Bihar Board Class 6 Science सजीव और निर्जीव (Sajiv Aur Nirjiv Class 6th Science Solutions) Text Book Questions and Answers
10. सजीव और निर्जीव
पाठ में आए कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर
प्रश्न 1. वृक्ष, लता, छोटे-बड़े जन्तु, पक्षी, सर्प, कीट, चट्टान, पत्थर, मिट्टी, जल, वायु, सुखी पत्तियाँ, मृतजंतु, वन में पायी जानेवाली विभिन्न वस्तुओं के उदाहरण में इनमें सजीव कौन-कौन हैं?
उत्तर : सजीव – वृक्ष, लता, छोटे-बड़े जन्तु, पक्षी, सर्प, कीट ।
निर्जीव – चट्टान, पत्थर, मिट्टी, जल, वायु, सूखी पत्तियाँ, मृत जंतु ।
प्रश्न 2. हमें कैसे पता चलता है कि कोई वस्तु सजीव है ?
उत्तर- सजीवों के कुछ सामान्य लक्षण; जैसे— श्वसन, वृद्धि, उद्दीपन, प्रजनन, गति आदि होते हैं। जिन वस्तुओं में ये लक्षण विद्यमान हैं, तो हम कह सकते हैं कि यह वस्तु सजीव है ।
प्रश्न 3. हम निर्जीव एवं सजीवों में विभेद किस प्रकार करेंगे ?.
उत्तर—निर्जीवों तथा सजीवों में विभेद हम उनके गुण और लक्षण के आधार पर करंगे। सजीवों में कुछ सामान्य लक्षण होते हैं, जो निर्जीवों में नहीं होते हैं। इसी से हम इनमें विभेद करते हैं। जैसे—मेज और कुर्सी निर्जीव हैं। इनमें वृद्धि, श्वसन, प्रजनन आदि अनुक्रियाएँ नहीं होतीं। मानव, पेड़-पौधे आदि सजीव हैं, क्योंकि इनमें वृद्धि, प्रजनन, श्वसन आदि सामान्य क्रियाएँ होती हैं ।
प्रश्न 4. आपमें कौन-कौन से विशेष लक्षण हैं, जो आपको निर्जीव वस्तुओं से अलग करते हैं?
उत्तर – मुझमें वृद्धि, श्वसन, उद्दीपन, उत्सर्जन आदि ऐसे लक्षण हैं, जो निर्जीव में नहीं होते। ये ही लक्षण मुझे निर्जीव वस्तुओं से अलग करते हैं ।
प्रश्न 5. क्या सभी सजीवों को भोजन की आवश्यकता होती है ?
उत्तर-हाँ, सभी सजीवों को भोजन की आवश्यकता होती है। सजीवों के लिए भोजन नितांत आवश्यक है। भोजन से सजीवों को ऊर्जा मिलती है तथा विभिन्न अंगों की वृद्धि होती है ।
प्रश्न 6. क्या सभी जीवों में वृद्धि परिलक्षित होती है ?
उत्तर—हाँ, सभी जीवों में वृद्धि परिलक्षित होती है । जैसे- बच्चा जिस समय जन्म लेता है, उस समय उसका आकार बहुत छोटा होता है और समय बीतने के साथ उसके शरीर में वृद्धि होती रहती है । एक वर्ष बाद इसके शरीर का आकार बड़ा हो जाता है । पाँच साल के बाद और बड़ा और 18 साल के बाद बहुत बड़ा । येही प्रक्रियाएँ पेड़-पौधों एवं अन्य जन्तुओं के साथ भी होती हैं
प्रश्न 7. क्या सभी सजीव श्वास लेते हैं ?
उत्तर – हाँ, सभी संजीव श्वास लेते हैं। मनुष्य, कुत्ता, बिल्ली, गाय, बकरी, आदि जानवर नाक से श्वास लेते है और मछली गलफड़ों से श्वास लेती है। केंचुआ त्वचा से श्वास लेता है, पेड़-पौधे पत्तियों से श्वास लेते हैं ।
प्रश्न 8. क्या पौधे भी श्वसन करते हैं ?
उत्तर- हाँ, पौधे भी श्वसन करते हैं। पौधों की श्वसन क्रिया में गैसों का विनिमय मुख्यतः उनकी पत्तियों द्वारा होता है । पत्तियाँ सूक्ष्म रंधों द्वारा वायु को अंदर लेती हैं । पौधे श्वसन-क्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं तथा ऑक्सीजन छोड़ते हैं।
प्रश्न 9. क्या निर्जीव वस्तुएँ श्वसन करती हैं ।
उत्तर— नहीं, निर्जीव वस्तुएँ श्वसन नहीं करती हैं ।
प्रश्न 10. क्या सभी सजीव उद्दीपन के प्रति अनुक्रिया करते हैं ?
