BSEB Bihar Board Social Science Book Solutions, Udyog Solutions And Notes Class 8th Solutions, Udyog Solutions And Notes Udyog Questions, answer, Udyog important question answer, उद्योग class 8th question answer, उद्योग mcq online test, Udyog Solutions And Notes. class 8th Udyog question answer Udyog Solutions And Notes.
इकाई – 3
उद्योग
पाठ के अन्दर आए प्रश्न और उत्तर
प्रश्न 1. फुटलूज इण्डस्ट्री किसे कहते हैं ?
उत्तर— फुटलूज इण्डस्ट्री उसे कहते हैं, जिसमें जितने भार का कच्चा माल लगता है, लगभग उतने ही भार का तैयार माल उत्पादित होता हो । उदाहरण के लिए रेडिमेड वस्त्र उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक वस्तु उद्योग । ये उद्योग स्थापित करने में वहाँ कच्चे माल की उपलब्धता आवश्यक नहीं है | कच्च माल दूर देश से भी मँगाए जा सकते हैं । हाँ लेकिन बाजार का निकट होना आवश्यक है, ताकि विपणन कार्य आसानी से और शीघ्र हो सके ।
प्रश्न 2. उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले कारकं कौन-कौन हैं
उत्तर- उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले कारक हैं :
(i) कच्चे माल की उपलब्धता
(ii) भूमि
(iii) जल (नदी)
(iv) पूँजी
(v) श्रमशक्ति
(vi) परिवहन के साधन
(vii) शक्ति के साधन
(viii) बाजार की उपलब्धता ।
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
1. बहुवैकल्पिक प्रश्न :
सही विकल्प को चुनें
1. उद्योग का संबंध किस प्रकार की गतिविधि से होता है ?
(क) सामाजिक
(ख) सांस्कृतिक
(ग) आर्थिक
(घ) जैविक
2. वृहत उद्योग में पूँजी निवेश की सीमा होती है :
(क) 1 करोड़ से अधिक
(ख) 50 करोड़ से अधिक
(ग) 10 लाख से कम
(घ) 50 हजार मात्र
3. दवा उद्योग किस प्रकार का उद्योग है ?
(क) आधारभूत उद्योग
(ख) संयुक्त क्षेत्र उद्योग
(ग) हल्का उद्योग
(घ) उपभोक्ता उद्योग
4. इनमें कौन औद्योगिक प्रदेश नहीं है ?
(क) दक्कन प्रदेश
(ख) छोटानागपुर प्रदेश
(ग) मुंबई – पुणे क्षेत्र
(घ) गुड़गाँव-दिल्ले मेरठ प्रदेश
5. इनमें कौन कृषि आधारित उद्योग है ?
(क) फर्नीचर उद्योग
(ख) कागज उद्योग
(ग) वस्त्र उद्योग
(घ) ताँबा प्रगलन उद्योग
उत्तर : 1. ⇒ (ग), 2. ⇒ (क), 3. ⇒ (घ), 4.⇒ (क), 5.⇒(ग)।
1. खाली स्थानों को उपयुक्त शब्दों से पूरा करें :
2. भिलाई लौह इस्पात ……………… राज्य में है ।
3. उद्योग के अंतर्गत कच्चे माल को …………… के उत्पादों में बदला जाता है ।
4. फर्नीचर उद्योग …………….. उद्योग का उदाहरण है ।
5. पूँजी निवेश के आधार पर उद्योग ………………. प्रकार के होते हैं ।
6. सीमेंट उद्योग ……………. उद्योग के अंतर्गत आता है।
उत्तर : 1. छत्तीसगढ़, 2. उपयोगी माल, 3. लघु, 4. तीन, 5. खनिज आधारित
III. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें । (अधिकतम 50 शब्दों में)
प्रश्न 1. उद्योग से क्या समझते हैं?
