इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 9 भूगोल के पाठ 1 ‘स्थिति एवं विस्ता (Sthiti Evam Vistar Class 9th Solutions)’ के महत्वपूर्ण टॉपिकों के बारे में अध्ययन करेंगें।
1. स्थिति एवं विस्तार
अभ्यास के प्रश्न तथा उनके उत्तर
I. वस्तुनिष्ठ प्रश्न :
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में चार संकेत चिह्न हैं, जिनमें एक सही या सबसे उपयुक्त है। प्रश्नों का उत्तर देने के लिए प्रश्न- संख्या के सामने वह संकेत चिह्न (क, ख, ग, घ) लिखें, जो सही अथवा सबसे उपयुक्त हो ।
1. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(क) 7वाँ
(ख) 9वाँ
(ग) 5वाँ
(घ) 8वाँ
2. भारत के आक्षांशीय एवं देशांतरी विस्तार में लगभग कितने डिग्री (अंश) का अंतर है?
(क) 45°
(ख) 40°
(ग) 30°
(घ) 35°
3. भारत की मानक मध्याह्न रेखा का मान है :
(क) 80°30 ‘
(ख) 81°3′
(ग) 82°30′
(घ) 80°1′
4. भारत की स्थलीय सीमारेखा तटीय सीमारेखा की बड़ी है लगभग :
(क) आधी
(ख) दुगुनी
(ग) तिगुनी
(घ) चौगुनी
5. भारत एवं चीन के बीच सीमा रेखा का नाम है :
(क) रेडक्लिफ लाइन
(ख) मैकमोहन लाइन
(ग) ग्रीनवीच लाई
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- 1. (क), 2. (ग), 3. (ग), 4. (ख), 5. (ख) ।
II. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :
1. भारत का क्षेत्रफल ………….. वर्ग किमी. है, जो विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का ……….. % हैं।
2. भारत का मुख्य भू-भाग ………….. उत्तर से ………….. उत्तर अक्षांश तथा ………….. पूर्व देशांतर से …………..पूर्व देशांतर तक है ।
3. भारत में कुल ………….. राज्य एवं …………..केन्द्र शासित प्रदेश हैं
4. श्रीलंका भारत से ………….. एवं ………….. द्वारा अलग हुआ है ।
5. कोसी नदी को बिहार का ……………. कहते हैं, जो हिमालय के ……………. पर्वत से निकलती है ।
उत्तर—1. 32.8 लाख वर्ग किमी.; 2.4, 2. 8°4′, 37°6′, 68°7′, 97°25°, 3.28, 7,
4. मन्नार की खाड़ी, पाक जल संधि, 5. शोक, महान हिमालय ।
III. कारण बताओ :
प्रश्न 1. भारत का आक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार लगभग समान है, किन्तु भूमि पर दोनों की वास्तविक दूरी समान नहीं है, क्यों ?
उत्तर—भारत का आक्षांशीय एवं देशांतरीय दूरी लगभग समान ( 30°) है, किन्तु भूमि पर दोनों की वास्तविक दूरी समान नहीं है । इसका करण यह है कि पृथ्वी पर देशांतरीय दूरी समान रहती है, किन्तु अक्षांशीय दूरी जैसे-जैसे ध्रुवों की ओर जाते हैं, कम होती जाती है ।
प्रश्न 2. भारत के अरुणाचल प्रदेश के निवासी सौराष्ट्र के निवासियों की तुलना में सूर्योदय होने से दो घंटा पहले ही उठ जाते हैं, क्यों?
उत्तर — अरुणाचल प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच देशांतर रेखाओं में लगभग 30° का अंतर है। 1 देशांतर में 4 मिनट का फर्क पड़ता है । अत: अरुणाचल प्रदेश से सौराष्ट्र की दूरी 30° x 4 मिनट = 120 मिनट = 2 घंटा । अतः पड़ जाता है। सरकारी या गैर सरकारी काम मानक समयानुसार (standard time के सूर्योदय में दो घंटे का अंतर अनुसार) होते हैं। यही कारण है कि अरुणाचल प्रदेश के निवासियों को सौराष्ट्र में सूर्योदय होने के दो घंटे पहले ही उठ जाना पड़ता है। मतलब यह कि सौराष्ट्र में सूर्योदय होने घंटा पहले ही अरुणाचल प्रदेश सूर्योदय हो जाता हैं ।
प्रश्न 3. भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में जाड़े की ऋतु में जहाँ लोग गर्म कपड़े में लिपटे रहते हैं, वहीं दक्षिणी राज्य के केरल के निवासी खुले बदन एवं लुंगी में रहते हैं, क्यों ?
