बैंकिग, बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा खाता, अल्पावधि जमा योजना, आवर्ती जमा खाता की परिभाषा
बैकिंग- वैसा व्यापार, जिसमें हमारे धनों को न केवल रक्षा प्रदान किया जाता है, बल्कि हमें धन उधार के रूप में भी उपलब्ध कराता है, बैंकिग कहलाता है।
बचत खाता (Savings account)- ग्राहक इस प्रकार के खाते में अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी धन जमा कर सकते हैं तथा जमा राशि में एक निश्चित राशि छोड़कर शेष राशि कभी भी निकाल सकते हैं।
चालू खाता (Current account)- चालू खाता मुख्यतः व्यापारी, कम्पनियों, कॉरपोरेशनों के लिए होता है। वे धन को चालू खाता से कितना धन निकाला जाए और कितनी बार निकाली जाए इस पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है। इस खाते पर कोई ब्याज नहीं मिलता है, बल्कि बैंक खाताधारी से आकस्मिक खर्चा लेता है।
इस खाता में एक निश्चित धन राशि निश्चित अवधि के लिए जमा की जाती है और अवधि पूरा होने पर उसे ब्याज सहित मूलधन प्राप्त होता है।
अल्पावधि जमा योजना (Short term deposit)- जब एक निश्चित राशि 15 दिनों से 90 दिनों तक के लिए जमा की जाती है, तो समय के पश्चात् ब्याज सहित मूलधन प्राप्त होता है, अल्पावधि जमा योजना कहलाता है।
आवर्ती जमा खाता (Recurring deposits)- इस जमा योजना में निश्चित राशि प्रतिमाह निश्चित समय तक जमा करनी पड़ती है तथा तय समय के पश्चात् ब्याज सहित मूलधन प्राप्त हो जाता है, आवर्ती जमा खाता कहलाता है।