इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान भूगोल के पाठ 3. पृथ्वी के परिमंडल (Prithvi ke Parimandal Class 6th Solutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्ययन करेंगे।
3. पृथ्वी के परिमंडल
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. उचित विकल्प पर सही का निशान लगाइए :
(i) जीवन पनपता है :
(क) स्थलमंडल पर (ख) जलमंडल पर
(ग) वायुमंडल पर (घ) जैवमंडल पर
(ii) अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे :
(क) अशोक शर्मा (ख) राकेश शर्मा
(ग) रमेश वर्मा (घ) रवीश मलहोत्रा
(iii) जलडमरु मध्य जोड़ता है :
(क) दो बड़े भू-स्थलों को (ख) दो बड़े जल-भागों को
(ग) दो झीलों को (घ) दो नदियों को
(iv) समतापमंडल होता है
(क) जलमंडल में (ख) स्थलमंडल में
(ग) वायुमंडल में (घ) जैवमंडल में
उत्तर : (i) (घ), (ii) (ख), (iii) (ख), (iv) (ग) ।
प्रश्न 2. खाली जगहों को भरिए :
1. स्थल का एक संकरा भाग जो दो बड़े स्थलीय भागों को एक-दूसरे से जोड़ता है …………. कहलाता है ।
2. पानी का संकरा भाग जो दो बड़ी जलराशियों को एक-दूसरे से जोड़ता है…………कहलाता है ।
3. चंद्रमा पर हवा और पानी नहीं होने से वहाँ ………. संभव नहीं हैं।
उत्तर- 1. स्थल संधि, 2. जल संधि, 3. जीवन ।
प्रश्न 3. बताइए :
प्रश्न (i) पृथ्वी पर जीवन का क्या कारण है?
उत्तर — पृथ्वी पर जीवन का कारण है कि यहाँ जीवन जीने योग्य सभी वस्तुएँ मिल जाती हैं। सांस लेने के लिए हवा, पीने के लिए पानी तथा भोजन के लिए विभिन्न प्रकार के अन्न और फल ।
प्रश्न (ii) पृथ्वी पर प्रमुख परिमंडल कौन-कौन हैं ?
उत्तर— पृथ्वी पर प्रमुख परिमंडल चार हैं । वे हैं :
(i) जलमंडल, (ii) भूमंडल, (iii) वायुमंडल तथा (iv) जीव मंडल ।
प्रश्न (iii) पृथ्वी के प्रमुख महाद्वीपों के नाम लिखें।
उत्तर – पृथ्वी के प्रमुख महाद्वीप निम्नलिखित हैं :
(i) एशिया, (ii) अफ्रीका (iii) उत्तरी अमेरिका, (iv) दक्षिणी अमेरिका, (v) यूरोप, (vi) आस्ट्रेलिया तथा (vii) अण्टार्कटिका । अण्टार्कटिका दक्षिणी ध्रुव के पास है अतः वर्ष के अधिक महीनों तक बर्फाच्छादित रहता है । यह जनविहीन महाद्वीप है
प्रश्न (iv) पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहते हैं ?
उत्तर – पृथ्वी पर लगभग तीन चौथाई भाग समुद्र से गिरा है। अर्थात् ज की अधिकता के कारण अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी नीली दिखती है। इसी कारण पृथ्वी को नीला ग्रह कहते हैं ।
प्रश्न (v) पृथ्वी के प्रमुख महासगारों के नाम लिखिये ।
उत्तर- पृथ्वी के प्रमखम हासागरों के नाम निम्नलिखित हैं :
(i) हिन्द महासागर, (ii) प्रशांत महासागर, (iii) अटलांटिक महासागर तथा (iv) आकर्क्टिक महासागर ।
प्रश्न (vi) जैव मंडल किसे कहते हैं ? इसका विस्तार कहाँ है ?
उत्तर – जहाँ भी जीव पाए जाते हैं, जिनमें जन्तु तथा पौधे, दोनों शामिल है वहाँ तक के क्षेत्र को जैव मंडल कहते हैं । अर्थात् जैवमंडल का विस्तार जल स्थल तथा हवा तक है।
प्रश्न (vii) जीवन के लिए वायुमंडल आवश्यक है कैसे ?
उत्तर – जीवन के लिए वायुमंडल इसलिए आवश्यक है, क्योंकि वायुमंडल में जीव-जन्तु साँस लेते हैं। ऑक्सीजन को जहाँ हम साँस में लेते हैं वहीं कार्बन डाइऑक्साइड गैस से पौधे अपना भोजन बनाते हैं। हवाओं के चलने से ही हम सर्दी गर्मी का अनुभव करते हैं। हवाएँ ही बादलों को गतिशील बनाती है, जिससे वर्षा हो पाती है।
प्रश्न (viii) स्थलमंडल किसे कहते हैं? यह क्यों उपयोगी है ?