उत्तर— भारत का जम्मू-कश्मीर राज्य इसके सुदूर उत्तरी भाग में अवस्थित है। 37°6′ अक्षांश रेखा इसके उत्तरी किनारे से गुजरती है। विषुवत रेखा से दूरी के कारण सूर्य की किरणें यहाँ तिरछी पड़ती हैं । फलतः यहाँ का तापमान कम रहता है। जाड़े की ऋतु में तो कोई अपने घर के बाहर निकलता तक नहीं चाहता । सड़कों पर बर्फ बिछी रहती है। इसके विपरीत भारत के दक्षिणी भाग में अवस्थित केरल विषुवत रेखा के निकटतम है । अतः यहाँ सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं, जिससे यहाँ का तापमान अधिक रहता है, जिससे गर्मी रहती हैं । यही कारण है कि भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में जाड़े की ऋतु में जहाँ लोग गर्म कपड़े में लिपटे रहते हैं, वहीं दक्षिणी राज्य केरल के निवासी खुले बदन एवं लुंगी में रहते हैं ।
प्रश्न 4. “भारत की तटीय सीमा रेखा काफी लम्बी है ।” क्यों ?
उत्तर—भारत का दक्षिणी भाग का रूप प्रायद्वीपीय है । इसके काफी हिस्से में समुद्र हैं। फिर भारत में द्वीपों की भी भरमार है। इन कारणों से इसकी तटीय सीमा रेखा में अधिकता दिखाई देती ही है, फिर अंडमान-निकोबार द्वीप समूहों की तटीय सीमा रेखा को जोड़ देने पर यह काफी लम्बी हो जाती है। ये ही कारण हैं कि भारत की तटीय सीमा रेखा काफी लम्बी है ।
IV. लघु उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. भौगोलिक क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत से बड़े सभी देशों के नाम क्रमवार लिखिए |
उत्तर—भौगोलिक क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत से बड़े सभी देशों के नाम निम्नलिखित हैं
(i) रूस, (ii) कनाडा, (iii) संयुक्त राज्य अमेरिका, (iv) चीन, (v) ब्राजील, (vi) आस्ट्रेलिया।
इन छः देशों के बाद सातवें नम्बर पर भारत का नाम आता है ।
प्रश्न 2. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में स्थित भारत के द्वीप-समूहों के नाम लिखें ।
उत्तर — बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में स्थित भारत के द्वीप समूहों के नाम निम्नलिखित हैं।
बंगाल की खाड़ी में – अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह |
अरब सागर में— लक्षद्वीप और मिनिकोय द्वीप समूह |
प्रश्न 3. भारत की स्थलीय सीमा रेखा को छूने वाले सभी पड़ोसी देशों के नाम लिखिए ।
उत्तर—भारत की स्थलीय सीमा रेखा को छूने वाले सभी पड़ोसी देश निम्नलिखित हैं : (1) पाकिस्तान, (ii) अफगानिस्तान, (iii) चीन, (iv) नेपाल, (v) भूटान, (vi) बांग्लादेश तथा (vii) म्यांमार (बर्मा) और दक्षिण में श्रीलंका को लिख सकते हैं, कारण है कि लंका भी श्रीरामसेतु अथवा सेतुसमुद्रम से गला हुआ है।
प्रश्न 4. भारत के कौन-से राज्य अंतराष्ट्रीय सीमा तथा समुद्र तट को स्पर्श नहीं करते हैं?
उत्तर—भारत के (i) झारखंड, (ii) छत्तीसगढ़, (iii) मध्य प्रदेश आदि राज्य भारत के ऐसे राज्य हैं कि न तो किसी अंतर्राष्ट्रीय सीमा और न तो समुद्र तट को ही स्पर्श करते हैं
प्रश्न 5. ‘जल संधि’ किसे कहते हैं?