उत्तर – हाँ, सभी सजीवं उद्दीपन के प्रति अनुक्रिया करते हैं। जैसे— काँटा अथवा नुकीली वस्तु चुभने पर अनायास आह की ध्वनि निकलती है, पौधे को कमरे में रखने `पर वे प्रकाश की ओर वृद्धि करते हैं ।
अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. सही उत्तर चुनिए :
(क) निम्न में निर्जीव हैं :
(i) गाय
(ii) घोड़ा
(iii) पेड़-पौधे
(iv) रेलगाड़ी
(ख) निम्न में सजीव हैं :
(i) कुर्सी
(ii). मेज
(iii) पत्थर
(iv) बीज
(ग) सजीवों के मुख्य लक्षण नहीं हैं
(i) श्वसन
(ii) वृद्धि
(iii) प्रजनन
(iv) स्थिरता
(घ) पौधे अपना भोजन निम्न क्रिया द्वारा स्वयं बनाते हैं :
(i) श्वसन
(ii) उद्दीपन
(iii) प्रकाश संश्लेषण
(iv) उत्सर्जन
(ङ) निम्न किस पौधे की पत्तियाँ छूने पर अचानक सिकुड़ जाती हैं :
(i) गुलाब
(ii) गुड़हल
(iii) छुई-मुई
(iv) मेंहदी
उत्तर : (क)→(iv), (ख)→ (iv), (ग)→ (iv), (घ)(iii), (ङ)→(iii)।
प्रश्न 2. खाली जगहों को दिए गए शब्दों की सहायता से भरें ।
( उत्सर्जन, श्वसन, प्रजनन, ऊर्जा )
(क) सजीव ……………….. द्वारा अपने समान जीवों की उत्पत्ति करता है ।
(ख) सजीवों को कार्य करने के लिए ………………. की आवश्यकता होती है ।
(ग), सजीवों में ऊर्जा उत्पन्न होने के लिए भोजन तथा ……………… आवश्यक है।
(घ) विपैले एवं दूषित पदार्थ ……………… क्रिया द्वारा शरीर से बाहर निकलते हैं।
उत्तर : (क) प्रजनन, (ख) ऊर्जा, (ग) श्वसन, (घ) उत्सर्जन ।
प्रश्न 3. सजीवों तथा निर्जीवों में किन्हीं पाँच अंतर को स्पष्ट करें ।
उत्तर : सजीवां तथा निर्जीवों में पाँच अंतर निम्नलिखित हैं :
(i) सजीव भोजन करते हैं लेकिन निर्जीव भोजन नहीं करते ।
(ii) सजीव वृद्धि करते हैं लेकिन निर्जीव वृद्धि नहीं करते ।
(iii) सजीव श्वसन करते हैं लेकिन निर्जीव श्वसन नहीं करते ।
(iv) सजीव उर्त्सजन करते हैं, लेकिन निर्जीव उत्सर्जन नहीं करते ।
(v) सजीव अपने जैसा जीव पैदा करते हैं लेकिन निर्जीव ऐसा नहीं करते ।
प्रश्न 4. गाड़ी गतिमान है लेकिन सजीव नहीं है, कैसे?
उत्तर—केवल गतिमान होना ही सजीव होने के लिए काफी नहीं है। गाड़ी गतिमान भी होती है तो वह किसी सजीव के प्रयास से ही । फिर गाड़ी श्वसन नहीं करती, जैसा गाड़ी पैदा नहीं करती है। उसमें उद्दीपन के प्रति कोई अनुक्रिया नहीं होती। इन्हीं सब कारणों से गाड़ी सजीव नहीं है।
प्रश्न 5. मछली सजीव है । इसके पक्ष में तर्क प्रस्तुत करें ।
उत्तर – मछली संजीव है। इसके पक्ष में निम्नलिखित तर्क दिए जा सकते हैं
(i) मछली भोजन करती हैं ।
(ii) यह जन्म के बाद वृद्धिं करती है ।
(iii) मछली श्वसन करती है।
(iv) यह गति करती है ।
(v) यह अपने जैसा जीव पैदा करती है।
प्रश्न 6. आपकी कक्षा में रखे मेज, कुर्सी निर्जीव हैं। तर्क दें ।
उत्तर- हमारी कक्षा में रखे मेज, कुर्सी निर्जीव हैं इसके पक्ष में निम्नलिखित तर्क दिए जा सकते हैं :
(i) मेज, कुर्सी भोजन नहीं करते ।
(ii) मेज, कुर्सी श्वसन नहीं करते ।
(iii) मेज, कुर्सी उत्सर्जन भी नहीं करते।
(iv) ये बिना खसकाए गति भी नहीं करते ।
(v) ये अपने जैसा मेज, कुर्सी पैदा नहीं करते ।
प्रश्न 7. किसी ऐसी निर्जीव वस्तु का उदाहरण दीजिए,जिसमें सजीवों के दो लक्षण परिलक्षित होते हैं ।
उत्तर — मोटरकार या बस — (i) निर्जीव होते हुए भी इन्हें सजीवों की भांति भोजन (पेट्रोल या डीजल) की आवश्यकता पड़ती है। (ii) गति द्वारा ये स्थान परिवर्तित कर लेते हैं, भले ही यह गति यांत्रिक ही क्यों न हो।
प्रश्न 8. निम्न में से कौन-सी निर्जीव वस्तुएँ कभी सजीव का अंश थीं ? मक्खन, चमड़ा, मृदा, ऊन, बिजली का बल्ब, खाद्य तेल, नमक, सेब, रबड़ ।
उत्तर— मक्खन, चमड़ा, ऊन, खाद्य तेल, रबर तथा सेब आदि वस्तुएँ किसी समय सजीव का अंश थीं ।
प्रश्न 9. सजीवों के विशिष्ट लक्षण सूचीबद्ध कीजिए ।
उत्तर— सजीवों के विशिष्ट लक्षण की सूची निम्नलिखित हैं :
(i) सजीव भोजन करते हैं। (ii) सजीव वृद्धि करते हैं। (iii) सजीव श्वसन करते हैं। (iv) सजीव उत्सर्जन करते हैं। (v) सजीव अपने जैसे जीव पैदा करते हैं। (vi) सजीव उद्दीपन के प्रति अनुक्रिया करते हैं। (vii) पौधों के अलावा सभी सजीव गति करते हैं।
Sajiv Aur Nirjiv Class 6th Science Solutions
Read more- Click here
You Tube – Click here