वर्ग, विषमकोण समचतुर्भुज अथवा समचतुर्भुज, समलम्ब चतुर्भुज की परिभाषा
वर्ग- वैसा चतुर्भुज जिसकी चारों भुजाएँ समान हों तथा प्रत्येक कोण समकोण हो, वर्ग कहलाता है। अथवा, वैसा समानान्तर चतुर्भुज जिसकी दो आसन्न भुजाएँ समान हों तथा प्रत्येक कोण समकोण हो, वर्ग कहलाता है।
विषमकोण समचतुर्भुज अथवा समचतुर्भुज- वैसा चतुर्भुज, जिसकी चारों भुजाएँ समान हों, लकिन चारों कोण समकोण नहीं हो, विषमकोण समचतुर्भज अथवा समचतुर्भुज कहते है।
समलम्ब चतुर्भुज- वैसा चतुर्भुज जिसके सम्मुख भुजा का केवल एक युग्म समानान्तर हो, समलम्ब चतुर्भुज कहलाता है।