उत्तर – पृथ्वी का वह ऊपरी भाग जो ठोस है, जिस पर मिट्टी, कंकड़, चट्टान पहाड़, मैदान, पठार आदि है ‘स्थलमंडल’ कहलाता है।
यह हमारे लिए इस कारण उपयेगी है कि इसी पर अन्न, फल-फूल आदि उपजाकर हम अपना पेट भरते हैं, इसी पर घर बनाकर रहते हैं। विभिन्न खनिज इसी पर मिलते हैं। सड़क, रेल, आदि इसी पर बनते हैं । इसी पर हम जन्म लेते हैं तथा मरने पर इसी पर जलाए जाते हैं या इसी में दफनाए जाते हैं ।
प्रश्न (ix) जलीय क्षेत्रों के जीव-जंतु एवं पौधे कौन-कौन से हैं सूच बनाइए ।
उत्तर- जलीय क्षेत्र के जीव-जन्तु – मछली, घोघा, डॉल्फीन (सोस ) घड़ियाल, केकड़ा ।
जलीय पौधे— कमल, करमी, सिंघाड़ा, मखाना, केवड़ा, जलकुम्भी आदि ।
कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. दो महाद्वीपों के नाम लिखिए जो पूरी तरह से दक्षिणी गोलार्ध में स्थित हों।
उत्तर- (क) आस्ट्रेलिया तथा (ख) अन्टार्कटिका ये दो महाद्वीप पूरी तरह से दक्षिणी गोलार्ध में स्थित है। (वैसे हम दक्षिणी अमेरिका का भी नाम लिख सकते हैं, लेकिन यह पनामा स्थल संधि द्वारा उत्तर अमेरिका से लगा हुआ है)।
प्रश्न 2. वायुमंडल की विभिन्न परतों के नाम लिखिए।
उत्तर—वायुमंडल की विभिन्न परतें नीचे से ऊपर निम्नलिखित प्रकार से है (क) क्षोभमंडल, (ख) समताप मंडल, (ग) आयन मंडल तथा (घ) बहिमंडल चार परते हैं।
प्रश्न 3. उत्तरी गोलार्ध को स्थलीय गोलार्ध क्यों कहा जाता हैं ?
उत्तर— उत्तरी गोलार्ध में स्थल भाग की अधिकता है। इसी कारण इसे स्थलीय गोलार्ध कहा जाता है।
प्रश्न 4. जीवित प्राणियों के लिए जीवमंडल क्यों महत्वपूर्ण है ?
उत्तर- प्राणी हो या पादप सभी सजीवों या जीवित प्राणियों के जीवन जीने की सारी सुविधाएँ; भोजन, जल, हवा इत्यादि जीवमंडल में ही प्राप्त होते हैं। अतः जीवित प्राणियों के लिए जीवमंडल अति महत्वपूर्ण है। यह बात दूसरी है कि जीवमंडल के प्राणी जलमंडल तथा वायुमंडल की भी मदद लेते हैं। इन्हें जलमंडल से जल तथा वायुमंडल से हवा मिलती है।
प्रश्न 5. पृथ्वी को कितने मंडलों में बाँटा गया है ? उनके नाम लिखिए ।
उत्तर – पृथ्वी को चार मंडलों में बाँटा गया है। उनके नाम हैं :
(i) जलमंडल, (ii) भूमंडल, (iii) वायुमंडल तथा (iv) जीवमंडल।
प्रश्न 6. जलसंधि तथा स्थल संधि में अन्तर बताइए ।
उत्तर- महासागरों का वह भाग जहाँ कि जल क्षेत्र की चौडाई कम रहती है जलसंधि कहलाती है। उदहारण के लिये पाक जल संधि । स्थल का वह भाग जो दो पतले स्थल क्षेत्र से मिले रहते हैं, उसे स्थलसंधि कहते हैं। उदाहरण है पनामा स्थल संधि |
प्रश्न 7. वायु क्या है ? इसके अवयवों के नाम लिखें।
उत्तर– वायु कुछ अवयवों का एक मिश्रण है। इसके अवयवों के नाम हैं : (i) ऑक्सीजन, (ii) नाइट्रोजन, (iii) कार्बनडाइऑक्साइड, (iv) जलवाष्प तथा (v) धूलकण इत्यादि ।
प्रश्न 8. आप कैसे बता सकते हैं कि वायु में धूल के के कण मिश्रित हैं।
उत्तर—एक कमरे को बन्द कर देंगे और उसकी बत्ती बुझा देंगे। कमरे के किसी छिद्र से यदि सूर्य किरणें अन्दर आ रही होंगी तो किरण प्रकाश में लाखों धूल कण तैरते नज़र आएँगे। इससे सिद्ध होता है कि वायु में धूल के कण मिश्रित हैं ।
Read more- Click here
You Tube – Click here