उत्तर- उद्योग से हमारी समझ बनती है कि जिस प्रक्रम द्वारा कच्चे माल को उपयोगी अधिक मूल्य के उत्पादों के रूप में परिवर्तित किया जाता है, उसे उद्योग कहते हैं । उद्योग वास्तव में आर्थिक व्यवस्था का एक अंग है ।
प्रश्न 2. लघु एवं वृहत उद्योग के बीच अंतर कीजिए ।
उत्तर – लघु उद्योग में एक करोड़ रुपये से कम की पूँजी निवेश की जाती है, जबकि वृहत उद्योग में एक करोड़ रुपये से अधिक की पूँजी निवेश की जाती है । लघु उद्योग में छोटी मशीनों का उपयोग होता है, जबकि वृहत उद्योग में बड़ी-बड़ी मशीनों का उपयोग करना पड़ता है ।
प्रश्न 3. वन आधारित उद्योगों के कोई तीन उदाहरण दीजिए ।
उत्तर—–वन आधार उद्योगों के तीन उद्योग हैं :
(i) कागज उद्योग, (ii) आयुर्वेदिक दवा उद्योग तथा (iii) फर्नीचर उद्योग ।
प्रश्न 4. संयुक्त क्षेत्र का उद्योग किसे कहा जाता है ? उदाहरण दीजिए ।
उत्तर – संयुक्त क्षेत्र के उद्योग में सरकार तथा निजी क्षेत्र के व्यक्ति या व्यक्ति समूह की पूँजी लगी होती है। दोनों का स्वामित्व करार के अनुसार रहता है। भारत में मारुति मोटर उद्योग इसका उदाहरण है ।
प्रश्न 5. सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के उद्योगों के बीच अंतर उपयुक्त उदाहरण के साथ कीजिए ।
उत्तर— सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के उद्योगों को ही संयुक्त क्षेत्र कहा जाता है । सार्वजनिक का अर्थ सरकार ही होता है, क्योंकि सरकार जनता की ही है ।
प्रश्न 6. भूमिका के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण प्रस्तुत कीजिए ।
उत्तर- भूमिका के आधार पर उद्योगों को दो भागों में बाँटा गया है : (क) आधारभूत उद्योग — आधारभूत उद्योगों के उत्पादन के आधार पर अनेक उद्योग निर्भर रहते हैं । जैसे : लोहा-इस्पात, ताँबा आदि ।
(ख) उपभोक्ता उद्योग — उपभोक्ता उद्योग ऐसे उद्योग हैं, जिनमें उपभोग के लिए वस्तुएँ उत्पादित की जाती हैं। जैसे : दवा उद्योग, बिस्कुट उद्योग, मंजन, श्रृंगार की वस्तुएँ आदि । .
प्रश्न 7. भार के आधार पर उद्योग कितने प्रकार के होते हैं? उपयुक्त उदाहरण ‘के साथ लिखें ।
उत्तर—भार के आधार पर उद्योगों को दो वर्गों में रखा गया है : जैसे—भारी उद्योग और हल्के उद्योग । भारी उद्योगों में वजनी वस्तुएँ उत्पादित होती हैं। उदाहरण है लोहा उद्योग, छोटी मशीनें बनाने वाली बड़ी मशीनें । हल्के उद्योग में छोटी-छोटी वस्तुएँ बनाई जाती हैं, जिनका वजन कम होता है । उदाहरण हैं : घड़ी उद्योग, बल्ब उद्योग, खिलौना उद्योग ।
प्रश्न 8. भारत के कुछ प्रमुख औद्योगिक प्रदेशों का उल्लेख कीजिए ।
उत्तर- (i) मुंबई-पुणे क्षेत्र, बंगलुरु-चेन्नई-सलेम, अहमदाबाद- बड़ोदरा-सूरत, विशाखापट्टनम-गुंटूर, गुड़गाँव-दिल्ली मेरठ, कोल्लम, तिरुअनन्तपुरम, हुगली और छोटानागपुर आदि औद्योगिक क्षेत्र भारत के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र हैं।
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें । (अधिकतम 200 शब्दों में)
प्रश्न 1: उद्योग को परिभाषित कीजिए तथा इसका विस्तृत वर्गीकरण प्रस्तुत कीजिए ।
