इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान भूगोल के पाठ 1. पृथ्वी के अन्दर ताक-झांक (Prithvi ke Andar Tak Jhak Class 7th Solutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्ययन करेंगे।
1.पृथ्वी के अन्दर ताक-झांक
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
प्रश्न 1. पृथ्वी की तीनों परतों के नाम लिखिए ।
उत्तर— पृथ्वी की तीनों परतों के नाम निम्नलिखित हैं
(i) भूपर्पटी (Sial), (ii) मेंटल (Sima ) तथा (iii) क्रोड (Nife).
प्रश्न 2. पृथ्वी की कौन-सी परत पिघली अवस्था में रहती है ? और क्यों ?
उत्तर – पृथ्वी की सबसे निचली परत पिघली अवस्था में रहती है। इसकी पिघली अवस्था में रहने का कारण है कि यहाँ अत्यधिक ताप रहता है । अत्यधिक ताप के कारण इस भाग में पाई जाने वाली वस्तुएँ (निकेल तथा लोहा) पिघल जाती हैं और तरल अवस्था में बहती रहती हैं ।
प्रश्न 3. पृथ्वी की सबसे निचली परत में कौन-से तत्व अधिकता में पाये जाते हैं?
उत्तर— पृथ्वी की सबसे निचली परत में निम्नलिखित तत्व अधिकता में पायें जाते हैं :
(i) निकेल (Ni) तथा (ii) लोहा (Fe), लेकिन ये तत्व वहाँ ठोस अवस्था में नहीं, बल्कि तरल अवस्था में बहते रहते हैं । यह अवस्था पृथ्वी के अन्दर का ताप तथा भारी दाब के कारण हैं ।
प्रश्न 4. पाठ के आधार पर बताइए कि पृथ्वी को रत्नगर्भा क्यों कहा जाता है ?
उत्तर — पृथ्वी को रत्नगर्भा इसलिए कहा जाता है कि इसके अन्दर सोना से लेकर कोयला तथा हीरा तक बहुमूल्य खनिज पाये जाते हैं । पृथ्वी के गर्भ में खनिज तेल (किरासन, पेट्रोल, रसोई गैस), चाँदी, ताँबा, जस्ता लोहा आदि जितने बहुमूल्य खनिज हैं सब पृथ्वी के अन्दर से ही निकलते हैं । यहाँ तक कि हमारे पीने का पानी भी पृथ्वी में से या पर से ही मिलता है। इसी कारण पृथ्वी को रत्नगर्भा कहा जाता है
प्रश्न 5. पृथ्वी की गहराई में जाने पर गर्मी क्यों महसूस होती है ?
उत्तर— पृथ्वी की गहराई में जाने पर गर्मी इसलिये महसूस होती है क्योंकि वहाँ अत्यधिक दाब रहता है । जैसे-जैसे पृथ्वी की गहराई में जाते हैं, वैसे-वैसे दाब बढ़ता जाता है । इसी दाब के कारण ताप बढ़ता जाता है और हमें गर्मी महसूस होती है ।
II. मिलान कीजिए :
भू-पर्पटी पदार्थ की गाढ़ी अवस्था
सीमा सिलिका और एल्यूमिनियम
सियाल खनिज पदार्थ
निफे सिलिका और मैग्नेशियम
उत्तर : भू-पर्पटी सिलिका और एल्यूमिनियम
सीमा सिलिका और मैग्नेशियम
सियाल खनिज पदार्थ
निफे पदार्थों की गाढ़ी अवस्था
III. क्रियाकलाप :
प्रश्न 1. अधिक-से-अधिक खनिज पदार्थों को इकट्ठा कीजिए तथा उनका नामकरण कर कक्षा में प्रदर्शित कीजिए ।
उत्तर- संकेत : यह परियोजना कार्य है। छात्र स्वयं करें ।
प्रश्न 2. कोलार कहाँ है ? भारत के नक्शे में ढूँढिये ।
उत्तर –
1. सही विकल्प पर सही ( /) का निशान लगाइए :
प्रश्न 1. निफे होता है.
(क) सिलिका (ख) मैग्नेशियम (ग) लोहा (घ) सोना
प्रश्न 2. भू-पर्पटी में ऊपरी हिस्सा कहलाता है :
(क) सियाल (ख) सीमा (ग) परत (घ) मेंटल
प्रश्न 3. क्रोड है:
(क) पृथ्वी की उपरी परत (ख) पृथ्वी की निचली परत
(ग) खनिज तेल (घ) ठोस पदार्थ
उत्तर : 1. (ग), 2. (क), 3. (ख)।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. गजलीटाँड़ / चासनाला खान दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कीजिए ।
उत्तर— गजलीटाँड़/चासनाला कोयला खान झारखंड के बोकारो जिले में है । एक दिन एकाएक खान में पानी भर गया और लगभग 50 मजदूर उसमें घिर गए । बहुत मशक्कत से इंजीनियरों ने कुआँ खोदकर बिजली चालित टब गिराकर एक-एक कर सभी मजदूरों को जीवित बाहर निकाला। इसमें तीन दिन और दो रात बीत गए थे । सभी मजदूरों के सकुशल बाहर निकल जाने के बाद उनके घर वालों की जान में जान आई ।
प्रश्न 2. कोलार किसलिये प्रसिद्ध है ?
उत्तर – कोलार में सोने की खान है । यह उसी के लिए प्रसिद्ध है ।
प्रश्न 3. कोलार भारत के किस राज्य में अवस्थित है?
उत्तर—कोलार भारत के कर्नाटक राज्य में अवस्थित है ।
प्रश्न 4. पृथ्वी की आकृति बनाइए तथा इसके तीनों भागों को स्पष्टता से दिखलाइए ।
उत्तर –
Read more- Click here
You Tube – Click here