इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान भूगोल के पाठ 6. पृथ्वी और ग्लोब (Prithvi aur Globe Class 6th Solutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्ययन करेंगे।
6. पृथ्वी और ग्लोब
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. सही विकल्प पर सहीं का निशान लगाइए :
(i) एक देशांतर से दूसरे देशांतर की दूरी तय करने में समय लगता है
(क) चार मिनट (ख) पाँच मिनट
(ग) चालीस मिनट (घ) चार सेकेण्ड
(ii) सबसे अधिक गर्मी पड़ती
(क) शीत कटिबंध में (ख) शीतोष्ण कटिबंध में
(ग) उष्ण कटिबंध में (घ) उत्तर ध्रुव पर
(ii) कर्क रेखा है
(क) 90° अक्षांश पर (ख) 23 ° उत्तरी अक्षांश
(ग) 23 ° दक्षिणी अक्षांश (घ) ध्रुव पर
(iv) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा से पूरब जाने पर
(क) दिन-रात में परिवर्तन होता है
(ख) एक तिथि घटा दी जाती है
(ग) एक तिथि बढ़ा दी जाती
(घ) तिथि में कोई परिवर्तन नहीं करतें
उत्तर : (i) (क), (ii) (ग), (iii) (ख), (iv) (ख) ।
प्रश्न 2. कम शब्दों में उत्तर दें :
प्रश्न क. पृथ्वी के दिये गये नमूने का क्या नाम है ?
उत्तर — पृथ्वी के दिये गये नमूने का नाम ‘ग्लोब’ है ।
प्रश्न ख. यह नमूना किस आकृति का होगा ? जैसे त्रिकोण, गोल, त्रिभुजाकार आदि ।
उत्तर — यह नमूना ‘गोल’ आकृति का होता है ।
प्रश्न गः इस नमूने की आकृति वाले किन्हीं अन्य दो वस्तुओं के नाम लिखिये ।
उत्तर- (i) संतरा, (ii) सेब (गेंद भी लिखा जा सकता है ।)
प्रश्न घ. पृथ्वी के नमूने पर कौन- सी रेखाएँ बनी हैं? उनके नाम लिखिये ।
उत्तर- (i) अक्षांश रेखाएँ तथा (ii) देशांतर रेखाएँ ।
प्रश्न ङ. इस नमूने के अलावा, आप और किन माध्यमों से पृथ्वी पर स्थित किसी स्थान का पता लगा सकते हैं?
उत्तर—अक्षांश तथा देशांतर रेखाओं के ग्रिड से । इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा से भी ।
प्रश्न 3. ग्लोब पर कुछ पड़ी रेखाएँ बनी हुए हैं। इन्हें गौर से देखकर निम्न प्रश्नों के उत्तर तालिका में लिखिये ।
क. पड़ी / खड़ी रेखाएँ किन दिशाओं के वीच खींची गयी हैं?
ख. पड़ी / खड़ी रेखाओं का आकार कैसा है ?
ग. किन्हीं दो पड़ी अथवा खड़ी रेखाओं के बीच किस प्रकार की दूरी है ? (समान / असमान)
घ. पड़ी / खड़ी रेखाओं को क्या कहते हैं ?
ङ. पड़ी और खड़ी रेखाओं में से कौन-सी आपस में मिलती हैं?
च. किन्हीं दो प्रमुख पड़ी एवं खड़ी रेखाओं के नाम लिखिये ।
उत्तर तालिका
प्रश्न 5. बताइये :
(i) अक्षांश वृत्त किसे कहते हैं?
उत्तर – पृथ्वी पर पूरब से पश्चिम खींची गई रेखा को अक्षांश वृत्त कहते हैं ।
(ii) दो प्रमुख अक्षांशों के नाम बताइये ?
उत्तर— (i) मकर रेखा तथा (ii) कर्क रेखा ।
(iii) पृथ्वी पर कितने कटिबंध हैं ? इन कटिबंधों की विशेषताएँ बतलाइये ।
उत्तर — (i) उष्ण कटिबंध, (ii) उत्तरी शीतोष्ण कटिबंध, (iii) दक्षिणी शीतोष्ण कटिबंध, (iv) उत्तरी शीत कटिबंध, (v) दक्षिणी शीत कटिबंध । पृथ्वी पर ये पाँच कटिबंध हैं । उष्ण कटिबंध के आसपास अधिक गर्मी पड़ती है । शीतोष्ण कटिबंध में जाड़ा भी पड़ता है और गर्मी भी पड़ती है । शीत कटिबंध में बहुत ठंड पड़ता है । यहाँ तक कि वहाँ बर्फ जमी रहती है ।
(iv) देशांतर रेखा किसे कहते हैं ?