उत्तर—दो समुद्रों का वह संकरा मिलन स्थान को, जो दो स्थलीय भागों को मिलाने- से प्रतीत होते हैं, ‘जल संधि’ कहते हैं। जैसे—उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिणी अमेरिका के बीच की पनामा संधि तथा श्रीलंका के उत्तरी भाग और भारत के दक्षिणी भाग के बीच की पाक जल संधि ।
V. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. भारत के अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार का इसके समय पर क्या प्रभाव पड़ता है ? स्पष्ट करें ।
उत्तर – भारत का मुख्य भू-भाग 8°4′ उत्तर से 37°6′ उत्तरी अक्षांश तथा 68°7′ पूर्व से लेकर 97°25′ पूर्व देशांतर तक फैला है। इन अक्षांशीय तथा देशांरीय विस्तार से इसके समय पर यह प्रभाव पड़ता है कि सुदूर पूर्वी भारत तथा सुदूर पश्चिमी भारत के समय में दो घंटे का अंतर आ जाता है ।
इस प्रकार हम देखते हैं कि भारतीय मुख्य भू-भाग का आक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार लगभग बराबर (302) है, किन्तु भूमि पर दोनों में वास्तविक दूरी बराबर नहीं है । इसका कारण यह है कि पृथ्वी पर आंशीय दूरी समान रहती है, किन्तु देशांतरीय दूरी जैसे-जैसे ध्रुवों की ओर जाते हैं, वैसे-वैसे कमती जाती है और ध्रुवों पर एक बिन्दु मात्र प्राप्त होती है
भारत में अरुणाचल प्रदेश राज्य सुदूर पूर्व में है तो गुजरात प्रदेश सुदूर पश्चिम में पड़ता है । इसका फल यह होता है कि दोनों स्थानों के समय में 2 घंटों का फर्क पड़ जाता है। अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार का समय पर यही फर्क पड़ता है कि प्रति डिग्री 4 मिनट की कमी या बढ़ोतरी हो जाती है।
कुछ अन्य प्रमुख प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. अंतरीप किसे कहते हैं? विश्व के विख्यात अंतरीपों के नाम लिखें |
उत्तर- समुद्र की ओर मुख्य स्थलीय भाग का निकला हुए संकरा – नुकीला या पतला भाग जो तीन ओर से समुद्र से घिरा हो, ‘अंतरीप’ कहलाता है, जैसे कुमारी अंतरीप ।
विश्व के कुछ प्रमुख अंतरीप निम्नलिखित हैं :
(i) उत्तमाश अंतरीप (दक्षिण अफ्रीका) और (ii) कुमारी अंतरीप (भारत) !
प्रश्न 2. मानचित्र पर विभिन्न दरों के नाम एवं स्थिति ज्ञात कीजिए । भारत-तिब्बत को मिलानेवाला शिकंमी दर्रा) मध्य पूर्व जाने के लिए जम्मू-कश्मीर के पास खैबरदरी।
उत्तर :
प्रश्न 3. बोध गया का अंतर्राष्ट्रीय महत्व ज्ञात कीजिए। यह किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर—बोध गया का अंतर्राष्ट्रीय महत्व यह है कि यहीं पर भगवान बुद्ध को तपस्या करते समय ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। जिस पीपल के वृक्ष तले उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी उसे ‘बोधि वृक्ष’ कहते हैं और वह आज भी विद्यमान है। बोध गया विश्व भर के बौद्ध अनुयायियों का तीर्थ स्थल है। चीन, जापान, कोरिया, म्यांमार (बर्मा), श्रीलंका से लाखों तीर्थ यात्री यहाँ आते हैं । बोध गया बिहार राज्य में स्थित है ।
प्रश्न 4. साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल को-आपरेशन ( SAARC ) में कितने सदस्य हैं और कौन-कौन ?
उत्तर – साउथ एशियन एसोसिएशन फौर रीजनल को-आपरेशन के सदस्य देश सात हैं। वे हैं: (i) भारत, (ii) पाकिस्तान, (iii) बांग्लादेश, (iv) श्रीलंका, (v) नेपाल, (vi) भूटान तथा (vii) मालदीव |
प्रश्न 5. भारत के कितने राज्यों की सीमाएँ बांग्लादेश तथा पाकिस्तान को छूती हैं?
उत्तर—भारत के निम्नलिखित राज्यों की सीमाएँ बांग्लादेश तथा पाकिस्तान को छूती हैं :
(i) बांग्लादेश — पश्चिम बंगाल, बिहार, मेघालय, असम, त्रिपुरा, मणिपुर ।
(ii) पाकिस्तान – गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू और कश्मीर ।
मानचित्र कौशल :
मानचित्र की सहायता से निम्नलिखित की पहचान करें
प्रश्न 1. भारत के सभी राज्यों की राजधानियाँ :
उत्तर—भारत के सभी राज्यों की राजधानियाँ निम्नलिखित हैं
राज्य राजधानी
