इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान भूगोल के पाठ 2. पृथ्वी एवं उसकी गतियाँ (Prithvi Evam Uski Gatiya Class 6th Solutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्ययन करेंगे।
2. पृथ्वी एवं उसकी गतियाँ
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. उचित विकल्प पर सही का निशान लगाइए :
(1) समदिवा रात्रि होते हैं
(क) 22 जून – 21 सितम्बर (ख) 25 दिसम्बर
(ग) 21 मार्च – 23 सितम्बर (घ) ध्रुवों पर
(2) सबसे बड़ा दिन होता है :
(क) 21 जून (ख) 22 जून
(ग) 25 दिसम्बर (घ) 22 दिसम्बर
(3) पृथ्वी अपने अक्षर पर झुकी है
(क) 32 (ख) 33
(ग) 23° (घ) 23
(4) शीतोष्ण कटिबंध में :
(क) बहुत गरमी पड़ती है
(ख) कम गरमी पड़ती है
(ग) बहुत बरसात होती है
(घ) अधिक ठंड एवं कम गरमी पड़ती है
(5) जहाँ सालों भर गरमी पड़ती है वह क्षेत्र कहलाता है
(क) शीतोष्ण कटिबंध (ख) उष्ण कटिबंध
(ग) ध्रुव (घ) विषुवत रेखा पर
(6) पृथ्वी आकार में चंद्रमा से :
(क) छोटी है (ख) बड़ी है
(ग) समान है (घ) बहुत छोटी है
(7) चाँद पर पहुँचने वाले पहले व्यक्ति थे
(क) राकेश शर्मा (ख) यूरी गागरिन
(ग) तेन सिंह (घ) नील आर्मस्ट्रांग
उत्तर : (1)→ (ग), (2) → (क), (3)→ (घ), (4)→ (घ), (5) → (ख), (6) → (ख), (7) → (घ)।
प्रश्न 2. खाली जगहों को भरिए
(1) उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा ………….कहलाती है।
(2). पृथ्वी की …………. गति के कारण दिन-रात होते हैं ।
(3) विषुवतीय प्रदेश में सूर्य की किरणें सालों भर …………… पड़ती है
(4) पृथ्वी ………. से ……….. की ओर घूमती है ।
उत्तर—(1) देशान्तर रेखा, (2) घूर्णन, (3) सीधी, (4) पश्चिम, पूरब । प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें :
(1) ध्रुवों पर छह महीने लगतार दिन और रात क्यों होते हैं ?
उत्तर—दोनों ध्रुवों पर लगातार 6 महीने का दिन और 6 महीने की रात होने का. मुख्य कारण है ध्रुवों का सूर्य की तरफ झुका होना। जब सूर्य उत्तरी गोलार्ध में जाता है तो ध्रुव के झुका रहने के कारण वह वहाँ से 6 महीने तक ओझल नहीं होता और वहाँ 6 महीने तक लगातार दिन बना रहता है, जबकि उस समय दक्षिणी ध्रुव पर रात होती है । यही स्थिति दक्षिणी गोलार्ध की होती है जब सूर्य दक्षिणी गोलार्ध में चला जाता है
(2) दैनिक गति और वार्षिक गति में क्या अंतर है?
उत्तर – दैनिक गति को घूर्णन गति कहते हैं, जबकि वार्षिक गति को परिभ्रमण गति कहते हैं । दैनिक गति से दिन और रात होते हैं जबकि परिभ्रमण गति से मौसम बदलते हैं ।
(3) ‘अक्ष‘ किसे कहते हैं?
उत्तर – पृथ्वी जिस काल्पित धुरी पर चक्कर लगाती है उस धुरी को ‘अक्ष’ कहते हैं ।
(4) पृथ्वी किस दिशा में घूमती है ?
उत्तर – पृथ्वी पश्चिम से पूरब दिशा में घूमती है ।
(5) पृथ्वी के किस भाग में सबसे कम गर्मी पड़ती है और क्यों ?
