BSEB Class 8th Geography सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग | Suchna Praudyogiki Udyog Solutions

BSEB Bihar Board Social Science Book Solutions, Suchna Praudyogiki Udyog Solutions  Class 8th Solutions, Suchna Praudyogiki Udyog Solutions And Notes, Suchna Praudyogiki Udyog Questions, answer, Suchna Praudyogiki Udyog important question answer, सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग class 8th question answer, सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग mcq online test, Suchna Praudyogiki Udyog Solutions And Notes. 

Suchna Praudyogiki Udyog  Solutions

इकाई – 3 (ग)

सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग

अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर

1. बहुवैकल्पिक प्रश्न :

सही विकल्प को चुनें :

1. सूचना प्रौद्योगिकी के अन्तर्गत शामिल नहीं है

(क) सैल्यूलर फोन

(ख) उपग्रह

(ग) ई-मेल से

(घ) अन्तर्देशीय पत्र

2. सूचनाओं को शीघ्रता से भेजा जा सकता है

(क) ब्राड बैंड से

(ख) इंटरनेट से

(ग) ई-मेल से

(घ) उपर्युक्त चारों से

3. भारत का सिलिकॉन वैली है

(क) पुणे

(ख) तिरुअनन्तपुरम

(ग) कोच्चि

(घ) बेंगलुरु

4. साफ्टवेयर कम्प्यूटर के अन्तर्गत है

(क) एक प्रोग्राम

(ख) एक पुर्जा

(ग) चैनल  

(घ) विद्युत आपूर्ति उपकरण

5. इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की स्थापना के लिए आवश्यक नहीं है :

(क) कुशल मानव संसाधन

(ख) कुशल प्रबंधन

(ग) जल की उपलब्धता

(घ) आधारभूत संरचना

उत्तर : 1. (घ), 2. (घ), 3. (घ), 4. (ग), 5. (ग)।

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें :

प्रश्न 1. ई-मेल क्या है?.

उत्तर –ई-मेल इलेक्ट्रॉनिक मेल का संक्षिप्त रूप है। इसमें संदेशों को कम्प्यूटर के माध्यम से बिना तार के भी शीघ्रतापूर्वक भेजा जा सकता है |

प्रश्न 2. सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पहले किन साधनों का उपयोग करते थे?

उत्तर- पहले ताली बजाकर, आग जलाकर, पशु-पक्षियों की बोलियाँ बोलकर, कन्दराओं की दीवारों पर चित्र बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान होता था । मध्य युग में संदेश भेजने के लिए कबूतरों का उपयोग किया जाता था ।

प्रश्न 3. बंगलुरु में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का विकास क्यों संभव हुआ?

उत्तर – बंगलुरु महानगर के दक्कन के पठार और समुद्रों के बीच अवस्थित रहने के कारण यहाँ की जलवायु सालों भर मृदु एवं नम बनी रहती है। ये समुद्र धूलमुक्त भी हैं। इन्हीं कारणों से बंगलुरु में सूचना प्रौद्योगिक उद्योग का विकास संभव हुआ है।

प्रश्न 4. सॉफ्टवेयर पार्क वाले शहरों के नाम लिखिए ।

उत्तर- सॉफ्टवेयर पार्क वाले शहरों के नाम निम्नलिखित हैं :

(i) बंगलुरु, (ii) मुंबई, (iii) दिल्ली, (iv) हैदराबाद, (v) पुणे, (vi) चेन्नई, (vii) कोलकाता, (viii) कानपुर, (ix) लखनऊ, (x) बेलापुर, (xi) गुड़गाँव, (xii) कोच्चि

प्रश्न 5. सूचना प्रौद्योगिकी ने जीवन शैली में क्या बदलाव लाए हैं?

उत्तर – सूचना प्रौद्योगिकी में हो रहे निरंतर शोध- अनुसंधान ने लोगों की जीवन शैली में बदलाव लाए हैं। अब घर बैठे दुनिया के किसी कोने से हम सूचना का आदान-प्रदान कर सकते हैं। देशी और विदेशी व्यापार में भारी बदलाव आया है ।

III. प्रोजेक्ट कार्य :

  • मोबाइल फोन से अपने मित्र को नए वर्ष का संदेश लिखकर भेजिए । किसी साइबर कैफे में जाकर अपने मित्र को शुभकामनाएँ देते हुए पत्र को ई-मेल कीजिए ।
  • अपना e-mail ID बनाइए ।
  • दस संस्थानों के बेवसाइट का पता नोट कीजिए ।
  • विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटरों के चित्र इकट्ठे कीजिए ।

संकेत : ये सब परियोजना कार्य हैं। छात्रों को स्वयं करना है।

Read more- Click here
You Tube Click here

Leave a Comment