(1) असम दिसपुर (गोवाहाटी)
(2) आंध्र प्रदेश हैदराबाद
(3) उत्तर प्रदेश लखनऊ
(4) उत्तरांचल प्रदेश देहरादून
(5) कर्नाटक बंगलुरू
(6) केरल तिरुअनंतपुरम
(7) गुजरात गाँधीनगर ( अहमदाबाद)
(8) जम्मू और कश्मीर श्रीनगर (गर्मी में) जम्मू (जाड़े में)
(9) तमिलनाडु चेन्नई
(10) त्रिपुरा अगरतल्ला
(11) उड़ीसा भुवनेश्वर
(12) नगालैंड कोहिमा
(13) पंजाब’ चंडीगढ
( 14 ) पश्चिम बंगाल कोलकाता
(15) बिहार पटना
(16) झारखंड राँची
(17) मध्य प्रदेश भोपाल
(18) छत्तीसगढ़ रायपुर
(19) मणीपुर इम्फाल
(20) महाराष्ट्र मुंबई
(21) मेघालय शिलांग
(22) सिक्किम गंगटोक
(23) राजस्थान जयपुर
(24) हरियाणा चंडीगढ़
( 25 ) हिमाचल प्रदेश शिमला
(26) अरुणाचल प्रदेश ईटानगर
(27) मिजोरम एजल
(28) गोवा पणजी
प्रश्न 2. भारत के केन्द्रशासित राज्यों की राजधानियाँ :
उत्तर भारत के केन्द्रशासित राज्यों की राजधानियाँ निम्नलिखित हैं :
केन्द्रशासित राज्य राजधानी
(1) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह पोर्ट ब्लेयर
(2) दमन एवं दीव यमन
(3) चंडीगढ चंडीगढ़
(4) दादर और नगर हवेली सिलवास
(5) दिल्ली नई दिल्ली
(6) पांडिचेरी पांडीचेरी
(7) यद्वीप कवरत्ती
प्रश्न 3. भारत की सबसे लम्बी तटरेखा वाला राज्य :
उत्तर – भारत की सबसे लम्बी तटरेखा वाला राज्य गुजरात है ।
प्रश्न 4. भारत का दक्षिणतम बिन्दु :
उत्तर—भारत का सबसे दक्षिणतम बिन्दु इन्दिरा प्वाइंट है, जो निकोबार द्वीप समूह की दक्षिणतम छोर पर है ।
प्रश्न 5. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम शीर्ष बिन्दु :
उत्तर- भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम शीर्ष बिन्दु है : कन्याकुमारी या कुमारी अंतरीप ।
प्रश्न 6. भारत और श्रीलंका को अलग करनेवाली जलसंधि :
उत्तर-भारत और श्रीलंका को अलग करनेवाली जलसंधि है : पाक जलसंधि |
प्रश्न 7. भारतीय उपमहाद्वीप किन देशों से मिलकर बना है ?
उत्तर- भारतीय उपमहाद्वीप निम्नलिखित देशों से मिलकर बना है :
(i) भारत, (ii) पाकिस्तान, (iii) नेपाल, (iv) भूटान, (v) बांग्लादेश, (vi) मालदीव
नोट : अफगानिस्तान को भी रखा जा सकता है। तथा (vii) श्रीलंका ।
प्रश्न 8. सार्क सदस्यों को चिह्नित करें :
उत्तर-संकेत : पृष्ठ 6 प्रश्न 4 के उत्तर में आए सातों देश सार्क के सदस्य हैं ।
परियोजना कार्य :
प्रश्न 1. अपने राज्य (बिहार) का विस्तार अक्षांश एवं देशांतर में ज्ञात कीजिए । अपने राज्य के पड़ोसी राज्यों के नाम और उनकी स्थिति की दिशा ज्ञात करें ।
उत्तर- हमारे राज्य (बिहार) का अक्षांशीय विस्तार 24° उत्तरी अक्षांश से 28° उत्तरी अक्षांश के बीच तथा 84° पूर्वी देशांतर तथा 88° पूर्वी देशांतर के बीच फैला है । कर्क रेखा इसके पड़ोसी राज्य झारखंड के लगभग बीचोबीच से गुजरती है ।
बिहार राज्य के पड़ोसी राज्य पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में उत्तर प्रदेश तथा दक्षिण में झारखंड हैं ।
प्रश्न 2. सेतुसमुद्रम परियोजना से सम्बंधित जानकारियों को एकत्रित करें । रेशम मार्ग के बारे में आवागमन के मार्ग को किस संस्था द्वारा विकसित किए जा रहे हैं?
उत्तर — श्रीराम द्वारा बनवाए गए सेतु को तोड़कर समुद्री जहाजों की आवाजाही को आरम्भ करना सेतुसमुद्रम परियोजना है। लेकिन श्रीरामभक्त हिंदू संगठनों द्वारा विरोध करने पर अब रोक लग गई है। बल्कि पानी में डूब चुके भाग को ऊँचाकर भारत – श्रीलंका से सड़क मार्ग बनाने का प्रयास चल रहा है ।
रेशम मार्ग—प्राचीनकाल में जिस मार्ग द्वारा चीनी व्यापारी पश्चिम एशिया के देशों तथा भारत से व्यापार किया करते थे उस मार्ग को ‘रेशम मार्ग’ कहा जाता है । चूँकि चीनी व्यापारी अधिकतर रेशम का ही व्यापार करते थे, इसलिए उसे ‘रेशम मार्ग’ कहा गया या कहा जाता है । इस उच्च पर्वतीय मार्ग को विकसित करने का काम सेना के हाथों में सौंपा गया है ।
Sthiti Evam Vistar Class 9th Solutions
Read more- Click here
You Tube – Click here