उत्तर- पृथ्वी के शीत कटिबधीय भाग में सबसे कम गर्मी पड़ती है। वह इसलिए कि वहाँ सदैव सूर्य की तिरछी किरणें पड़ती हैं। दूसरी बात यह भी है कि शीत कटिबंध ध्रुवों के बिल्कुल निकट हैं । अतः वहाँ गर्मी का कम पड़ना स्वाभाविक ही है ।
(6) पृथ्वी पर कितने कटिबंध हैं? कटिबंधों में सूर्य के प्रकाश की क्या स्थिति होती है ?
उत्तर—पृथ्वी पर पाँच कटिबंध हैं : (i) उष्ण कटिबंध, (ii) उत्तरी समशीतोष्ण कटिबंध, (iii) उत्तरी शीत कटिबंध, (iv) दक्षिणी सम शीतोष्ण कटिबंध तथा दक्षिणी शीत कटिबंध । उष्ण कटिबंध विषुवत रेखा के अगल-बगल अवस्थित हैं । यहाँ सालों भर सूर्य की सीधी किरणें पड़ती हैं। इससे यहाँ सालों भर गर्मी पड़ती है। उत्तरी शीतोष्ण कटिबंध में सूर्य की किरणें तिरछी पड़ती हैं। अतः इस क्षेत्र में न अधिक गर्मी पड़ती है और न अधिक जाड़ा पड़ता है। लेकिन उत्तरी ध्रुवीय कटिबंधीय क्षेत्र में भीषण जाड़ा पड़ता है, जिस कारण यहाँ सालों भर बर्फ जमी रहती है। यही हाल दक्षिणी शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र तथा दक्षिणी शीत कटिबंधीय क्षेत्रों की है।
प्रश्न 4 पता कीजिए :
(i) विषुवत रेखा किन-किन देशों से होकर गुजरती है ?
उत्तर—गिनी, कांगो, जायरे, युगांडा, केन्या, नैरोबी, बोर्नियो, न्यूगिनी, सुमात्रा ।
(ii) शीत कटिबंध में स्थित कुछ देशों के नाम दें ।
उत्तर—ग्रीनलैंड, विक्टोरिया, अलास्का, आइसलैंड, साइबेरिया आदि ।
(iii) शीतोष्ण कटिबंध में स्थित कुछ देशों के नाम बतावें ।
उत्तर—यूनाइटेड किंगडम, पोलैंड, रूस, जर्मनी, आयरलैंड आदि ।
प्रश्न 5. दिए गए चित्र में सही स्थान पर कटिबंधों के नाम लिखिए ।
उत्तर : image
प्रश्न 6. क्रियाशीलन चार्ट पेपर पर पृथ्वी का चित्र बनाकर उससे विभिन्न ताप कटिबंध को अलग-अलग रंगों से दिखाकर कक्षा में प्रदर्शित कीजिए ।
संकेत : यह छात्रों को स्वयं करना है।
कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. ‘अक्ष‘ क्या है ?
उत्तर- जिस काल्पनिक कील पर पृथ्वी चक्कर लगाती है, उस कील को अक्ष कहते हैं।
प्रश्न 2. विषवुत वृत्त को समझाइए ।
उत्तर- पृथ्वी के ठीक बीचो-बीच पूरब से पश्चिम जो काल्पनिक वृत्तीय- रेखा खींची गई है, उसी को विषुवत वृत्त कहते हैं । इसी रेखा के उत्तर उत्तरी गालोर्द्ध तथा दक्षिण में दक्षिणी गोलार्द्ध माना गया हैं ।
प्रश्न 3. शीतोष्ण कटिबंध तथा शीत कटिबंध में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर – शीतोष्ण कटिबंध दोनों गोलार्द्ध में कर्क रेखा और उत्तरी ध्रुव रेखा तथा मकर रेखा और दक्षिणी ध्रुव वृत्त के बीच पाए जाते हैं । यहाँ का तापमान मध्यम रहता है। जिस कारण इसे शीतोष्ण (शीत + उष्ण कटिबंध कहते हैं। शीत कटिबंध दोनों ध्रुव वृत्तों के पास पाये जाते हैं । यहाँ अधिक ठंडक पड़ती है, जिस कारण इसे शीत कटिबंध कहते हैं
Read more- Click here
You Tube – Click here