BSEB Class 8 Social Science Chapter 13. स्‍वतंत्रता के बाद विभाजित भारत का जन्‍म | Swatantrata Ke Bad Vibhajit Bharat Ka Janam Class 8th History Solutions

Bihar Board Class 8 Social Science स्‍वतंत्रता के बाद विभाजित भारत का जन्‍म (Swatantrata Ke Bad Vibhajit Bharat Ka Janam Class 8th History Solutions) 

 

Swatantrata Ke Bad Vibhajit Bharat Ka Janam

13. स्‍वतंत्रता के बाद विभाजित भारत का जन्‍म

अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
आइए फिर से याद करें :
प्रश्न 1. सही विकल्पों को चुनें

(i) “वर्षों पहले हमने भविष्य की प्रतिज्ञा दी थी” किसके भाषण का अंश है ?
(क) महात्मा गाँधी
(ख) जवाहरलाल नेहरू
(ग) राजेन्द्र प्रसाद
(घ) बल्लभ भाई पटेल

(ii) आजादी के समय भारत के पास कौन-सी समस्या नहीं थी ?
(क) देशी रियासतों के विलय
(ख) शरणार्थी की समस्या
(ग) पुनर्वास की समस्या
(घ) नेतृत्व की समस्या

Swatantrata Ke Bad Vibhajit Bharat Ka Janam Solutions

(iii) इनमें से कौन सही नहीं है ?
(क) आजादी के समय देश की आबादी लगभग 34.5 करोड़ थी ।
(ख) भारत खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर था ।
(ग) 90 प्रतिशत जनता कृषि पर निर्भर थी ।
(घ) भारत में उद्योग की कमी थी ।

(iv) विभाजन के समय सबसे बड़ी समस्या क्या थी ?
(क) धार्मिक उन्माद
(ख) गरीबी
(ग) जातिवाद
(घ) बिजली

(v) भाषा के आधार पर सबसे पहले किस राज्य का गठन हुआ ?
(क) उत्तर प्रदेश
(ख) हिमाचल प्रदेश
(ग) आंध्र प्रदेश
(घ) तमिलनाडु

Swatantrata Ke Bad Vibhajit Bharat Ka Janam Solutions

(vi) “अगर हिन्दी उनपर थोपी गई तो बहुत सारे लोग भारत से अलग हो जाएँगे” किसने कहा ?
(क) राजगोपालाचारी
(ख) सरदार पटेल
(ग) राधाकृष्णन
(घ) कृष्णामाचारी

(vii) ‘संपूर्ण क्रांति’ का नारा किसने दिया ?
(क) जयप्रकाश नारायण
(ख) विनोबा भावे
(ग) महात्मा गाँधी
(घ) अन्ना हजारे

(viii) भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन का विरोध किसने किया ?
(क) जवाहरलाल नेहरू
(ग) उपरोक्त दोनों
(ख) वल्लभ भाई पटेल
(घ) किसी ने नहीं

(ix) पोखरण – 1 का परीक्षण किसके प्रधानमंत्रित्व काल में हुआ ?
(क) जवाहरलाल नेहरू
(ख) इंदिरा गाँधी
(ग) मोरारजी देसाई
(घ) अटल बिहारी वाजपेयी

(x) संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में किसने हस्ताक्षर किया ? .
(क) जवाहरलाल नेहरू
(ख) राजेन्द्र प्रसाद
(ग) महात्मा गाँधी
(घ) वल्लभ भाई पटेल

उत्तर : (i)→ (ख), (ii) → (घ), (iii) →  (ख), (iv) → (क), (v)→ (ग), (vi)→ (घ), (vii) → (क), (viii) → (घ), (ix) → (घ), (x) → (ख)।

Swatantrata Ke Bad Vibhajit Bharat Ka Janam Solutions

आइए विचार करें :

प्रश्न (i) आजादी के समय भारतीय कृषि किस पर निर्भर थी ?
उत्तर- आजादी के समय भारतीय कृषि मानसून पर निर्भर थी ।

प्रश्न (ii) आज़ादी के समय सबसे बड़ी समस्या क्या थी ?
उत्तर आजादी के समय सबसे बड़ी समस्या थी कि लगभग एक करोड़ शरणार्थी पाकिस्तान से भाग कर भारत आए थे, उनको बसाना तथा उनके लिए रोजी-रोजगार की व्यवस्था करना ।

प्रश्न (iii) हिन्दी भाषा का विरोध किसने किया ?
उत्तर हिन्दी भाषा का विरोध अहिन्दीभाषी नेताओं ने किया । दक्षिण भारतीयों का नेतृत्व टी. वी. कृष्णमाचारी कर रहे थे । उनकी ओर से बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनपर हिन्दी थोपी गई तो बहुत सारे लोग भारत से अलग हो जाएँगे ।