उत्तर – उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव को मिलाने वाली रेखा को देशांतर रेखा कहते हैं ।
(v) प्रधान मध्याह्न रेखा क्यों महत्त्वपूर्ण है ?
उत्तर- प्रधान मध्याह्न रेखा इसलिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह पृथ्वी पर पूरब से पश्चिम ठीक बीचो-बीच अवस्थित है ।
(vi) अक्षांश रेखाओं तथा देशांतर रेखाओं की कुल संख्या कितनी हैं ?
उत्तर— अक्षांश रेखाओं की संख्या 5 है तथा देशांतर रेखाओं की संख्या 360 है ।
कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. पृथ्वी का सही आकार क्या है ?
उत्तर— पृथ्वी का आकार गोल होते हुए उत्तरी- दक्षिणी दोनों ध्रुवों पर कुछ चिपटा है तथा बीच का भाग कुछ उभरा हुआ है। किसी भी गोल वस्तु से पृथ्वी की तुलना नहीं हो सकती । कारण कि पृथ्वी का आकार केवल पृथ्वी की तरह ही है।
प्रश्न 2. ग्लोब क्या है ?
उत्तर—ग्लोब पृथ्वी का एक कृत्रिम प्रतिरूप है। यह छोटा भी होता है और बड़ा भी। इसका फ्रेम, जिस पर यह टिका रहता है और दोनों ध्रुवों पर का कील ठीक उसी आकार में बने रहते हैं, जैसा कि वास्तविक पृथ्वी का है। ध्रुवों पर के कीलों को अक्ष कहते हैं।
प्रश्न 3. कर्क रेखा का अक्षांशीय मान क्या है ?
उत्तर— कर्क रेखा का अक्षांशीय मान है 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश है।
प्रश्न 4. पृथ्वी के तीन मुख्य ताप कटिबंध कौन-से हैं ?
उत्तर- पृथ्वी के तीन मुख्य ताप कटिबंध निम्नलिखित हैं :
(i) उष्ण कटिबंध, (ii) शीत कटिबंध तथा (iii) शीतोष्ण कटिबंध।
प्रश्न 5. अक्षांश एवं देशांतर रेखाओं में क्या अंतर है ?
उत्तर – पृथ्वी पर विषुवत रेखा के समांतर उत्तर और दक्षिण की ओर जो वृत्तीय रेखाएँ खींची जाती हैं वे अक्षांश रेखाएँ कहलाती हैं। विषुवत रेखा सबसे बड़ा वृत्त बनाती है। जैसे-जैसे उत्तर या दक्षिण की ओर बढ़ा जाता है वृत्त छोटे होते जाते हैं। यहाँ तक कि ध्रुवों के पास ये एक बिन्दु मात्र रह जाते हैं। दूसरी ओर दोनों ध्रुवों को मिलानेवाली रेखाएँ देशांतर रेखाएँ कहलाती हैं। देशांतर रेखाओं से किसी देश अथवा स्थान की स्थिति का पता चलता है।
प्रश्न 6. ऊष्मा की सबसे अधिक मात्रा उष्ण कटिबंध क्यों प्राप्त करते हैं?
उत्तर—कर्क रेखा और मकर रेखा के मध्य पड़ने वाले सभी अक्षांशों पर वर्ष में एक बार सूर्य दोपहर में सिर के ठीक ऊपर आ जाता है। इसी कारण उष्ण कटिबंधों पर सबसे अधिक ऊष्मा प्राप्त होती है। इसी कारण इन्हें उष्ण कटिबंध कहते हैं। यह स्थिति किसी अन्य अक्षांश पर नहीं बन पाती ।
प्रश्न 7. जब भारत में शाम के 5 : 30 बजते हैं, तब लंदन में दोपहर के 12 क्यों बजते हैं ?
उत्तर—भारत ग्रीनविच के 82°30′ पूर्व में अवस्थित है और लंदन ग्रीनविच के पास ही 0° पर अवस्थित है । फलतः भारत का समय 5 1⁄2 घंटा आगे चलता है । इसी कारण भारत में शाम का 5 : 30 बजेगा तब लंदन में दोपहर का 12 बजेगा |
प्रश्न 8. पता कीजिए कि भारत किस कटिबंध में है ?
उत्तर—भारत उष्ण कटिबंध में है ।
प्रश्न 9. अगर आपको शीत कटिबंध में स्थित किसी देश में जाना है तो आप अपने साथ कौन-कौन सी सामग्री ले जाएँगे ?
उत्तर- यदि हमें शीत कटिबंधीय किसी देश में जाना हो तो हम अपने साथ गर्म कपड़े तथा कम्बल इत्यादि ले जाएँगे ।
Read more- Click here
You Tube – Click here
Yes