इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 जीव विज्ञान के पाठ सोलह पर्यावरणीय मुद्दे (Paryawaraniya Mudde) के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को पढ़ेंगे।
16. पर्यावरणीय मुद्दे
प्रश्न 1. प्रकाश रासायनिक धूमकोहरा इनमें से किससे बनता है ?
(A) सल्फर डाइ ऑक्साइड, पैन एवं धुँआ
(B) ओजोन, पैन एवं नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड
(C) ओजोन, सल्फर डाइ ऑक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन
(D) सल्फर डाई ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन
Ans. (B)
प्रश्न 2. वायुमंडल के निचले भाग से शिखर तक वायु स्तम्भ ( कॉलम) में ओजोन की मोटाई किस इकाई में मापी जाती है ?
(A) डाबसन इकाई
(B) अरब इकाई
(C) पास्कल इकाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
प्रश्न 3. इनमें से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस है ?
(A) मीथेन
(B) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(C) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
(D) इनमें से सभी
Ans. (D)
प्रश्न 4. क्योटो प्रोटोकॉल सम्बन्धित है :
(A) ओजोन क्षय
(B) हरित गृह प्रभाव
(C) जल प्रदूषण
(D) वन्य जीवन का संरक्षण
Ans. (B)
प्रश्न 5. निम्न में से कौन-सा रासायनिक पदार्थ ओजोन के परत पर असर डालता है ?
(A) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(B) क्लोरीन
(C) हेक्साफ्लोरोकार्बन
(D) मोलक्यूलर कार्बन
Ans. (A)
6. ओजोन के विघटन में कौन-सा तत्व उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता हैं ?
(A) क्लोरीन
(B) फ्लोरीन
(C) ऑक्सीजन
(D) पोटैशियम
Ans. (A)
Paryawaraniya Mudde objective
प्रश्न 7. ओजोन परत किस स्तर पर पाया जाता है ?
(A) स्ट्रैटोस्फियर
(B) लीथोस्फियर
(C) ट्रोपोस्फियर
(D) हेमीस्फियर
Ans. (A)
प्रश्न 8. अम्लीय वर्षा किस प्रकार के प्रदूषण के अंतर्गत आता है ?
(A) जल प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) मृदा प्रदूषण
(D) ध्वनि प्रदूषण
Ans. (B)
प्रश्न 9. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष प्रभाव में आया ?
(A) 1986
(B) 1992
(C) 1989.
(D) 1993
Ans. (A)
प्रश्न 10. 1984 की भोपाल गैस त्रासदी हुई क्योंकि मिथाइल आइसोसायनेट संबंधित है :
(A) DDT
(B) अमोनिया
(C) CO2
(D) जल
Ans. (D)
प्रश्न 11. फ्लोराइड प्रदूषण मुख्यतः प्रभावित करता है :
(A) दाँतों को
(B) वृक्क को
(C) मस्तिष्क को
(D) हृदय को
Ans. (A)
प्रश्न 12. जलाशयों में पोषकों की अधिकता उत्पन्न करती है :
(A) स्तरीकरण
(B) सुपोषण
(C) अनुक्रमण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
प्रश्न 13. बढ़ी हुई त्वचा कैंसर एवं उच्च उत्परिवर्तन दर का कारण है :
(A) अम्ल वर्षा
(B) CO2 प्रदूषण
(C) ओजोन क्षरण
(D) CO प्रदूषण
Ans. (C)
प्रश्न 14. प्राकृतिक वायु प्रदूषण है
(A) परागकण
(B) ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसें
(C) एरोसोल
(D) फ्लोराइड्स
Ans. (B)
प्रश्न 15. निम्नलिखित में कौन-सी एक गैस ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(A) मीथेन
(B) CO2
(C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(D) हाइड्रोजन
Ans. (D)
Paryawaraniya Mudde objective
प्रश्न 16. मिनीमाता रोग होता है :
(A) क्रोमियम द्वारा
(B) कैडमियम के द्वारा
(C) मिथाइल मर्करी द्वारा
(D) रेडियोएक्टिव तत्व के द्वारा
Ans. (C)
प्रश्न 17. म्यूटाजैनिक प्रदूषक :
(A) ऑर्गेनोफॉस्फेट्स
(B) रेजिन्स
(C) हाइड्रोकार्बन्स
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड्स
Ans. (C)
प्रश्न 18. प्रदूषण जो अम्ल वर्षा करता है :
(A) SO2
(B) CO2
(C) CO
(D) हाइड्रोकार्बन
Aris. (A)
प्रश्न 19. वर्षा, अम्ल वर्षा कहलाती है जब इसका pH कम होता है:
(A) 7 से
(B) 6 से
(C) 6.5 से
(D) 5.6 से
Ans. (D)
प्रश्न 20. जल प्रदूषण का सामान्य सूचक जीव है:
(A) लेम्नापैन्सीकोस्टेटा
(B) आइकॉर्निया क्रैसिप्स
(C) ईश्चेरिचिया कोलाई
(D) एन्टामीबा हिस्टोलिटिका
Ans. (C)
प्रश्न 21. SO2 का प्रदूषण नष्ट करता है :
(A) लाइकेन
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) मछली
Ans. (A)
प्रश्न 22. वाहित मल-जल के शुद्धिकरण में क्रियाशील होते हैं :
(A) जंतुप्लवक
(B) मछलियाँ
(C) जीवाणु
(D) इनमें सभी
Ans. (C)
प्रश्न 23. मीनीमाटा रोग उत्पन्न होता है :
(A) पीने के जल में आर्सेनिक संचित होने से
(B) पीने के जल में फ्लोराइड एकत्रित होने से (C) पारे से प्रदूषित मछलियों के सेवन से
(D) जल में तेल के फैल जाने से
Ans. (C)
प्रश्न 24. अम्लवर्षा में SO, सल्फ्यूरिक अम्ल का भाग होता है।
(A) 10%
(B) 50%
(C) 70%
(D) 30%
Ans. (C)
प्रश्न 25. आगरा स्थित विश्वप्रसिद्ध ताजमहल को मुख्यतः किस गैस से खतरा है ?
