँव में मनरेगा कर्यक्रम में मजदूरों के बजाय मशीन से मिट्टी की कटाई की जा रहीं थी । मीडिया को जैसे ही पता चला, वह वहाँ जाकर वहाँ की स्थिति का अवलोकन किया और समाचार प्रसारित किया । फलतः प्रशासन के लोग वहाँ पहुँचे और मशीन से चल रहे काम बन्द कराकर मजदूरों से काम करवाने का आदेश दिया। इसके पहले तक जाली रसीद पर जो मजदूरों की मजदूरी देने का नाटक किया गया था, इस पर भी जाँच कमिटि बनाई गई ।
प्रश्न 3. क्या कभी मीडिया द्वारा गलत खबरें भी पहुँचायी जाती हैं ? संक्षेप में चर्चा कीजिए । ( पृष्ठ 55 )
उत्तर- हम जानते हैं कि मीडिया प्रसारण के साधनों के मालिक खास-खास राजनीतिक विचारों के होते हैं। इसी कारण किसी समाचार को ऐसा तोड़-मरोड़ कर प्रसारित करते हैं कि उन्हीं के मत का प्रचार हो । झूठे समाचार झूठे लगे भी नहीं और जनता तक गलत संदेश पहुँच जाय । सच को झूठ के समान और झूठ को सच के समान बनाकर समाचार प्रसारित किया जाता है। पूर्णतः झूठ या गलत खबरें नहीं पहुँचाई जातीं ।
प्रश्न 1. पृष्ठ 56 पर ‘न्यूज ऑफ बिहार‘ की खबर में किस बात को प्रमुखता दी गई है ? ( पृष्ठ 57
उत्तर – पृष्ठ 56 पर दिये ‘न्यूज ऑफ बिहार’ की खबर में मौसम की पहली वर्षा से गर्मी झेल रहे लोगों को मिल रहे आराम की बात की प्रमुखता दी गई है काले-काले बादल, बिजली की चमक, बादलों की गरज, तेज हवा, झमाझम बारिश जैसे समाचार नहीं कविता लिखी जा रही है। इस बारिश से लोगों को हुई परेशानियों की चर्चा तक नहीं है । इस समाचार में आंधी से पेड़ गिरने की बात अवश्य लिखी गई है, जिससे मात्र आवागमन बाधित हो रहा है ।
प्रश्न 2. दोनों रपटों में क्या अंतर है ? चर्चा कीजिए । (पृष्ठ 57 ).
उत्तर—रोनों रपटों में अंतर यह है कि एक में मौसम के सुहावना होने और लोगों को आनन्दित होने की बात है तो दूसरे में नाले के पानी का सड़कों पर बहने और घरों में घुसने की बात कहीं गई है । इसमें नगर निगम की पोल खुलने की बात कही गई है। लाखों-करोड़ों खर्च कर नाला सफाई की बात छाप कर रपटकर्ता कहना चहता है कि निगम के लोग सफाई के नाम पर खर्च की गई राशि के गबन का परोक्षतः आरोप भी लगाया है ।
प्रश्न 1. संचार के वैकल्पिक माध्यमों में हस्तलिखित अखबार सामुदायिक रेडियो, लघु पत्रिका इत्यादि का चलन बढ़ा है। अपने शिक्षक की मदद से चर्चा करें ( पृष्ठ 60 )
उत्तर — ग्रामीण पुस्तकालय में एकत्र होने वाले युवक किताबें तो पढ़ते ही हैं हस्तलिखित अखबार तैयार करने में भी मदद करते हैं । कभी-कभी अखबार पूरा होने में एक-दो दिन का गैप भी हो जाता है । पुस्तकालय टेबुल पर यह अखबार रख दिया जता है और आनेवाले लोग पढ़ते हैं ।
सामुदायिक रेडियो ग्राम पंचायत के मैदान में रख दिया जाता है । गाँव के लोग वहाँ सांध्य समाचार तथा रात्रि समाचार आदि सुनकर लाभान्वित होते हैं । कृषि सम्बंधी कार्यक्रम को वे चाव से सुनते हैं ।
लघु पत्रिका भी हाथ से ही लिखी जाती है। गाँव के युवकों द्वारा लिखी कहानियाँ, कविताएँ, चुटकुले आदि लिखे जाते हैं। पिछले महीनों के मुख्य समाचार, गाँव के जन्म-मृत्यु का विवरण दिया जाता है। यह जन्म-मृत्यु के रिकार्ड का काम करता है 1
प्रश्न 2. कुछ अखबारों को पढ़कर समझाइए कि आपके इलाके के बारे में छपी खबरों में किन बातों पर ध्यान दिया जा रहा है ? (पृष्ठ 60)
उत्तर — मैं प्रतिदिन अखबार पढ़ता हूँ। मैंने ध्यान दिया है कि मेरे गाँव का तो नहीं, जिले भर के गाँवों के विषय में कुछ-न-कुछ छपा ही रहता है । किस गाँव में किस मंत्री ने दौरा किया । किसने क्या कहा । किसको गोली मारी गई। किस बैंक में डाका पड़ा आदि समाचार छपते ही रहते हैं ।
प्रश्न 3. आपके विचार से क्या कुछ बातों पर मीडिया वालों का कम ध्यान रहता हैं ? ( पृष्ठ 60 )
उत्तर— मेरे विचार से मीडिया का ध्यान कृषि कार्यों पर कुछ कम होता है । किसान गाँव के साहुकारों से बचकर बैंकों से किस प्रकार जुड़ सकते हैं, उन्हें अच्छा बीज और अच्छी खाद कहाँ मिल सकती है— इन बातों की चर्चा मीडिया कम करती है ।
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. अगर आपको कैमरा दे दिया जाय तो आप इसका कैसे उपयोग करेंगे ?