उत्तर – कम मूल्य के कच्चे माल को अधिक मूल्य के उपयोगी उत्पादों के रूप में परिवर्तित किये जाने वाले प्रक्रम को उद्योग कहते हैं । उद्योगों का वर्गीकरण निम्नलिखित प्रकार किया गया है :
(क) कच्चे माल के आधार पर – कच्चे माल के आधार पर उद्योग हैं : (i) कृषि आधारित उद्योग, (ii) खनिज आधारित उद्योग, (iii) वन आधारित उद्योग तथा (iv) समुद्र आधारित उद्योग |
(ख) पूँजी निवेश के आधार पर उद्योग – पूँजी निवेश के आधार पर उद्योगों के तीन वर्ग हैं : (i) कुटीर उद्योग, (ii) लघु उद्योग तथा (iii) वृहत उद्योग ।
(ग) स्वामित्व के आधार पर उद्योग – स्वामित्व के आधार पर उद्य; चार प्रकार के होते हैं: (i) निजी क्षेत्र के उद्योग, (ii) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग, (iii) संयुक्त क्षेत्र के उद्योग तथा (iv) सहकारी क्षेत्र के उद्योग ।
(घ) प्रमुख भूमिका के आधार पर उद्योग- प्रमुख भूमिका के आधार पर उद्योग के दो वर्ग हैं : (i) आधारभूत उद्योग तथा (iii) उपभोक्ता उद्योग
(ङ) कच्चे एवं तैयार माल को मात्रा एवं भार के आधार पर उद्योग – कच्चे माल एवं तैयार माल की मात्रा एवं भार के आधार पर उद्योगों को दो वर्गों में रखा गया है : (i) भारी उद्योग एवं (ii) हल्के, उद्योग ।
प्रश्न 2. कच्चे माल की प्राकृति के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण उपयुक्त उदाहरण के साथ कीजिए ।
उत्तर – कच्चे माल की प्रकृति के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण चार प्रकार से किया गया है। जैसें : (i) कृषि आधारित उद्योग, (ii) खनिज आधारित उद्योग, (iii) वन आधारित उद्योग तथा (iv) समुद्र आधारित उद्योग ।
(i) कृषि आधारित उद्योग – कृषि आधारित उद्योगों में कच्चे माल के रूप में कृषि उत्पादों का उपयोग किया जाता है। जैसे : कपड़ा उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, पटसन उद्योग, चीनी उद्योग, वनस्पत तेल उद्योग ।
(ii) खनिज आधारित उद्योग – खनिज आधारित उद्योगों में खनिज और धातुओं का उपयोग होता है । ये उसके कच्चे माल होते हैं । उदाहरण में हम लौह-इस्पात उद्योग, सीमेंट उद्योग, ताँबा प्रगलन उद्योग, अलुमिनियम प्रगलन उद्योग को रख सकते हैं ।
(iii) वन आधारित उद्योग – वन आधारित उद्योगों में वन उत्पाद को कच्चे माल के रूप में उपयोग होता है । जैसे : कागज उद्योग, आयुर्वेदिक औषधि उद्योग, फर्नीचर उद्योग, भवन निर्माण आदि के दरवाजे-खिड़की बनाने में ।
(iv) समुद्र आधारित उद्योग – समुद्र आधारित उद्योगों में सागरीय जीव-जंतु, वनस्पति एवं खनिजों का उपयोग इस उद्योग में कच्चे माल के रूप में होता है । जैसे खाद्य प्रसंस्करण, औषधि, मछली – उत्पादन, सीप और शंख से जुड़े उद्योग, खनिज तेल, लहरों से प्राप्त ऊर्जा का उपयोग, मोती, मूँगा आदि रत्नों का उद्योग आदि ।
प्रश्न 3. स्वामित्व के आधार पर उद्योग कितने प्रकार के होते हैं प्रत्येक उदाहरण भी दीजिए ।
उत्तर—स्वामित्व के आधार पर उद्योग चार प्रकार के होते हैं, जैसे : (i) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग, (ii) निजी क्षेत्र के उद्योग, (iii) संयुक्त क्षेत्र के उद्योग तथा (iv) सहकारी क्षेत्र के उद्योग।
