4. Thinner than a cresent | बाल चन्‍द्र से भी पतली कक्षा 10 अंग्रेजी

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 अंग्रेजी Prose Section के पाठ चार ‘Thinner than a cresent (बाल चन्‍द्र से भी पतली)’ के प्रत्‍येक पंक्ति के व्‍याख्‍या को पढ़ेंगे।

Thinner than a crescent

Bseb Class 10th English Poetry Chapter 4 THINNER THAN A CRESCENT

Vidyapati
Her tears carved a river
And she broods on its bank
Hurt and confused.
उसके आँसुओं ने किसी नदी का रूप ले लिया है
और वह उसके किनारे सोचती रहती है
चोट खायी हुई ओर अस्‍तव्‍यस्‍त।
You ask her one thing,
She speaks of another.
Her friends believe
That joy may come again
At times they banish hope
and cease to case.
आप उससे पूछे कुछ
वह उत्तर दे कुछ
उसकी सखी को आशा है
कि आनन्‍द फिर छलकेगा
कभी उनकी आस गायब हो गयी है
और विषय पर अटक गयी है
O Madhava,
I have run to call you:
Radha each day
grows thinner
Thinner than the crescent in the sky.
है माधव,
मैं आपको बुलाने दौड़ी आई हूँ
राधा प्रति दिन
दुबी होती गयी है
आकाश के कटे हुए (दूज को) चाँद से भी अधिक

Bihar Board Class 10th Social Science

The Pace For Living Chapter in Hindi

Sanskrit Class 10th All Chapter

Gillu in Hindi

Watch Video on YouTube Thinner than a cresent

Leave a Comment