(A) NO2
(B) CO2
(C) SO2
(D) CFC
Ans. (C)
प्रश्न 26. भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई ?
(A) PAN
(B) स्मॉग
(C) मिथाइल आइसोसाइनेट
(D) SO2
Ans. (C)
प्रश्न 27. साधारणतः कितने तीव्रता की ध्वनि मानव सहन करता है ?
(A) 20-30 डेसीबेल
(B) 80-90 डेसीबेल
(C) 120-130 डेसीबेल
(D) 140-150 डेसीबेल
Ans. (A)
प्रश्न 28. क्लोरोफ्लोरोकार्बन उत्तरदायी है:
(A) अम्लवर्षा के लिए
(B) ओजोन परत अवक्षय के लिए.
(C) वैश्विक तापन के लिए
(D) तापीय वर्द्धन के लिए
Ans. (B)
प्रश्न 29. चिपको आन्दोलन निम्न की सुरक्षा के लिए स्थापित किया गया.
(A) घास स्थल
(B) पहाड़
(C) जंगल
(D) नदी
Ans. (C)
प्रश्न 30. निम्न में से कब चिपको आन्दोलन हुआ
(A) 1974
(B) 1980
(C) 1984
(D) 2004
Ans. (A)
प्रश्न 31. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है :
(A) 6 दिसम्बर को
(B) 5 जून को
(C) 6 जनवरी को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
प्रश्न 32. SO2 प्रदूषण का सूचक है :
(A) शैवाल
(B) लाइकेन
(C) कवक
(D) इनमें से सभी
Ans. (B)
प्रश्न 33. बायोगैस में होते हैं
(A) CO2
(B) H₂S
(C) CH4
(D) इनमें सभी
Ans. (D)
प्रश्न 34. चिपको आन्दोलन सम्बन्धित है
(A) वृक्ष लगाने से
(B) मनुष्यों द्वारा वृक्षों को काटकर गिराये जाने से बचाने से
(C) तम्बाकू छोड़ने से
(D) इनमें से सभी
Ans. (B)
Paryawaraniya Mudde objective
प्रश्न 35. लाइकेन सूचक है :
(A) CO2 प्रदूषण का
(B) CO प्रदूषण का
(C) SO, प्रदूषण का
(D) जल प्रदूषण का
Ans. (C)
प्रश्न 36. WHO के द्वारा ध्वनि प्रदूषण का कौन-सा मानक सही है ?
(A) 20-30 डेसीबल
(B) 45 डेसीबल
(C) 75 डेसीबल
(D) 90 डेसीबल
Ans. (A)
प्रश्न 36. WHO के द्वारा ध्वनि प्रदूषण का कौन-सा मानक सही है ?
(A) 20-30 डेसीबल
(B) 45 डेसीबल
(C) 75 डेसीबल
(D) 90 डेसीबल
Ans. (A)
प्रश्न 37. ‘ग्रीन मफलर’ किस प्रकार के प्रदूषण के निदान हेतु प्रयुक्त होता है ?
(A) मृदा
(B) जल
(C) वायु
(D) ध्वनि
Ans. (D)
Paryawaraniya Mudde objective
38. इनमें से किस अन्तर्राष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर ओजोन अवक्षयकारी पदार्थों के उत्सर्जन पर नियंत्रण के लिए किया गया ?
(A) माँट्रियल
(B) रामसर.
(C) बहाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
प्रश्न 39. प्रकाश रासायनिक धुंध में निम्नांकित में से क्या नहीं पाया जाता है ?
(A) पी ए एन
(B) सल्फर ट्राईऑक्साइड
(C) सल्फर डाईऑक्साइड
(D) कार्बन डाईऑक्साइड
Ans. (A)
प्रश्न 40. अम्लीय वर्षा में pH कितना होता है ?
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 4
Ans. (C)
प्रश्न 41. निम्नांकित में से जैव आवर्धीकरण का कारण किसे माना जाता है ?
(A) पारा
(B) डीडीटी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
Ans. (B)
Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here