(i) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग — सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों का स्वामित्व तथा संचालन पूर्णरूपेण सरकार द्वारा होता है। सेल (SAIL), भेल (BHEL), रेल कारखाना, युद्धंक आयुध कारखाना सार्वजनिक क्षेत्र में ही रहते हैं। देश में रेल संचालन भी सार्वजनिक उद्योग ही है ।
(ii) निजी क्षेत्र के उद्योग – निजी क्षेत्र के उद्योगों के स्वामित्व एवं संचालन निजी व्यक्ति या व्यक्ति समूहों के हाथ होता है। टाटा, बिड़ला, बजाज, रिलायंस, जिन्दल आदि निजी क्षेत्र के उद्योग हैं।
(iii) संयुक्त क्षेत्र के उद्योग- संयुक्त क्षेत्र के उद्योगों के अन्तर्गत स्वामित्व एवं संचालन सरकार और निजी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह द्वारा होता है ।
(iv) सहकारी क्षेत्र के उद्योग- सहकारी क्षेत्र के उद्योग सहकारिता के आधार पर स्थापित होते हैं । कच्चा माल की पूर्ति करने वाले तथा श्रमिक या दोनों इसके स्वामी और संचालक ही होते हैं। लाभ-हानि का विभाजन आनुपातिक होता है। डेयरी उद्योग, नारियल आधिरत उद्योग इसके उदाहरण हैं
प्रश्न 4. उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करनेवाले कारकों का वर्णन करें तथा भारत के पाँच औद्योगिक प्रदेशों के नाम लिखिए ।
उत्तर—उद्योगों की अवस्थित को प्रभावित करने वाले कारक हैं.
(i) कच्चे माल की उपलब्धि, (ii) बाजार की उपलब्धता, (iii) परिवहन के साधन, (iv) श्रम शक्ति की प्राप्ति, (v) पूँजी की उपलबधता । लेकिन सर्वाधिक आवश्यक वस्तु है कारखाना बैठाने के लिए भूमि । भूमि अति आवश्यक है । भूमि के अभाव के कारण ही नैनो कार कारखाना पश्चिम बंगाल से उठकर गुजरात पहुँच गया। भारत के पाँच औद्योगिक प्रदेश निम्नांकित हैं :
(i) मुंबई – पुणे प्रदेश, (ii) अहमदाबाद – बड़ोदरा – सूरत प्रदेश, (iii) गुड़गाँव-दिल्ली मेरठ प्रदेश, (iv) छोटानागपुर औद्योगिक प्रदेश तथा (v) हुगली प्रदेश जो पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सटे अवस्थित है
कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. उद्योग को किस क्रियाकलाप में रखा गया है ? उत्तर – उद्योग को द्वितीयक क्रियाकलाप में रखा गया है।
प्रश्न 2. आकार के आधार पर उद्योगों के कितने वर्ग हैं और कौन-कौन ?
उत्तर- आकार के आधार पर उद्योगों के दो वर्ग हैं। वे हैं :
(i) लघु उद्योग तथा (ii) वृहत उद्योग ।
प्रश्न 3. स्वामित्व के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण करें ।
उत्तर – स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को चार वर्गों में वर्गीकृत किया जाता है : (i) निजी क्षेत्र, (ii) सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र, (iii) संयुक्त क्षेत्र तथा (iv) सहकारी क्षेत्र ।
प्रश्न 4. औद्योगिक तंत्र में क्या-क्या शामिल हैं ?
उत्तर – औद्योगिक तंत्र में निवेश, प्रक्रम और निर्गत शामिल हैं ।
प्रश्न 5. ‘निवेश‘ का सीधा अर्थ क्या होता है?
उत्तर— ‘निवेश’ का सीधा अर्थ पूँजी लगाना होता है ।
प्रश्न 6. निर्गत का क्या अर्थ है ?
उत्तर— निर्गत का अर्थ होता है अंतिम उत्पाद और उससे अर्जित आय ।
Read more- Click here
You Tube – Click here