उत्तर- अगर मुझे कैमरा मिल जाय तो मैं इसका उपयोग सार्वजनिक कामों के लिये करूँगा | ग्राम सभा के साथ ही ग्राम पंचायत के कार्यक्रमों का फोटो खींचूँगा । गाँव में आये किसी नेता और उनके दिये भाषण का फोटो खींचूँगा। गाँव में जो भी प्रमुख कार्यक्रम होंगे, उन सबका फोटो उतारूंगा । उन चित्रों को मैं मीडिया के हवाले कर दूँगा । जिस फोटो को वे महत्व का समझेंगे, उसे छापेंगे ।
प्रश्न 2. अपने विद्यालय में होनेवाले किसी कार्यक्रम पर एक खबर तैयार कीजिए ।
उत्तर—विद्यालय में विधायक का सम्मान मध्य विद्यालय, शेखपुरा। आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2012 को हमारे विद्यालय में नव निर्वाचित विधायक के सम्मान में एक सभा आयोजित की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विधायक जी के सम्मान में संक्षिप्त भाषण दिया। अंत में विधायक जी का भाषण हुआ । अपने भाषण में उन्होंने छात्रों को समय पर पुस्तक नहीं मिलने पर दुःख प्रकट किया और इस बात को शिक्षा मंत्री तक पहुँचाने की बात कही । मध्याह्न भोजन में घटिया अनाज पर भी उन्होंने ध्यान दिया और उसे भी सुधरवाने का आश्वसान दिया । अंत में प्रधानाध्यापक महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभा विसर्जित हो गई ।
प्रश्न 3. आपके विचार से संचार का कौन-सा माध्यम ज्यादा लोकप्रिय है ? कारण सहित बताएँ ।
उत्तर— मेरे विचार से संचार का सबसे ज्यादा लोकप्रिय माध्यम मोबाइल फोन है। मोबाइल फोन एक ऐसा विद्युतीय उपकरण है जिसके द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर देश को कौन कहे, विश्व के किसी भी कोने से संपर्क साधा जा सकता है। वहाँ का समाचार लेना हो या यहाँ का समाचार देना हो, मिनटों में मंगाया जा सकता है या भेजा जा सकता है। इससे सस्ता और सरल माध्यम कोई नहीं है। मोबाइलधारक के घर में बिजली रहे या न रहे, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है ।
प्रश्न 4. किसी बड़ी घटना की जानकारी आपको किन-किन माध्यमों से हो सकी ? चर्चा करें ?
उत्तर—किसी बड़ी घटना की जानकारी हमें टेलीविजन के माध्यम से हुई। वहीं समाचार दूसरे दिन अखबार में विस्तार से छप गया है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि किसी भी बड़ी घटना की जानकारी हमको दो माध्यमों – टेलीविजन तथा अखबार से हो सकी। इसमें एक माध्यम रेडियो को भी बढ़ा सकते हैं ।
प्रश्न 5. सूचना के आधुनिक संचार माध्यमों से क्या फर्क पड़ा है ?
उत्तर – सूचना के आधुनिक संचार माध्यमों से यह फर्क पड़ा है कि व्यापार में अपार वृद्धि हुई है। इंटरनेट के माध्यम से आर्डर के साथ-साथ बिल का भुगतान भी भेजा जा सकता है। इस प्रकार घर बैठे हम विश्व भर के किसी भी देश से व्यापार कर सकते हैं। सरकारी कार्यों के साथ-साथ बैंकिंग के कार्य भी अब आसान हो गए हैं। पुलिस को यह सुविधा प्राप्त हो गई है कि वह असामाजिक तत्वों पर नजर रख सके, जबकि ये सब सुविधाएँ पहले प्राप्त नहीं थीं ।
प्रश्न 6. किन्हीं दो प्रमुख समाचार पत्रों के प्रथम पृष्ठ पर दिये गये शीर्षकों की खबर का विवरण तैयार करें और देखें कि उनकी खबरों में क्या समानता है और क्या भिन्नता है ?