Swatantrata Ke Bad Vibhajit Bharat Ka Janam Solutions

प्रश्न (iv) भाषायी आधार पर बनने वाले पाँच राज्यों के नाम बताएँ ।
उत्तर भाषायी आधार पर बनने वाले पाँच राज्यों के नाम निम्नलिखित हैं :
(क) आंध्र प्रदेश, (ख) तमिलनाडु, (ग) केरल, (घ) कर्नाटक, (ङ) महाराष्ट्र, (च) गुजरात । (किन्हीं पाँच को ही लिखें ।)

प्रश्न (v) योजना आयोग का गठन कब किया गया ?
उत्तर योजना आयोग का गठन 1950 में किया गया ।

आइए करके देखें :
(i) हमारे संविधान में देश की एकता एवं अखण्डता का भरपूर ख्याल रखा गया है । इस विषय पर वर्ग में सहपाठियों के साथ चर्चा करें ।
(ii) आज हमारे देश की स्थिति क्या है ? हम कहाँ तक सफल रहे हैं ? इस संबंध में अपने विचार से सहपाठियों को अवगत कराएँ ।
संकेत : ये परियोजना कार्य हैं। छात्र स्वयं करें ।

कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर

प्रश्न 1. योजना आयोग की क्या भूमिका थी?
उत्तरयोजना अयोग की भूमिका यह थी कि वह ऐसी योजना बनाए जिससे देश का चहुमुखी विकास हो सके । कृषि में भी और उद्योग में भी ।

Swatantrata Ke Bad Vibhajit Bharat Ka Janam Solutions

प्रश्न 2. सही या गलत बताएँ :
(क) आजादी के समय ज्यादातर भारतीय गाँव में रहते थे ।      सही है।
(ख) संविधान सभा कांग्रेस पार्टी के सदस्यों से मिलकर बनी थी ।
उत्तरगलत है ! सही यह है कि संविधान सभा सम्पूर्ण भारत की सभी पार्टियों के सदस्यों से मिलकर बनी थी ।

(ग) पहले राष्ट्रीय चुनावों में केवल पुरुषों को ही वोट डालने का अधिकार दिया गया था ।
उत्तर- गलत है। सही यह है कि राष्ट्रीय चुनाव में स्त्री-पुरुष दोनों को वोट डालने का अधिकार दिया गया था ।

(घ) दूसरी पंचवर्षीय योजना में भारी उद्योगों के विकास पर जोर दिया गया था।      – सही है।

प्रश्न 3. ”राजनीति में हमारे पास समानता होगी और सामाजिक व आर्थिक जीवन में हम असमानता की राह पर चलेंगे” कहने के पीछे डॉ. अंबेडकर का क्या आशय था ?
उत्तर‘राजनीति में हमारे पास समानता होगी’ से अम्बेडकर का आशय यह है। कि देश में सभी के लिए एक व्यक्ति एक वोट का सिद्धांत लागू किया जा रहा है।
‘सामाजिक व आर्थिक जीवन में हम समानता की राह पर चलेंगे’ कहने से उनका यह मतलब था कि छुआछूत का भेदभाव शीघ्र दूर होना चाहिए और हमें आदिवासियों और दलितों की आर्थिक उन्नति का भी उपाय करना चाहिए। यह करने पर ही सही रूप से देश में ‘समानता’ आ सकती है।

प्रश्न 4. स्वतंत्रता के बाद देश को भाषा के आधार पर राज्यों को बाँटने के प्रति हिचकिचाहट क्यों थी ?
उत्तर- अभी-अभी देश को धर्म के आधार पर बाँटने का दुष्कर्म हो चुका था । इस बात को मनवाने के लिए 10 लाख से अधिक लोग मारे जा चुके थे । यद्यपि कांग्रेस ने पहले यह वादा कर रखा था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भाषाई राज्यों का गठन किया जाएगा, किन्तु धार्मिक आधार पर देश के बँटने के बाद अब फिर किसी आधार पर देश को बाँटने में हिचकिचाहट हो रही थी। लेकिन जब आन्दोलनों ने जोर पकड़ा तो भाषाई राज्यों का गठन करना ही पड़ा ।

प्रश्न 5. एक कारण बताइए कि आजादी के बाद भी भारत में अंग्रेजी क्यों जारी रही ।
उत्तर – चूँकि अहिन्दी भाषी राज्य केवल हिन्दी को लादने का विरोध करने लगे । उनका कहना था कि यदि अंग्रेजी को समाप्त कर दिया गया तो उन्हें अन्य राज्यों से सम्पर्क करना कठिन हो जाएगा। दक्षिण भारतीय लोगों ने तो भारत से अलग तक हो जाने की धमकी दे दी। इसी कारण अंग्रेजी जारी रही ।

Swatantrata Ke Bad Vibhajit Bharat Ka Janam Solutions

Read more- Click here
You Tube Click here

Leave a Comment