इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ सात विकास | (Vikas objective chapter 7 Class 12th Biology) के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को पढ़ेंगे।
7. विकास
प्रश्न1. आस्ट्रेलिया के शिशुधानी प्राणियों के अनुकूली विकिरण इनमें से किसका उदाहरण है ?
(A) अपसारी क्रम विकास
(B) अभिसारी क्रम विकास
(C) साल्टेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
प्रश्न2.पूर्वज है :
(A) क्रोमैग्नान’,
(B) प्री-निएण्डरथल
(c) निएण्डरथल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
प्रश्न3. जैव रिएक्टर, अनुकूलतम परिस्थिति में क्या निर्माण करता है ?
(A) उत्पादक
(B) जीव
(C) माध्यम
(D) से सभी
Ans. (D)
प्रश्न4. ‘अभिसारी विकास प्रदर्शित होता है :
(A) समजात अंगी द्वारा
(B) समवृत्ति अंगों द्वारा
(C) अवशेषी अंगों द्वारा
(D) इनमें सभी द्वारा
Ans. (B)
प्रश्न5. ड्रायोपिथिक्स इनमें किसके अधिक समान थे ?
(A) एप के
(B) गोरिल्ला के
(C) चिम्पान्जी के
(D) मनुष्य के
Ans. (A)
प्रश्न6. विकास की विलुप्त कड़ी है :
(A) फैरीटिमा
(B) लिमुलस
(C) पेरीपैट्स
(D) आर्कियोप्टेरिक्स
Ans. (D)
प्रश्न7. हार्डीवीन वर्ग का नियम व्याख्या करता है :
(A) गुणसूत्री विपथन की
(B) आनुवंशिक अवपटन की
(C) आनुवंशिक साम्यावस्था की
(D) इनमें सभी
Ans. (C)
प्रश्न8. नव डार्विनवाद के अनुसार कौन-सा विकास के लिए उत्तरदायी है :
(A) उत्परिवर्तन
(B) प्राकृतिक अपघटन
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans, (B)
Vikas objective chapter 7 Class 12th Biology
प्रश्न9. एस. एल. मिलर किससे सम्बन्धित है ?
(A) जीवन की उत्पत्ति एवं विकास से
(B) के उपयोग एवं अनुपयोग के सिद्धांत से
(C) नव-डार्विनवाद से
(D) नव लेमार्कवाद से.
Ans. (A)
प्रश्न10. किसी जीव का विकासीय इतिहास कहलाता है।
(A) ऑन्टोजेनी
(B) फाइलोजेनी ,
(C) पूर्वजता
(D) जीवाश्मिकी
Ans. (B)
प्रश्न11.फिलोसोफिक जूलोजिक’ पुस्तक किसने लिखी ?
(A) लामार्क
(B) डार्विन
(C) मेंडल
(D) ह्यूगो डेवरिस
Ans. (A)
प्रश्न12. कार्बनिक / जैविक विकास से पूर्व रासायनिक विकास हुआ था, इसकी अवधारणा किसके द्वारा दी गयी है ?
(A) ए.आई. ओपैरिन तथा जे. बी. एस. हेल्डेन द्वारा
(B) चार्ल्स डारविन द्वारा
(C) आर्हेनियस द्वारा
(D) बाप्टिस्ट लैमार्क द्वारा
Ans. (A)
प्रश्न13. जीवाश्म सामान्यतः किसमें पाए जाते हैं ?
(A) रूपांतरित चट्टान
(B) आग्नेय चट्टाने
(C) तलछटी चट्टान
(D) इनमें से सभी
Ans. (A)
प्रश्न14. पैन्जीनवाद सिद्धांत प्रस्तुत किया
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) बीजमान
(D) डी बीज
Ans. (A)
प्रश्ननिम्नलिखित में संयोजन कड़ी है:
(A) एकिड़ना
(B) पेरीपेटस
(C) प्रोटोप्टेरस
(D) इनमें सभी
Ans. (D)
प्रश्न16. मनुष्यों में पाये जाने वाले अवशेषी अंग हैं:
(A) उदर पेशियाँ
(B) कर्म-पेशियाँ
(C) खोपड़ी की पेशियाँ
(D) इनमें सभी
Ans. (D)
प्रश्न17. मेसोजोइक युग है :
(A) मत्स्यों का
(B) उभयचरों का
(C) सरीसृपों का
(D) ट्राइलोबाइट्स का
Ans. (C)
प्रश्न18. पक्षियों तथा तितली को डैना कैसा अंग है ?
(A) एटाविस्टिक अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समजात अंग
(D) असमजात अंग
Ans. (D)
प्रश्न19. मनुष्य निम्नांकित में से किस ऑर्डर तथा किस कुल का सदस्य हैं ?
(A) एथेरोपोडी तथा पोगीडी
(B) प्राइमेट्स तथा पोंगीडी
(C) प्राइमेट्स तथा होमीनदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
प्रश्न20. पादपों तथा जंतुओं के बीच की कड़ी किसे माना जाता है ?
(A) वॉलबॉक्स को
(B) कारा को
(C) युग्लीना को
(D) सभी को
Ans. (C)
प्रश्न1. ‘द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) लैमार्क
(C) मिलर
(D) डे बीन
Ans. (A)
Vikas objective chapter 7 Class 12th Biology
प्रश्न22. डायनासोर किस दौरान उपस्थित थे ?
(A) पेलियोजोइक
(B) प्रोकैि
(C) मनोजोइक
(D) मेसोजोइक
Ans. (D)
प्रश्न23. जीवन की रासायनिक उत्पत्ति का सिद्धान्त किसके द्वारा बतलाया गया है ?
(A) मिलर एवं फॉक्स
(B) ओपेरिन एवं हेल्डेन
(C) मिलर एवं वाटसन
(D) वाटसन व मेल्विन
Ans. (B)
प्रश्न24. सीनोजोइक युग जाना जाता है :
(A) स्तनधारियों तथा आधुनिक वनस्पतियों का, काल
(B) उभयचरों तथा लाइकोपोड्स का काल
(C) स्तनधारियों तथा सरीसृपों का काल.
(D) सरीसृपों तथा अनावृतबीजीयों का काल
Ans. (A)
प्रश्न25. मनुष्य के विकास की आयु किसके द्वारा मापी जाती है ?
(A) पराबैंगनी विकिरण द्वारा
(B) कार्बन दिनांकन/कार्बन डेटिंग द्वारा
(C) रासायनिक अभिक्रिया द्वारा
(D) रेडियोधर्मी दिनांकन/रेडियोधर्मी डेटिंग द्वारा
Ans. (D)
प्रश्न26. योग्यतम की उत्तरजीविता विचार किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है ?
(A) लामार्क
(B) डार्विन
(C) बीजमैन
(D) हर्बर्ट
Ans. (B)
प्रश्न27. हार्डी-वेनबर्ग को लागू किया जा सकता है, इनमें से किसकी अनुपस्थिति में ?
(A) उत्परिवर्तन
(B) प्राकृतिक चयन
(C) पुनर्संयोजन
(D) इन सभी की अनुपस्थिति में
Ans. (D)65
Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here