उत्तर – अभी मेरे सामने ‘हिन्दुस्तान’ तथा ‘दैनिक जागरण’ दोनों समाचार पत्रों के 12 दिसम्बर, 2010 के नगर संस्करण मौजूद हैं। हिन्दुस्तान ने बिहार से सम्बंधित ‘सुस्त पुलिसवालों’ से सम्बंधित मुख्य समाचार बनाया है, वहीं दैनिक जागरण ने ‘खाद्य सुरक्षा’ को मुख्य समाचार बनाया है । यदि राष्ट्रीय समाचार की ओर ध्यान दें तो दोनों अखबारों ने दिग्विजय नारायण सिंह के उस खुलासे को प्रमुखता दी है जिसमें उन्होंने कहां था कि महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख शहीद हेमंत करकरे के हिन्दू आतंकवादियों से खतरा था। उनके इस वक्तव्य को लेकर काफी छीछालेदर हुई है । करकरे की पत्नी श्रीमती कविता ने दिग्गी राजा के वक्तव्य का विरोध करते हुए कहा है कि ‘उनका ऐसा कहना मेरे पति के शहादत का मजाक है और इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है। मेरे पति को पाकिस्तानी आतंकवादियों नेमारा था ।
कुछ अन्य प्रमुख प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. प्रजातंत्र में संचार माध्यम किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ?
उत्तर—जैसा कि हम जानते हैं कि प्रजातंत्र में प्रजा ही अप्रत्यक्ष रूप से सरकार का गठन करती है या गठन करने में सहायक होती है । अतः उसे इस बात जानकारी मिलती रहनी चाहिए कि सरकार क्या कर रही है या क्या करना चाहती है । फिर सरकार को भी यह जानना चाहिए कि प्रजा अर्थात् जनता क्या चाहती है। इस प्रकार सरकार की बात जनता तक तथा जनता की बात सरकार तक संचार माध्यम ही पहुँचाते हैं या पहुँचा सकते हैं। इस प्रकार प्रजातंत्र में संचार माध्यम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रश्न 2. संचार माध्यम और बड़े व्यापारिक घराने में परस्पर कैसे सम्बंध है ?
उत्तर—संचार माध्यम तथा बड़े व्यापारिक घरानों का परस्पर घना सम्बंध है । अधिकांश संचार माध्यम, चाहे वे टेलीविजन के चैनल हों या समाचारपत्र पत्रिका, सभी किसी-न-किसी व्यापारिक घराने से किसी-न-किसी प्रकार जुड़े हुए हैं, बल्कि ये व्यापारिक घराने ही उन संचार माध्यमों के मालिक हैं। जिन उत्पादों का विज्ञान इन संचार माध्यमों में होता है, उनके उत्पादक भी ये व्यापारिक घराने ही हैं । अतः विज्ञापन पर किया गया व्यय हो या उस उत्पाद की बिक्री, दोनों का पैसा उन व्यापारियों को ही मिलता है । इस प्रकार व्यापारी आज दोनों ओर से धन बना रहे हैं। इसीलिए कहा गया है कि संचार माध्यम तथा व्यापारियों में परस्पर घना सम्बंध है ।
प्रश्न 3. संचार माध्यम किस प्रकार एजेंडा बनाते हैं? इनका प्रजातंत्र में क्या प्रभाव पड़ता है ? अपने विचारों के पक्ष में दो उदाहरण दीजिए ।
उत्तर – संचार माध्यम जो एजेंडा बनाते हैं, और अपने माध्यमों में स्थान देते हैं, उनसे जनता कभी तो प्रभावित होकर लाभ उठाती है और कभी-कभी कुप्रभावित होकर हानि भी उठाती है ।
दो उदाहरण :
(i) कभी – कभी संचार माध्यम ऐसे मुद्दे उठा देते हैं, जिसका कोई आधार ही नहीं होता। ऐसा वे अपने विचारों का प्रचार कर सरकार को प्रभावित कर देते हैं । जनता इनसे अच्छी सोच भी बना सकती है या गलत सोच भी बना सकती है।
(ii) एक बार कोकाकोला या ऐसे ही अनेक ठंडे पेयों के विरुद्ध इतनी बातें: संचार माध्यमों ने जनता के सामने परोसा की उसकी बिक्री ही बन्द हो गई। लेकिन कम्पनी के प्रयासों द्वारा फिर उसकी बिक्री पहले की स्थिति में आ गई है। संचार माध्यमों को गलत बातों को अधिक तूल नहीं देना चाहिए।
Read more- Click here
You Tube – Click here